Advertisement

संशोधन: नयी प्रक्रिया से होगी अब राज्य में नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति, सीधे कैंप से मिलेगा नियुक्ति पत्र

पटना : राज्य के नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति अब सीधे कैंप के जरिये की जा सकेगी. इसके लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर दिया गया है. राज्य कैबिनेट ने इसे अपनी मंजूरी भी दे दी है. अब नयी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने पर अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा. अब तक नियोजित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में नियोजन इकाई में आवेदन पत्र जमा कराने के लिए एक के बाद एक कुल तीन समव्यवहार का आयोजन किया जाता था. इसमें मेधा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया जाता था. 

प्रशिक्षित शिक्षकों को मिलनी चाहिए नौकरी : सांसद

किशनगंज। जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान(डायट) किशनगंज से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन(डीइडी) कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी मिलना तय था। इसके लिए सत्र 2011-13 और 2012-14 में लगभग 98 अभ्यर्थियों ने नामांकन करवाकर प्रशिक्षण पूरा किया। यह बातें रविवार को बेरोजगार प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षक संघ के अध्यक्ष मृत्यंजय कुमार ने सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी को ज्ञापन सौंपने के उपरांत कही।

UPTET news