; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

कार्यशाला के माध्यम शिक्षकों को किया गया अपडेट

कटिहार। विद्यालय में शिक्षक नई तकनीक का इस्तेमाल कर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके, इसके लिए एससीईआरटी पटना के दिशा निर्देश के आलोक में ओडीएल चतुर्थ सत्र का छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुसापुर में किया गया।
केंद्र समन्वयक सह प्राचार्य दिनेश प्रसाद ¨सह की देखरेख में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। साधनसेवी के रूप में अजय कुमार यादव, होमा खानम, ओमप्रकाश ¨सह, राजीव कुमार द्वारा सभी शिक्षक प्रशिक्षुओं को विषयवार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित एसटीएफएस सीईआरटी पटना के तारिक अख्तर ने भी प्रशिक्षुओं को विभिन्न विषयों की जानकारी दी। बाईट के अजय किशोर प्रसाद द्वारा शिक्षक प्रशिक्षुओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिक्षक प्रशिक्षु के रुप में संतोष कुमार, नियाज अहमद, निर्भय कुमार ¨सह, जितेंद्र कुमार, सुमन कुमार ¨सह, मनोज कुमार पंडित, श्वेता संगम, नर्मदा कुमारी सहित कुल 55 शिक्षक मौजूद थे। 

UPTET news