बेसिक शिक्षा में स्थानांतरण की नयी नीति , महिला शिक्षिकाओं को राहत, घर के नजदीक स्कूलों में मिलेगी तैनाती - बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने ईटीवी से बातचीत में कहा
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से पठन-पाठन बाधित
कटिहार। समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर नियोजित
शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से
अधिकांश विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित रहा। शिक्षकों की कमी के कारण
विद्यालय में पढाई नहीं हो पा रही है।
11वें दिन धरना पर बैठे रहे गृहरक्षक
मधेपुरा। विभिन्न मांगों के समर्थन में बिहार गृह रक्षा वाहिनी परिसर में
जिले के सभी गृह रक्षक जिला अध्यक्ष इन्द्र नारायण यादव की अध्यक्षता में
ग्यारहवें दिन भी धरना पर डटे रहें।
शिक्षकों की हड़ताल से पढ़ाई में खलल
कटिहार। समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर नियोजित
शिक्षकों की हड़ताल के कारण प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में बच्चों
की पढ़ाई बाधित हो रही है।
जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान का नहीं है डर: संघ
मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय के एसबीजेएस हाई स्कूल मैदान पर शुक्रवार को
बिहार राज्य नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ उदाकिशुनगंज की बैठक प्रखंड अध्यक्ष
संजय कुमार पुतुल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई मांगों को लेकर
आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, पठन-पाठन ठप
सुपौल। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) प्रखंड-सुपौल-1 के
अध्यक्ष संजीव कुमार ¨सह ने विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि सुपौल-2 के प्रखंड
अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जुलूस बगही चौक से
प्रारम्भ होकर करिहो, लाऊढ, नगरपरिषद के कुछ भागों में सड़क मार्गों में
सभी विद्यालयों में
सरकार से होगी आरपार की लडाई : संघ
मुंगेर। समान काम के बदल समान वेतन की मांग को लेकर सदर अस्पताल में
संविदा पर बहाल पैथोलॉजी कर्मी का शुक्रवार को तीसरे दिन भी सदर अस्पताल
परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत धरना पर डटे रहे।
आंदोलन को सफल बनाने की अपील : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
लखीसराय। शुक्रवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
राकेश कुंदन ने कजरा शिक्षांचल के मध्य विद्यालय मदनपुर, माधोपुर, केशोपुर,
¨सघौल तेतरिया, प्राथमिक विद्यालय मोरवे डैम और रामतलीगंज
नियोजित शिक्षकों की हडताल शुरू, विद्यालयों में की तालाबंदी
भोजपुर। समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवा शर्त नियमावली का शीघ्र
प्रकाशन, ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार
राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आंदोलनरत प्राथमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए। इस दौरान संघ के अध्यक्ष गोरख नाथ ¨सह उर्फ अरुण कुमार ¨सह व सचिव महिपाल ¨सह के संयुक्त नेतृत्व
प्रकाशन, ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार
राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आंदोलनरत प्राथमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए। इस दौरान संघ के अध्यक्ष गोरख नाथ ¨सह उर्फ अरुण कुमार ¨सह व सचिव महिपाल ¨सह के संयुक्त नेतृत्व
प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में तीसरे दिन भी हड़ताल जारी
खगड़िया। बिहार
राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई के आह्वान पर क्षेत्र के अधिकतर
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हड़ताल जारी है। विद्यालयों में ताला लगा
हुआ है। पठन-पाठन बंद है। एक तो अब तक तमाम विद्यालयों में छात्र-छात्राओं
को वार्षिक परीक्षा का प्रगति पत्रक नहीं मिला है।
राज्य की चिंता छोड़ देश भ्रमण कर रहे नीतीश : ई. अजीत
मुजफ्फरपुर। ¨हदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय
अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने कहा है कि राज्य
में अराजकता की स्थिति है। विकास का काम बाधित है। अपराध का ग्राफ तेजी से
बढ़ रहा है। जगह-जगह सरकार के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं।
समान कार्य समान वेतन को होमगार्ड का धरना
छपरा। बिहार गृहरक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर सारण जिला के होम
गार्ड के जवान शुक्रवार को 12वें दिन भी डीएम कार्यालय के समक्ष धरना पर
डटे रहे। धरना दे रहे होमगार्ड के जवान समान कार्य के लिए समान वेतन की
मांग कर रहे हैं।
शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से व्यापक असर
वैशाली। समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की
अनिश्चितकालीन हड़ताल का व्यापक असर महुआ में तीसरे दिन भी रहा। हड़ताल से
अधिसंख्य विद्यालयों में ताले लटके रहे। वहीं हड़ताली शिक्षकों ने उच्च
विद्यालय महुआ में सभा आयोजित की।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अस्थाई कर्मचरियों को भी मिले स्थाई के बराबर सैलरी
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अस्थाई या कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों के बराबर सैलरी मिलनी चाहिए. कोर्ट ने कहा है कि 'बराबर काम के लिए बराबर पैसे' को मानना होगा. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने ये भी कहा कि कम पैसे देना दमनकारी है.
व्यंग्य // सरकारी स्कूल के लिये सही नीति बना कर हमलोगों को अपने बाल-बच्चे का भविष्य खराब नही करना है....????
बनारसी काका किशन के साईकिल दुकान पर अपने साईकिल का पंचर
बनवा रहे थे। जेठ की दोपहर में साईकिल का टायर अगर पुराना हो तो पंचर होना
आम बात है।
जल्द ही बिहार के किसी कोर्स (खासकर शिक्षक प्रशिक्षण) में एक नया विषय जुड़ सकता है- 'बिहार के शिक्षक संघ और उनकी राजनीति'
सम्मानित शिक्षक साथियों,
सादर अभिनंदन|
जीत की आशा त्याग कर अपने भाग्य को समय के भरोसे छोड़ देना ही कुछ की नियति होती है| हमारे-आपके साथ भी शायद कुछ ऐसा ही है| हम शिक्षकों के इतने रहनुमा और उन सभी के इतने दरबारी हैं कि ऐसा लगता है, मानो बहुत जल्द ही बिहार के किसी कोर्स (खासकर शिक्षक प्रशिक्षण) में एक नया विषय जुड़ सकता है- 'बिहार के शिक्षक संघ और उनकी राजनीति'|
सादर अभिनंदन|
जीत की आशा त्याग कर अपने भाग्य को समय के भरोसे छोड़ देना ही कुछ की नियति होती है| हमारे-आपके साथ भी शायद कुछ ऐसा ही है| हम शिक्षकों के इतने रहनुमा और उन सभी के इतने दरबारी हैं कि ऐसा लगता है, मानो बहुत जल्द ही बिहार के किसी कोर्स (खासकर शिक्षक प्रशिक्षण) में एक नया विषय जुड़ सकता है- 'बिहार के शिक्षक संघ और उनकी राजनीति'|
वाणिज्य संकाय वाले Tet अभ्यर्थियों के लिये अच्छी ख़बर...
वाणिज्य संकाय वाले Tet अभ्यर्थियों के लिये अच्छी ख़बर...
3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 90 छात्र, कई छात्रों की हालत बिगड़ी
गया। केंद्र की मोदी सरकार फर्जी शिक्षा पर नकेल कसने और शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात करती हैं। इसके लिए वे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की बात करते हैं मगर उन छात्रों का क्या जो केंद्र द्वारा संचालित केंद्रीय विश्वविद्यालय की ही शिक्षा व्यवस्था से परेशान हैं।
TSUNSS पूर्वी चंपारण के माँग पर जिलाधिकारी ने आदापुर BEO के खिलाफ जाँच का दिया आदेश---प्रियरंजन सिंह
TSUNSS पूर्वी चंपारण के माँग पर जिलाधिकारी ने आदापुर BEO के खिलाफ जाँच का दिया आदेश---प्रियरंजन सिंह
दिखावे की राजनीति और tet शिक्षकों को गुमराह करना छोडें !
*पप्पू भैया की चालाकी*
माननीय प्रदीप कुमार पप्पू जी संयुक्त मोर्चे के नाम पर अपने ही संघ के हड़ताल की घोषणा कर दिए जिसमें कई महत्वपूर्ण संघ कॉमन मुद्दे व साझा कार्यक्रम तय नही होने की स्थिति में शामिल नही हुए ! फिरभी tsunss गोपगुट नें सार्वजनिक रुप से नैतिक समर्थन की घोषणा कर दी !
माननीय प्रदीप कुमार पप्पू जी संयुक्त मोर्चे के नाम पर अपने ही संघ के हड़ताल की घोषणा कर दिए जिसमें कई महत्वपूर्ण संघ कॉमन मुद्दे व साझा कार्यक्रम तय नही होने की स्थिति में शामिल नही हुए ! फिरभी tsunss गोपगुट नें सार्वजनिक रुप से नैतिक समर्थन की घोषणा कर दी !
बिहार के लगभग साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक परेशान , जब मांग समान है तो फिर मंच अलग - अलग क्यों ?
बिहार के लगभग साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक परेशान हैं। जबरदस्त परिश्रम के बावजूद वेतन और और अन्य सुविधाओं के मामले में सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। फलस्वरूप उनका आंदोलन किसी न किसी रूप में बदस्तूर जारी रहता है । बावजूद इसके उन्हें सफलता नहीं मिल रही है ।
आधुनिक शिक्षक आंदोलन रूपी महाभारत में अर्जुन -कृष्ण संवाद ये होता।
आधुनिक शिक्षक आंदोलन रूपी महाभारत में अर्जुन -कृष्ण संवाद ये होता।
अर्जुन- हे कृष्ण,एक बुजुर्ग संघ ने लिया फैसला की अन्य लोग 15 दिन संपूर्ण तालाबंदी जारी रखे तो 16वे दिन वे भी सरकार को अल्टीमेटम दे देंगे कि वे भी जा रहे है हड़ताल में।
अर्जुन- हे कृष्ण,एक बुजुर्ग संघ ने लिया फैसला की अन्य लोग 15 दिन संपूर्ण तालाबंदी जारी रखे तो 16वे दिन वे भी सरकार को अल्टीमेटम दे देंगे कि वे भी जा रहे है हड़ताल में।
RTE Act वाले नियोजित शिक्षक ही संवैधानिक रूप से सहायक शिक्षक के पद और वेतनमान के हकदार
जागिये साथियों जागिये।
अब बहुत बर्दाश्त कर लिया अपमान।
साथियो ये हमेशा याद रखें कि हम सब शिक्षामित्र से समायोजित करके नियोजित शिक्षक नही बनाये गए हैं बल्कि हमसब ने RTE 2009 के प्रावधान के अनुसार NCTE की शिक्षक पात्रता परीक्षा TET में उत्तीर्ण होने के बाद शिक्षक का गरिमामयी पद अपनी काबिलियत और योग्यता से हासिल किया है
अब बहुत बर्दाश्त कर लिया अपमान।
साथियो ये हमेशा याद रखें कि हम सब शिक्षामित्र से समायोजित करके नियोजित शिक्षक नही बनाये गए हैं बल्कि हमसब ने RTE 2009 के प्रावधान के अनुसार NCTE की शिक्षक पात्रता परीक्षा TET में उत्तीर्ण होने के बाद शिक्षक का गरिमामयी पद अपनी काबिलियत और योग्यता से हासिल किया है
Letter to all Unions : सभी संघीय पदाधिकारी मिलकर हम नियोजित शिक्षकों के हित मे फैसला लें
सभी संघीय पदाधिकारी मिलकर हम नियोजित शिक्षकों के हित मे फैसला लें
विद्यालयों में ताला तो लटका पर भेजे जा रहे एमडीएम रिपोर्ट
हिसुआ (नवादा) (संसू)। समान काम-समान वेतन को लेकर राज्य सरकार से नियोजित
शिक्षकों की चल रही लड़ाई को लेकर बुधवार से सभी नियोजित शिक्षकों ने अपने
विद्यालय में ताला लटकाकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं पर छात्रों
को खिलाए जाने वाले मध्याहन भोजन बनने की रिपोर्ट राज्य सरकार को बंद के
बाद भी दिया जा रहा है।
7वां वेतनमान का इंतजार खत्म, 15 दिनों में मिलेगा लाभ
PATNA : राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए गठित 'वेतन आयोग' ने तमाम कर्मचारी संगठनों और कर्मचारियों से दावा-आपत्ति की सुनवाई पूरी कर ली है.
7वां वेतनमान : इंतजार खत्म, 15 दिनों में वेतन आयोग बिहार सरकार को सौंप देगा रिपोर्ट !
पटना : राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए गठित 'वेतन आयोग' ने तमाम कर्मचारी संगठनों और कर्मचारियों से दावा-आपत्ति की सुनवाई पूरी कर ली है. इसके साथ ही आयोग ने कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ देने से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार करते हुए रिपोर्ट तकरीबन तैयार कर ली है. 15 दिनों के अंदर इस रिपोर्ट को सरकार के पास सौंप देने की पूरी संभावना है.
समान काम समान वेतन की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश तेज : बिहार_राज्य_प्रारंभिक_शिक्षक_संघ (गोपगुट )
#बिहार_राज्य_प्रारंभिक_शिक्षक_संघ (गोपगुट के द्वारा संघीय एकता की दिशा में आज दिनांक 21-4-2017 को पटना में 3 बजे अपराह्न मे बैठक आयोजित की गई है |
मधेपुरा जिला अन्तर्गत मधेपुरा प्रखंड अन्तर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्यविद्यालय दिनांक 21/04/2015 को खुले हुये मिलें !
नमस्कार
मित्रों
ये पत्र से स्पष्ट हो रहा है की मधेपुरा जिला अन्तर्गत मधेपुरा प्रखंड अन्तर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्यविद्यालय दिनांक 21/04/2015 को खुले हुये मिलें !अर्थात तालाबंदी नहीं पाया गया ! आदरणीय प्रदीप कुमार पप्पू जी भी शायद इसी जिले से आते है !
मित्रों
ये पत्र से स्पष्ट हो रहा है की मधेपुरा जिला अन्तर्गत मधेपुरा प्रखंड अन्तर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्यविद्यालय दिनांक 21/04/2015 को खुले हुये मिलें !अर्थात तालाबंदी नहीं पाया गया ! आदरणीय प्रदीप कुमार पप्पू जी भी शायद इसी जिले से आते है !
(TSUNSS) गोपगुट किसी भी तरह के हड़ताल या तालाबंदी से अलग : TET-STET से नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षक कृपया ध्यान दें
*TET-STET से नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षक कृपया ध्यान दें*
*TSUNSS गोपगुट के संघर्षों के परिणामस्वरूप केवल TET-STET से नियोजित शिक्षकों के सवैतनिक प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2017-19 हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरू*
*TSUNSS गोपगुट के संघर्षों के परिणामस्वरूप केवल TET-STET से नियोजित शिक्षकों के सवैतनिक प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2017-19 हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरू*
बिहार से समकालीन शिक्षक आंदोलन के चरित्र कि बिडंबना को प्रस्तुत करती यह ग्राफिक !
बिहार से समकालीन शिक्षक आंदोलन के चरित्र कि बिडंबना को प्रस्तुत करती यह ग्राफिक !
हमारे कुछ TET शिक्षक साथियों को रास नही आ रहा "नैतिक समर्थन"..!!!!!
#नैतिक समर्थन#
हमारे कुछ TET शिक्षक साथियों को रास नही आ रहा "नैतिक समर्थन"..!!!!!
और कुछ तो इसका मतलब भी गूगल पे सर्च करने में लगे हैं कि आखिर ये "नैतिक समर्थन" होता क्या है..???!!!!
हमारे कुछ TET शिक्षक साथियों को रास नही आ रहा "नैतिक समर्थन"..!!!!!
और कुछ तो इसका मतलब भी गूगल पे सर्च करने में लगे हैं कि आखिर ये "नैतिक समर्थन" होता क्या है..???!!!!
एचएएल ज्ञान ज्योति विद्यालय हेतु शिक्षक के पदों की भर्ती, Apply soon
एचएएल शिक्षा समिति ने एचएएल ज्ञान ज्योति विद्यालय हेतु शिक्षक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 04 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
आज से विद्यालयों में तालाबंदी करेंगे नियोजित शिक्षक
भोजपुर। समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवा शर्त नियमावली का शीघ्र
प्रकाशन, ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार
राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आंदोलनरत प्राथमिक विद्यालयों के
नियोजित शिक्षक आज शुक्रवार से विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप
करेंगे।
इसबार आरपार की लड़ाई के मूड में हैं शिक्षक
रोहतास। चार सूत्री मांगों के समर्थन मे नियोजित शिक्षकों का विद्यालय
में तालाबंद हड़ताल आज दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। शिक्षक संघ के
अध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं
करती, आंदोलन जारी रहेगा।
नियोजित शिक्षक आज से स्कूलों में करेंगे तालाबंदी व पठन-पाठन ठप
आरा/पीरो/शाहपुर/बिहिया : मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आंदोलनरत प्राथमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक शुक्रवार से विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप करेंगे.
अनुबंध पर विषयवार होगी 232 शिक्षकों की बहाली
हजारीबाग : विनोबाभावे विवि में स्नातक स्तर पर पढ़ाई के लिए अनुबंध
पर 232 शिक्षकों की बहाली होगी. पीजी के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों की बहाली
की जायेगी. बहाल किये जानेवाले शिक्षक तीन वर्षों तक सेवा देंगे. कुलपति
प्रो गुरदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह बहाली स्वीकृत पदों के
विरुद्ध रिक्त पदों पर होगी.
शिक्षक के पद पर काम करने का सुनहरा मौका, भरें जाएंगे JBT के 700 पद
हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शुरू की JBT के 700 पद भरने की प्रक्रिया : अगर आप बेरोजगार है तो आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है | प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय JBT के 700 पद भरने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने JBT के 700 पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
कटिहार। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों
का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। सदर प्रखंड के बीआरसी के
समक्ष नियोजित शिक्षकों ने मांगों को लेकर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता
जिला उपाध्यक्ष नीलम शर्मा ने किया।
प्राथमिक शिक्षकों का धरना 25 को
बांका। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 25 अप्रैल को जिला के
सभी प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों का धरना होगा। इसके निमित्त बांका अंचल
के शिक्षकों की बैठक गुरुवार को उर्दू मकतब विद्यालय में परमानंद ¨सह की
अध्यक्षता में हुई।
नियोजित शिक्षक आज से स्कूलों में करेंगे तालाबंदी व पठन-पाठन ठप
आरा/पीरो/शाहपुर/बिहिया : मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आंदोलनरत प्राथमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक शुक्रवार से विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप करेंगे.
प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
सारण। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने दूसरे दिन गुरुवार
को भी हड़ताल जारी रखा। संघ के शिक्षक सदस्य विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर
शिक्षकों से हड़ताल में शामिल होने की अपील कर रहे थे।
मई में रिजल्ट देना बिहार बोर्ड के लिए बहुत बड़ी चुनौती
PATNA : मैट्रिक और इंटर परीक्षा का मूल्यांकन पूरे राज्य में चल रहा है। बोर्ड प्रशासन का प्रयास है कि मूल्यांकन प्रक्रिया को 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। फिर भी मई में रिजल्ट देना बहुत बड़ी चुनौती है।
ब्रेकिंग : नीतीश सरकार के नीतियों से तंग आकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया….
Edited on April 20, 2017.: राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर आंगनबाड़ी सेविका का हुजूम इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भाग ले रही हैं. अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा एक दिवसीय जेल भरो आंदोलन का भी आयोजन किया गया था.
Tsunss के साथियो जबाब दे : आखिर सरकार से क्या डील हुयी
Tsunss के साथियो जबाब दे
1 आखिर सरकार से क्या डील हुयी थी जो पहले हड़ताल तोड़ दिए जिसकी बदनामी आजतक झेलनी पर रही है सभी को।
1 आखिर सरकार से क्या डील हुयी थी जो पहले हड़ताल तोड़ दिए जिसकी बदनामी आजतक झेलनी पर रही है सभी को।
जिन TET साथियों को दो वर्षों तक ग्रेड पे से वंचित किया गया है उन्हें जरूर न्याय मिलेगा
मित्रों! हम बताना चाहते हैं कि जिन TET साथियों को दो वर्षों तक ग्रेड पे से वंचित किया गया है उन्हें जरूर न्याय मिलेगा । जयपुर हाईकोर्ट ने पहले ही अपने अहम फैसले में कह चुका है कि किसी भी कर्मी को उसके परीक्ष्यमान अवधि में कम वेतन नहीं दिया जा सकता है ।
जैसे जैसे दिन गुजरते जाएंगे हड़ताल तेज रफ़्तार से आगे बढ़ती जायगी
हड़ताल का दूसरा दिन
नगर क्षेत्र के बाद आज हमारी टीम ने सदर प्रखंड बेगूसराय के ग्रामीण इलाकों में भी पहुँच कर तालाबंदी किया ।
जैसे जैसे दिन गुजरते जाएंगे हड़ताल तेज रफ़्तार से आगे बढ़ती जायगी
नगर क्षेत्र के बाद आज हमारी टीम ने सदर प्रखंड बेगूसराय के ग्रामीण इलाकों में भी पहुँच कर तालाबंदी किया ।
जैसे जैसे दिन गुजरते जाएंगे हड़ताल तेज रफ़्तार से आगे बढ़ती जायगी
राज्य स्तरीय नियोजित शिक्षक नेताओं से प्रश्न....सहृदय प्रतिउत्तर की अपेक्षा के साथ..............
मेरी लेखनी से किन्ही को तकलीफ हो तो इसे अन्यथा नहीं लेंगे ये मेरा व्यक्तिगत विचार है।
राज्य स्तरीय नियोजित शिक्षक नेताओं से प्रश्न----------
--------------------------------------------
सहृदय प्रतिउत्तर की अपेक्षा के साथ---------------
राज्य स्तरीय नियोजित शिक्षक नेताओं से प्रश्न----------
--------------------------------------------
सहृदय प्रतिउत्तर की अपेक्षा के साथ---------------
संघ के अध्यक्षों को इस हड़ताल के विरुद्ध भर्त्सना करने से बचना चाहिए
BRPSS द्वारा किए जा रहे हड़ताल को पहले ही दिन कुछ संघों द्वारा असफल करार दिया जा रहा है जो कि मेरी समझ से अनुचित है।इतिहास के पन्नों को उलटकर देखें तो कोई भी आंदोलन पहले ही दिन परवान नहीं चढा।आंदोलन ने.धीरे धीरे अपना उग्र रूप धारण किया है।
हमें अपने प्रदेश कमिटी के निर्णय पर पूर्ण विश्वास : मृत्युंजय कुमार (Tsunss)
साथियों नमस्कार,
जिले एवं प्रदेश के तमाम टेट/एसटेट शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि आपलोग किसी भी संघ द्वारा जारी हड़ताल में भाग ना ले अपने विद्यालय में बने रहें एवं विद्यालय कार्य पूर्ववत सम्पादित करते रहे।जबतक सभी संघ एक मंच से एक साझा न्यूनतम एजेंडा के तहत हड़ताल की घोषणा नही करता है।
जिले एवं प्रदेश के तमाम टेट/एसटेट शिक्षकों से नम्र निवेदन है कि आपलोग किसी भी संघ द्वारा जारी हड़ताल में भाग ना ले अपने विद्यालय में बने रहें एवं विद्यालय कार्य पूर्ववत सम्पादित करते रहे।जबतक सभी संघ एक मंच से एक साझा न्यूनतम एजेंडा के तहत हड़ताल की घोषणा नही करता है।
आधी रात को छात्रा के बेडरूम में घुसा शिक्षक और फिर...
जौनपुर. पहले किसी तरह छात्रा और उसके परिवार का विश्वास जीता और उसके बाद कभी-कभी घर जाकर उसे पढ़ाना भी शुरू कर दिया। बताया गया है कि वह गुरू से लव गुरू बन चुका था।
एडमिट कार्ड के बहाने टीचर ने छात्रा से की हैरान कर देने वाली मांग
नागपुर: नागपुर के धरमपेठ स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ रही एक छात्रा को कॉलेज के ही शिक्षक ने परीक्षा का एडमिट कार्ड वापस देने के बदले शारीरिक संबंध की मांग की जिसके बाद आज शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने कॉलेज में घुसकर शिक्षक का मुंह काला कर जमकर हंगामा किया।
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा उजागर, सीजीएम कोर्ट में मामला दर्ज
बनियापुर : प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई बनियापुर की आपात बैठक में लिये
निर्णय के आलोक में विषयगत त्रुटि एवं अवैध रूप से नियोजित बीस शिक्षकों
का नियोजन तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए उन्हें सेवा से
शिक्षक परिवार को हटने के लिए अधिकारी ही दे रहे धमकी
शेखपुरा : गलत तरीके से बरखास्तगी के खिलाफ अपने परिवार के साथ पीड़ित शिक्षक का अनशन तीसरे दिन भी जहां लगातार जारी रहा़ वहीं अनशन पर बैठे शिक्षक के परिवार को वहां से हटने के लिए अधिकारी ही धमकी दे रहे हैं. इस घटना को लेकर शिक्षक ने अधिकारी के इस रवैया पर गहरी नाराजगी जतायी है.
मांगें पूरी नही होने तक जारी रहेगा आंदोलन : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट)
सुपौल। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) प्रखंड इकाई छातापुर के
द्वारा मंगलवार की शाम मुख्यालय स्थित बीआरसी के प्रांगण से मशाल जुलूस
निकाला गया।
सरकार की फूट डालो और राज करो की नीति का विरोध
आरा: भोजपुर । बिहार राज्य अप्रशिक्षित शिक्षक संघ ने शिक्षकों से समान
काम के लिए समान नीति के सवाल पर एकजुट होने की अपील की है। संगठन की ओर से
कहा गया है कि सरकार इस मसले पर शिक्षक संगठनों के बीच फूट डालो और राज
करो की नीति के तहत काम कर रही है।
प्रारंभिक विद्यालयों की निगरानी के कमिटी गठित करें मुख्य सचिव : हाईकोर्ट
पटना।
सूबे के प्रारंभिक स्कूलों में बुनियादी एवं मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर
पटना हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अख्तियार करते हुए बिहार के मुख्य सचिव को तीन
माह में कमिटी गठित करने एवं उक्त कमिटी द्वारा अगले छह माह में की गयी
माॅनिटरिंग की रिपोर्ट पटना उच्च न्यायालय के महानिबंधक को सौंपने का
निर्देश दिया है।
शिक्षक संघ को माकपा ने दिया समर्थन
मधेपुरा। नियोजित शिक्षक संघ के समान काम के बदले समान वेतन के समर्थन में
माकपा नेता भी उतर गए है। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के विद्यालय में ताला
बंदी का समर्थन करते हुए माकपा के जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि बिहार
सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है।
ग्रामीणों की उम्मीद पर खरा उतरें पारा शिक्षक
रामगढ़ : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की एक बैठक बुधवार को शिव मंदिर
प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक
में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड के पूर्व सचिव
घनश्याम प्रसाद साह ने कहा कि आज पारा शिक्षकों की स्थिति काफी दयनीय हो गई
है।
आज से हड़ताल पर रहेंगे प्रारंभिक नियोजित शिक्षक : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
भोजपुर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सहित कई अन्य शिक्षक संघों के
आह्वान पर पीरो प्रखंड सहित जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के नियोजित
शिक्षक गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में ज्यादातर
विद्यालयों में ताला लटकने की नौबत आ गई है।
नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी पर दिया धरना
रोहतास। अनुमंडल क्षेत्र में समान काम के लिए समान वेतन लागू करने को
लेकर बुधवार को नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया। बिक्रमगंज में बीआरसी
कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की। साथ ही विद्यालयों में तालाबंदी
भी की।
प्रधान गए मूल्यांकन में, कार्यालय में लटका टाला
लखीसराय। चानन प्रखंड क्षेत्र के मननपुर बाजार स्थित राज्य संपोषित प्लस
टू उच्च विद्यालय मननपुर का हाल बद से बदतर हो गया है। बुधवार को
प्रात:कालीन विद्यालय संचालन के दौरान कार्यालय में पूरे दिन ताला लटका
रहा। सभी शिक्षक बाहर बैठकर कार्यालय का ताला खुलने का इंतजार करते रहे।
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से चरमराई शिक्षा व्यवस्था
पूर्णिया। नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में शिक्षा
व्यवस्था चरमरा गई है। कई विद्यालयों में ताले लटक गये हैं।
नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, पठन-पाठन बाधित
कटिहार। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक
संघ के आहवान पर बुधवार से नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए
हैं। सभी प्रखंड मुख्यालयों में शिक्षकों ने आंदोलन की सफलता को लेकर धरना
प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरेंगे नियोजित शिक्षक
बांका। बिहार पंचायत प्रखंड नगर इकाई ने समान काम के बदले समान वेतन के लिए
अपनी लड़ाई लगातार जारी रखने का निर्णय लिया है।
पठन-पाठन को लेकर समन्वयकों को मिला टास्क
कटिहार। शिक्षकों के हड़ताल से विद्यालय में पठन-पाठन बाधित न हो इसको लेकर
प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने सभी संकुल समन्वयकों को
खास दिशा-निर्देश दिया है। संकुल समंवयकों को विद्यालयों के सतत अनुश्रवण
का निर्देश दिया है।
अपग्रेड हाईस्कूलों में शिक्षक का अभाव
किशनगंज। प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी से इसका
प्रतिकूल प्रभाव शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है। ऐसे में इन विद्यालयों में
अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।
जमकर नारेबाजी : तालाबंदी से विद्यालयों में पसरा सन्नाटा
किशनगंज। बुधवार को प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न
विद्यालयों में तालाबंदी कर दी। मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ में तालाबंदी कर
बीआरसी भवन में संघ के सदस्यों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
किशनगंज : तालाबंदी कर हड़ताल पर रहे शिक्षक
किशनगंज। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षकों का वेतनमान को लेकर शुरू किए
गए आंदोलन का असर प्रखंड के हर क्षेत्र में देखने को मिला। शिक्षकों ने
बुधवार को घूम घूम कर विद्यालय बंद कराए, जिससे बच्चों की पठन-पाठन पूरी
तरह से ठप रहा। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड
शिक्षकों का तालाबंदी अभियान विफल
किशनगंज। समान काम के बदले समान वेतनमान को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक
शिक्षक संघ प्रदेश इकाई के आह्वान पर बुधवार से विद्यालयों में ताला बंदी
कार्यक्रम का एलान किया गया था।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का दावा सफल, अधिकारियों ने कहा विफल
किशनगंज। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व निर्धारित
अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार से शुरू हो गया। इस हड़ताल का मुख्य उद्देश्य
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए समान काम के बदले समान वेतन को राज्य
सरकार द्वारा लागू करवाना है।
नगर निगम के लिए चयनित शिक्षकों को आज नहीं मिलेगा नियोजन पत्र
पटना। पटना नगर निगम उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए चयनित अभ्यर्थियों को
गुरुवार को राजधानी के दयानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियोजन पत्र
मिलना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह स्थगित कर दिया गया है।
मूल्यांकन के लिए नहीं मिल रहे अंग्रेजी के शिक्षक
पटना। राजधानी के मूल्यांकन केंद्रों पर बुधवार को मैट्रिक की 28 हजार
कॉपियों की जांच की गई। केंद्राधीक्षकों ने बताया कि सबसे सुस्त रफ्तार
अंग्रेजी और संस्कृत का मूल्यांकन कार्य है।
मांगों को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा करेगा तालाबंदी
बेतिया। योगापट्टी प्रखंड के बीआरसी भवन के परिसर मे बुधवार को बिहार राज्य
प्रारंभिक शिक्षक संघ के संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इसमे संघ के आह्वान
पर बुधवार से पूरे प्रखंड के विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी करने पर विचार
विमर्श किया गया।
पंजीयन जिस विषय में उसी विषय देनी होगी परीक्षा
भागलपुर। जिन विषयों में छात्रों का पंजीयन होगा, उसी विषयों में उन्हें
परीक्षा की अनुमति मिलेगी। बुधवार को कुलपति तिलकामांझी भागलपुर
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नलिनी कांत झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में
संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यो को निर्देश दिया गया।
प्रारंभिक शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर स्कूलों में जड़ा ताला, पठन-पाठन बाधित
मधेपुरा। प्रारंभिक शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को स्कूल
में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप कर दिया। प्रारंभिक शिक्षक संघ का यह अभियान
पूरे जिले में चल रहा है। शिक्षकों ने प्रारंभिक व मध्य विद्यालय में
तालाबंदी कर पठन पाठन ठप कर दिया।
पड़रिया के चार शिक्षक प्रतिनियुक्त
बांका। विभागीय सख्ती के बाद भी सरकारी शिक्षकों के प्रतिनियोजन का खेल
खत्म नहीं हो रहा है। इस खेल का शिकार प्रखंड का पड़रिया मध्य विद्यालय बना
हुआ है। विद्यालय के चार शिक्षकों को विभागीय अधिकारी के आदेश पर किसी ना
किसी विद्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया।
वेतन पुनरीक्षण को शिक्षकों ने मनाया मांग दिवस
छपरा। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के
आह्वान पर बुधवार को जेपी विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में
प्रदर्शन कर मांग दिवस मनाया। मांग दिवस मना रहे शिक्षक सप्तम वेतन
पुनरीक्षण समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे।
हड़ताल पर गये शिक्षक स्कूलों में लटका ताला : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
महुआ : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा सामान काम के लिए समान
वेतन, सेवा शर्त लागू करने के साथ अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने
से क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में ताला लटक गया है.
समान काम के लिए समान वेतन की मांग : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
शेखपुरा : समान काम समान वेतनमान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किये जाने की मांग पर डटे शिक्षक संघ ने बुधवार को प्रारंभिक विद्यालयों में तालाबंदी किया. इस मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अलावा बिहार राज्य शिक्षक संघ समन्वय समिति के आह्वान पर इस आंदोलन को अंजाम दिया गया.
मांगों को लेकर हड़ताल पर अिडग रहे
बायसी : प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन प्रांगण में प्रखंड के सभी नियोजित
शिक्षकों ने धरना दिया. कई स्कूलों में तालाबंदी भी की. बिहार राज्य
प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. महताब आलम के नेतृत्व में
प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक गोलबंद होकर हड़ताल पर अडिग हैं.
धरने में शिक्षकों ने दिखायी एकजुटता
अमौर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समान काम के बदले
समान वेतन की मांग को लेकर प्रखंड अध्यक्ष सैफुरर्हमान के नेतृत्व में
प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षकों ने तालाबंदी
की.
स्कूलों में तालाबंदी, बाहर नारा बुलंद : सामूहिक हड़ताल पर गये जिलेभर के नियोजित शिक्षक
विरोध-प्रदर्शन. सामूहिक हड़ताल पर गये जिलेभर के नियोजित शिक्षक, बीआरसी पर धरना दिया
िशक्षकों ने चेताया : जब तक मांगें नहीं मानी जायेंगी, हड़ताल जारी
...तो इसलिए एक शिक्षक अपने परिवार के साथ बैठा है आमरण अनशन पर
शेखपुरा। एक शिक्षक परिवार पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठा हुआ है। गलत तरीके से बर्खास्तगी को लेकर इनमें गुस्सा है। अधिकारियों ने शिक्षक और उसके परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद वो अनशन पर बैठ विरोध जता रहे हैं।
शिक्षकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
सिरदला : बुधवार को प्रखंड के अांबेडकर मैदान परिसर में बिहार राज्य
प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शफीकउद्दीन की अध्यक्षता
में बैठक का आयोजन किया गया.
शिक्षक पात्रता परीक्षा में कामर्स को शामिल करने की मांग
गांधी मूर्ति के सामने कामर्स के छात्रों ने किया प्रदर्शन
PATNA : देश भर के ख्7 राज्यों में कामर्स के अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है लेकिन बिहार में क्यों नहीं। एक ओर बिहार में शिक्षकों की भारी कमी है और दूसरी ओर कामर्स के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
PATNA : देश भर के ख्7 राज्यों में कामर्स के अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है लेकिन बिहार में क्यों नहीं। एक ओर बिहार में शिक्षकों की भारी कमी है और दूसरी ओर कामर्स के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
स्कूलों में ताला लटका हड़ताल पर गए शिक्षक : समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को बुलंद की आवाज
समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को बुलंद की आवाज
PATNA/ HAZIPUR : समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को ले प्रदेश कमिटी के आह्वान पर बुधवार से बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट के बैनर तले शिक्षक स्कूलों में ताला बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताली शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने की सूचना डीएम को भी दी है।
PATNA/ HAZIPUR : समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को ले प्रदेश कमिटी के आह्वान पर बुधवार से बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट के बैनर तले शिक्षक स्कूलों में ताला बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताली शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने की सूचना डीएम को भी दी है।
शिक्षकों की हड़ताल को कुछ संघों ने दिया समर्थन, तो कुछ ने मुंह मोड़ा
खिजरसराय: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई (नीमचक
बथानी) की एक बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र में हुई. इसमें राज्य संघ के
आह्वान पर घूम-घूम कर विद्यालय बंद कराने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में
समान काम के लिए समान वेतन के लिए पूर्ण तालाबंदी और अनिश्चितकालीन हड़ताल
का निर्णय लिया गया.
बरखास्तगी के खिलाफ अनशन जारी
शिक्षक के पिता की बिगड़ी हालत
पुनर्नियोजन पत्र मिलने पर ही अनशन तोड़ने का अल्टीमेटम
शेखपुरा : गलत तरीके से बरखास्तगी के आरोपों को लेकर अपने परिवार के
साथ पीड़ित शिक्षक का अनशन दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा. अनशन के दूसरे
दिन शिक्षक के पिता व 80 वर्षीय अर्जुन सिंह की हालत बिगड़ गयी. हालांकि
इसके बाद भी वह अनशन स्थल पर बैठे हुए हैं.
अब शैक्षणिक कलेंडर को कड़ाई से लागू करेगा विभाग
गोपालगंज। हालांकि पिछले काफी समय से शैक्षणिक कलेंडर के आधार पर ही
विद्यालयों में पठन पाठन होता आ रहा है। लेकिन अब शिक्षा विभाग शैक्षणिक
कलेंडर को कड़ाई से लागू करेगा। विद्यालयों में शैक्षणिक कलेंडर के आधार पर
पठन पाठन हो रहा है कि नहीं, इसको लेकर अब हर महीने प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारी कम से कम 20 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
शिक्षा विभाग ने प्रखंडों से मांगी शिक्षकों की रिक्ति
गड़बड़झाला. कुचायकोट में 85 सीटों पर टीइटी अभ्यर्थियों का नहीं हुआ नियोजन
नियोजन इकाई में नहीं बनी सहमति, रिक्त रह गयीं सीटें
गोपालगंज : शिक्षक बनने की उम्मीद में अधिकारियों के दरबार में गणेश
परिक्रमा कर रहे अभ्यर्थियों के भाग्य में अब भी ग्रहण लगा हुआ है. वर्ष
2011 से टीइटी और एसटीइटी पास अभ्यर्थियों का ही नियोजन शिक्षक के रूप में
करना था.
Don't Miss , Must Read : हम शिक्षक ही क्यों रहें पीछे? व्यंग्य राही की कलम से
व्यंग्य राही की कलम से
आइए हाथ मिलाइए। हम अपने दोनों हाथों की अंगुलियों में अंटी लगाकर सामूहिक प्रण लेते हैं कि जितनी जल्दी हो सकेगा उतनी ही शीघ्रता से इस देश को डुबो कर छोड़ेंगे।
शिक्षकों ने किया सत्याग्रह आंदोलन
मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर चंपारण सत्याग्रह आंदोलन शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया.
स्कूलों में तालाबंदी आज से, बच्चे होंगे प्रभावित
कटिहार। समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक
संघों के आंदोलन के कारण शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। बिहार
राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत
बुधवार से स्कूलों में तालाबंदी की जानी है। लगातार शिक्षक संघ विभिन्न
मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
शिक्षकों की एकजुटता पर बल
भोजपुर। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के प्रखंड ईकाई
जगदीशपुर की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय नयका टोला में हुई। जिसकी अध्यक्षता
जिला सचिव धर्म कुमार राम व मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया।
संयुक्त प्रदर्शन के लिए कर्मचारी महासंघ की तैयारी
भोजपुर । राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई द्वारा एक आम सभा
स्थानीय सदर अस्पताल स्थित संघ भवन में महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार
श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
प्रदर्शन में शामिल होंगे विकास मित्र व टोला सेवक
भोजपुर । विकास मित्रों एवं टोला सेवकों की एक बैठक स्थानीय पूर्वी गुमटी
स्थित माले जिला कार्यालय में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य सह एक्टू के राज्य
सचिव क्यामुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई।
आज से हड़ताल पर जाने को ले शिक्षकों में असमंजस
आरा : भोजपुर । समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बुधवार से
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर चुके बिहार राज्य प्रारंभिक
शिक्षक संघ असमंजस की स्थिति में है।
शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल किया विरोध प्रदर्शन
सुपौल। समान काम के बदले समान वेतन को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी
निर्देश को लागू करने में बिहार सरकार के द्वारा विलंब से आक्रोशित हो
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को मध्य विद्यालय
भपटियाही के प्रांगण से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक मशाल जुलूस का आयोजन किया
गया।
मशाल जुलूस निकाल शिक्षकों ने की आवाज बुलंद
गया। खिजरसराय प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार की शाम प्रखंड
संसाधन केंद्र के पास में मशाल जुलूस निकाल समान काम के लिए समान वेतन की
अपनी माग को लेकर आवाज बुलंद किया।
नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
अररिया। समान काम समान वेतन आदि मांगों को लेकर मंगलवार को नियोजित
शिक्षकों ने मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है। जुलूस की अध्यक्षता शिक्षक
संघ प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार ललन ने की।
समान वेतन के लिए शिक्षकों ने तेज किया आंदोलन
शहर में मशाल जुलूस निकाल शिक्षकों को किया गोलबंद
बुधवार से शैक्षणिक कार्य ठप कर विद्यालय में करेगें तालाबंदी
जहानाबाद,नगर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान काम के
लिए समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया गया है. संघ से जुड़े
शिक्षकों ने मंगलवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकाल शिक्षकों को गोलबंद
किया तथा अपनी एकता को बनाये रखने का आह्वान किया.
एआइएसएफ की राज्यस्तरीय सम्मेलन में कई प्रस्ताव हुए पास
गया। एआइएसएफ का तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन मंगलवार को हादी हाशमी
उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुई। तीन दिवसीय सम्मेलन में कई प्रस्ताव पास
किए गए। साथ ही राज्य परिषद के लए 75 एवं कार्यकारिणी हेतु 25 सदस्यों का
चयन किया गया है।
होमगार्डों का धरना 39वें दिन भी जारी
मुजफ्फरपुर : समान काम के एवज में समान वेतन की मांग को लेकर होमगार्ड
जवानों का हड़ताल 39 वें दिन भी जारी रहा़ मंगलवार को भी सभी होमगार्ड के
जवान कंपनीबाग स्थित बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ कार्यालय में धरना
पर जमे रहें.
शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल कर की नारेबाजी
- स्कूलों में तालाबंदी कर आज से बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा
- समान काम को समान वेतन देने की मांग को लेकर की आवाज बुलंद
PATNA/ HAZIPUR : समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले क्9 अप्रैल से होने वाले हड़ताल के पूर्व शिक्षक संगठन से जुड़े सदस्यों ने महुआ में मंगलवार को विशाल मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
- समान काम को समान वेतन देने की मांग को लेकर की आवाज बुलंद
PATNA/ HAZIPUR : समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले क्9 अप्रैल से होने वाले हड़ताल के पूर्व शिक्षक संगठन से जुड़े सदस्यों ने महुआ में मंगलवार को विशाल मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ
बांका। नियमित पुराने शिक्षकों की बांका में प्रोन्नति का रास्ता साफ हो
गया है। मंगलवार को डीईओ शाश्वतानंद झा की अध्यक्षता में हुई प्रारंभिक
शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक में कई फैसला लिया गया।
मांगो को लेकर 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री का घेराव: आइसा
आरा(व्यूरो)- आइसा ने अपनी मांगो को लेकर 21 अप्रैल को
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सभी छात्र घेरने का काम करेगें । आइसा के
जिलाध्यक्ष सबीर ने कहा कि आर टी ई एक्ट 2009 के अनुसार बहाली के लिए
प्रत्येक वर्ष टी ई टी परीक्षा लेना अनिवार्य है जबकि सरकार ने अबतक एक ही
बार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित किया है ।
मूल्यांकन के लिए निर्गत की गईं 42,200 उत्तर पुस्तिकाएं
नेशनल हाई स्कूल
मूल्यांकन केंद्र पर सुबह नौ बजे से ही मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाता
है। अब तक 42,200 उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए शिक्षकों को दी गई हैं।
उम्मीद हैं कि अगले दो दिनों में साठ हजार कॉपियों की जांच पूरी कर ली
जाएगी। जिससे कि पूर्व निर्धारित समयानुसार बीएसइबी को जांच की गई उत्तर
पुस्तिकाएं वापस भेजी जा सकें।
शिक्षामंत्री को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरपुर। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक मुनीलाल
सागर के नेतृत्व में कुढ़नी के आधा दर्जन पंचायत शिक्षकों ने मंगलवार को
शिक्षामंत्री अशोक चौधरी से मिलकर पाच माह के लंबित वेतन भुगतान को लेकर
ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों का भविष्य तय करेंगे बच्चे : अशोक चौधरी
मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष
डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई कदम
उठाए गए हैं। शिक्षकों का भविष्य बच्चे तय करेंगे। मूल्यांकन कर प्राथमिक
विद्यालय स्तर पर बच्चों की ग्रेडिंग की जाएगी।
मूल्यांकन में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को स्कूल से शीघ्र विरमित करने के निर्देश
सिवान : जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ¨सह ने मूल्यांकन कार्य
में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को स्कूल से शीघ्र विरमित करने के निर्देश
संबंधित स्कूलों के हेडमास्टरों को दिए हैं।
डेढ़ दर्जन कॉलेज शिक्षकों की दो-दो ज्वाइनिंग डेट, यूनिवर्सिटी ने भी फर्जीवाड़े को सही माना
गया.नवादा श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के होम साइंस विषय में
लेक्चरर की सूची में अंशु सिंह का नाम है। आठ साल पहले राज्य सरकार को जब
पहली दफा शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों का फॉर्मेट भेजा गया था, उसमें अंशु
सिंह की नियुक्ति तिथि 21 मई, 2007 दर्ज थी।
लंबित वेतन भुगतान की मांग की : शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिला
कुढ़नी़ : लंबित वेतन भुगतान को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक
संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि
मंडल मंगलवार को सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिला.
TSS की वही मांग है जो आम tet शिक्षकों की मांग
सम्मानित शिक्षक साथियो
नमस्कार,
TSS की वही मांग है जो आम tet शिक्षकों की मांग है।सभी tet शिक्षकों की ये मांगें हो सकती है:
1)समान काम के बदले समान वेतन मान,
2)सभी अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे
नमस्कार,
TSS की वही मांग है जो आम tet शिक्षकों की मांग है।सभी tet शिक्षकों की ये मांगें हो सकती है:
1)समान काम के बदले समान वेतन मान,
2)सभी अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे
सभी TET शिक्षकों से अपील कि वो हड़ताल को समर्थन दें
सभी TET शिक्षकों से अपील कि वो हड़ताल को समर्थन दें
अगर मान लिया जाए की 2017 में ही हाई कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला सुना देती है समान काम समान वेतन के मुद्दे पर दायर याचिका पर तो भी.....
अगर मान लिया जाए की 2017 में ही हाई कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला सुना देती है समान काम समान वेतन के मुद्दे पर दायर याचिका पर तो भी.....
Tet-Stet उत्तीर्ण शिक्षकों का 19 से प्रस्तावित हड़ताल का बहिष्कार
Tet-Stet उत्तीर्ण शिक्षकों का 19 से प्रस्तावित हड़ताल का बहिष्कार
शिक्षक आंदोलन के इस वर्तमान परिस्थिति में हम तीन मोर्चो पर लड़ रहे है : TSUNSS (गोपगुट)
टेट/एसटेट के सम्मानित मित्रों, नमस्कार, शिक्षक आंदोलन के इस वर्तमान परिस्थिति में हम तीन मोर्चो पर लड़ रहे है। दो शिक्षक समाज के हीं एक नाग नाथ तो एक सांपनाथ है तीसरा वो मदारी (सरकार) जो हमें हर समय अपमानित करने का बहाना ढूंढते रहती है।
समान काम के समान वेतन लागू करने के समर्थन मे प्रखण्ड-उदाकिशुनगंज , मधेपुरा के शिक्षक
समान काम के समान वेतन लागू करने के समर्थन मे प्रखण्ड-उदाकिशुनगंज , मधेपुरा के शिक्षक
टीचर भर्ती: यहां है 4326 पदों पर शिक्षकों की आवश्यकता, जल्दी करें अप्लाई
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीचर पदों पर उम्मीवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली है। टीएसपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती की जाएगी और इन पदों के लिए 4362 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
शिक्षकों ने दिया धरना, कल से हड़ताल पर
शिवहर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने सोमवार को जिला
शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ¨सह ने करते हुए कहा कि समान काम के बदले
समान वेतन चाहिए एवं सेवा शर्त अविलंब लागू हो।
शिक्षकों की हड़ताल खत्म, आज से तेज होगी मैट्रिक-इंटर परीक्षा कॉपियों की जांच
राज्यके स्कूली शिक्षकों का मूल्यांकन कार्य बहिष्कार आंदोलन शनिवार को
समाप्त हो गया। इससे रविवार से मैट्रिक-इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच
तेज होने की संभावना है। 12 मार्च से शुरू शिक्षकों की यह हड़ताल बिना किसी
ठोस नतीजे के खत्म हुई। इतना ही नहीं जिन शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी
कराई गई या निलंबन की कार्रवाई हुई है, वह भी वापस नहीं लिया जाएगा।
न नामांकन न डिग्री, फिर भी बन गई शिक्षिका
भागलपुर : [नवनीत मिश्र] न नामांकन न डिग्री, फिर भी कर ली शिक्षक की
नौकरी। जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य विद्यालय बरुअट्टा में कार्यरत
शिक्षक प्रतिमा देवी की। जो बिना स्नातक की डिग्री लिए ही 2013 से शिक्षक
की नौकरी कर रही हैं। इसका खुलासा निगरानी की जांच में हुआ है।
80 प्रतिशत शिक्षकों ने किया मूल्यांकन
सीवान : वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोरचा के जिलाध्यक्ष प्रो. जयराम
यादव ने कहा है कि संघ ने शिक्षकों व छात्रों के हित में हड़ताल को समाप्त
किया है. इसके बाद अभी तक लगभग 80 प्रतिशत शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य में
योगदान दे दिया है. वहीं, जो शिक्षक अभी तक वंचित रह गये हैं वे लोग एक-दो
दिनों में अपना योगदान दे देंगे.
शिक्षकों पर दमनात्मक रवैया बर्दाश्त नहीं : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
मधेपुरा। समान काम के लिए समान वेतन लागू करवाने को लेकर बिहार राज्य
प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार को कला भवन के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह
धरना दिया।
सत्याग्रह दिवस पर नियेाजित शिक्षकों ने भरी हुंकार
कटिहार। राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य संघ के
आह्वान पर जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट ने चंपारण सत्याग्रह शताब्दी
वर्ष के मौके पर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह के साथ आंदोलन की
शुरूआत की।
मांगों को ले नियोजित शिक्षकों ने किया सत्याग्रह
पूर्णिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा राज्य
संघ के आह्वान पर सोमवार को महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के
शताब्दी वर्ष पर केहाट थाना चौक पर एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया।
सत्याग्रह पर बैठे नियोजित प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक
एवं पुस्तकालय अध्यापक समान काम के लिए समान वेतन आदि की मांग कर रहे थे।
19 से स्कूलों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी: जाफर
अररिया। सरकार की
तनाशाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कल से समान कार्य-समान वेतन व अन्य
मांगों को लेकर सभी नियोजित शिक्षक विद्यालय में ताला बंदी कर हड़ताल पर
रहेंगे। ये बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अररिया जिला संयोजक
जाफर रहमानी ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित शिक्षा सत्याग्रह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
शिक्षकों ने दिया धरना, कल से हड़ताल पर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
शिवहर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने सोमवार को जिला
शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ¨सह ने करते हुए कहा कि समान काम के बदले
समान वेतन चाहिए एवं सेवा शर्त अविलंब लागू हो।
संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए प्रदर्शन किया, रैली निकाली
संविदा पर काम कर रहे पारा मेडिकल कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने
शनिवार को एनएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया।
नियोजित शिक्षकों का सत्याग्रह आंदोलन शुरू : नियोजित शिक्षक समान वेतन व राज्यकर्मी का दर्जा सरकार से लड़कर लेंगे
दरभंगा। नियोजित शिक्षक समान वेतन व राज्यकर्मी का दर्जा सरकार से लड़कर
लेंगे। सत्याग्रह आंदोलन जायज मांगों को लेकर किया जा रहा है। ये बातें
सोमवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शंभू यादव ने
समाहरणालय धरनास्थल पर हुई सभा में कहीं।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे 19 से प्रारंभिक शिक्षक
संवाद सहयोगी, किशनगंज : समान काम के बदले समान वेतन की मांग के लिए
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। प्रारंभिक
शिक्षक संघ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के हक व अधिकार के लिए हर संभव
कार्य करने को तैयारी है।
समान कार्य समान वेतन को शिक्षकों ने दिया धरना
छपरा। शहर के नगरपालिका चौक पर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने समान कार्य समान
वेतन की मांग को लेकर सोमवार को धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को
संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने
आदेश के बाद भी सरकार शिक्षकों को वेतनमान नही दे रही है।
शिक्षक मांगों की पूर्ति तक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल
मधेपुरा : नियोजित शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायदेश समान काम का समान वेतन लागू करवाने को गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर राज्य संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय के समक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक सत्याग्रह कर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार व मंच संचालन जिला सचिव भुवन कुमार ने किया.
समान वेतन के लिए दिया धरना : आंदोलनकारी शिक्षक 19 को विद्यालय में करेंगे तालाबंदी
जहानाबाद,नगर : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान वेतन की मांग को लेकर धरना
दिया. कारगिल चौक के समीप आयोजित एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता शंभु कुमार
ने, जबकि संचालन ब्रजेश कुमार ने किया.
शिक्षकों ने किया सत्याग्रह आंदोलन
हक की खातिर. समान वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर चंपारण सत्याग्रह आंदोलन शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया.
मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर चंपारण सत्याग्रह आंदोलन शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया.
School की हर समस्या अब पोर्टल पर होगी अपलोड
PATNA : अब प्राथमिक से लेकर तमाम मध्य विद्यालय के संबंध में सारी जानकारियां पोर्टल पर अपलोड होगी। समस्याओं के निपटारे के लिए महीने, कई वर्षों का समय लगने की अब नौबत नहीं आएगी।
TET की परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे टीएमबीयू के 1400 बीएड छात्र
भागलपुर विश्वविद्यालय से बीएड कर रहे 1400 छात्र इस बार शिक्षक पात्रता
परीक्षा (टीईटी) में शामिल नहीं हो पाएंगे। टीईटी में शामिल होने के लिए
बिहार बोर्ड ने योग्यता की जो शर्त रखी है, उसमें केवल एक वर्षीय बीएड
कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को मौका देने की बात कही गई है।
हाईकोर्ट का आदेश, सरकार तीन हफ्ते में करें 1100 टीचरों की नियुक्ति
PATNA: हाईकोर्ट ने राज्य के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए फैकल्टी की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग को तीन हफ्ते के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।
शिक्षक आंदोलन में कल एक नया अध्याय खुलने को तैयार , घोषणा.. और केवल घोषणा.... कोई बंद कमरा वार्ता नहीं...
सम्मानित शिक्षक साथियों,
सादर अभिनंदन..
शिक्षक आंदोलन में कल एक नया अध्याय खुलने को तैयार है, तमाम हाँ, ना के बाद इसे कई संघों का समर्थन भी मिला है...
सादर अभिनंदन..
शिक्षक आंदोलन में कल एक नया अध्याय खुलने को तैयार है, तमाम हाँ, ना के बाद इसे कई संघों का समर्थन भी मिला है...
19 तारीख से पूरे बिहार में हड़ताल एवं पूर्ण तालाबंदी
19 तारीख से पूरे बिहार में हड़ताल एवं पूर्ण तालाबंदी हो रही है । 19 को ही पता चल जायेगा कि हड़ताल कितना कारगर रहा ।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ को हाईकोर्ट का इंतजार
"परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ को हाईकोर्ट का इंतजार "
मित्रों
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ वेतनमान के बाद कोई भी आंदोलन नही किया है लेकिन समर्थन जरूर किया है ।अभी वर्तमान समय में आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों को मैट्रीक इंटर के मुल्यांकन मे लगाया जा रहा था ।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कड़े विरोध इस आधार पर किया हम अयोग्य नही है लेकिन
मित्रों
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ वेतनमान के बाद कोई भी आंदोलन नही किया है लेकिन समर्थन जरूर किया है ।अभी वर्तमान समय में आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों को मैट्रीक इंटर के मुल्यांकन मे लगाया जा रहा था ।परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कड़े विरोध इस आधार पर किया हम अयोग्य नही है लेकिन
नियोजित शिक्षकों को 10 वर्ष की सेवा के आधार पर समान वेतन देने की वकालत
मित्रों! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को प्रचारित कर नियोजित शिक्षकों को 10 वर्ष की सेवा के आधार पर समान वेतन देने की वकालत की जा रही है । हमें तो इस तरह की बचकाना हरकत करने वालों पर तरस आता है ।
इसे जरा ध्यान से पढने और समझने की जरूरत है ।
इसे जरा ध्यान से पढने और समझने की जरूरत है ।
tsunss गोपगुट का हड़ताल/तालाबंदी से कोई सरोकार नही
प्रदेश भर के tsunss गोपगुट में आस्था रखने वाले tet stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने बिहार के सभी नियोजित संगठनों में एकजुटता नही बनने और साझा मांगों पर सहमति नही बनने के कारण हड़ताल/तालाबंदी में नहीं होंगें शामिल।
गया जिले के टेट- एसटेट शिक्षक 19 से हड़ताल के पक्ष में नही
गया जिले के टेट- एसटेट शिक्षक 19 से हड़ताल के पक्ष में नही।।
गया जिला के सभी टेट-एसटेट शिक्षकों को हड़ताल पर अपने विचार रखने के उद्देश्य से विभिन्न विकल्पों के आधार पर करवाये गए सर्वे में सभी प्रखंडों से हड़ताल पर जो शिक्षकों का विचार आया उसमे से 90% शिक्षको ने विकल्प 2 चुना है अर्थात हड़ताल होना चाहिए लेकिन सभी संगठनो के एक साथ आने पर ही होना चाहिए ।
गया जिला के सभी टेट-एसटेट शिक्षकों को हड़ताल पर अपने विचार रखने के उद्देश्य से विभिन्न विकल्पों के आधार पर करवाये गए सर्वे में सभी प्रखंडों से हड़ताल पर जो शिक्षकों का विचार आया उसमे से 90% शिक्षको ने विकल्प 2 चुना है अर्थात हड़ताल होना चाहिए लेकिन सभी संगठनो के एक साथ आने पर ही होना चाहिए ।
Breaking : TSS( TET शिक्षक संघ) बिहार के नियोजित शिक्षकों अपने हक के लिए आंदोलन को सफल बनायें
बिहार के नियोजित शिक्षकों अपने हक के लिए आंदोलन को सफल बनायें।
अपने अधिकार की प्राप्ति के लिए 19 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाना ही होगा साथियों।
कुछ लोग हड़ताल को असफल करने की गन्दी साजिश कर रहे है।
अपने अधिकार की प्राप्ति के लिए 19 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाना ही होगा साथियों।
कुछ लोग हड़ताल को असफल करने की गन्दी साजिश कर रहे है।
लालू ढूंढ़ रहे हैं दोनों बेटों के लिए दुल्हन, ये हैं डिमांड…
बिहार के दो युवराज शादी के लिए तैयार हैं. एक हैं बिहार के स्वास्थ्य
और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव तो दूसरे हैं उनके छोटे भाई और
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने
कहा कि उनके दोनों बेटे अब शादी के लिए तैयार हैं. दोनों शादी के लायक हो
गए हैं.
TET की परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे टीएमबीयू के 1400 बीएड छात्र
भागलपुर विश्वविद्यालय से बीएड कर रहे 1400 छात्र इस बार शिक्षक पात्रता
परीक्षा (टीईटी) में शामिल नहीं हो पाएंगे। टीईटी में शामिल होने के लिए
बिहार बोर्ड ने योग्यता की जो शर्त रखी है, उसमें केवल एक वर्षीय बीएड
कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को मौका देने की बात कही गई है।
तीन मुद्दे पर सहमति के बाद TSS(TET शिक्षक संघ), 19 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल में होगा शामिल
बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों से हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपील:-
🙏🙏🙏🙏🙏
तीन मुद्दे पर सहमति के बाद TSS(TET शिक्षक संघ), 19 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल में होगा शामिल।
🙏🙏🙏🙏🙏
तीन मुद्दे पर सहमति के बाद TSS(TET शिक्षक संघ), 19 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल में होगा शामिल।
नियोजित शिक्षको के DDO जिला के DPO होंगे जो बैंक के ऋण प्रपत्र पर sign करेंगे
नियोजित शिक्षको के DDO जिला के DPO होंगे जो बैंक के ऋण प्रपत्र पर sign करेंगे
जब कोई खास फैसला लेना हो तो दिल की आवाज़ सुने या दिमाग़ की?
जब कोई खास फैसला लेना हो तो दिल की आवाज़ सुने या दिमाग़ की?
बड़ा गंभीर सवाल है, शायद कोई ही शख़्स इस सवाल से बचा हो। फैसला लेना पड़ता है, कभी-कभी व्यक्ति, वस्तु, स्थान के चुनाव या संदर्भ में।
बड़ा गंभीर सवाल है, शायद कोई ही शख़्स इस सवाल से बचा हो। फैसला लेना पड़ता है, कभी-कभी व्यक्ति, वस्तु, स्थान के चुनाव या संदर्भ में।
बिहार के शिक्षक आंदोलन के इतिहास में से एक महत्वपूर्ण आंदोलन ;सत्याग्रह /मूल्यांकन बहिष्कार गतिशील : TSUNSS bihar
बिहार के शिक्षक आंदोलन के इतिहास में से एक महत्वपूर्ण आंदोलन ;सत्याग्रह /मूल्यांकन बहिष्कार गतिशील था | गौरतलब है कि यह आंदोलन वर्तमान परिस्थितियों में किसी एक मात्र संगठन की देन भर नहीं रही | TSUNSS bihar ने भी सड़कों पर अपना खून बहाकर एवं लगातार भूखे पेट रहकर अनशन करते हुए आंदोलन को गति प्रदान करने का प्रयास किया |
जावड़ेकर ने आरयूएसए अभियान का पोर्टल और मोबाइल एप करेंगे लॉन्च
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वाधान में सोमवार को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान पर अपना खुद का पोर्टल और मोबाइल एप लॉन्च करेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कल यहां नई दिल्ली में इसे लॉन्च करेंगे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा मूल्यांकन कार्य
कोट- नेशनल हाई स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका
मूल्यांकन कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। 438 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
देकर मूल्यांकन कार्य के लिए तैयार किया गया है। शनिवार को 395 शिक्षक ही
मूल्यांकन कार्य में योगदान दिया। शनिवार तक 18,600 उत्तर पुस्तिकाओं की
जांच की जा चुकी है।
शिक्षकों ने वापस लिया आंदोलन, शुरू होगी कॉपी जांच
पूर्णिया। समान के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 15 दिनों से चल रहे
शिक्षकों का आंदोलन सरकार के आश्वासन बाद रविवार को समाप्त हो गया है। इसके
साथ ही मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का रास्ता साफ हो
गया है।
मूल्यांकन के लिए केंद्रों पर परीक्षकों की कतार
मुजफ्फरपुर ।
माध्यमिक एवं वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की सरकार से समझौता
होने के बाद रविवार को शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे। कई केंद्रों पर
योगदान देने के लिए काउंटर कम पड़े, तो और काउंटर खोलने के डीईओ ने निर्देश
दिए हैं।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक
बगहा। नगर के सबुनी रोड स्थित परमार्थ संस्थान में बिहार पंचायत नगर
प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड ईकाई के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन
किया गया। जिला कार्यकारणी व प्रखंड कार्यकारणी के संयुक्त इस संयुक्त बैठक
विश्वनाथ पांडे की अध्यक्षता में की गई।
शिक्षामंत्री से सम्मानजनक वार्ता के बाद मूल्यांकन को वापस लोटे माध्यमिक शिक्षक
नालंदा। शिक्षामंत्री व सरकार के साथ सम्मानजनक समझौते के बाद आखिरकार
रविवार से माध्यमिक शिक्षक संघ मैट्रिक व इंटर कॉपियों के मूल्यांकन कार्य
को वापस लौट गए। शिक्षकों के मूल्यांकन कार्य में वापस लौटते ही कॉपी जांच
में तेजी आ गई।
मैट्रिक व इंटर का मूल्यांकन प्रारंभ, शिक्षकों ने किया योगदान
छपरा। माध्यमिक शिक्षक संघ, वित्त रहित शिक्षक संघ व सरकार के बीच वार्ता
होने के बाद इंटर व मैट्रिक की कॉपी के मूल्यांकन का रास्ता साफ हो गया।
मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य विश्वेश्वर सेमिनरी, सारण एकेडमी, गर्ल्स
स्कूल, लक्ष्मी नारायण ब्राह्माण उच्च विद्यालय एवं राजेंद्र कॉलेजिएट
केंद्र एवं इंटर का मूल्यांकन कार्य जगदम कॉलेज व जिला स्कूल केंद्र पर चल
रहा है।
शिक्षक बोले, जिद छोड़ कर छात्र हित में शिक्षक संघ के साथ वार्ता करे सरकार
कटिहार : इंटर व मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के
लिए मध्य व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लगाने पर आश्चर्य प्रकट करते
हुए शिक्षक संघ के नेताओं ने राज्य सरकार पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप
लगाया.
प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा की कॉपी की करेंगे जांच
कटिहार : शहर के चार केंद्रों में मैट्रिक व इंटर की उत्तर पुस्तिका
की जांच अब प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक करेंगे. विभागीय निर्देश के आलोक
में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति के बाद प्रारंभिक विद्यालय
के शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य के लिए विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर
जाकर शनिवार को योगदान किया है.
वार्ता सफल. प्रदेश शिक्षक संघ व सरकार के बीच हुआ सम्मानजनक समझौता
शिक्षक संघ व शिक्षा मंत्री, विभाग के प्रधान सचिव व राज्य स्तरीय
शीर्ष नेताओं के बीच हुए समझौते में सरकार ने शिक्षकों की मांगें मान ली
है.
151 विद्यालयों का अस्तित्व समाप्त, होंगे समायोजित
मधुबनी : जिले के 151 नवसृजित भूमिहीन विद्यालयों का अस्तित्व अब समाप्त
हो जाएगा और इन्हें पूर्व से शिफ्ट बगल के विद्यालयों में समायोजित कर
दिया जाएगा. यह निर्देश राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति के निदेशक ने सभी
विभागीय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सरकार के उप सचिव शिक्षा विभाग बिहार
सरकार के लिए गए निर्णय के अनुसार दिया है.
समान काम के लिए समान वेतन को लेकर आंदोलन की सफलता के लिए नियोजित शिक्षक संघ का गठन
गोपालगंज : समान काम के लिए समान वेतन को लेकर आंदोलन की सफलता के लिए बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा का गठन किया गया है. उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने कहीं.
शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
शिवहर। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य
नहीं करने वाले शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जिलाधिकारी
राजकुमार ने डीईओ को दिया है।
शिक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई न करें सरकार
सहरसा। शनिवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों का
शिक्षा सत्याग्रह 15वें दिन भी जारी रहा। सबको शिक्षा एक समान सबका वेतन एक
समान की मांग को लेकर शिक्षकों ने स्टेडियम के समक्ष धरना दिया।
सरकार के विरोध में सड़क पर उत्तरे शिक्षक
खगड़िया। वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा, पटना के आह्वान पर
खगड़िया के शिक्षकों ने बिहार सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते
हुए शनिवार को विरोध का नायाब तरीका अपनाया।
मुजफ्फरपुर : शिक्षक को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटा
मुजफ्फरपुर: बिहार
के मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा थाना अंतर्गत सनथी गांव में एक सरकारी स्कूल
के एक शिक्षक के घर के पीछे से गत 10 अप्रैल को शराब की बोतल बरामद होने के
मामले में बिना प्राथमिकी दर्ज किए उक्त शिक्षक को गिरफ्तार करने की कोशिश
करने पर ग्रामीणों ने 4 पुलिसकर्मियों की बुरी तरह पिटाई कर दी.
उम्र सीमा घटाने से बीएड अभ्यर्थियों में नाराजगी
भागलपुर। बिहार शिक्षक प्रशिक्षण संघ के बैनर तले शनिवार को तिलकामांझी
भागलपुर विश्वविद्यालय के 2016-18 के प्रशिक्षुओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन
किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
आंदोलनकारी प्रशिक्षुओं का कहना था कि सरकार उक्त सत्र के प्रशिक्षुओं को टीईटी एवं एसटीईटी की आगामी परीक्षा में वंचित किए जाने की योजना की अनुचित बताया।
आंदोलनकारी प्रशिक्षुओं का कहना था कि सरकार उक्त सत्र के प्रशिक्षुओं को टीईटी एवं एसटीईटी की आगामी परीक्षा में वंचित किए जाने की योजना की अनुचित बताया।
कछुए की गति से हो रहा इंटर-मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य
भागलपुर। जिले में शनिवार को भी इंटर एवं मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं
का मूल्यांकन कार्य कछुए की गति से जारी रहा। साढ़े सात लाख कॉपियों में अब
तक मात्र 45 हजार कॉपियों की जांच हो पाई है। जिसमें 35 हजार मैट्रिक की
उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षक संघ ने लिया मूल्यांकन का निर्णय
सीवान : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ व सरकार के
साथ हुई वार्ता के बाद संघ ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के
मूल्यांकन बहिष्कार को वापस ले लिया है. इंटर की एक महीने व मैट्रिक की 15
दिनों से कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार संघ ने किया था.
33 दिन बाद शिक्षकों की हड़ताल खत्म, न प्राथमिकी हटेगी न निलंबन वापस होगा
पटना.राज्य के स्कूली शिक्षकों का मूल्यांकन कार्य बहिष्कार
आंदोलन शनिवार को समाप्त हो गया। इससे रविवार से मैट्रिक-इंटर परीक्षा की
कॉपियों की जांच तेज होने की संभावना है। 12 मार्च से शुरू शिक्षकों की यह
हड़ताल बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हुई। इतना ही नहीं जिन शिक्षकों के
विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई या निलंबन की कार्रवाई हुई है, वह भी वापस नहीं
लिया जाएगा।
शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग 20 को
युक्तिकरण से प्रभावित 358 शिक्षकों का होगा तबादला, जिला शिक्षा
कार्यालय ने पूरी की तैयारी
जमशेदपुर : जिले में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक
इकाइयों (पद) का युक्तिकरण किये जाने के बाद प्रभावित शिक्षक-शिक्षिकाओं के
स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.
मूल्यांकन: परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं में लिखे चौंकानेवाले जवाब, कृष्ण कहां जन्मे, पूर्णिया या मुंगेर !
टना
भगवान कृष्ण का जन्मस्थल कहां है?
1.
पूर्णिया 2. मुंगेर 3. दरभंगा.
सीवी रामण का जन्म कहां
BCECE : मेडिकल-इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा का बदलेगा पैटर्न, अगले साल से होगी सिर्फ लिखित परीक्षा
पटना : बिहार मेडिकल
(एमबीबीएस कोर्स को छोड़ कर) और इंजीनियरिंग के परीक्षार्थियों को अब दो
बार लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. अब एक ही लिखित परीक्षा से सफल
अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता
परीक्षा पर्षद की ओर से 2018 से परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जायेगा.
TET: बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि, अधिकतम उम्र सीमा में छूट
पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रारंभिक
शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 की नियमावली में संशोधन किया गया
है। अब सामान्य वर्ग के 45 साल के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं,
बेसिक ग्रेड के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल एवं स्नातक ग्रेड के
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष ही होगी। वहीं आवेदन करने की तिथि भी
बढ़ाई गई है।
हड़ताल खत्म होने के बाद मूल्यांकन कार्य को पहुंचे शिक्षक
कैमूर: माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में नियमित व नियोजित माध्यमिक
शिक्षकों की एक माह से चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। हड़ताल खत्म होने के बाद
शिक्षक मूल्यांकन कार्य में योगदान देने रविवार को केंद्रों पर पहुंचे।
जिला मुख्यालय के दो मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 280 से अधिक शिक्षकों ने
खबर लिखे जाने तक योगदान किया। यद्यपि शिक्षकों के योगदान के बावजूद ससमय
मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हुआ।
शिक्षा विभाग का नया कारनामा, बिना मूल्यांकन के पास हो गये तीन लाख बच्चे
जमुई [आशुतोष कुमार सिंह]। बिहार सरकार ने बड़े तामझाम से सरकारी
विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के स्कूली बच्चों के लिए वार्षिक परीक्षा
का आयोजन किया था। परीक्षा 17 मार्च से 24 मार्च तक जमुई जिले के 1704
प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में आयोजित की गई जिसमें 4.8 लाख नामांकित
बच्चों में से 3.16 लाख बच्चों ने अपनी परीक्षा दी थी।
समान वेतन के लिए आंदोलन का शिक्षक आज करेंगे शंखनाद
मधेपुरा। प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य सोमवार को समाहरणालय के समक्ष
सत्याग्रह कर अपने आंदोलन का शंखनाद करेंगे।
बिहार में 12 हजार शिक्षकों की होगी बहाली : शिक्षा मंत्री
मसौढ़ी : बिहार में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सूबे की
प्रारंभिक शिक्षा में आप सभी के सहयोग से परिवर्तन हुआ है. इसकी झलक आप सभी
को बीती मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में देखने को मिला, लेकिन उच्चतर
शिक्षा में अब भी सुधार की आवश्यकता है.
BIHAR/TET : आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट, बीएड में पढ़ रहे छात्र भी कर पायेंगे आवेदन
पटना : बिहार में द्वितीय प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी), 2017 के आवेदन में उम्मीदवारों की उम्र सीमा में दस साल की छूट दी गयी है. प्रशिक्षित उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा को दस वर्ष बढ़ा दिया गया है. इससे सामान्य कोटि में 45 वर्ष तक के सामान्य पुरुष व 48 वर्ष तक की सामान्य महिला जबकि एससी-एसटी में 50 वर्ष तक के महिला-पुरुष आवेदन कर सकेंगे.
DM या DEO के द्वारा वेतन रोकना मानवीय अधिकारो का हनन है.... HRD Bihar Government
DM या DEO के द्वारा वेतन रोकना मानवीय अधिकारो का हनन है.... HRD Bihar Government
और इस प्रकार नियोजित शिक्षको के आंदोलन का क्रिया-कर्म............माध्यमिक शिक्षक संघ के हड़ताल समाप्ति की घोषणा
साथियों,
माध्यमिक शिक्षक संघ के हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद से ही बहुत सारे साथियों के द्वारा मेरी प्रतिक्रिया की मांग की जा रही थी .....बहुत सारे साथी WhatsApp, मैसेंजर तथा मेरे व्यक्तिगत नंबर पर मैसेज कर यह जानना चाह रहे थे कि अब आगे क्या होगा........
माध्यमिक शिक्षक संघ के हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद से ही बहुत सारे साथियों के द्वारा मेरी प्रतिक्रिया की मांग की जा रही थी .....बहुत सारे साथी WhatsApp, मैसेंजर तथा मेरे व्यक्तिगत नंबर पर मैसेज कर यह जानना चाह रहे थे कि अब आगे क्या होगा........
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)