मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता एक शिक्षक मगर जांच के लिए उनके सर्टिफिकेट भेजे गए दो-दो जिले से। ऐसे नियोजित शिक्षकों को ढूंढ़ने में निगरानी विभाग लगा हुआ है। नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की चल रही निगरानी जांच में मामला सामने आने पर इन शिक्षकों के बारे में संबंधित दोनों जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
17 विद्यालय : 7500 बच्चे, शिक्षक मात्र 42
मुंगेर। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर किए जाने वाले दावें गंगा तट पर
पहुंच कर दम तोड़ दे रही है। गंगा दियारा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात
ही बेमानी सी लगती है। बरियारपुर प्रखंड के गंगा दियारा क्षेत्र की दो
पंचायत झौवावहियार और हरिणमार में कुल 17 सरकारी विद्यालय हैं।
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से अलग करने की मांग
लखीसराय। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ जिला
इकाई ने एक संयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देकर शिक्षकों को
गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाने की मांग की है।
राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं शिक्षक
समस्तीपुर :
प्रखंड क्षेत्र के जितवरिया पूर्वी प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को
आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते पूर्व
जिला पार्षद उपाध्यक्ष रघुवर राय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के चतुर्दिक
विकास में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों के बदौलत ही भारत का
सर्वांगीण विकास हो रहा है।
लापता शिक्षक को तलाश करने की मांग, सीआई से मिला शिक्षक संघ
जंडवालासिखान निवासी शिक्षक मक्खन सिंह के लापता हुए सात दिन बीत गए। मगर अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। इस मामले को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सीआई मोहरसिंह पूनियां से मिला।
बिना टीईटी के बहाल हो गए 275 शिक्षक
छपरा। प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की जांच कर रही निगरानी अन्वेषण
ब्यूरो को नियोजन में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। सारण जिले में बिना
टीईटी के करीब 275 अभ्यर्थी को शिक्षक बना दिया गया है। जांच में यह सामने
आया है कि टीईटी परीक्षा नहीं देने या फेल होने के बाद भी बहाली कर दी गई
है। इतना ही नहीं नियोजन इकाई ने सीट से अधिक बहाली कर दी है।
बीईओ की गिरफ्तारी बाद सूना हो गया बीआरसी
नवादा। मेसकौर प्रखंड के सरकारी शिक्षक इन दिनों बड़े मौज में हैं। यूं कहें
तो पुराने साल की विदाई उन शिक्षकों के लिए बड़ा ही भाग्यशाली रहा। दरअसल
हुआ ये कि मेसकौर प्रखंड के बीईओ इन्द्रजीत राणा घूस लेते निगरानी के हाथो
पकड़े गए।
न कंप्यूटर, न शिक्षक, छात्र कैसे होंगे टेक्नोफ्रेंडली
पटना : बिना कंप्यूटर और बिना शिक्षक के छात्र कैसे कंप्यूटर के
जानकार होंगे. लेकिन, पटना के स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई तो होती है.
लेकिन, प्रैक्टिकल नहीं होती है. छात्र माउस की जानकारी तो ले रहे हैं.
लेकिन, माउस पकड़ना नहीं जान रहे हैं. यह हाल कोई एक स्कूल का नहीं बल्कि
अधिकांश हाइस्कूलों का है.
दो जिलों में नौकरी कर रहे एक ही शिक्षक, तलाश रही निगरानी
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता एक शिक्षक मगर जांच के लिए उनके सर्टिफिकेट भेजे गए दो-दो जिले से। ऐसे नियोजित शिक्षकों को ढूंढ़ने में निगरानी विभाग लगा हुआ है।
हजारीबाग के 89 हाई स्कूलों में मात्र 279 शिक्षक
हजारीबाग। हजारीबाग के 89 हाई स्कूल है। जिसमे प्रधानाध्यापको के अलावा शिक्षकों के स्वीकृत पद 1086 है। इसमें मात्र 279 सहायक शिक्षक कार्यरत है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के भरोसे स्कूल चल रहे है। सभी स्कूलों में कई विषयो में शिक्षकों की भारी कमी है।
शिक्षक को नहीं बनाने दी जा रही उपस्थिति
कटिहार। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोगांव में योगदान करने के बाद
भी उपस्थिति नहीं बनाने देने को लेकर शिक्षक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को
आवेदन दिया है।
तेघड़ा बीइओ के खिलाफ आंदोलन का ऐलान
(बेगूसराय) :
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई, तेघड़ा की बैठक प्रखंड
अध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में बीआरसी कार्यालय में हुई। बैठक में
शिक्षकों ने बीइओ की मनमानी के विरुद्ध रोष व्यक्त करते हुए इसके खिलाफ
चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया।
बजट सत्र को बाधित करेंगे सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षक
वैशाली। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला कार्यक्रम
पदाधिकारी के हिटलर रवैये की कड़ी आलोचना की है। हाजीपुर के अनवरपुर स्थित
संघ के जिला कार्यालय में आयोजित सदस्यों की बैठक में वर्ष 2014 से बकाए
एरियर का अब तक भुगतान नहीं किए जाने के लिए डीपीओ स्थापना को जिम्मेदार
बताते हुए सदस्यों ने कहा कि प्रदेश के शिक्षकों के प्रति शिक्षा विभाग के
अफसरों की कार्यशैली से यह जान पड़ता है कि राज्य सरकार वास्तव में प्रदेश
के बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहती।
नये साल पर शिक्षक व बच्चों को लंबी छुट्टी
बांका। नए साल पर अबकी सरकारी विद्यालय के शिक्षक और बच्चों को खूब जश्न
मनाने का मौका मिला है। पहली जनवरी को रविवार का अवकाश है। इसके बाद दो
जनवरी को एक दिन के लिए विद्यालय खुलेगा। फिर तीन से पांच जनवरी तक पटना
में आयोजित प्रकाश उत्सव का अवकाश सभी विद्यालयों में रहेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम – सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे खोलें?
भारत में हर लड़की के लिए पैसे बचाना है। इस विचार पर दोबारा भरोसा जगाते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सुकन्या समृद्धि अकाउंट योजना’ शुरू की। यह लघु बचत योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का
यहां होनी हैं शिक्षकों के 9342 पदों पर भर्तियां, मिलेगी 34800 हजार सैलरी
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (UPMSN) द्वारा शिक्षकों के 9342 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षक ने की साथी शिक्षिका से रेप की कोशिश, विरोध किया तो चाकूओं से गाेदा
नालंदा [जेएनएन]। शिक्षक ने सहकर्मी शिक्षिका को स्कूल ले जाने के बहाने बाइक पर लिफ्ट दिया और रास्ते में सुनसान जगह पर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर उसने शिक्षिका को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। साथ ही शरीर व चेहरे को चाकूओं से गोद डाला। फिर, उसे मरा जान वहीं छोड़कर भाग गया।
शिक्षकों को दी गई सिखने-सिखाने की कला की जानकारी
कटिहार। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय व एससीईआरटी के तत्वावधान में डीएलएड ओडीएल
के चतुर्थ सेमेस्टर का बरारीे के पांच केद्रों पर आयोजित छह दिवसीय
कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला में यूनिसेफ का भी अहम योगदान रहा।
शिक्षकों को भी मिलेगा अतिरिक्त छुट्टी का लाभ
बेगूसराय। राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2017 के विशेष पांच अवकाश का लाभ
अब जिला के नियोजित शिक्षकों को भी मिलेगा। इसके लिए जिला कार्यक्रम
पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान ने एक पत्र जारी कर इसकी अनुमति प्रदान कर दी
है।
कुर्सेला बीआरसी में पठन-पाठन के दिए गए टिप्स
कटिहार। कुर्सेला बीआरसी केंद्र में प्रखंड के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय
के शिक्षक व शिक्षिकाओं का कार्यशाला सम्पन्न हो गया है।
कार्यशाला के माध्यम शिक्षकों को किया गया अपडेट
कटिहार। विद्यालय में शिक्षक नई तकनीक का इस्तेमाल कर छात्रों को
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके, इसके लिए एससीईआरटी पटना के दिशा
निर्देश के आलोक में ओडीएल चतुर्थ सत्र का छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मुसापुर में किया गया।
विद्यालयों के निरीक्षण में गायब मिले एचएम व शिक्षक
मुजफ्फरपुर। मीनापुर बीडीओ संजय सिंहा ने प्राथमिक विद्यालय गोसाईटोला का
औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एचएम अशोक चौधरी को विद्यालय से गायब पाया।
हालांकि उपस्थिति पंजी पर उनकी उपस्थिति दर्ज थी। छात्रों ंकी संख्या 26
थी, जबकि पिछले दिनों ंकी छात्र उपस्थिति 103 तक दर्ज पाई गई।
अनुबंध के बाद काम, प्रिंसिपल करेंगे भुगतान
भागलपुर: अनुबंध खत्म होने के बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों से कार्य
करवाना एक दर्जन जिलों के प्रिंसिपलों को महंगा पड़ेगा. प्रिंसिपलों को
अपनी जेब से कंप्यूटर शिक्षकों के अतिरिक्त कार्यावधि का भुगतान करना होगा.
सीबीएसई कर सकता है प्रिंसीपल बनने की प्रक्रिया में बदलाव, आवेदकों को देना होगा टेस्ट
नई दिल्ली। शिक्षा-व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेंकेन्ड्री एग्जामिनेशन (सीबीएसई) कई तरह के कदम उठा रही है।
हेडमास्टर पद पर प्रोन्नत महिला को पदस्थापन में प्राथमिकता की मांग
गया। जिले में हेडमास्टर पद पर प्रोन्नत होने वाली महिलाओं व दिव्यांग
शिक्षकों को पदस्थापन में प्राथमिकता देने की मांग की जा रही है। इस संबंध
में मगध प्रमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव नंदकिशोर शर्मा ने
डीएम सह शिक्षा विभाग के जिला स्थापना समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
शिक्षक नियुक्ति घोटाले के लिए याद किया जायेगा 2016
देवघर: वर्ष 2016 बीतने वाला है. लेकिन, शिक्षा विभाग का क्रियाकलाप
देवघरवासियों को कई मायने में सालता रहेगा. प्रारंभिक स्कूलों में अध्ययनरत
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के नीयत से
शिक्षकों को पढ़ाया जा रहा पाठ
कटिहार। कुर्सेला बीआरसी केंद्र में प्रखंड के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय
के शिक्षक व शिक्षिकाओं का कार्यशाला जारी है। इसमें डीईआइ, ईडी, ओडीएल आदि
को लेकर शिक्षकों को टिप्स दिए जा रहे हैं।
अल्टीमेटम के बावजूद नहीं हुआ शिक्षकों का वेतन भुगतान
जमुई। नियोजित
शिक्षकों को बीते दो माह से वेतन नहीं मिलने का मामला गरमाता जा रहा है।
संघ द्वारा विभाग को अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद अक्टूबर व नवंबर का
भुगतान अब तक नहीं हो पाया है।
कहीं स्कूल बंद, कहीं पैसों का घोटाला
कैमूर। कुदरा के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनंत ¨सह ने गुरूवार को
प्रखंड के करीब आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान
व्यापक अनियमितताएं देखने को मिली। कई जगहों पर वे विद्यालयों की स्थिति
देख कर हैरान रह गए।
छह साल के बाद प्रशासन की खुली नींद, मिला चेक
गया। आज से छह वर्ष 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव हुआ था। उस चुनाव में
ईबीएम मशीन को गया कालेज मतगणना केंद्र पर जमा कर लौट रहे नगर पालिका मध्य
विद्यालय टिकारी के शिक्षक मोहन शर्मा घायल हो गए थे। इस घटना में वे
विकलांग हो गए थे।
प्रधानाध्यापक के तबादले पर भड़के लोग, विद्यालय में जड़ा ताला
कटिहार। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोगांव के प्रभारी
प्रधानाध्यापक के तबादले के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित अभिभावकों ने
विद्यालय में ताला जड़ दिया। ग्रामीण तबादले पर रोक की मांग कर रहे थे। चार
घंटे बाद स्थानीय उप मुखिया धीरज कुमार मिर्घा के द्वारा समझाने के बाद
ताला खोला गया।
जीविका दीदी के निरीक्षण पर शिक्षकों ने उठाए सवाल
कटिहार। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ की अमदाबाद प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड
अध्यक्ष मो. वसीम रजा की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार के निर्देश पर जीविका समूह की दीदियों द्वारा विद्यालय का अनुश्रवण
किये जाने पर सवाल उठाया गया।
शिक्षक की समस्या पर डीईओ से मिला संघ
बांका। पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल
गुरुवार को डीईओ शाश्वतानंद झा व डीपीओ स्थापना अनिल कुमार शर्मा से मिला।
संघ ने प्रकाश उत्सव अवकाश, ग्रेड पे, अंतर वेतन भुगतान जैसी स्थानीय
समस्या पर बातचीत की।
1 से 5 में नियोजित बी एड योग्यताधारी शिक्षकों के सम्बन्ध में
1 से 5 में नियोजित बी एड योग्यताधारी शिक्षकों के सम्बन्ध में
बीईओ पहुंचे विद्यालय तो ग्रामीणों ने लौटाया
सारण। मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र में सर्वशिक्षा अभियान के सारे दावे की
पोल खोल रही है बरदहिया पंचायत में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय कवरटोला।
पिछले मंगलवार को पांच महीने से बंद एमडीम को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय
में ताला बंदी की थी।
औचक निरीक्षण में बगैर सूचना अनुपस्थित मिले शिक्षक
समस्तीपुर : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बुधवार को प्रखंड के
विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उत्क्रमित मवि पिट्ठा
ड्योढ़ी से एक शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बीईओ ने उनके
विरूद्ध कारण पृच्छा जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद
बांका। आदेश के बाद भी कुछ शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे। दो दिन
पूर्व इसकी खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होते ही विभाग ने संज्ञान लेते
हुए वैसे शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद कर दिया है। बीईओ कुमार पंकज ने इसकी
जानकारी दी है।
अनुकंपा पर नियुक्ति में प्रशिक्षण की बाध्यता समाप्त करने की पेशकश
समस्तीपुर : बिहार सरकार के शिक्षा सचिव जितेन्द्र श्रीवास्ताव ने
क्षेत्रीय निदेशक पूर्व क्षेत्रीय समिति को पत्र भेजकर शिक्षकों
शिक्षकेत्तर कर्मियों के अनुकंपा पर नियुक्ति में प्रशिक्षण की बाध्यता
समाप्त करने की पेशकश की है।
स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों का धरना
दरभंगा। जिला परिषद के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण की
लंबित मांग को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने बुधवार को
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दिया । संघ के सचिव
श्रवण नारायण चौधरी ने धरनार्थे शिक्षक शिक्षकों की सभा में कहा कि अधिकारी
से लेकर कर्मियों तक में इच्छाशक्ति की कमी की है कारण शिक्षक परेशान हैं ।
अनुकंपा पर सशर्त बहाली के लिए एनसीटीई से मांगी अनुमति
शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग ने एनसीटीई से अनुमति मांगी है।
नवादा के घूसखोर अधिकारी को नीगरानी ने दबोचा
नवादा: बिहार के नवादा जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को एक घूसखोर अधिकारी को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि वो क्लास रूम निर्माण के लिए घूस ले रहा था। विजिलेंस की टीम ने मेसकौर के बीईओ इंद्रजीत कुमार को 8000 रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा।
Tsunss सीवान द्वारा सीवान के प्रारम्भिक शिक्षकों के लिये अवकाश तालिका 2017
Tsunss सीवान द्वारा सीवान के प्रारम्भिक शिक्षकों के लिये अवकाश तालिका 2017
टेट सफल २०११ के अभय्थीओं की मन की बात
टेट सफल २०११ के अभय्थीओं की मन की बात, आप के साथ.
दोस्तों,आज सभी शिक्षक संघ सरकार से विभिन्न मांगों के लिए प्रयत्न कर रहे है, परंतु इन सभी संगठनो में संवेदना का घोर आभाव है, टेट पास २०११ से अहर्ता परीक्षा पास,योग्य अभय्थीओं के पूर्ण बहाली हेतु कोई
दोस्तों,आज सभी शिक्षक संघ सरकार से विभिन्न मांगों के लिए प्रयत्न कर रहे है, परंतु इन सभी संगठनो में संवेदना का घोर आभाव है, टेट पास २०११ से अहर्ता परीक्षा पास,योग्य अभय्थीओं के पूर्ण बहाली हेतु कोई
संगीत सहित पांच सौ माध्यमिक शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ
बांका। पिछले चार साल से नौकरी की आस लगाए बैठे संगीत शिक्षक के आवेदकों के लिए खुशी की खबर है। उनके आवेदन की अंतिम मेधा सूची को जिला परिषद नियोजन समिति ने बुधवार को अनुमोदित कर दिया है। उनकी बहाली के लिए 16 जनवरी को शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में प्रमाण पत्र सत्यापन का कैंप लगेगा। इसके बाद महीने के अंत तक उन्हें नौकरी का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।
गायब शिक्षकों पर होगी निलंबन की कार्रवाई : बीडीओ
पूर्णिया। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का बुधवार को प्रखंड विकास
पदाधिकारी राजकुमार प्रभाकर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ जब
12:30 बजे विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खिखरमनियां पहुंचे
तो वहां की स्थिति देख वह दंग रह गए।
नकल करने से रोका तो शिक्षकों ने प्रिंसिपल को पीट कर किया अधमरा
दरभंगा।
मधुबनी में एक प्रिंसिपल को परीक्षा में नक़ल करने से मना करना महंगा पड़
गया। नकल रोकने के नाराज परीक्षार्थियों ने प्रिंसिपल समेत कर्मचारियों की
जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल को गंभीर चोटें भी आयी हैं।
शिक्षकों ने प्रिंसिपल की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पंचम चरण शिक्षक नियोजन : दो जनवरी को जारी होगा अंतिम मेधा सूची
जमुई। जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक पंचम चरण शिक्षक
नियोजन की प्रक्रिया जारी है। शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक
राजीव प्रसाद ¨सह 'रंजन' ने तिथि वार नियोजन प्रक्रिया पूरी करने से
संबंधित पत्र उपविकास आयुक्त व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को भेजा
है।
लॉटरी प्रक्रिया में नहीं शामिल हुए 11 प्रोन्नत शिक्षक
मधेपुरा। पदोन्नत
शिक्षकों को एचएम पद पर पदस्थापना के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा
निकाले गए लॉटरी प्रक्रिया में मात्र एक शिक्षक शामिल हुए। जबकि 12
शिक्षकों को शामिल होना था। शिक्षा विभाग ने लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने
के लिए आवश्यक दिशा निर्देश कुछ दिन पूर्व ही जारी किया था।
तीन के निलंबन के बाद 122 निशाने पर
बक्सर। ब्रह्मपुर में पिछले दिनों जिला शिक्षा विभाग द्वारा तीन
शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी का आदेश तो अभी ट्रेलर है। पूरी फिल्म अभी
आनी बाकी है। इन्हीं लोगों की तरह 22 शिक्षक शिक्षा विभाग के रडार पर हैं।
CHAPRA: आरडीडीई के दफ्तर में शोर शराबा, डीपीओ के खिलाफ नारेबाजी
आरडीडीई और डीपीओ स्थापना कार्यालय के अफसर और कर्मचारी बुधवार को
शिक्षकों के निशाने पर रहे। आरडीडीई के दफ्तर में शिक्षकों ने शोर शराबा
किया तो डीपीओ के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी। इस दौरान अगल बगल में स्थित
कार्यालय के कर्मी भी पहुंच गये और जानकारी लेने लगे कि क्या हो गया है।
यह पोस्ट सभी शिक्षकों के लिये है......शिक्षा मंत्री सुधारेंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा,पर क्यों नहीं दिखता नियोजित शिक्षकों की दुर्दशा ?
यह पोस्ट सभी शिक्षकों के लिये है......
शिक्षा मंत्री सुधारेंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा,पर क्यों नहीं दिखता नियोजित शिक्षकों की दुर्दशा ?
सभी शिक्षकों को नमस्कार.एक कहावत है- “नया भजनिया टिक में झाल”.कुछ ऐसा ही हाल बिहार के शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी और उनकी टीम का है.
शिक्षा मंत्री सुधारेंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा,पर क्यों नहीं दिखता नियोजित शिक्षकों की दुर्दशा ?
सभी शिक्षकों को नमस्कार.एक कहावत है- “नया भजनिया टिक में झाल”.कुछ ऐसा ही हाल बिहार के शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी और उनकी टीम का है.
शिक्षा मंत्री जी और सुशासन बाबू की सरकार शिक्षा में गुणवत्ता के लिए बचनबद्ध है नमूना देखिये .....
शिक्षा मंत्री जी और सुशासन बाबू की सरकार शिक्षा में गुणवत्ता के लिए बचनबद्ध है नमूना देखिये .....
१.२०१५ की नक़ल की तस्वीरें साथ ही मीडिया द्वारा उद्भेदन।
२. २०१६ की मैट्रिक परीक्षा में ५५ % छात्रों का फेल होना।
१.२०१५ की नक़ल की तस्वीरें साथ ही मीडिया द्वारा उद्भेदन।
२. २०१६ की मैट्रिक परीक्षा में ५५ % छात्रों का फेल होना।
सर! यहां शिक्षक नहीं है, वार्डेन भी प्रतिनियुक्त पर
गोगरी। सोमवार की देर शाम गोगरी एसडीओ संतोष कुमार प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तुरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय में व्याप्त गड़बड़ियों की पोल खुल गई। स्कूल की वार्डेन जहां गायब मिली तो वहीं स्कूल में अंधेरा कायम था।
जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के लिए 2.94 करोड़ रुपए जारी
पटना | जिलाशिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के लिए 2 करोड़ 94 लाख 62 हजार
150 रुपए जारी किए गए हैं। 2016-17 में अपीलीय प्राधिकार संचालन के लिए कुल
5 करोड़ 89 लाख 24 हजार 300 रुपए का आवंटन किया गया है।
तीन पंचायत सचिवों पर करें एफआइआर
मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के
विभिन्न विभागों की समीक्षा की। तीन पंचायत सचिवों पर प्रपत्र क गठित कर
एफआइआर करने का निर्देश बीडीओ को दिया। सेवानिवृत्त पंचायत सचिव अजयचंद्र
मिश्र, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह व पंचायत सचिव कर्णदेव शुक्ला पर प्रपत्र क
गठित करने व
बीडीओ होंगे सरकारी स्कूलों की निगरानी में शामिल
पटना : सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर और बेहतर बनाने तथा
छात्र-शिक्षकों की उपस्थिति सौ प्रतिशत करने के लिए अब बीडीओ स्कूलों की
निगरानी करेंगे. हर माह एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. इसमें किस स्कूल में
कितने बच्चे आते हैं, शिक्षक हर दिन उपस्थित होते हैं या नहीं. इसकी पूरी
जानकारी रहेगी.
विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक बीआरसी पहुंचे, पढ़ाई बाधित
बांका। ¨सहनान पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोढ़ली मोहनपुर
स्कूल के सभी शिक्षक विद्यालय में ताला जड़कर बीईओ के आदेश पर शैक्षणिक
प्रमाण पत्र दिखाने बीआरसी आ पहुंचे। इसके बाद सभी बच्चे घर वापस चले गए।
सड़क पर उतरे नाराज छात्र, जाम, आगजनी
मोतिहारी। बिहार नवयुवक सेना के सदस्य व छात्रों ने चांदमारी मोहल्ले में
बढ़ती छेड़खानी व निजी स्कूल के शिक्षक के साथ पिछले दिनों हुए मारपीट की
घटना को लेकर मंगलवार को चांदमारी चौक पर सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर अपना
विरोध जताया।
बिहार के कॉलेजों में नैक आसान नहीं
PATNA: बिहार में हॉयर एजुकेशन बदहाल स्थिति में है।
कालेज और यूनिवर्सिटी में लगातार छात्र बढ़ते गए, नए कोर्स भी पढ़ाया जाने
लगा। लेकिन इसके मुताबिक कालेजों ने सालों बाद भी खुद को अपडेट नहीं किया।
इसका भुक्तभोगी भविष्य को ताक रहे छात्र- छात्राएं हो रहे हैं।
अलविदा 2016 : शिक्षक नियोजन फर्जीवाड़े से वर्ष भर जूझता रहा विभाग
भागलपुर [अमरेन्द्र कुमार तिवारी] जिला शिक्षा विभाग प्रारंभिक विद्यालयों में फर्जी तरीके से चार चरणों
में हुई शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के साथ
जूझता रहा। 2006 से चार चरणों में अब तक प्रारंभिक विद्यालयों में आठ हजार
से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।
शिक्षा विभाग तय करेगा डीपीओ की जिम्मेवारी, नियम में होगा बदलाव
पटना : जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के कार्य आवंटन को लेकर शिक्षा
विभाग नियमों में बदलाव करेगा. अबतक डीपीओ का कार्य आवंटन जिलाधिकारी के
स्तर पर होता रहा है.
बाबूबरही में खटाई में पड़ा पांचवें चरण का शिक्षक नियोजन
बाबूबरही (मधुबनी)। निज संवाददाता मधुबनी के बाबूबरही में पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन की कार्रवाई फिलहाल खटाई में पड़ी है। विलंब के कारण विभाग ने नियोजन इकाई को तलब किया, लेकिन जिले से जवाब में पदों की शून्य रिक्ती भेजी गई।
सात वर्षो से से उवि के कंप्यूटर क्लास में बंद है ताला
अररिया। लोग कहते हैं न कि चिराग तले अंधेरा..। यह कहावत शहर के उच्च
विद्यालय के लिए सटीक बैठती है। विडंबना देखिए कि जिला शिक्षा कार्यालय
उच्च विद्यालय परिसर में ही स्थित है।
कागजात को दुरुस्त करने में जुटे शिक्षा विभाग के कर्मी
लखीसराय में होने वाली निश्चय यात्रा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा कागजातों
को दुरूस्त किया जा रहा है। डीईओ ने अधिनस्थ डीपीओ स्थापना, आरएमएसए,
एमडीएम, लेखा योजना एवं एसएसए से अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है।
एकल शिक्षक वाले विद्यालयों का निकल रहा दम
बांका। एकल शिक्षक
वाले विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है। शिक्षक के किसी बैठक
या अवकाश में जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे एक नहीं
विभिन्न प्रखंडों में लगभग 100 से अधिक विद्यालय शामिल है। इधर, शिक्षा
विभाग का मानना है कि जनवरी के बाद शिक्षकों की कमी नहीं होगी।
विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक बीआरसी पहुंचे, पढ़ाई बाधित
बांका। ¨सहनान पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोढ़ली मोहनपुर
स्कूल के सभी शिक्षक विद्यालय में ताला जड़कर बीईओ के आदेश पर शैक्षणिक
प्रमाण पत्र दिखाने बीआरसी आ पहुंचे। इसके बाद सभी बच्चे घर वापस चले गए।
शिक्षकों की लेट-लतीफी व अनुशासनहीनता उजागर
बक्सर। स्कूलों को बचा लें अभियान के तहत मंगलवार को जागरण टीम सुबह
9:50 बजे इटाढ़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका मध्य विद्यालय पर पहुंची।
विद्यालय का दरवाजा खुला था और बच्चे विद्यालय में साफ-सफाई कर रहे थे।
अब नियोजित व शारीरिक शिक्षक नहीं बनेंगे हेडमास्टर
सहरसा। अब नियोजित व शारीरिक शिक्षक व शिक्षिकाएं विद्यालय के प्रधान
नहीं बनेंगे। इसको लेकर विभाग के सचिव ने वीडियो कान्फ्रें¨सग के जरिए
निर्देश जारी किया है। इसके आलोक में स्थापना शाखा के डीपीओ ने सभी बीडीओ
को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है।
NAWADA-नियोजित शिक्षकों का ब्योरा जमा नहीं करने पर नपेंगे बीईओ
वेतन भुगतान में अनियमितता को रोकने के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर
से जिले के सभी नियोजित शिक्षकों का डाटाबेस बनाने का फैसला लिया है। इस
काम में दस प्रखंडों के बीईओ के असहयोगात्मक रवैये के कारण डाटाबेस का काम
इस माह में तैयार होना संभव नहीं दिख रहा है।
अर्थशास्त्रियों से PM बोले, टैक्सपेयर्स को मिलेगा लाभ तो कम होगी चोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि टैक्स देने वाले लोगों को यदि उनके द्वारा दिये गये टैक्सों के उपयोग से लाभ होगा तो टैक्स चोरी में कमी आएगी।
बिहार में निकलने वाली है बंपर नौकरी, जानें कहां करें आवेदन
बिहार के लिए नया साल (2017) उच्च शिक्षा के लिहाज से बेहतर होगा।
क्योंकि इस वर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी दूर
हो जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीपीएससी में पुन: असिस्टेंट प्रोफेसर
के लिए साक्षात्कार शुरू हो गया है।
प्रधानाध्यापकों ने की खुद को एमडीएम से मुक्त करने की मांग
कुचायकोट,गोपालगंज। प्रखंड के प्रधानाध्यपकों ने सोमवार को बीडीओ दृष्टि
पाठक को आवेदन देकर उन्हें एमडीएम कार्य से मुक्त करने की मांग की। मांग
पत्र के माध्यम से शिक्षकों का कहा कि विद्यालयों में एमडीएम के कारण
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही है।
दो शिक्षक का वेतन कटा, 36 एचएम से शोकॉज
रोहतास। स्थानीय शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में सोमवार को सदर
प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई, जिसमें
जीविका दीदी के निरीक्षण में स्कूल से अनुपस्थित दो शिक्षक का एक दिन का
वेतन काटा गया।
समय बदला, तीसरे दौर में पहुंची बिहार की सवर्ण राजनीति
बिहार की राजनीति में कभी सवर्ण केंद्रीय भूमिका थे। वे सत्ता के केंद्र में
थे। समाजवादी धारा के संगठनों के प्रभाव बढ़ने और खासकर मंडल राजनीति शुरू
होने के बाद सवर्ण राजनीति की हैसियत बदली।
छात्राओं का भविष्य चपरासी व रसोईया के हवाले
दरभंगा। प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर ड्यौढ़ी स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका
आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी के कारण पढ़ाई बाधित हो गई है।
परिणामस्वरूप छात्राओं का वकद्यालय से पलायन हो रहा है। इस विद्यालय में
वर्ग 6 से 8 तक के लिए एक सौ छात्राओं की सीट है।
टीईटी शिक्षकों ने दिया धरना
सीतामढ़ी। प्रखंड
कार्यालय पर सोमवार को टीईटी, एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा
एनपीआर सर्वेक्षण कार्य का भुगतान न होने के विरोध में धरना दिया गया।
500 में 30 बच्चों को ही मिल रही है कंप्यूटर की शिक्षा
अररिया। आधुनिकता की दौड़ में कामयाबी के लिए कंप्यूटर की शिक्षा
अनिवार्य है। बगैर कंप्यूटर के ज्ञान से बच्चों का उज्जवल भविष्य की बात
करना भी बेमानी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने निश्चय यात्रा में
स्वयं इस बात का इकरार किया था।
नयी शिक्षा नीति,ये रही 2016 में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली: शिक्षा के क्षेत्र में भारत प्रागति की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है ,लेकिन फिर भी जिस तरह से दुनिया के विकासशील देशों की तुलना मे भारत की जिस रफ्तार से आर्थिक तरक्की हो रही है, उस लिहाज में शिक्षा के मामले में देश अभी भी पीछे है ।
सरकारी शिक्षा बदहाल, देश के सरकारी स्कूलों में 10 लाख शिक्षकों की कमी
नई दिल्ली। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 18 प्रतिशत और सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 15 प्रतिशत शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। यानी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए स्वीकृत पदों का छठा भाग रिक्त है। आंकड़ो के लिहाज ये संख्या दस लाख है।
निरीक्षण में कहीं स्कूल बंद तो कहीं शिक्षक मिले गायब
जमुई। नक्सल इलाके में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है। शिक्षकों की मनमानी के चलते यहा शिक्षण व्यवस्था ठप है।
गड़हनी, अगिआंव व सहार के 56 शिक्षकों के वेतन पर रोक
भोजपुर। जिले के गड़हनी, अगिआंव व सहार प्रखंड के कुल 56 प्रखंड व पंचायत
शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। गड़हनी प्रखंड में 9, अगिआंव प्रखंड
में 13 व सहार प्रखंड में 34 प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के वेतन पर रोक
लगाई गई है।
शिक्षकों को राज्य सरकार भी दे सप्तम वेतनमान
मधुबनी : सातवेें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने के लिए राज्य कैबिनेट द्वारा गठित कमिटी के गठन पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्यनारायण यादव एवं प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने कड़ी आपत्ति जतायी है.
परिर्वतन प्रारंभिक शिक्षकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
नालंदा। बिहार सरकार की दोहरी नीति व विभागीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों
के मनमानी के खिलाफ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया
है। शनिवार को जिले के तमाम शिक्षक एकत्रित होकर धरना के माध्यम से अपनी
शक्ति का एहसास कराया।
शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़ा की जांच में जुटी निगरानी को अब शिक्षक नियोजन में
छपरा। शिक्षक नियोजन में हुए फर्जीवाड़ा की जांच में जुटी निगरानी को अब शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने की शुरूआत हो चुकी है।
शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में बदलाव
पटना :शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब नियोजन
की प्रक्रिया जनवरी के प्रथम सप्ताह में नहीं शुरू होगी. गुरुपर्व को लेकर
जनवरी में नियोजन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.
शिक्षकों के सामंजन को दिये गये निर्देश पर जतायी आपत्ति
सीतामढ़ी : बच्चों की उपस्थिति के आधार पर शिक्षकों के सामंजन की बाबत
डीएम के स्तर से दिये गये निदेश पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ
की जिला इकाई ने आपत्ति दर्ज की है.
नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
पटना। नियोजित शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन मांगा। सातवें वेतनमान
का लाभ देने और समान काम के लिए समान वेतन दिए जाने पर आंदोलन का संकल्प
दोहराया।
ऑनलाइन व्यवस्था की गलती का खामियाजा भुगतेंगे शिक्षक
खगड़िया। जिला में ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है कि गलती ऑनलाइन व्यवस्था
की है और खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पर रहा है। हालत यह है कि बिना अपराध
आयकर के आर्थिक दंड का बोझ शिक्षकों को ढोना पड़ रहा है।
SASARAM: शिक्षकों के जींस टी-शर्ट पहनने पर लगी रोक
SASARAM: शिक्षकों के जींस टी-शर्ट पहनने पर लगी रोक
तिलौथू। एक संवाददाता रोहतास जिले के तिलौथू की चंदनपुरा पंचायत के शिक्षक अब जींस की पैंट और टी शर्ट पहनकर स्कूल नहीं अयेंगे। पंचायत की मुखिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक में स्कूलों के शिक्षक भी मौजूद थे।
तिलौथू। एक संवाददाता रोहतास जिले के तिलौथू की चंदनपुरा पंचायत के शिक्षक अब जींस की पैंट और टी शर्ट पहनकर स्कूल नहीं अयेंगे। पंचायत की मुखिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक में स्कूलों के शिक्षक भी मौजूद थे।
शिक्षकों को समय पर वेतन देने पर बल
बांका। शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की
बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अवध किशोर ¨सह ने की।
जिलाध्यक्ष ने बैठक में भागलपुर से आये हुए सभी अधिकारियों का स्वागत किया।
उसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू की गयी।
गायब थे 6 शिक्षक, 242 छात्रों की बनी थी फर्जी हाजिरी
मोतिहारी | निज संवाददाता जिले की सरकारी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो कर रह गया है। शिक्षकों की लेटलतीफी और छात्रों की फर्जी उपस्थिति आम बात है। सूत्रों की माने कई प्रधानाध्यापक मध्याह्न भोजन में फर्जीवाड़ा की खातिर शिक्षकों को लिफ्ट देने से भी गुरेज नहीं करते।
शिक्षकों को अपमानित कर रही सरकार
सहरसा। रविवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ प्रशाल में शिक्षकों की बैठक
हुई। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार करते हुए कर्तव्य निर्वहन के
साथ-साथ जीविका दीदी के निरीक्षण पर स्वस्थ प्रतिकार का निर्णय लिया गया।
जल्द हो स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति
मोतिहारी। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक गांधी
संग्रहालय परिसर में रविवार को संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी की
अध्यक्षता में हुई। मौके पर संघ की वार्षिक समीक्षा की गई।
बीईओ ने हेडमास्टर पर कार्रवाई को भेजी रिपोर्ट
छपरा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार
ओझा पर कार्रवाई को ले बीईओ ने डीपीओ को रिपोर्ट भेजी है। जिसमें कहा है
कि विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम किया गया था।
19 बोतल शराब के साथ शिक्षक हुआ गिरफ्तार
दरौली : दरौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव व
बरपलिया गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद को दरौली थाना प्रभारी अशोक कुमार ने
शिक्षकों को राज्य सरकार भी दे सप्तम वेतनमान
मधुबनी : सातवेें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने के लिए राज्य कैबिनेट द्वारा गठित कमिटी के गठन पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्यनारायण यादव एवं प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने कड़ी आपत्ति जतायी है.
आइडी दिखाओ, बड़ी आयी हो स्कूल चेक करनेवाली!
निरीक्षण. जीविका दीदियों को नहीं दिखा रहे स्कूलों के अभिलेख
भले ही जीविका दीदी को स्कूलों में दौरा करने का अधिकार मिल गया
है, लेकिन यह बात शिक्षकों के गले नहीं उतर रही हैं. शिक्षक इसे अपना अपमान
समझ रहे हैं.
कस्तूरबा की छात्राएं नहीं पढ़ रहीं गणित और विज्ञान
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राएं गणित और विज्ञान नहीं पढ़ रही
हैं। इन विषयों के शिक्षक स्कूलों में नहीं हैं। भागलपुर जिले में 16
कस्तूरबा विद्यालय हैं। शिक्षकों के अलावे दूसरे कर्मचारियों की भी स्कूलों
में कमी है।
सीएम नीतीश नहीं चाहते कि केंद्रीय विद्यालय खुलें: राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा
पटना। केंद्रीय
शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोपी
लगाए हैं। बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने में रुचि नहीं लेने का आरोप
लगाते हुए रविवार को कुशवाहा ने कहा कि कई बार इस बारे में लिखे जाने के
बावजूद राज्य सरकार ने इसके लिए जमीन आवंटन नहीं किया है।
350वां प्रकाशोत्सव : शिक्षकों की छुट्टियां रद्द, प्रकाशोत्सव स्पेशल ट्रेन पहुंची पटना घाट
पटना : प्रकाश पर्व को लेकर पटना के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. कोई भी शिक्षक इस दौरान छुट्टी नहीं ले सकते हैं. इसका आदेश जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से किया गया है. प्रकाश पर्व को लेकर स्कूल बंद हो चुका है.
केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बिहार सरकार नहीं दे रही जमीन : उपेंद्र
पटना. नोटबंदी से देश
की सीरत और सूरत बदल रही है, किंतु कांग्रेस और राजद इस पर लगातार राजनीति
कर रही हैं. दोनों दलों को नोटबंदी पर राजनीति करने से बाज आना चाहिए, नहीं
तो देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. राजद-कांग्रेस को उक्त मशविरा
रविवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय
अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कही.
भागलपुर यूनिवर्सिटी को नये साल में 66 नये शिक्षक मिलेंगे, सुधरेगी पढ़ाई
भागलपुर विश्वविद्यालय को नए वर्ष में 66 नियमित शिक्षक मिलेंगे,
लेकिन 56 पुराने शिक्षक सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे। बीपीएससी से वर्ष 2016
में अब तक 67 स्थायी शिक्षक विवि को मिले हैं। इनमें एक मैथिली में, 28
अर्थशास्त्र में, 23 अंग्रेजी में और 15 दर्शनशास्त्र में हैं।
कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को मिले टिप्स
कटिहार। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, एससीईआरटी के तहत सेमापुर आदर्श मध्य
विद्यालय में छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ
प्रधानाध्यापक शंभू प्रसाद गुप्ता, समन्यवक संजय कुमार ¨सह ने किया।
डीईओ ने प्रतिनियुक्ति रद व विद्यालय प्रभार से संबंधित प्रतिवेदन मांगा
लखीसराय। जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी ¨सह ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारी को पत्र भेजकर तीन दिनों के अंदर प्रतिनियुक्ति रद्द एवं
विद्यालय प्रभार से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश
दिया है।
सूबे में जल्द होगी शिक्षकों की बहाली : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही 22
हजार शिक्षकों की वैकेंसी निकालेगी। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले,
इसके लिए सरकार ने शिक्षा बजट को बढ़ाया है।
नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ में दो पद पर नहीं रहेंगे शिक्षक
बांका। नियोजित शिक्षकों का संगठन बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक
शिक्षक संघ अब एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर चलेगा। लोकतांत्रिक
व्यवस्था को सुदृढ़ करने के इस फैसले के बाद जिला संयोजक हेमंत कुमार दूबे,
महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, प्रवक्ता प्रमोद कुमार और उपाध्यक्ष र¨वद्र
कुमार यादव ने प्रखंड कमेटी के पदों से इस्तीफा दे दिया है।
GOPALGANJ: जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी अवकाशतालिका
जिले के प्रारंभिक विद्यालयों की अवकाश तालिका जनवरी के पहले सप्ताह
में जारी होगी। शिनवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में यह
जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि 2017 की
अवकाशतालिका प्रत्येक स्कूल के लिए बीआरसी के माध्यम उपलब्ध करायी जाएगी।
मांगें पूरी नहीं होने तक होगा संघर्ष : शिक्षक संघ
मधेपुरा। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के 11 वां संकल्प दिवस का आयोजन संघ
के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में आदर्श ¨सहेश्वर मध्य
विद्यालय कुमारखंड परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड
प्रमुख चन्द्रकला देवी व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने द्वीप
प्रज्वलित कर किया।
परिर्वतन प्रारंभिक शिक्षकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
नालंदा। बिहार सरकार की दोहरी नीति व विभागीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों
के मनमानी के खिलाफ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया
है। शनिवार को जिले के तमाम शिक्षक एकत्रित होकर धरना के माध्यम से अपनी
शक्ति का एहसास कराया।
जारी रहेगा शिक्षकों का आंदोलन : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
बेतिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को संकल्प सभा
का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया।
इस दौरान 24 दिसम्बर 2005 को पटना में आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर सरकार
द्वारा लाठीचार्ज की घटना एवं उससे हुए शिक्षकों को नुकसान की ¨नदा की गई।
शिक्षकों ने एक स्वर से इस कार्रवाई की आलोचना की ।
शिक्षकों की जल्द होगी बहाली : शिक्षा मंत्री
अथमलगोला : शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि 21 वीं सदी के
शिक्षित बिहार बनाने के संकल्प के साथ महागंठबंधन की सरकार अपने निश्चय को
पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. सरकार शीघ्र ही +2 विद्यालयों में
22 हजार तथा महाविद्यालयों में 9 हजार शिक्षकों की भरती करेगी.
एससी-एसटी स्कूलों के लिए शिक्षकों की हुई काउंसि¨लग
कैमूर। उप विकास आयुक्त दिलीप कुमार की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ने
जिला के एससी-एसटी आवासीय स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों
के चयन को ले आवेदित सेवानिवृत शिक्षकों की काउंसि¨लग की गई।
शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज
नवादा। सिरदला व नरहट के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार के साथ मारपीट
करने के आरोपी शिक्षक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
शिक्षिकाओं के विशेषावकास पर रोक नहीं
शेखपुरा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित निश्चय यात्रा के मद्देनजर जिला में
शिक्षकों की रद की गई छुट्टी पर चल रहे संशय पर डीईओ ने अपनी तरफ से सफाई
दी है।
शिक्षकों के सामंजन को दिये गये निर्देश पर जतायी आपत्ति
सीतामढ़ी : बच्चों की उपस्थिति के आधार पर शिक्षकों के सामंजन की बाबत
डीएम के स्तर से दिये गये निदेश पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ
की जिला इकाई ने आपत्ति दर्ज की है.
शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष दिया धरना
खगड़िया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से बीआरसी
परिसर में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना सभा की अध्यक्षता पंकज
राय ने की. धरना में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर कई
महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सदर प्रखंड
नियोजन
अलविदा 2016: नयी शिक्षा नीति, 10वीं बोर्ड, रैंकिंग और नीट से जुड़ी सुर्खियां साल भर छाई रहीं
दुनिया
के परिदृश्य में भारत में जिस रफ्तार से आर्थिक प्रगति हो रही है, उस
अनुपात में शिक्षा के मामले में देश में अपेक्षित प्रगति देश की आजादी के
70 वर्ष बाद भी हासिल नहीं की जा सकी हैं. इस तथ्य के बीच मानव संसाधन
विकास मंत्रालय से स्मृति ईरानी को हटाया जाना, करीब 30 वर्ष बाद नयी
शिक्षा नीति की दिशा में पहल और 10वीं बोर्ड परीक्षा को 2017-18 सत्र से
अनिवार्य बनाने दिशा में कदम साल की बड़ी घटनाएं रही.
TSUNSS पूर्वी चंपारण ने जिले के सभी BEO और DPO को बनाया बंधक
बार-बार पत्र निकलने के वावजूद वरीयता का अनुपालन नही होने, प्राथमिक से ले कर +2 तक के शिक्षकों का अब तक uti कटौती न होने, उर्दू शिक्षकों का वेतन भुगतान न होने, शिक्षकों के शोषण सहित अन्य समस्याओ
खु्शखबरी! बिहार के शिक्षकों का अब केवल पढ़ाई से रहेगा वास्ता, मिड डे मील से दूर करेंगे नीतीश
पटना : बिहार के
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी है कि अब उन्हें मिड डे
मील बांटने के झंझट से कोई वास्ता नहीं रहेगा. उनका ध्यान अब पूरी तरह
पढ़ाई पर ही केंद्रित रहेगा.
अब बिहार में शिक्षक मिड डे मील से रहेंगे दूर, सीएम ने दी सहमति
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को
आयोजित लोक संवाद के दौरान राज्यभर के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को
मिड डे मील स्कीम से दूर रखने के सुझाव पर अपनी सहमति जाहिर कर दी है।
चार महीने में 40 शिक्षक अनुपस्थित, वेतन कटा
मुजफ्फरपुर : जीविका दीदियों के निरीक्षण में चार महीने में 40 शिक्षक
अनुपस्थित मिले हैं, जिनमें 30 का वेतन काटने के साथ ही 11 शिक्षकों के
खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की गयी है. पिछले महीने 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले
थे, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को इसकी
रिपोर्ट भेज दी गयी है.
शिक्षक नहीं कर रहे कर्तव्य निर्वहन
अनियमितता. िशक्षकों के खिलाफ कई बार बीआरसी में दर्ज की गयी है िलखित शिकायत
चुन्नी पंचायत स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय पट्टी रतनसार में
शैक्षणिक माहौल का घोर अभाव है. इस विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों में
पठन-पाठन की अभिरूच नहीं रहना नामांकित छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़
है.
सारण के 1195 शिक्षकों की जा सकती है नौकरी
सारण। प्रारंभिक
शिक्षकों के नियोजन की जांच कर रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को नियोजन में
बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। जिसको देखकर विजिलेंस भी चौंक गई है। सारण
जिले में मात्र दो प्रखंड मांझी व मशरख प्रखंड में करीब 1195 शिक्षकों का
मेधा सूची ही नियोजन इकाई ने जमा नहीं किया है।
सरोज बने प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष
पूर्णिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की पूर्णिया पूर्व प्रखंड
इकाई का सांगठनिक चुनाव प्रखंड मुख्यालय परिसर में संपन्न हुआ। मौके पर
सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए सरोज कुमार भगत को चुना गया है।
वेतन के लिए दर-दर भटक रहे टीईटी शिक्षक
सिवान । जिले में विभागीय खींचातानी के कारण टीईटी शिक्षकों का वेतन
भुगतान अधर में लटका गया है। विभाग ने वेतन भुगतान के लिए डीपीओ स्थापना को
भी बदला, कार्रवाई भी की गई, नए प्रभारी डीपीओ ने प्रभार लेने के बाद फिर
प्रभार से मुक्त करने की पेशकश भी कर दी।
मढ़ौरा में शिक्षक नियोजन में पकड़ाया फर्जीवाड़ा
छपरा। शिक्षक नियोजन में हुई गड़बड़ी जांच में जुटी विजिलेंस टीम ने
मढ़ौरा प्रखंड के शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी। विजिलेंस की
जांच कैंप में बुधवार को मढ़ौरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के नियोजन
इकाई को कागजात मिलान करने को बुलाया गया था।
बिहार में टॉपर घोटाले के बाद शिक्षक नियुक्ति में बड़ी धांधली का खुलासा, निगरानी ब्यूरो ने ऐसे कसा शिकंजा
पटना : बिहार में
टाॅपर घोटाले के बाद नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर
धांधली का मामला सामने आया है. राज्य में नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की
जांच निगरानी ब्यूरो कर रहा है, जिसमें बड़े स्तर पर धांधली सामने आ रही
है.
2.60 लाख में 417 शिक्षक निकले फर्जी
PATNA: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना हाइकोर्ट को
सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि बिहार में फ् लाख, म्भ् हजार, क्भ्ख्
नियोजित शिक्षकों में अबतक ख् लाख, म्0 हजार, ख्ब्ब् के प्रमाणपत्रों की
जांच हो चुकी है। जिसमें ब्क्7 प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं।
शिक्षक राजनीति छोड़ें, पढ़ाने पर ध्यान दें
PATNA: 'बिहार सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए
ख्ब् हजार रूपये खर्च कर दिया, लेकिन यह सोचना पड़ रहा है कि क्या हम
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पा रहे हैं। बिहार या किसी भी प्रदेश केा विकास
में इसका महत्वपूर्ण भूमिका है। लेकिन इस बात को शिक्षकों को समझना होगा।
बिहार में 9000 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली जून तक
पटना : बिहार के विश्वविद्यालयों में बहुत जल्द
असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जायेगी. बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक
चौधरी ने कहा कि बिहार के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को बहुत जल्द पूरा
कर लिया जायेगा.
सूबे में जल्द होगी शिक्षकों की बहाली : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही 22
हजार शिक्षकों की वैकेंसी निकालेगी। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले,
इसके लिए सरकार ने शिक्षा बजट को बढ़ाया है। वे शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय
में नवनिर्मित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) भवन के उद्घाटन के मौके पर
बोल रहे थे। बता दें कि यह प्रदेश का पहला बीआरसी है, जिसका निर्माण
शिक्षकों ने आपसी चंदे से किया है।
नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ में दो पद पर नहीं रहेंगे शिक्षक
बांका। नियोजित शिक्षकों का संगठन बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक
शिक्षक संघ अब एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर चलेगा। लोकतांत्रिक
व्यवस्था को सुदृढ़ करने के इस फैसले के बाद जिला संयोजक हेमंत कुमार दूबे,
महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, प्रवक्ता प्रमोद कुमार और उपाध्यक्ष र¨वद्र
कुमार यादव ने प्रखंड कमेटी के पदों से इस्तीफा दे दिया है।
शिक्षकों की जल्द होगी बहाली : शिक्षा मंत्री
अथमलगोला : शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि 21 वीं सदी के
शिक्षित बिहार बनाने के संकल्प के साथ महागंठबंधन की सरकार अपने निश्चय को
पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. सरकार शीघ्र ही +2 विद्यालयों में
22 हजार तथा महाविद्यालयों में 9 हजार शिक्षकों की भरती करेगी.
बिहार में अब मास्टर साहेब की नहीं चलेगी बहानेबाजी, 60 फीसदी से कम बच्चे पास हुए तो...!
शिक्षक नहीं हैं. छात्र स्कूल नहीं आते
हैं. बिना शिक्षक के सिलेबस कैसे पूरा होगा. बिहार में अब स्कूल प्रशासन के
ये बहाने नहीं चलेंगे. 2017 में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट स्कूलों को हर
हाल में बेहतर करना होगा.
शिक्षकों की अनोखी पहल, चंदा इकठ्ठा कर बनवाया बीआरसी भवन
मोकामा। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड के सेवानिवृत्त और मौजूदा शिक्षकों ने एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। शिक्षकों ने आपस में धन संग्रह कर शिक्षा विभाग का एक प्रखंड संसाधन केंद्र बनवाया है।
निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक
काराकाट : रोहतास। प्रखंड के मध्य विद्यालय पड़सर को शनिवार को बीडीओ अजय
शंकर मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं।
मांगें पूरी नहीं होने तक होगा संघर्ष : शिक्षक संघ
मधेपुरा। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के 11 वां संकल्प दिवस का आयोजन संघ
के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में आदर्श ¨सहेश्वर मध्य
विद्यालय कुमारखंड परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड
प्रमुख चन्द्रकला देवी व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने द्वीप
प्रज्वलित कर किया।
उपस्थिति बनाकर गायब हुए पांच शिक्षक
लखीसराय। हलसी प्रखंड के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विष्णुदेव राय
एवं प्रखंड प्रमुख संजय राम ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य
विद्यालय हलसी का औचक निरीक्षण किया।
परिर्वतन प्रारंभिक शिक्षकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
नालंदा। बिहार सरकार की दोहरी नीति व विभागीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों
के मनमानी के खिलाफ परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया
है। शनिवार को जिले के तमाम शिक्षक एकत्रित होकर धरना के माध्यम से अपनी
शक्ति का एहसास कराया।
शिक्षक और स्नातक निर्वाचन की तरह बने अधिवक्ता निर्वाचन क्षेत्र
अप्रैल में महाधिवेशन करने का फैसला
बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति की बैठक
गया।
बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति की बैठक
गया।
शिक्षकों के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार
सेवा पुस्तिका व एरियर भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को प्रखंडों के बीआरसी में
धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों
ने सरकार पर शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।
बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी राजकीयकृत एवं परियोजना उच्च विद्यालयों के लिए वर्ष 2017 की अवकाश तालिका
पटना - बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी राजकीयकृत एवं परियोजना उच्च विद्यालयों के लिए वर्ष 2017 की अवकाश तालिका
बदला-बदला सा दिखा शिक्षा विभाग का कार्यालय
मुंगेर। शिक्षा विभाग के कार्यालय का नजारा गुरुवार को बदला-बदला सा दिखा।
विभागीय कर्मियों तथा शिक्षकों एवं शिक्षक संघ के नेताओं के बीच जागरण के
पहल को लेकर दिन भर चर्चा होती रही। विभागीय कार्यालय के कर्मी समय से
अपने-अपने स्थानों पर उपस्थित देखे गए।
जमुआ बीइइओ को शो-कॉज
डीसी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्व शिक्षा अभियान के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जमुआ बीइइओ को शो-कॉज किया. साथ ही अन्य बीइइओ को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी.
1593 स्कूलों में नहीं लगा बायोमेट्रिक सिस्टम
हजारीबाग : जिले के 1593 मवि में बायोमीट्रिक सिस्टम नहीं लगने से सात
हजार शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर
माह का वेतन शिक्षकों को अब-तक नहीं मिल पाया है, जिससे शिक्षक परेशान
हैं.
पीजीआरओ ने दिलाया शिक्षक का वेतन
रोहतास। दो महीने के वेतन के लिए दर-दर भटक रहे शिक्षक को दो वर्ष बाद जिला
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद न्याय मिला।
बंद स्कूलों के प्रधानाध्यापक होंगे निलंबित: डीईओ
मधेपुरा। प्रखंड के बंद पाए गए विद्यालयों के प्रधान शिक्षक पर निलंबन की
कार्रवाई की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
स्थापना पत्र प्रेषित कर बिहारीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय
बरहट के शिक्षकों पर गिर सकती है निगरानी की गाज
जमुई। निगरानी
ब्यूरो की जांच में जिले के बरहट प्रखंड के नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई
की गाज गिर सकती है। दरअसल निगरानी ने प्रखंड व पंचायतों में नियोजित
शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं होने पर कड़ा रूख अपनाया है।
160 सेवा पुस्तिका का हुआ सत्यापन
जमुई। जिले के खैरा बीआरसी भवन में कैम्प आयोजित कर गुरुवार को 160
शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का सत्यापन किया गया। सेवा पुस्तिका का सत्यापन
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा ने किया।
नहीं हुई प्रोन्नति कमेटी की बैठक, ऐतराज
खगड़िया। तमाम प्रयास के बाद भी प्रोन्नति कमेटी के सदस्यों के एक जगह नहीं
जुटने से गुरुवार को भी बैठक को स्थगित करना पड़ा।
31 दिसम्बर तक बिहार के सभी टेट शिक्षक Odl में रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें
31 दिसम्बर तक बिहार के सभी टेट शिक्षक Odl में रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें
शिक्षा विभाग की योजनाओं की हुई जांच
मधेपुरा : शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रही योजनाओं के कार्यान्वयन व
विभिन्न क्रियाकलाप के अनुश्रवण व विभाग द्वारा समय समय पर निर्धारित अन्य
कार्यो की समीक्षा को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कोसी प्रमंडल सहरसा
प्रभाशंकर सिंह मधेपुरा पहुंचे.
सरकारी नौकरी की है तलाश तो यूपी सरकार दे रही है सुनहरा मौका
आगरा। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सीएम अखिलेश ने बेरोजगारों के लिए कई विभागों में भर्ती निकाली है। राज्य सरकार ने टीचिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर मुहैया कराया है।
इनकम टैक्स छूट सिमा 4 लाख होने की क्यों है कम संभावना
इनकम टैक्स छूट सिमा 4 लाख होने की क्यों है कम संभावना
7 पे का लाभ नियोजित को भी मिलेगा , 23.6 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी
वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार, 7वें वेतन आयोग की अनुशंसा के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन में भी 23.6 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी.
सूचना : राज्य कमिटी की बैठक अब 25 दिसम्बर को : प्रदेश अध्यक्ष् Tsunss, बिहार
सूचना : 25 दिसंबर को वैशाली में होने वाली राज्य कमिटी की बैठक अपरिहार्य कारणों से अब 25 दिसम्बर को ही महासंघ गोप गुट कार्यालय पुनाईचक पटना में 11 बजे पूर्वाह्न से होगी।
सातवाँ वेतन के लिये बिहार में कमिटी गठन करना फिजूलखर्ची और टाइम पास- मार्कण्डेय पाठक
सातवाँ वेतन के लिये बिहार में कमिटी गठन करना फिजूलखर्ची और टाइम पास- मार्कण्डेय पाठक
*केंद्र सरकार के फिटमेंट कमिटी के सिफारिशो को हूबहू लागु करे बिहार सरकार
*नियमित शिक्षकों के बराबर मिले नियोजित शिक्षकों को सातवे वेतन का लाभ
*केंद्र सरकार के फिटमेंट कमिटी के सिफारिशो को हूबहू लागु करे बिहार सरकार
*नियमित शिक्षकों के बराबर मिले नियोजित शिक्षकों को सातवे वेतन का लाभ
आपका नया वेतन 132%महंगाई भत्ता के साथ : TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ
आपका नया वेतन 132%महंगाई भत्ता के साथ
बिहार के राज्यकर्मियों को 7वें वेतन के लिए अभी सालभर करना होगा इंतजार
पटना. राज्यकर्मियों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप सैलरी देने की प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई है लेकिन भौतिक लाभ के लिए कर्मियों को साल भर का इंतजार करना पड़ सकता है। कारण है कि पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग की अध्यक्षता में गठित हो रही तीन सदस्यीय पे-कमेटी की रिपोर्ट पर ही पूरी प्रक्रिया निर्भर करेगी।
बिहार टीईटी परीक्षा में सफलता का राज जानिए
बिहार सरकार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दूसरी
शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का आयोजन 31 मार्च, 2017 के पहले करेगी।
इसके लिए बिहार शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय शिक्षा समिति को दिशा
निर्देश जारी कर दिए हैं।
आरडीडीई ने संभाग बदलने पर लगाई रोक
आरडीडीई ने संभाग बदलने पर लगाई रोक
छपरा : शिक्षा विभाग के स्थापना संभाग के लिपिक अनिल मिश्र के संभाग बदले जाने के आदेश पर उप शिक्षा निदेशक रामायण राम ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
छपरा : शिक्षा विभाग के स्थापना संभाग के लिपिक अनिल मिश्र के संभाग बदले जाने के आदेश पर उप शिक्षा निदेशक रामायण राम ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
सारण के 1195 शिक्षकों की जा सकती है नौकरी
सारण। प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की जांच कर रही निगरानी अन्वेषण
ब्यूरो को नियोजन में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। जिसको देखकर विजिलेंस
भी चौंक गई है। सारण जिले में मात्र दो प्रखंड मांझी व मशरख प्रखंड में
करीब 1195 शिक्षकों का मेधा सूची ही नियोजन इकाई ने जमा नहीं किया है।
संगीत शिक्षकों का जमा प्रमाण पत्र मिलेगा 25 को
संगीत शिक्षकों का जमा प्रमाण पत्र मिलेगा 25 को
छपरा : सारण जिले के नवनियुक्त संगीत, ललित कला व नृत्य के शिक्षकों का जमा शैक्षणिक व प्रशैक्षिणक प्रमाण पत्र 25 दिसंबर को दिया जाएगा।
छपरा : सारण जिले के नवनियुक्त संगीत, ललित कला व नृत्य के शिक्षकों का जमा शैक्षणिक व प्रशैक्षिणक प्रमाण पत्र 25 दिसंबर को दिया जाएगा।
परसा के शिक्षक नियोजन की हुई जांच
छपरा : जिला स्कूल स्थित निगरानी के कैंप कार्यालय में मंगलवार को परसा प्रखंड के नियोजन इकाई की सघन जांच की गई। जिसमें प्रखंड के विभिन्न नियोजन इकाई द्वारा जमा फोल्डर का मिलान किया गया।
शिष्या को प्रेम जाल फंसाकर शिक्षक हो गया फरार
वरीय संवाददाता गुरु-शिष्या के रिश्ते को शिक्षक भरत राय ने कलंकित कर दिया। पढ़ाई के बहाने शिक्षक ने शिष्या को प्रेमजाल में फंसा लिया और पूजा करने के बहाने शिष्या को लेकर फरार हो गया।
बीआरसी से शिक्षकों के लौटने लगे सर्विस बुक
रोहतास। रिश्वतखोरी मामले में दो साधनसेवियों के बेउर जेल जाने के बाद
बीआरसी भवन में लगभग एक साल से पड़े शिक्षकों का सर्विस बुक अब लौटाया जा
रहा है। इसके पहले जब शिक्षक सर्विस बुक जमा करने जाते थे, तो साधनसेवियों
द्वारा उनसे नाजायज राशि की मांग की जाती थी।
शिक्षकों को सामंजन पर रोक की मांग
(बेगूसराय) : बीडीओ एवं बीईओ तेघड़ा को एक आवेदन देकर पंचायत के उत्क्रमित
मध्य विद्यालय मुसहरी के किसी भी शिक्षक का सामंजन अन्य जगहों में करने की
योजना पर रोक लगाने की मांग की है।
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल बदला
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पांचवें चरण के तहत चल रही शिक्षकों के नियोजन की कार्यवाही में बदलाव किया गया है। यह बदलाव छुट्टियों के साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों की डिग्रियों की जांच के लिए प्रमंडलों को पर्याप्त समय देने के लिए किये गये हैं।
यहां होगी 12460 शिक्षकों की भर्ती, जानिए- कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने प्रदेश के प्राइमेरी स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापकों के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए 21 से 22 दिसंबर तक पद घोषित करने को कहा है।
सीएम के लोक संवाद में खुली शिक्षा की पोल
पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के अंदर शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात
कहते हैं, लेकिन राज्य के अंदर उनके शासनकाल में ही सूबे की शिक्षा बेहाल
हो चुका है।
तीन शिक्षक बर्खास्त, प्राथमिकी के आदेश , शिक्षकों में भी हड़कंप की स्थिति व्याप्त
बक्सर । फर्जीवाड़ा कर शिक्षक की नौकरी कर रहे तीन नियोजित शिक्षकों पर
विभाग की गाज गिर गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार प्रसाद ¨सह ने सख्त
रवैया अपनाते हुए तीनों शिक्षकों का नियोजन रद करने तथा उन पर प्राथमिकी
दर्ज करने और जालसाजी कर गबन की गई सरकारी राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र
दायर करने का निर्देश दिया है।
नोटबंदी नियम: 30 दिसंबर तक 5 हजार से ज्यादा जमा नहीं
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद जो सबसे ज्यादा बदला वो है, नोटबंदी को लेकर सरकार के एक बार फिर अपने नियमों में बदलाव कर दिया है। 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाने को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से नई शर्त पेश की गई है.।
इन लोगों को अब नहीं मिलेगी LPG गैस पर सब्सिडी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार पिछले कई महीनों से समृद्ध लोगों से बिनती कर रही है की वो एलपीजी गैस सब्सिडी थोड़ दें। लेकिन लगता है सरकार की बातों को अनसुना करने वालों को सबक सीखाने के लिए सरकार अब खुद एक कदम आगे बढ़ाने जा रही है।
Multi Tasking (Non-Technical) Staff Exam 2016 : 24 दिसम्बर से शुरू होंगे आवेदन : लास्ट डेट 20 जनवरी
Multi Tasking (Non-Technical) Staff Exam 2016 : 24 दिसम्बर से शुरू होंगे आवेदन : लास्ट डेट 20 जनवरी
शिक्षकों की सूची जमा करे मूल्यांकन केंद्र
भागलपुर: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 (मैट्रिक) की उत्तरपुस्तिका
के भागलपुर में हुए मूल्यांकन में अनियमितता व लापरवाही पकड़ में आने के
बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गयी है. बीएसइबी द्वारा मूल्यांकन करनेवाले
शिक्षकों की सूची मांगी गयी थी.
यहां टीचरों के लिए निकली बंपर भर्ती, 2256 पदों पर है वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई
पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ने टीचरों की भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार हैं और भर्ती में 2256 असिस्टेंट टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी का भविष्य दांव पर , कई योग्य अभ्यर्थी नौकरी से रह जाएंगे वंचित
पटना। कार्यालय संवाददाता नियोजन इकाई और जिला शिक्षा प्रशासन की लापरवाही से शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी का भविष्य दांव पर लग गया है। राज्य सरकार ने नियोजन कार्य में इनकी शिथिलता को देखते हुए तीन बार शेडयूल जारी किया। फिर भी कई योग्य अभ्यर्थी नौकरी से वंचित रह जाएंगे।
भागलपुर विवि की रिपोर्ट में एक भी शिक्षक पर शोकॉज या कार्रवाई का जिक्र नहीं
भागलपुर' वरीय संवाददाता भागलपु विवि द्वारा राजभवन को दी गई शिक्षकों की हाजिरी रिपोर्ट में एक भी कार्रवाई या शोकॉज शामिल नहीं है। जो रिपोर्ट विवि को कॉलेजों और पीजी विभागों ने दी, उसे हू-ब-हू राजभवन को भेज दिया गया।
स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ ग्रामीणों ने डीईओ को लिखा पत्र
सबौर के ग्रामीणों का आरोप है कि सबौर हाईस्कूल में प्राचार्य और
शिक्षक क्लास छोड़ कर स्टाफ रूम में गप्पे लड़ाते हैं। स्कूल में शिक्षक
कभी समय पर नहीं आते। इलाके के लोगों ने सोमवार को प्राचार्य और शिक्षकों
के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है।
कैबिनेट बैठक 21 को, कैशलेश इलाज की नियमावली को मिलेगी मंजूरी
बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में सोमवार को नैक (नेशनल एसोसिएट एंड
एक्रेडिशन काउन्सिल) पीयर टीम ने कई विभागों का गहन निरीक्षण शुरु किया।
मौजूदा स्थिति को कलमबद्ध भी किया।
फरजी सर्टिफिकेट के बावजूद कार्यरत हैं 17 शिक्षक
देवघर : देवघर में नवनियुक्त 17 शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र झारखंड
अधिविद्य परिषद ने फर्जी करार दिया है. सत्यापन से संबंधित रिपोर्ट परिषद
द्वारा अगस्त के दूसरे सप्ताह में जिला को उपलब्ध करा दिया गया था.
पूर्व प्रभारी कुलपति के कार्यकाल में व्यापक धांधली
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ.
नीलाबुज वर्मा के कार्यकाल में व्यापक धांधली बरती गई है। इसकी जांच
राजभवन द्वारा गठित कमेटी ने पूरी कर ली है। कमेटी ने राजभवन को रिपोर्ट
सौंपी है या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
चार महीने में 40 शिक्षक अनुपस्थित, वेतन कटा
मुजफ्फरपुर : जीविका दीदियों के निरीक्षण में चार महीने में 40 शिक्षक
अनुपस्थित मिले हैं, जिनमें 30 का वेतन काटने के साथ ही 11 शिक्षकों के
खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की गयी है. पिछले महीने 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले
थे, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
शिक्षक के सामंजन के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम
अरवल। शिक्षक के सामंजन के विरोध में मध्य विद्यालय उमैराबाद के छात्रों ने
पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 को एक घंटे तक जाम रखा। मौके
पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के उपरांत सड़क जाम हटाया गया।
288 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति
औरंगाबाद। प्रधानाध्यापक के पदों पर पदस्थापन एवं अन्य मांगों को लेकर
सोमवार से समाहरणालय के समक्ष अनशन पर बैठे शिक्षकों से एसडीओ सुरेंद्र
प्रसाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने वार्ता की। शिक्षकों को
बताया कि उनकी मांगों पर कार्रवाई कर दी गई है।
एग्जाम में तैयार कॉपी स्टेपल करने पर पकड़ी गई लड़की, एक लड़का भी दबोचा
मुजफ्फरपुर.स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के दौरान सोमवार को
एक छात्रा उत्तर पुस्तिका में घर से तैयार कॉपी स्टेपल करने पर पकड़ी गई।
वहीं, परीक्षा समाप्त होने से 15 मिनट पहले एक छात्र भी तैयार कॉपी स्टेपल
करते दबोचा गया। दोनों ही घटनाएं एलएस कॉलेज केंद्र पर दूसरी पाली में
भौतिकी की परीक्षा के दौरान हुई।
शिक्षकों का अपमान बरदाश्त नहीं : शिक्षक अब जान चुके हैं कि विरासत वाली राजनीति नहीं चलेगी
लखीसराय : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कोशी शिक्षक स्वाभिमान
मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एनके यादव ने सोमवार को लखीसराय के विभिन्न
विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों की समस्याएं सुनी.
412 शिक्षकों का हुआ विभिन्न स्कूलों में पदस्थापन
नव पदस्थापित शिक्षकों में 282 स्नातक प्रशिक्षित कला से हैं. जबकि 130 शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान से हैं.
कटिहार : काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार प्रोन्नति के बाद 412 शिक्षकों
का पदस्थापन जिले के विभिन्न विद्यालयों में कर दिया गया. नव पदस्थापित
शिक्षकों में 282 स्नातक प्रशिक्षित कला से हैं.
दो बच्चों की मां को 19 साल के लड़के पर आया दिल, महिला को बहू मानने से पिता का इनकार
बिहार के भागलपुर में 36 साल की एक महिला का 19 साल के लड़के के साथ प्रेम संबंध का मामला सामने आया है. महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. महिला का नाम नीलू देवी है जबकि लड़के का नाम आशीष चौरसिया है.
सातवें वेतनमान से नियोजित को बाहर रखा जा रहा है....अतिशीघ्र कूछ किया जाये
सातवें वेतनमान से नियोजित को बाहर रखा जा रहा है....अतिशीघ्र कूछ किया जाये
शिक्षकों की शिकायत : क्या पूरी वजट भी शिक्षा में लगाने पर गुणवत्ता आएगा?
शिक्षकों की शिकायत : क्या पूरी वजट भी शिक्षा में लगाने पर गुणवत्ता आएगा?
अप्रैल से राज्यकर्मियों को मिलेगा सातवां वेतनमान , बड़ी सौगात की तैयारी गठित हुई वेतन कमेटी
पटना : राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. केंद्र सरकार के तर्ज पर सातवां वेतनमान देने के लिए वेतन कमेटी का गठन कर लिया गया है. अगले साल अप्रैल से ही राज्यकर्मियों को नये वेतनमान का लाभ मिल सकता है.
ओडीएल में 31 तक कराएं नामांकन
बांका। टेट एसटेट नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश नेता हिमांशु शेखर
मिश्रा ने कहा है कि अप्रशिक्षित टीईटी शिक्षक प्रशिक्षण के लिए ओडीएल में
31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं।
5000 रूपये से अधिक पुराने नोट अब से 30 दिसंबर 2016 के बीच केवल एक बार ही जमा किए जा सकेंगे
5000 रूपये से अधिक पुराने नोट अब से 30 दिसंबर 2016 के बीच केवल एक बार ही जमा किए जा सकेंगे*
सरकार द्वारा समय-समय पर 500 रूपये और 1000 रूपये के पुराने नोटों को जमा करने की कार्रवाई की समीक्षा की गई है।
सरकार द्वारा समय-समय पर 500 रूपये और 1000 रूपये के पुराने नोटों को जमा करने की कार्रवाई की समीक्षा की गई है।
..फिर बेताल उसी डाल पर... नियोजित शिक्षकों के टीईटी प्रमाण पत्र की जांच एक बार फिर कराई जाएगी
जमुई। नियोजित शिक्षकों के टीईटी प्रमाण पत्र की जांच एक बार फिर कराई
जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह निर्णय लिया है। डीईओ सुरेन्द्र कुमार
सिन्हा के इस निर्णय से पूर्व में किए गए सभी जांच संदेह के दायरे में आ
गया है।
बर्खास्तगी के एक माह बाद भी कार्यरत है शिक्षक
जमुई। जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में बर्खास्तगी के बाद भी प्रखंड शिक्षक
कार्यरत हैं। प्रखंड के उमवि सुंदरबाद में रविन्द्र कुमार वर्मा प्रखंड
शिक्षक के रुप में कार्यरत हैं। उनका नियोजन जाली प्रमाण पत्र के आधार पर
हुआ था और बिहार विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा प्रमाण पत्र के जाली होने
प्रमाणित किया गया।
29 दिसंबर तक मेधा सूची में कर सकते हैं आपत्ति
कटिहार : नगर निगम उच्चतर माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2016
के पंचम चरण के अंतर्गत औपबंधिक मेधा सूची को जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर
दिया गया है.
आरडीडीई के नहीं रहने से भागलपुर जिले में 65 शिक्षकों की प्रोन्नति अटकी
भागलपुर आरडीडीई का पद भरने के बाद भी दफ्तर सूना है। बांका के डीपीओ,
डीईओ के बाद आरडीडीई के प्रभार में आए शास्वतानंद झा सिर्फ एक बार ही दफ्तर
आए हैं। आरडीडीई कार्यालय में अधिकारी नहीं आने से यहां के सारे काम लंबित
हैं।
Odl में ऑनलाइन आवेदन के दौरान आ रहे परेशानियों को लेकर मैं आज (19 12 16 को) scert के निदेशक संजीवन सर से मिला । उनसे बिंदुवार हुई चर्चा का संक्षेप
Odl में ऑनलाइन आवेदन के दौरान आ रहे परेशानियों को लेकर मैं आज (19 12 16 को) scert के निदेशक संजीवन सर से मिला । उनसे बिंदुवार हुई चर्चा का संक्षेप :-
1. बुनियादी विद्यालयों का नाम सूचि में छुट गया था ,जिसे आज डाल दिया जायेगा ।
1. बुनियादी विद्यालयों का नाम सूचि में छुट गया था ,जिसे आज डाल दिया जायेगा ।
समान काम के लिए समान वेतन को लेकर होगा संघर्ष : टीईटी एवं एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ
मुंगेर । टीईटी एवं एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश
उपाध्यक्ष राजू ¨सह की अध्यक्षता में कंपनी गार्डेन में आयोजित की गई।
इसमें शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, टीईटी-एसटीईटी पास नियोजित
शिक्षकों का शोषण आदि पर चर्चा की गई।
निगरानी ने अब तक पकड़े हैं 720 शिकार
जमुई। भ्रष्टाचार और उस पर लगाम लगाने की कवायद राज्य व केन्द्र सरकार
द्वारा लंबे अर्से से की जा रही है। वर्ष 2016 में बिहार के निगरानी विभाग
द्वारा 100 लोगों को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी
बिहार के विभिन्न जिलों में हुई है। इन गिरफ्तारियों में जमुई जिले के भी
आधा दर्जन पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किए गए हैं।
खु्शखबरी! बिहार के शिक्षकों का अब केवल पढ़ाई से रहेगा वास्ता, मिड डे मील से दूर करेंगे नीतीश
पटना : बिहार के
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी है कि अब उन्हें मिड डे
मील बांटने के झंझट से कोई वास्ता नहीं रहेगा. उनका ध्यान अब पूरी तरह
पढ़ाई पर ही केंद्रित रहेगा.
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी बोले क्वालिटी शिक्षा में नीचे से तीसरे पायदान पर बिहार
गया। बिहार
के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार शिक्षा मद में खर्च करने वाला देश
का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, जबकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में यह नीचे से
तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बिहार की इस स्थिति को बदलने की जरूरत
है और यह जिम्मेदारी सरकार से साथ साथ पूरे समाज की है।
सीतामढ़ी में प्रोन्नत 28 हेडमास्टरों का फिर से हुआ पदस्थापन
जिले के मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर के पद पर प्रमोशन पाए 28 शिक्षकों को
फिर से पदस्थापन कर दिया गया है। स्थापना डीपीओ ने पदस्थापन आदेश जारी कर
संबंधित हेडमास्टरों को पत्र प्राप्ति के साथ ही नवपदस्थापित स्कूलों में
योगदान करने का निर्देश दिया है।
शिक्षक की बहाली गलत, सेवा समाप्त करने का आदेश
बथनाहा प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के अधीन गलत मेधा अंक पर बहाल एक शिक्षक
की सेवा समाप्त करने का आदेश डीईओ ने दिया है।
क्या ऐसे शिक्षको को सम्म्मानित करेंगे शिक्षा मंत्री जी ?
क्या ऐसे शिक्षको को सम्म्मानित करेंगे शिक्षा मंत्री जी ?
शिक्षकों ने की समान काम के लिए समान वेतन की मांग, दिया धरना
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने
शनिवार को प्रदर्शन किया। शिक्षक जीविका दीदी को स्कूल निरीक्षण से हटाने
और समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे थे। शिक्षकों ने शहर भर में
जुलूस निकाला और बाद में कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया।
जमुई: स्कूल का औचक निरीक्षण, हेडमास्टर समेत 8 शिक्षक अनुपस्थित
बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर शनिवार को गाज
गिरी । डीइओ सुरेद्र कुमार सिन्हा ने शनिवार को जिले के दो हाई स्कूलों का
निरीक्षण किया जिसमें 8 शिक्षक व एक पिउन अनुपस्थित पाए गए। इन सभी से
स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
40 से अधिक शिक्षकों का नहीं हुआ प्रोमोशन
भागलपुर ' वरीय संवाददाताओरिएंटेशन और रिफ्रेशर कोर्स में देरी होने के
कारण कई शिक्षकों का इस बार समय से प्रमोशन नहीं हो सका है। इसमें 40 से
अधिक शिक्षक शामिल हैं।
बीइओ से मिला शिक्षकों का शिष्टमंडल
औरंगाबाद। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष
उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को शिक्षकों का शिष्टमंडल बीइओ
अवध कुमार तिवारी से मिलकर उन्हें बधाई दिया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की
बीइओ के द्वारा एरियर राशि भुगतान में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है।
नियोजित शिक्षकों को सहारे की जरूरत नहीं : ब्रजवासी
मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष
वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि समान काम का समान वेतन की लड़ाई लड़ने में
नियोजित शिक्षक खुद सक्षम है, उन्हें पेंशनभोगी शिक्षकों के सहारे की जरूरत
नहीं है. कहा कि कुछ बुजुर्ग शिक्षक नेता आंदोलन के नाम पर नियोजित
शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं.
स्थापना कार्यालय में गूंजी शिक्षकों की आवाज
मुजफ्फरपुर : नियोजित शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया है. शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना
प्रोन्नत शिक्षकों को मिला पदस्थापन का प्रमाणपत्र
मधेपुरा। स्नातक वेतनमान पर कार्यरत प्रोन्नत शिक्षकों को प्रभारी जिला
शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर राय ने शनिवार को पदस्थापन का प्रमाणपत्र प्रदान
किया। मौके पर 228 शिक्षकों को प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर डीईओ ने
कहा कि कुल 241 शिक्षकों का पदस्थापन होना था इसमें कुल 228 का ही किया
गया।
GOPALGANJ :समान काम के लिए समान वेतन को बुलंद की आवाज
गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले स्थानीय शिक्षा विभाग कार्यालय के परिसर में शनिवार को धरना देकर शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन को आवाज बुलंद की। धरना सभा में शिक्षकों ने 14 सूत्री मांगे उठायीं।
समान वेतन मामले पर सरकार का रवैया अस्पष्ट
मधेपुरा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला प्राथमिक
शिक्षक संघ ने शनिवार को समान काम के लिए समान वेतन, सेवा शर्त जैसे मांगों
को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कला भवन से निकलकर समाहरणालय तक गई। इस
दौरान सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए गए।
बंद मिले विद्यालय तो बीईओ पर होगा प्रपत्र क गठित
मधेपुरा। अब विद्यालय से फरार रहने वाले शिक्षकों कार्रवाई तय करने को लेकर
सख्ती की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगर विद्यालय बंद मिला
या शिक्षक फरार पाए गए तो संबंधित क्षेत्र के बीईओ पर प्रपत्र क गठित किया
जाएगा।
समान काम-समान वेतन की मांग को शिक्षकों ने बोला हल्ला
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता समान काम-समान वेतन की मांग लेकर शिक्षकों ने अपना आंदोलन शुरू किया। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनके समर्थन में कई जनप्रतिनिधि भी आगे आए।
165 उर्दू शिक्षकों के खाते में भेजी गई राशि
सिवान। जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ विश्वकर्मा ने उर्दू शिक्षकों के
बकाए वेतन भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए 165 शिक्षकों के खाते में
राशि शनिवार को स्थानांतरित कराई।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बिहार नीचे से है तीसरे पायदान पर : शिक्षा मंत्री
बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार शिक्षा मद में खर्च करने वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है जबकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में यह नीचे से तीसरे स्थान पर है.
समान काम, समान वेतन के लिए शिक्षकों का प्रदर्शन
समान काम के लिए समान वेतन सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर जिला
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को कर्पूरी चौक से कलेक्ट्रेट तक जुलूस
निकाला और प्रदर्शन किया।
सेवाशर्त प्रकाशन में विलंब से नाराज शिक्षक करेंगे आंदोलन
अररिया। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर
प्रारंभिक शिक्षक संघ, प्रखंड इकाई फारबिसगंज की एक आवश्यक बैठक स्थानीय
हाई स्कूल में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नवीन ठाकुर ने
की।
प्राथमिक शिक्षकों का समाहरणालय पर हल्ला बोल
बांका। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिला प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े
सैकड़ों शिक्षकों ने शनिवार को समाहरणालय के सामने हल्ला बोलते हुए धरना
दिया। धरना के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी ने मिल कर उन्हें 11
सूत्री मांग पत्र सौंपा।
40 से अधिक शिक्षकों का नहीं हुआ प्रोमोशन
भागलपुर ' वरीय संवाददाताओरिएंटेशन और रिफ्रेशर कोर्स में देरी होने के
कारण कई शिक्षकों का इस बार समय से प्रमोशन नहीं हो सका है। इसमें 40 से
अधिक शिक्षक शामिल हैं।
मरौना में डीपीओ का आदेश नहीं मान रहे बीडीओ
मरौना (सं.सू.)। डीपीओ स्थापना के आदेश के बाद भी निलंबित शिक्षक
को न तो निलंबनमुक्त किया गया और न ही उनकी पदस्थापना स्कूल में हुई। यही
नहीं मामले को लेकर डीपीओ स्थापना और नियोजन इकाई में रार भी दिख रहा है।
मामला ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोदराही से जुड़ा हुआ है।
मेरी भावनाएँ , समय हो तो ही पढ़ें : आज KVS PRT Music का पेपर हुआ..
आज KVS PRT Music का पेपर हुआ.. बीती रात नींद भी नहीं आई थी , बहुत इंतजार था पेपर का.. क्यूंकि इसी से ये पता लगने वाला था कि KVS PRT का पेपर कैसा आने वाला है... CBSE कैसा पेपर बनायेगी !!!
माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर डीडीसी ने दिया निर्देश
कटिहार। हिन्दुस्तान संवाददाता माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन में अब स्नातक प्रतिष्ठा योग्यताधारी व इसके समक्ष को संबंधित विषय में नियुक्ति होने पर पांच अंक जोड़ सकते हैं।
शिक्षिका का नियोजन रद करने का निर्देश
शेखपुरा। शिक्षा विभाग की डीपीओ स्थापना ने शिक्षिका भारती कुमारी का
नियोजन रद करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश शिक्षिका भारती कुमारी
द्वारा अपने शैक्षिणक प्रमाणपत्र नहीं देने के कारण की गई है।
अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध करें कठोर कार्रवाई: डीएम
अररिया। शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों का लगातार निरीक्षण करें।
इससे स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगी और बच्चों को
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकेगा।
अब शिक्षकों को नहीं मिलेगी आधे दिन की छुट्टी
गोपालगंज। स्कूल आने के बाद जरूरी काम बताकर हेडमास्टर से आधे दिन का
अवकाश लेने की सुविधा अब शिक्षकों को नहीं मिलेगी। विद्यालयों से शिक्षकों
के गायब होने को देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने हेडमास्टरों को शिक्षकों का
आधे दिन का अवकाश स्वीकृत नहीं करने का आदेश दिया है।
तबादले का निर्देश देने वाले मंत्री को बरखास्त करें सीएम
पटना : उत्पाद व मद्य
निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के तबादले के पत्र ने तूल पकड़ लिया है.
भाजपा ने सीएम से उनको बरखास्त करने की मांग की है.
मंत्री को बर्खास्त करने की हिम्मत दिखाएं नीतीश: सुशील मोदी
पटना: बिहार प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार
मोदी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नियम-प्रक्रिया को
धत्ता बता कर तबादला का आदेश् देने वाले मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को
बर्खास्त करने की मुख्यमंत्री नीतीश् कुमार हिम्मत दिखाएं।
भागलपुर: शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का इंटर डिपार्टमेंटल ट्रांसफर, देखिए सूची
जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने शिक्षा विभाग के 13
लिपिकों का प्रभाग बदल दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
संबंधित लिपिकों को 24 घंटे के अंदर नये स्थान पर योगदान देने का आदेश दिया
गया है। आदेश 15 दिसंबर को जारी किया गया है।
कोर्ट के आदेश पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं
सुपौल।हिन्दुस्तान प्रितिनिधि शिक्षा विभाग की लालफीताशाही का
जवाब नहीं। अब तक वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी करने वाला
शिक्षा विभाग अब हाईकोर्ट के आदेश को भी तरजीह नहीं दे रहा है। मामला
अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों से जुड़ा हुआ है।
सेवा पुस्तिका को ले शिक्षकों ने किया हंगामा
जहानाबाद। स्थानीय बीआरसी में सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने सेवा पुस्तिका
नहीं दिए जाने पर जमकर हंगामा किया। नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष
मृत्युंजय कुमार ने आरोप लगाया कि एक वर्ष पूर्व सेवा पुस्तिका संधारण हेतु
प्रखंड संसाधन केन्द्र में जमा किया गया था।
सरकारी स्कूलों में कुल 10 लाख शिक्षक पद खाली : मानव संसाधन विकास मंत्री
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर के मुताबिक सरकारी स्कूलों में करीब करीब 10 लाख शिक्षक पद खाली है। उनके मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 18 प्रतिशत और सेकेंडरी स्कूलों में 15 प्रतिशत शिक्षकों के पद खली पड़े है।
सातवें वेतन के लिए सड़क पर उतरेंगे शिक्षक
बांका। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव नागेश्वर साह ने कहा
कि नये शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश का लाभ दिलाने के लिए
संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर रहा है। राज्य भर में अपराजपत्रित कर्मचारी
संगठन के साथ मिलकर शिक्षक इस लड़ाई को लड़ेंगे।
शिक्षकों के निलंबन से मचा हड़कंप , समय से स्कूल पहुंच रहे शिक्षक
संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया) : प्रखंड के दस शिक्षकों के निलंबन से
एक तरफ जहां विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने
जिलाधिकारी पंकज पाल के इस फैसले का स्वागत किया। अब विद्यालय में इस कड़ाके
की ठंड में भी सभी शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थित हो जाते हैं।
12 साल बाद भी बी प्लस ही रहा ग्रेड
भागलपुर: सुंदरवती महिला कॉलेज 12 साल के बाद भी बी प्लस ग्रेड पर ही अटका रह गया. वर्ष 2004 में नैक ने एसएम कॉलेज को बी प्लस ग्रेड दिया था. ए ग्रेड नहीं मिल पाने का पदाधिकारियों व शिक्षकों में मलाल है. ए ग्रेड पाने के लिए छात्राओं, शिक्षकों व पदाधिकारियों ने जी-जान से मेहनत की थी.
185 शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को 185
शिक्षकों को मिली प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी. इसमें 71 शिक्षकों को
मेरिट व कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति मिली
है. एक शिक्षक को लेक्चरर सीनियर स्केल में प्रोन्नति दी गयी है.
KVS परीक्षा - छोटी छोटी बातें
@ परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ही होगी, एडमिट कार्ड 19 dec शाम से मिलने शुरू होंगे।
@ चयन परीक्षा प्रणाली मे पिछली बार की तरह इस बार भी कोई नेगेटिव मार्किंग नही है। जहाँ तक पता है केवीएस में 2008 से अब तक कभी भी नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।
@ चयन परीक्षा प्रणाली मे पिछली बार की तरह इस बार भी कोई नेगेटिव मार्किंग नही है। जहाँ तक पता है केवीएस में 2008 से अब तक कभी भी नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।
17 हजार उर्दू शिक्षक बहाली के बावजूद 10 हजार से अधिक पद खाली : प्रो. गौस
उर्दू शिक्षकों की बहाली की जाए : प्रो. गौस
पटना। पूर्व विधान पार्षद सह जदयू नेता प्रो. गुलाम गौस ने उर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग मुख्यमंत्री से की है। बुधवार को सीएम से मुलाकात कर गौस ने ग्रेस अंक मिलने पर भी बोर्ड की गलती से बहाल न होने वाले
पटना। पूर्व विधान पार्षद सह जदयू नेता प्रो. गुलाम गौस ने उर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग मुख्यमंत्री से की है। बुधवार को सीएम से मुलाकात कर गौस ने ग्रेस अंक मिलने पर भी बोर्ड की गलती से बहाल न होने वाले
बिहार बोर्ड की परीक्षा में पुराने रिकार्ड होंगे ध्वस्त
जमुई। इस बार भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राएं बिहार बोर्ड
की परीक्षा में सभी पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित
करेंगे।
जोकीहाट में नियोजन प्रक्रिया में धांधली का आरोप
जोकीहाट। एक संवाददाता पंचायत शिक्षक नियोजन में हुए धांधली की दस
पंचायतों में जांच शुरू होते ही अन्य पंचायतों में भी इस तरह की शिकायतें
मिलने लगी है। इससे भंसिया पंचायत भी अछूता नही है। यहां के आफताब खुशतर व
वकार अहमद आदि शिक्षक अभ्यर्थियों ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को
आवेदन देकर भंसिया में शिक्षक नियोजन की जांच कराने की मांग की है।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने तय की आंदोलन की रणनीति
भोजपुर। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों को
लेकर आगामी 17 दिसंबर को राज्य के जिला मुख्यालयों में प्रस्तावित धरना
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के स्थानीय ईकाई से जुड़े शिक्षकों ने
बुधवार को यहां एक बैठक आयोजित कर आवश्यक रणनीति तय की।
शिक्षक नियुक्ति को आज से ली जाएगी आपत्ति
भोजपुर। जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन को मेधा सूची
पर आपत्ति लेने का काम आज गुरूवार से प्रारंभ होगा। इसके लिए दिशा-निर्देश
जारी कर दिया गया है। शिक्षक नियोजन को लेकर सरकार ने प्रोग्राम जारी कर
दिया गया है।
प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का होगा स्थानांतरण
पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड
प्रमुख की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। बैठक में फसल क्षति की राशि अबतक
लाभुकों के खाते में नहीं दिए जाने के बाबत टौली मुखिया शमशाद आलम, बभनी के
पंचायत समिति सदस्य सत्तार आलम आदि द्वारा पूछे जाने पर बीडीओ अरविंद
कुमार ने कहा कि बैंक को चेक और लाभुकों की सूची भेज दी गई है।
बिहार के इस गांव के हर घर में है सरकारी नौकरी
बिहार में नक्सल प्रभावित बेलहर प्रखंड के बघौनिया गांव में सरकारी
नौकरी ने घर-घर दस्तक दे दी है। 400 घर वाले इस गांव में शायद ही कोई ऐसा
घर हो जिसके सदस्य सरकारी नौकरी में न हों। पिछले दो साल के दौरान गांव से
200 युवाओं को नौकरी मिली है। पहले से भी विभिन्न क्षेत्रों में गांव के
लोग बड़ी संख्या में नौकरी कर रहे हैं।
गांव में पहले से कई लोग सेना, सीमा सुरक्षा बल
गांव में पहले से कई लोग सेना, सीमा सुरक्षा बल
एक दर्जन शिक्षकों पर विभाग ने लगाया जुर्माना
डुमरा : मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखा
उक्त मद की राशि डकार फर्जीवाड़ा करने के मामले में जिले के एक दर्जन
स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गयी है. इसके
तहत कुल 1.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
सवैतनिक अवकाश का रास्ता साफ
जमुई। बुधवार को
पटना हाईकोर्ट ने सवैतनिक अवकाश रद करने के मामले में जमुई डीईओ व सरकार के
खिलाफ शिक्षकों द्वारा दायर याचिका में सुनवाई के बाद शिक्षकों के पक्ष
में फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने शिक्षकों के पक्ष में आदेश देते हुए वेतन
शीघ्र भुगतान का आदेश भी दिया है।
सेवा पुस्तिका जमा करें नियमित शिक्षक
गोपालगंज। शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को अपनी सेवा पुस्तिका डीपीओ
स्थापन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्रखंड
शिक्षा पदाधिकारियों को भी अपना सर्विस बुक जमा कराने को कहा गया है।
शिक्षकों ने विभाग में की तालाबंदी, अफरातफरी
बक्सर। पुरानी सूची के आधार पर प्रवरण वेतनमान देने की मांग को लेकर भूख
हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने बुधवार को आंदोलन का स्वरूप बदला। शिक्षकों ने
इस दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इससे वहां
अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
शिक्षक ने किया छात्रा का अपहरण, परिजनों को दिया गोली मारने का अल्टीमेटम
पटना : ढेलवा गोसांईं में संचालित कंप्यूटर कोचिंग के
संचालक सह शिक्षक ने एक छात्रा का अपहरण कर लिया है. परिजनों ने इस संबंध
में बाढ़ थाने में आवेदन देकर छात्रा को बरामद करने की गुहार लगायी है.
वहीं फोन पर अपहर्ता शिक्षक ने परिजनों को धमकाया.
शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा : बर्खास्तगी से पहले हाजिरी बनाना बंद करने से इनकार
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा में कार्रवाई के नाम पर विभाग में पिछले दो सप्ताह से हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। मीनापुर के फर्जी शिक्षकों ने बर्खास्तगी से पहले हाजिरी बंद करने से इनकार कर दिया है। ये शिक्षक पहले बर्खास्तग करने की मांग पर अड़ गए हैं।
KAIMUR कैमूर में 18 तक बंद रहेंगे सभी प्राथमिक विद्यालय
आसमान में छाए कुहासे के बीच तेजी से बढ़ रहे ठंड के प्रकोप को देखते
हुए जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कैमूर के सभी सरकारी व प्राइवेट
प्राथमिक विद्यालयों को 18 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश है। छठी से 12वीं तक
के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।
मधेपुरा: पदोन्नत एचएम को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जा रहा स्कूल
पदोन्नति से एचएम की कुर्सी पाने वाले शिक्षकों को लॉटरी के माध्यम
से स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया जिले में शुरू कर दी गयी है। मंगलवार को
उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग
की गयी। अनुमंडल के सभी छ: प्रखंडों के 45 संकुल स्तरीय स्कूलों और 10 मध्य
विद्यालय में एचएम की पोस्टिंग लॉटरी से की गयी।
शिवहर में हाईस्कूल के 132 पदों पर शिक्षकों का नियोजन
पांचवे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत जिले के हाईस्कूलों
में रिक्त पड़े कुल 132 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होगा। इसमें सबसे अधिक
जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक के रिक्त पड़े 83 व माध्यमिक के 49 पदों पर
नियोजन होगा।
खुली व्यवस्था की पोल, 82 प्रधानों को भेजा गया नोटिस
सुपौल। सूबे में चौपट हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए
सरकार कई कदम उठा रही है। ताकि स्कूली बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा
प्रदान की जा सके। परन्तु सरकार के उद्देश्य को सरजमीन पर उतारने में
शिक्षा विभाग पूरी तरह असफल साबित हो रहा है।
नियोजन का मामला पहुंचा लोक शिकायत निवारण अधिकार
अररिया। उर्दू बंगला शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी को ले भंसिया पंचायत के
नियोजन समिति के खिलाफ मामला जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय अररिया पहुंच
गया है। नियोजन से वंचित अभ्यर्थी ने शिकायत दर्ज करायी है।
शिक्षकों का समायोजन नहीं : शिक्षक समायोजन की सूची में बीईओ ने गड़बड़ी की
दरभंगा। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अभी तक शिक्षकों
का समायोजन नहीं किया गया हैं । बताया जाता हैं कि बीईओ द्वारा अनुमोदित
कराई गईं सूची पर प्रमुख ने आपत्ति जताई है।
डीइओ के औचक निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक
नवादा। जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने मंगलवार को प्रखंड के धमौल
थाना क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई। कहीं शिक्षक गायब मिले तो कहीं बच्चों की
उपस्थिति कम पाई गई। कहीं उपस्थिति पंजी के अनुरूप बच्चों की मौजूदगी कम
दिखी। कहीं 2008 की रीक्ति पर बहाल कई नए शिक्षक भी मिले।
शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षकों को बीएड करने की मिले अनुमति
मधुबनी : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में शारीरिक शिक्षकों की बैठक
जिला सचिव बेचन झा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक में बिहार
विद्यालय परीक्षा समिति एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा के द्वारा शारीरिक
शिक्षकों को अप्रशिक्षित की कोटी में रखने का पत्र निर्गत किया गया है.
तीन महीने से वेतन भुगतान लंबित
पटना : पटना जिला शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल व
कुलाधिपति को पत्र लिखकर बिहार के सभी यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों के
शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के तीन माह से लंबित वेतन के की
कैट, नीट और यूजीसी- नेट परीक्षा के लिए भी आधार कार्ड हो सकता है अनिवार्य
कैट, नीट और यूजीसी- नेट परीक्षा के लिए भी आधार कार्ड हो सकता है अनिवार्य
परिहार में शिक्षक फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार
शिक्षक फर्जीवाड़ा मामले में दर्ज कांड के नामजद आरोपित हिन्दी बारा मिडिल
स्कूल में कार्यरत शिक्षक सुधीर कुमार को उसके घर मुजफ्फरपुर जिले के
मीनापुर थाने के लौतन गांव से रविवार की रात परिहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार
कर लिया।
नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त का प्रकाशन जल्द
मोतिहारी। नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त का प्रकाशन जल्द होगा।
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल संघ के प्रदेश
अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिलकर ज्ञापन
सौंपा।
डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
बेगूसराय सदर : जिन अप्रशिक्षित शिक्षकों ने इग्नू द्वारा पूर्व में
संचालित डीपीई कोर्स किया गया है, सरकार उसे प्रशिक्षित शिक्षकों की सूची
से खारिज कर दी है। ऐसी स्थिति में वे पूर्ण प्रशिक्षित शिक्षक नहीं माने
जा सकते।
शिक्षकों को नहीं मिल रहा रोस्टर क्रमांक
नवादा। प्रखंड में नियोजित शिक्षकों से विभाग ने 15 दिसंबर तक इंप्लाई
इनफारमेशन प्रपत्र मांगा है। इस प्रपत्र में बायोडाटा, आधार नंबर, पैन
नंबर, रोष्टर बिन्दु, रोष्टर प्वांइट का कोटि तथा मेधा अंक भरना है। लेकिन
रोष्टर बिंदु, मेधा अंक तथा कोटि मिलना मुश्किल हो रहा है।
माध्यमिक व उमा शिक्षक नियोजन प्रक्रिया आज से कल होगा मेधा सूची का प्रकाशन
कटिहार : शिक्षा विभाग के निर्देश पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ की जायेगी. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन के ज्ञापांक 1947 दिनांक 09.12.2016 के निर्देश के आलोक में पंचम चरण अंतर्गत शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जा रही
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा, मोटी रकम लेकर की बहाली
मुजफ्फरपुर। सरकार
और प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा का
मामला सामने आया है। जिसमें डंके की चोट पर मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र
में उर्दू शिक्षक के पद पर बिना नियोजन कैम्प के ही बहाली की गई।
बर्खास्तगी से पहले हाजिरी बनाना बंद करने से इनकार
शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा में कार्रवाई के नाम पर विभाग में पिछले दो
सप्ताह से हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। मीनापुर के फर्जी शिक्षकों ने
बर्खास्तगी से पहले हाजिरी बंद करने से इनकार कर दिया है। ये शिक्षक पहले
बर्खास्तग करने की मांग पर अड़ गए हैं।
KAIMUR कैमूर में 18 तक बंद रहेंगे सभी प्राथमिक विद्यालय
आसमान में छाए कुहासे के बीच तेजी से बढ़ रहे ठंड के प्रकोप को देखते
हुए जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कैमूर के सभी सरकारी व प्राइवेट
प्राथमिक विद्यालयों को 18 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश है। छठी से 12वीं तक
के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। डीपीओ देवविंद कुमार सिंह ने
बताया कि छठवीं से 12वीं तक स्कूल व कॉलेज सुबह 10.30 से शाम चार बजे तक
चलेंगे।
भागलपुर विवि में स्नातक पार्ट वन का मूल्यांकन एक माह बाद शुरू
भागलपुर विवि में स्नातक पार्ट-वन का मूल्यांकन एक महीने के बाद
मंगलवार को शुरू हुआ। मारवाड़ी कॉलेज केन्द्र पर शिक्षक पहुंचे और अपनी
उपस्थिति दर्ज कराने के बाद मूल्यांकन शुरू किया। मूल्यांकन 24 और 25 नंबर
कमरों में शुरू हुआ। शिक्षकों ने पार्ट-टू और पार्ट-थ्री के पूर्व में हुए
मूल्यांकन का भुगतान नहीं होने के विरोध में 14 नवंबर से मूल्यांकन रोक
दिया था।
बायसी प्रखंड के 19 शिक्षकों पर गिरी गाज
पूर्णिया। जीविका
दीदी के निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब एवं अन्य अनियमितता को लेकर
बायसी के छह प्रखंड शिक्षक, पांच पंचायत शिक्षक व आठ नियमित शिक्षक पर
निलंबन की गाज गिरी है।
शिक्षक नियुक्ति को कार्यक्रम जारी
भोजपुर। जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन को लेकर सरकार ने प्रोग्राम व गाइड लाइन जारी कर दिया है।
किस स्तर पर दबा था प्रोन्नति का मामला, होगी जांच
सिवान। जिले के नौ हाईस्कूलों में सहायक शिक्षक से प्रधानाध्यापक बनने
वाले शिक्षकों के प्रोन्नति रद होने के बाद विभाग ने इस मामले की जांच कर
तह तक जाने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
शिक्षकों के वेतन भुगतान के प्रति डीईओ संवेदनहीन
सिवान। निराला नगर स्थित जगदीश शिक्षक सेवा सदन संघ कार्यालय में रविवार को
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक वरीय उपाध्यक्ष पंचानंद मिश्र की
अध्यक्षता में हुई । बैठक में प्रधान सचिव रामप्रवेश ¨सह ने शिक्षकों को
संबोधित करते हुए बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी जो पूर्व में स्वयं
शिक्षक रह चुके हैं शिक्षकों के प्रोन्नति एवं बकाया भुगतान के प्रति
संवेदनहीन है।
अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश
समस्तीपुर। बीडीओ अभिजीत चौधरी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगसारा में
शनिवार को आयोजित संकुल स्तरीय एक दिवसीय ¨चतन कार्यशाला का औचक निरीक्षण
किया। निरीक्षण के दौरान कार्यशाला में मात्र 23 शिक्षक ही उपस्थित मिले।
जबकि 13 शिक्षक बिना सूचना कार्यशाला से अनुपस्थित मिले।
आठ नवनियुक्त शिक्षकों ने पुन: स्पष्टीकरण का सौंपा जवाब
संदर्भ : शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा
जवाब के बाद विभागीय पदाधिकारी पर टिकी नजर
नवनियुक्त शिक्षकों ने मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक पीड़ा दूर करने की गुहार लगायी
कैमूर में 13 शिक्षक बर्खास्त, बिना सूचना स्कूल से गायब होने का आरोप
कैमूर : जिले में शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगाने के
लिये शिक्षा विभाग ने कठोर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में
जिले के दुर्गावती प्रखंड के 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गयी है.
टीईटी स्कैम: 335 फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, 7 प्रखंडों की नहीं आई जांच रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर।
जिले में टीईटी शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर
हुआ है। जिसमें फर्जी टीईटी प्रमाण-पत्र पर बहाल हुए कुल 335 ऐसे फर्जी
शिक्षकों को शिक्षा विभाग की शुरूआती जांच में पकड़ा गया है। दरअसल ये
आंकड़े जिले के 16 प्रखंडों के नौ प्रखंडों के है।
प्राइमरी और मिडल स्कूलों में भी होगी टीचर्स-पैरेंट्स मीट
बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में
जनवरी महीने से पैरेंट्स मीटिंग होगी। इसमें उन बच्चों के माता-पिता से
विशेष तौर पर बात की जाएगी जिनके नंबर आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में कम
आए हैं। राज्य शिक्षा परियोजना से इसका पत्र जिले में आ चुका है।
पूर्णिया। जिले के 112 शिक्षक दक्षता परीक्षा में तीसरी बार फेल हो गए हैं। उन सब का नियोजन रद किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया है कि तीसरी बार दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण शिक्षक को चयन मुक्त किए जाने का निर्देश सरकार ने दिया है। बिना टीइटी पास नियोजित शिक्षकों का सरकार ने दक्षता परीक्षा लेने का निर्णय लिया था। इसके लिए शिक्षकों को तीन बार मौका दिया गया। पहली दक्षता परीक्षा 2009, दूसरी 2010, तीसरी 2012 एवं अंतिम 2016 में ली गई। अंतिम शिक्षक दक्षता परीक्षा में जिले के 288 शिक्षक फेल हो गए हैं। इसमें से 112 शिक्षक वैसे हैं जो तीसरी दक्षता परीक्षा में फेल घोषित हुए हैं। तीसरी दक्षता परीक्षा में फेल शिक्षकों को अब अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। पूर्णिया जिले में 1140 शिक्षकों ने इस बार दक्षता की परीक्षा दी थी। इसमें 430 शिक्षकों ने तीसरी बार दक्षता की परीक्षा दी थी जिसमें 112 फेल हो गए। ज्ञात हो कि पहली दक्षता परीक्षा में 300 शिक्षक एवं 410 शिक्षकों ने दूसरी दक्षता की परीक्षा दी। दक्षता की परीक्षा देने वाले सभी शिक्षक प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे एवं वे पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक के रूप में नियोजित थे। तीसरी दक्षता परीक्षा में जो शिक्षक फेल हुए हैं उसमें बायसी के 20 शिक्षक, धमदाहा के 13 शिक्षक, अमौर के 7 वैसा 10, बनमनखी 12 कसबा 8, जलालगढ़ 5, श्रीनगर 7 भवानीपुर 8 बीकोठी 7 एवं केनगर प्रखंड के 5 शिक्षक शामिल हैं। शिक्षा विभाग के नियमानुसार पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक के रूप में चयनित शिक्षकों को दक्षता परीक्षा में एक बार में पास करना अनिवार्य है। दक्षता परीक्षा पास करने के बाद ही शिक्षकों वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। दक्षता परीक्षा पास करने के लिए शिक्षक को तीन मौके दिए जाते हैं और तीसरी दक्षता परीक्षा फेल होने के बाद शिक्षक की सेवा समाप्त मानी जाती है। पूर्णिया की दक्षता परीक्षा के जारी परिणाम में 97 शिक्षकों के परिणाम अभी लंबित है। फिलहाल दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण 112 शिक्षकों का नियोजन रद होना तय माना जा रहा है। कोट के लिये शिक्षक दक्षता परीक्षा का परिणाम आ गया है। इसमें तीसरी दक्षता परीक्षा में फेल हुए शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है। इसमें फेल हुए 112 शिक्षकों को हटाने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। मो. मंसूर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी।
पूर्णिया। जिले के 112 शिक्षक दक्षता परीक्षा में तीसरी बार फेल हो गए
हैं। उन सब का नियोजन रद किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर
दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया है कि तीसरी बार दक्षता परीक्षा में
अनुत्तीर्ण शिक्षक को चयन मुक्त किए जाने का निर्देश सरकार ने दिया है।
राज्य के आधे से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन मद से पेंशन नहीं कट रहा है
पटना : राज्य के आधे से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन मद से पेंशन नहीं कट रहा है. राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों में से मात्र 1.70 लाख शिक्षकों का ही पेंशन कट रहा है. प्रारंभिक स्कूलों में 1.60 लाख नियोजित शिक्षकों का पेंशन कट रहा है, वहीं हाइ व प्लस टू स्कूलों में करीब 10 हजार शिक्षकों का पेंशन
राज्य के आधे से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन मद से पेंशन नहीं कट रहा है
पटना : राज्य के आधे से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन मद से पेंशन नहीं कट रहा है. राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों में से मात्र 1.70 लाख शिक्षकों का ही पेंशन कट रहा है. प्रारंभिक स्कूलों में 1.60 लाख नियोजित शिक्षकों का पेंशन कट रहा है, वहीं हाइ व प्लस टू स्कूलों में करीब 10 हजार शिक्षकों का पेंशन
राज्य के आधे से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन मद से पेंशन नहीं कट रहा है
पटना : राज्य के आधे से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन मद से पेंशन नहीं कट रहा है. राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों में से मात्र 1.70 लाख शिक्षकों का ही पेंशन कट रहा है. प्रारंभिक स्कूलों में 1.60 लाख नियोजित शिक्षकों का पेंशन कट रहा है, वहीं हाइ व प्लस टू स्कूलों में करीब 10 हजार शिक्षकों का पेंशन
पटना : राज्य के आधे से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन मद से पेंशन नहीं कट रहा है. राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों में से मात्र 1.70 लाख शिक्षकों का ही पेंशन कट रहा है. प्रारंभिक स्कूलों में 1.60 लाख नियोजित शिक्षकों का पेंशन कट रहा है, वहीं हाइ व प्लस टू स्कूलों में करीब 10 हजार शिक्षकों का पेंशन कटना शुरू हो गया है. इन शिक्षकों को ही ‘यूटीआइ रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड’ का लाभ मिल रहा है, बाकि शिक्षक फिलहाल इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 3.23 लाख, हाइ में साढ़े 22 हजार अौर प्लस टू स्कूलों में साढ़े 11 हजार नियोजित शिक्षक हैं.
कई जिलों में शिक्षकों ने अपने वेतन मद से पेंशन काटने के लिए आवेदन भी दिया है, लेकिन वह पेंडिंग पड़ा है. शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और यूटीआइ बैंक में अपना आवेदन भी दिया है, पर उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है. शिक्षा विभाग फिर से ‘यूटीआइ रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड’ स्कीम में शिक्षकों को जोड़ने के लिए जिलों को निर्देश देने की भी तैयारी कर रहा है. ’यूटीआइ रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड’ की घोषणा अगस्त 2012 में की गयी थी.
जनवरी 2013 से नियोजित शिक्षकों के वेतन मद से राशि कटनी थी. सभी शिक्षकों के लिए पेंशन मद में राशि कटवाने की बाध्यता नहीं थी, लेकिन जो शिक्षक पेंशन मद में राशि जमा करना चाहते थे वे कम से कम 200 रुपये जमा कर सकते थे. इसके एवज में राज्य सरकार भी 200 रुपये प्रति शिक्षक जमा करती. शिक्षकों को एक और छूट थी कि वे 200 रुपये से अधिक राशि भी पेंशन मद में कटवा सकते थे.
लेकिन सरकार अपनी ओर से अधिकतम 200 रुपये ही देगी. नियोजित शिक्षकों के 59 साल की उम्र तक पेंशन की राशि सरकार देगी.
एक जनवरी 2013 को जिन नियोजित शिक्षकों की उम्र 54 साल या इससे कम होगी वे ही उस स्कीम में शामिल हो सकते हैं. शिक्षक की उम्र जब 60 साल हो जायेगी तो उन्हें पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा. साथ ही जो शिक्षक रिटायर कर जायेंगे या फिर किसी वजह से सेवा से हट जायेंगे तो वे भी स्कीम में बने रह सकते हैं या फिर एक साथ ही पूरी राशि ले सकते हैं.
कई जिलों में शिक्षकों ने अपने वेतन मद से पेंशन काटने के लिए आवेदन भी दिया है, लेकिन वह पेंडिंग पड़ा है. शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और यूटीआइ बैंक में अपना आवेदन भी दिया है, पर उचित कार्रवाई नहीं हो सकी है. शिक्षा विभाग फिर से ‘यूटीआइ रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड’ स्कीम में शिक्षकों को जोड़ने के लिए जिलों को निर्देश देने की भी तैयारी कर रहा है. ’यूटीआइ रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड’ की घोषणा अगस्त 2012 में की गयी थी.
जनवरी 2013 से नियोजित शिक्षकों के वेतन मद से राशि कटनी थी. सभी शिक्षकों के लिए पेंशन मद में राशि कटवाने की बाध्यता नहीं थी, लेकिन जो शिक्षक पेंशन मद में राशि जमा करना चाहते थे वे कम से कम 200 रुपये जमा कर सकते थे. इसके एवज में राज्य सरकार भी 200 रुपये प्रति शिक्षक जमा करती. शिक्षकों को एक और छूट थी कि वे 200 रुपये से अधिक राशि भी पेंशन मद में कटवा सकते थे.
लेकिन सरकार अपनी ओर से अधिकतम 200 रुपये ही देगी. नियोजित शिक्षकों के 59 साल की उम्र तक पेंशन की राशि सरकार देगी.
एक जनवरी 2013 को जिन नियोजित शिक्षकों की उम्र 54 साल या इससे कम होगी वे ही उस स्कीम में शामिल हो सकते हैं. शिक्षक की उम्र जब 60 साल हो जायेगी तो उन्हें पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा. साथ ही जो शिक्षक रिटायर कर जायेंगे या फिर किसी वजह से सेवा से हट जायेंगे तो वे भी स्कीम में बने रह सकते हैं या फिर एक साथ ही पूरी राशि ले सकते हैं.
समान काम के लिए समान वेतन दे सरकार
बगहा। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शनिवार को उत्क्रमित मध्य
विद्यालय तमकुहा में मधुबनी अंचल के प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने की ।
500 प्राथमिक शिक्षकों को मिली प्रोन्नति
दरभंगा। स्नातक कला वेतनमान में प्रोन्नति को लेकर कई दिनों से चल रहे खेल
का समापन शुक्रवार रात हो गया। स्नातक कला के 476 में 469 एवं विज्ञान के
26 शिक्षकों को प्रोन्नति का फरमान जारी कर दिया गया।
नियोजित शिक्षकों को मिले राज्य कर्मी का दर्जा
समस्तीपुर।
स्थानीय कर्मचारी महासंघ भवन में शनिवार को नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की
बैठक हुई। इसमें शैक्षिक समारोह के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गई।
डेढ़ माह बाद 41 प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति रद
सीतामढ़ी। जिला शिक्षक प्रोन्नति समिति ने तत्कालीन डीईओ महेश्वर साफी
के एकल हस्ताक्षर से निर्गत 41 प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति को रद कर दिया
है। प्रोन्नति समिति के इस निर्णय से शिक्षा महकमा में हड़कंप मच गया है।
वहीं वंचित अर्हता प्राप्त शिक्षकों को स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में एवं
प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर प्रोन्नति देने के लिए हरी झंडी दे दी
है।
शिक्षामंत्री अशोक चौधरी का एलान - बिहार मे होगी 9000 लेक्चरर्स की भर्ती
पटना [जेएनएन]। बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा है कि इस
वित्तीय वर्ष में बिहार ने शिक्षा के विकास को 18 हजार करोड़ खर्च करने का
बजट बनाया है ताकि शिक्षा में बिहार आगे बढ़ सके। शिक्षा पर सबसे अधिक राशि
खर्च करने वाला बिहार देश का दूसरा राज्य है।
बीडीओ को धमकी मामले में शिक्षक पर होगी निलंबन की कार्रवाई
मधुबनी। हरलाखी
प्रखंड के बीडीओ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी शिक्षक
रवीन्द्र कुमार झा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उन्हें
निलंबित किए जाने का निर्देश जारी किया है।
टीईटी स्कैम: 335 फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, 7 प्रखंडों की नहीं आई जांच रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर।
जिले में टीईटी शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर
हुआ है। जिसमें फर्जी टीईटी प्रमाण-पत्र पर बहाल हुए कुल 335 ऐसे फर्जी
शिक्षकों को शिक्षा विभाग की शुरूआती जांच में पकड़ा गया है। दरअसल ये
आंकड़े जिले के 16 प्रखंडों के नौ प्रखंडों के है।
गुड न्यज : बिहार में नौ हजार लेक्चरर की होगी बहाली
बिहार में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने को लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति करने का फैसला किया है.
BUXAR : जिले के 45 शिक्षकों का डीएम ने वेतन किया बंद
जिलाधिकारी रमण कुमार के आदेश पर जिले के 45 शिक्षकों के वेतन
भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। अधिकारियों के जांच
प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।
हाईस्कूल में 492, प्लस टू में 494 पदों पर बहाली
सारण। लंबे समय से शिक्षक नियोजन की आस में बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों को
एक बार फिर नियोजन की आस जग गई है। क्योंकि रोक के बाद सरकार ने पांचवे चरण
के नियोजन की हरी झंडी देते हुए शिड्यूल जारी कर दिया है।
मांगों की पूर्ति को ले शिक्षक करेंगे 17 को प्रदर्शन
सुपौल। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक स्थानीय संघ भवन में संघ के
अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संघ
द्वारा 17 दिसम्बर को आहूत प्रदर्शन के बाबत गहन विचार-विमर्श किया गया।
14 दिसम्बर से होगी प्री-बोर्ड की परीक्षा
प्री-बोर्ड की परीक्षा 14 दिसम्बर से होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा
समिति के आदेश के बाद स्कूल स्तर पर परीक्षा लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी
गई है। डीईओ एसएन कंठ ने इस संबंध में सभी स्कूलों के प्राचार्य को
निर्देश जारी किया है। डीईओ कार्यालय में 24 दिसम्बर तक रिजल्ट जमा कर देना
है। बोर्ड के पास यह रिजल्ट 27 दिसम्बर तक भेजना है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
के अनुसार बनेगा रिजल्ट:
आधार नहीं तो बीएड शिक्षकों को देना होगा पैन
राजभवन ने निजी बीएड कॉलेजों के शिक्षकों के लिए आधार कार्ड की
अनिवार्यता को शिथिल करते हुए अब विकल्प के रूप में पैन कार्ड को शामिल कर
दिया है। भागलपुर विवि को दिए निर्देश में राजभवन ने कहा है कि नए कॉलेजों
को संबंधन देने से पहले वहां के शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी लेनी
होगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी शिक्षकों कर्मियों को नहीं कराया जा रहा ज्वाइन
सुप्रीमकोर्ट ने मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से हटाए गए एनआर और
आरटू श्रेणी के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को हटाने पर रोक लगा दी
है।
मुजफ्फरपुर में पकड़े गये 335 फर्जी गुरुजी, मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में टीईटी शिक्षकों
की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। फर्जी टीईटी
प्रमाण-पत्र पर बहाल हुए कुल 335 ऐसे फर्जी शिक्षकों को शिक्षा विभाग की
शुरूआती जांच में पकड़ा गया है।
शिक्षक बहाली में भारी गड़बड़ी, 335 'फर्जी शिक्षक' धरईले
बिहार के 'शिक्षक पात्रता परीक्षा' (टीईटी) में सफल शिक्षक के बहाली में
बहुत बड़ स्तर प गड़गड़ी सोझा आवता। मुजफ्फरपुर में भईल ए बहाली में अभी तक
कुल 335 'फर्जी टीईटी शिक्षक' शिक्षा विभाग के पकड़ में आईल बाड़े।
दहेज नहीं देने पर शादी के दूसरे दिन ही नई दुल्हन को दी एेसी दर्दनाक सजा
पटना [जेएनएन]। दहेज में एक लाख 60 हजार रुपए नहीं देने पर ससुराल वालों ने एक नई-नवेली दुल्हन को शादी के दूसरे दिन ही कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और फिर उसके गुप्तांग में लोहे का छड़ डाल दिया।
जिप की बैठक में उठा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का मामला
शेखपुरा। शनिवार को शेखपुरा जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की
अध्यक्षता जिप अध्यक्ष निर्मला कुमारी ने की। बैठक में उपाध्यक्ष रंजीत
कुमार उर्फ बुद्धन भाई के साथ जिप के निर्वाचित तथा पदेन सदस्यों ने भी
हिस्सा लिया।
मौजी हरि¨सह पंचायत में शिक्षक समायोजन
(बेगूसराय) : गढ़पुरा प्रखंड की मौजी हरि¨सह पंचायत में शिक्षक समायोजन का
कार्य पूरा कर लिया गया है। जानकारी देते हुए पंचायत सचिव उमेश ¨सह ने
बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षक समायोजन कर दिया गया है।
जिसमें 40 छात्र के अनुपात में एक शिक्षक को लगाया गया है।
बर्खास्त फर्जी शिक्षकों की संपत्ति होगी जब्त
मधेपुरा। सरकारी स्कूलों में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने
वाले शिक्षकों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर
नौकरी करने वाले आधा दर्जन शिक्षकों पूर्व में ही बर्खास्त किया जा चुका
है।
चंदवा में शिक्षक समागम का आयोजन
चंदवा : चंदवा में पहली बार हो रहे शिक्षक समागम में
शिक्षकों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष
राजकुमार पाठक व उपाध्यक्ष राजकुमार साहु ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
218 शिक्षकों का लॉटरी के माध्यम से से होगा पदस्थापन
मधेपुरा। प्रारंभिक शिक्षकों के पदस्थापन के लिए शिक्षा विभाग ने तिथि की घोषणा कर दी है। पदस्थापन
दो चरणों में होगा। 13 दिसम्बर को उदाकिशुनगंज तथा 14 दिसम्बर को मधेपुरा
अनुमंडल अंतर्गत कार्य कर रहे शिक्षकों का पदस्थापन लॉटरी के माध्यम से
होगा। कुल 218 शिक्षकों का पदस्थापन होना है।
बिना योग्य शिक्षक कैसे मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : देवेश चंद्र
वैशाली। बिहार में
पिछले 11 सालों के दौरान शिक्षा की स्थिति काफी खराब हो गई है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बातें तो खूब हो रही है लेकिन इसके लिए योग्य
शिक्षकों की आवश्यकता है। बिहार सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। ये
बातें विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कही।
समान काम ! समान वेतन! हेतु हुई सुनवाई की सूचना!!!!!
माननीय उच्च न्यायालय , पटना , में दायर याचिका CWJC 21199/2013 पर लगातार तीसरे दिन बहस हुई। जिसमें सरकार के तरफ से महाधिवक्ता ललित किशोर जी ने पक्ष रखते हुए कहा की नियोजित शिक्षको की नियुक्ति सरकार नहीं पंचायती राज संस्थाएं करती हैं।
टीईटी शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ उजागर
बिहार के मुजफ्फरपुर में टीईटी शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. हालांकि अभी सभी प्रखंडों की जाँच शुरू नहीं हुई है, यह संख्या काफी बढ़ सकती हैं. फर्जी टीईटी प्रमाण-पत्र पर बहाल हुए कुल 335 ऐसे फर्जी शिक्षकों को शिक्षा विभाग की शुरूआती जांच में पकड़ा गया है.
केन्द्र से नहीं मिली सर्वशिक्षा की दूसरी किस्त, रूकेगा शिक्षकों का वेतन
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो केन्द्र सरकार से सर्वशिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत दूसरी किस्त नहीं मिलने से राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन एक बार फिर रुकेगा। अक्टूबर के बाद की वेतन राशि जिलों में नहीं भेजी जा सकी है। इससे साफ है कि नवंबर और दिसंबर के वेतन के लिए शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा।
समान काम ! समान वेतन! हेतु हुई सुनवाई की सूचना!!!!!
माननीय उच्च न्यायालय , पटना , में दायर याचिका CWJC 21199/2013 पर लगातार तीसरे दिन बहस हुई। जिसमें सरकार के तरफ से महाधिवक्ता ललित किशोर जी ने पक्ष रखते हुए कहा की नियोजित शिक्षको की नियुक्ति सरकार नहीं पंचायती राज संस्थाएं करती हैं।
2020 तक सभी नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षण
आगामी 2020 तक सभी
नियोजित शिक्षकों को सरकार प्रशिक्षण दे देगी। जिन शिक्षकों को अभी तक
प्रशिक्षण नहीं दिया गया है, उन्हें सरकारी प्रशिक्षण कॉलेजों के साथ-साथ
दूरस्थ शिक्षा केंद्रों के माध्यम से भी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की
जाएगी।
डीईओ ने सात शिक्षकों का काटा वेतन
समस्तीपुर। डीईओ
बीके ओझा ने सात शिक्षकों के एक दिन का वेतन काट दिया है। इन शिक्षकों से
स्पष्टीकरण भी पूछा गया है। डीईओ ने बुधवार को पटोरी अनुमंडल के धमौन
राजकीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ