मधुबनी : वित्तीय वर्ष 2006-07 से 15-16 तक के लंबित करोड़ों रुपये
अग्रिम राशि के समायोजन को लेकर अब शिक्षा महकमा में हड़कंप मच गया है. जिस
प्रकार का आदेश बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक ने डीपीओ को दिये हैं
उससे जिले के सैकड़ों संभाग प्रभारी, एच एम व बीइओ पर कार्रवाई होना तय है.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
ग्रैजुएशन में आर्ट्स के साथ गणित पढ़ने वाले भी अब बन सकेंगे मैथ के टीचर
पटना.भौतिकी
और रसायनशास्त्र की बजाय आर्ट्स विषयों के साथ गणित में स्नातक करने वाले
भी अब इस विषय के शिक्षक बन सकेंगे। फिलहाल गणित के शिक्षक की बहाली के लिए
उम्मीदवार का भौतिकी और रसायनशास्त्र के साथ गणित में स्नातक होना जरूरी
है।
फर्जी भुगतान पर िगरी गाज कार्रवाई. डीपीओ स्थापना के निलंबन की अनुशंसा
डीइओ ने की डीपीओ स्थापना व कार्यालय लिपिक के निलंबन सहित विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा
डीपीओ स्थापना ने कहा, डीइओ ने पत्र भेज कर विद्यालय के फर्जी कर्मचारियों को वेतन भुगतान का दिया था आदेश वेतन भुगतान में फर्जीवाड़ा मामले में पहले ही आर्य कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर हो चुकी है प्राथमिकी
आधा दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित, कटा वेतन
मुरलीगंज नगर पंचायत में विद्यालयों का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने किया औचक निरीक्षण
मुरलीगंज : रलीगंज नगर पंचायत में अवस्थित एनएच 107 के किनारे
आदर्श मध्य विद्यालय मुरलीगंज व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रभात शंकर सिंह द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण
किया गया.
प्राथमिक शिक्षकों का आंदोलन स्थगित
पटना : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षकों के आंदोलन को
स्थगित कर दिया है. नियोजित शिक्षकों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ दिये
जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद संघ ने यह निर्णय लिया है.
आदेश किसी और जिले को फायदा उठा रहा दूसरा जिला
PATNA: पटना हाईकोर्ट ने उस रिकार्ड को पेश करने का
आदेश दिया है जिसके आधार पर कई जिलों में हेराफेरी की गई है। कार्यकारी
मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय खंडपीठ को अरूण
कुमार ने लोकहित याचिका के माध्यम से सूचित किया था कि एक जिले से संबंधित
आदेश का दूसरे जिलों में दुरुपयोग किया जा रहा है।
डीएसइ ने दिया था आदेश, नहीं हुआ अनुपालन, शिक्षक नहीं ले रहे हैं डीडीओ का प्रभार
देवघर : मध्य विद्यालय बंदाजोरी सारवां के प्रधानाध्यापक सह निकासी
एवं व्ययन पदाधिकारी सुरेश्वर मिश्र 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गये. मध्य
विद्यालय संग्रामलोढ़िया के प्रधानाध्यापक शशि शेखर राय का स्थानांतरण करते
हुए मध्य विद्यालय बंदोजोरी सारवां में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के पद
पर पदस्थापित किया गया है.
41 रिक्त पदों पर नियेाजन के लिए काउंसिलिंग के लिए पहुंचे 36 अभ्यर्थी
लखीसराय | एक संवाददाता नगर परिषद के अधीन 41 रिक्त पदों पर नियेाजन के लिए सोमवार को नगर परिषद सभागार में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। प्लस टू शिक्षक के लिए 29 रिक्त पदों के विरूद्ध 92 आवेदन प्राप्त हुए थे। काउंसिलिंग के लिए मात्र छह अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए।
शिक्षक ही बने भक्षक, 12 साल की छात्रा का किया गैंगरेप
बिहार। स्कूल के प्रिंसिपल
और टीचर ही अगर हैवान बन जाए तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। एक ऐसी ही
घिनौनी घटना बिहार से सामने आई है, जिसमें 12 साल की छात्रा का स्कूल के
अंदर ही गैंगरेप किया गया। खबर के अनुसार इस गैंगरेप में प्रिंसिपल भी
शामिल है।
मानव श्रंखला में शामिल नहीं होंगे पांचवीं तक के छात्र
पटना.मुख्य
सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि गांधी मैदान में मानव शृंखला से बिहार का
नक्शा बनाया जाएगा। नक्शे के बीच में कपड़े से बिहार लिखा जाएगा। कपड़ा से
ही शराब की बोतल बनाकर लाल रंग से क्रास किया जाएगा, ताकि बिहार की
शराबबंदी का संदेश पूरी दुनिया में जा सके।
छात्रा को गंदे मेसेज भेजता था टीचर, धरा गया
लखनऊ सदियों से चली आ रही गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित करते हुए एक गणित शिक्षक ने छात्रा को अपनी पहचान छिपाकर अश्लील मेसेज भेजे। पुलिस ने पड़ताल की तो सारा सच सामने आ गया और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।
राज्यकर्मी का दर्जा देने को एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे संघ
गोपालगंज। राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अब कई शिक्षक संघ एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। मांगों को लेकर संघर्ष करने को कई संघों ने एकजुटता दिखाई है। ये बातें बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ की बैठक में जिलाध्यक्ष रणदीप कुमार सिंह ने बताईं।
मानव श्रृंखला के लिए निजी स्कूलों को 20 तक बस जमा करने का निर्देश
भागलपुर, वरीय संवाददाता मानव शृंखला के लिए जिला शिक्षा अधिकारी फूल बाबू चौधरी ने निजी स्कूलों से 20 जनवरी की शाम तक बसों को पुलिस लाइन में जमा करने का निर्देश दिया है। सोमवार को कार्यालय में बैठक कर उन्होंने सभी स्कूलों को अपने यहां से अधिक से अधिक छात्र देने को कहा।
फर्जी शिक्षक बर्खास्तगी मामले की कार्रवाई में उठ रहे सवाल
डुमरांव। निज संवाददात अनुमंडल के ब्रह्मपुर कन्या मध्य विद्यालय में जांच के दौरान फर्जी पाए गए तीन शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह ने नियोजन समिति को बर्खास्त करने का आदेश दिया था। समिति ने महज दो शिक्षक को बर्खास्त किया।
शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग को उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
बक्सर। निज संवाददाता पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एमपी हाई स्कूल में जिला परिषद व नगर परिषद शिक्षक नियोजन हेतु पात्र अभ्यर्थियों के काउंसलिंग किए गए। जिसमें उनके प्रमाण-पत्रों व कागजातों के सत्यापन किए गए।
शिक्षक पति ने दहेज के लिए पत्नी को किया बेघर
गोपालगंज। कटेया थाने के सरेया वार्ड नं. 1 मोहल्ले की एक महिला को दहेज के लिए उसके ससुरालवालों ने बेघर कर दिया। पीड़िता पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी विजयीपुर थाने के भरपुरवां गांव के अखिलेश्वर मिश्र के साथ 28 मई 2013 में हुई थी।
जीविका दीदियों की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू, शिक्षकों पर गिरी गाज
मुंगेर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जीविका दीदियों की रिपोर्ट पर सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जीविका दीदियों की रिपोर्ट पर अनुपस्थित पाये गये 62 शिक्षकों का वेतन काट लिया गया है। इनमें 10 नियमित शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई भी की गई है।
24 घंटे में प्रमोशन की फाइल सौंपने का निर्देश
सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के प्रारंभिक शिक्षकों को हेडमास्टर व स्नातक ग्रेड में त्वरित गति से प्रमोशन की लंबित प्रक्रिया पूरा करने की विभागीय कवायद तेज हो गई है। डीईओ सुरेश प्रसाद ने सहायक लक्ष्मण कुमार को नये संचिका प्रभारी नियुक्त कर पुराने प्रभारी सह प्रधान सहायक कौशल कुमार झा को 24 घंटे के अंदर संबंधित संचिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बर्खास्तगी मामले की कार्रवाई में उठ रहे सवाल
डुमरांव। निज संवाददात अनुमंडल के ब्रह्मपुर कन्या मध्य विद्यालय में जांच के दौरान फर्जी पाए गए तीन शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह ने नियोजन समिति को बर्खास्त करने का आदेश दिया था। समिति ने महज दो शिक्षक को बर्खास्त किया।
शिक्षक प्रोन्नति: अपनी डफली, अपना राग
संवाद सहयोगी, खगड़िया: शिक्षक प्रोन्नति मामले में शिक्षक संघ के
सदस्यों में इस वक्त अपनी डफली, अपना राग वाली कहावत नजर आ रही है।
शिक्षकों के एक गुट का कहना है कि जिनका सही है, उन्हें प्रोन्नति मिलनी
चाहिए तो दूसरे गुट का कहना हुआ कि प्रोन्नति के सभी मामले को एक साथ
निष्पादन किया जाय।
वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षक करेंगे बायकाट
बेगूसराय। शहर के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित जेके प्लस टू स्कूल के
नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 21 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला का बायकाट
करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक पंकज
कुमार, उमेश कुमार, अवधेश कुमार, मो. माहताब अशरफ आदि ने बताया कि विभाग
में नियोजित शिक्षक के वेतन की राशि कई माह पूर्व आ चुकी है।
आईआरसीटीसी में समान काम के लिए समान वेतन की एक लड़ाई का अनुभव ........
आईआरसीटीसी में समान काम के लिए समान वेतन की एक लड़ाई का अनुभव ........
आज से लगभग 3 वर्ष पहले दिनांक 26 अगस्त 2013 को भारत सरकार के रेल मंत्रालय के पीएसयू मिनिरत्न आईआरसीटीसी के ई-टिकट यूनिट आईटी सेंटर, नई दिल्ली में 125 कथित आउटसोर्स/कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के दल ने आईआरसीटीसी प्रबंधन और भारत सरकार से ठेका कानून के तहत समान काम का समान वेतन की
आज से लगभग 3 वर्ष पहले दिनांक 26 अगस्त 2013 को भारत सरकार के रेल मंत्रालय के पीएसयू मिनिरत्न आईआरसीटीसी के ई-टिकट यूनिट आईटी सेंटर, नई दिल्ली में 125 कथित आउटसोर्स/कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के दल ने आईआरसीटीसी प्रबंधन और भारत सरकार से ठेका कानून के तहत समान काम का समान वेतन की
राज्यकर्मी का दर्जा देने को एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे संघ
गोपालगंज। राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अब कई शिक्षक संघ एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। मांगों को लेकर संघर्ष करने को कई संघों ने एकजुटता दिखाई है। ये बातें बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ की बैठक में जिलाध्यक्ष रणदीप कुमार सिंह ने बताईं।
VIDEO: अश्लील डांस मामले में PU के एचओडी मटुकनाथ सस्पेंड
VIDEO: अश्लील डांस मामले में PU के एचओडी मटुकनाथ सस्पेंड
पटना। कार्यालय संवाददाता पटना विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के एचओडी मटुकनाथ चौधरी को अश्लील डांस के मामले में वीसी वाईसी सिम्हाद्रि ने निलंबित कर दिया है। मटुकनाथ पर वीसी द्वारा दिए गए आदेश को न मानने का भी आरोप है।
पटना। कार्यालय संवाददाता पटना विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के एचओडी मटुकनाथ चौधरी को अश्लील डांस के मामले में वीसी वाईसी सिम्हाद्रि ने निलंबित कर दिया है। मटुकनाथ पर वीसी द्वारा दिए गए आदेश को न मानने का भी आरोप है।
काला बिल्ला लगाकर शामिल होंगे शिक्षक
मधेपुरा। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला सचिव भूवन कुमार की
अध्यक्षता में ¨सहेश्वर मध्य विद्यालय में हुई। बैठक में मानव श्रृंखला में
काला बिल्ला लगाकर शिक्षकों के शामिल होने की बात कही। उन्होंने कहा कि
नियोजित शिक्षक काला बिल्ला लगाकर मानव श्रृंखला में भाग लेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)