; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षिका का नियोजन रद करने का निर्देश

शेखपुरा। शिक्षा विभाग की डीपीओ स्थापना ने शिक्षिका भारती कुमारी का नियोजन रद करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश शिक्षिका भारती कुमारी द्वारा अपने शैक्षिणक प्रमाणपत्र नहीं देने के कारण की गई है।
इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारती कुमारी के नियोजन को रद करने का निर्देश प्रखंड नियोजन इकाई चेवाड़ा को दिया गया है। बताया गया कि भारती कुमारी चेवाड़ा ब्लॉक के मिडिल स्कूल केमरा में कार्यरत हैं। बताया गया कि भारती कुमारी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच को लेकर अप्रैल 2016 से ही साक्ष्य मांगे जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें चिट्ठी भी लिखी गई है। बताया गया कि कई पत्र लिखे जाने के बाद भारती कुमारी को एक अक्तूबर को उपस्थित होकर कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, मगर कुमारी न तो खुद उपस्थित हुई और न ही कोई कागजात दिया। इसी आलोक में भारती कुमारी का नियोजन रद करने का निर्देश दिया गया है।

UPTET news