Random-Post

बाबूबरही में खटाई में पड़ा पांचवें चरण का शिक्षक नियोजन

बाबूबरही (मधुबनी)। निज संवाददाता मधुबनी के बाबूबरही में पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन की कार्रवाई फिलहाल खटाई में पड़ी है। विलंब के कारण विभाग ने नियोजन इकाई को तलब किया, लेकिन जिले से जवाब में पदों की शून्य रिक्ती भेजी गई।
अभ्यर्थियों और नियोजन इकाई से जुड़े लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि नियोजन के लिए निर्धारित समय लैप्स न हो जाये।

पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से विषयवार रिक्त की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर शैक्षिक सत्र 2014-15 में प्लस टू स्तर की पढ़ाई शुरू करने के लिए राजकीय, राजकीयकृत,अल्पसंख्यक एवं प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत नियोजन के लिए 400 कंप्यूटर शिक्षकों के पद स्वीकृत किए गए थे। उनमें कुल 33 पद मधुबनी जिले को आवंटित किए गए। उनमें से 28 पद मधुबनी जिला परिषद् को आवंटित किए गए I विभागीय स्वीकृति के आधार पर पहले 400 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई। फिर विभाग ने 20 अगस्त 2025 के आदेश में 600 पद स्वीकृत किए। उनमें कुल 8 पद मधुबनी जिले को आवंटित किए गए I दोनों आदेशों के आधार पर मधुबनी में कुल 41 कंप्यूटर शिक्षकों के पद आवंटित किए गए,लेकिन मधुबनी में कुल 33 पदों के ही रोस्टर बने I विभागीय आदेश के बावजूद 8 पदों की रिक्त रोस्टर में शामिल नहीं की गई। चौथे चरण में कुल 28 में से 16 पदों पर ही कंप्यूटर शिक्षक का नियोजन हो सका और 12 आरक्षित पद रिक्त रह गए। इस्तीफा के कारण एक और पद रिक्त हुआ। कुल 21 पद अब भी रिक्त पड़े हैं।

कुल 21 कंप्यूटर शिक्षक के पद रिक्त रहने के बावजूद विषयवार रिपोर्ट एक पद का उल्लेख है। पांचवें चरण में कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन के लिए अब तक आवेदन भी नहीं लिया गया है 

Recent Articles