बांका। पिछले चार साल से नौकरी की आस लगाए बैठे संगीत शिक्षक के आवेदकों के लिए खुशी की खबर है। उनके आवेदन की अंतिम मेधा सूची को जिला परिषद नियोजन समिति ने बुधवार को अनुमोदित कर दिया है। उनकी बहाली के लिए 16 जनवरी को शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में प्रमाण पत्र सत्यापन का कैंप लगेगा। इसके बाद महीने के अंत तक उन्हें नौकरी का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।
जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार ¨सह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में नियोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सचिव सह डीडीसी प्रदीप कुमार, डीईओ शश्वतानंद झा, डीपीओ स्थापना अनिल कुमार शर्मा, नियोजन से जुड़े जीवन कुमार घोष, मनोज कुमार ¨सह, मनीष कुमार, बमशंकर ¨सह आदि मौजूद थे। नियोजन समिति ने सभी प्रकार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली के लिए काउंसि¨लग की तिथि 16 जनवरी को निर्धारित की। इसके साथ ही लंबित संगीत और कंप्यूटर शिक्षक बहाली की अंतिम मेधा सूची को अनुमोदित कर दिया गया। जिला परिषद नियोजन समिति में 70 संगीत शिक्षकों की बहाली होगी। इसमें पांच नृत्यकला और पांच चित्रकला के शिक्षकों की बहाली भी शामिल होगी।
------------------------
काउंसि¨लग में गड़बड़ी मिलने पर अमान्य होगा दावा
16 जनवरी को काउंसि¨लग में आवेदक के सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच होगी। इसका मिलान जमा प्रमाण पत्रों की छाया प्रति से होगा। इस दौरान मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं करने या इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर ऐसे आवेदक की बहाली रोक दी जाएगी। शिविर में निर्धारित समय तक उपस्थित नहीं होने वाले आवेदक की बहाली का भी सभी दावा रद समझा जाएगा।
-----------------------
किस विषय पर कितनी होगी बहाली
संगीत-60
नृत्यकला-05
चित्रकला-05
माध्यमिक ¨हदी-60
संस्कृत-11
अंग्रेजी-57
उर्दू-08
गणित-21
विज्ञान-27
सामाजिक विज्ञान-04
शारीरिक शिक्षा-03
इसके अलावा इंटर शिक्षक के 245 पदों पर भी बहाली की प्रक्रिया साथ-साथ पूरी होगी।
जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार ¨सह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में नियोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सचिव सह डीडीसी प्रदीप कुमार, डीईओ शश्वतानंद झा, डीपीओ स्थापना अनिल कुमार शर्मा, नियोजन से जुड़े जीवन कुमार घोष, मनोज कुमार ¨सह, मनीष कुमार, बमशंकर ¨सह आदि मौजूद थे। नियोजन समिति ने सभी प्रकार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली के लिए काउंसि¨लग की तिथि 16 जनवरी को निर्धारित की। इसके साथ ही लंबित संगीत और कंप्यूटर शिक्षक बहाली की अंतिम मेधा सूची को अनुमोदित कर दिया गया। जिला परिषद नियोजन समिति में 70 संगीत शिक्षकों की बहाली होगी। इसमें पांच नृत्यकला और पांच चित्रकला के शिक्षकों की बहाली भी शामिल होगी।
------------------------
काउंसि¨लग में गड़बड़ी मिलने पर अमान्य होगा दावा
16 जनवरी को काउंसि¨लग में आवेदक के सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच होगी। इसका मिलान जमा प्रमाण पत्रों की छाया प्रति से होगा। इस दौरान मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं करने या इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर ऐसे आवेदक की बहाली रोक दी जाएगी। शिविर में निर्धारित समय तक उपस्थित नहीं होने वाले आवेदक की बहाली का भी सभी दावा रद समझा जाएगा।
-----------------------
किस विषय पर कितनी होगी बहाली
संगीत-60
नृत्यकला-05
चित्रकला-05
माध्यमिक ¨हदी-60
संस्कृत-11
अंग्रेजी-57
उर्दू-08
गणित-21
विज्ञान-27
सामाजिक विज्ञान-04
शारीरिक शिक्षा-03
इसके अलावा इंटर शिक्षक के 245 पदों पर भी बहाली की प्रक्रिया साथ-साथ पूरी होगी।