Random-Post

प्रोन्नत शिक्षकों को मिला पदस्थापन का प्रमाणपत्र

मधेपुरा। स्नातक वेतनमान पर कार्यरत प्रोन्नत शिक्षकों को प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर राय ने शनिवार को पदस्थापन का प्रमाणपत्र प्रदान किया। मौके पर 228 शिक्षकों को प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर डीईओ ने कहा कि कुल 241 शिक्षकों का पदस्थापन होना था इसमें कुल 228 का ही किया गया।
एक शिक्षक ने प्रोन्नत का लाभ नहीं लिया। जबकि जबकि 12 शिक्षकों ने लॉटरी में भाग ही नहीं लिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लॉटरी सिस्टम में भाग नहीं लिया उसका पदस्थापन किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा। प्रोन्नति से लेकर पदस्थापन तक के सभी कार्य जिलाधिकारी के निर्देश से हो रहा है। उन्होंने प्रोन्नत एचएम को पदस्थापन का प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि ऐसे सभी स्थायी प्रधान शिक्षकों के विद्यालय में आने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में निश्चित रूप से सुधार आएगा।
12 प्रोन्नत शिक्षक के भाग नहीं लेने से उठा सवाल

स्नातक वेतनमान पर कार्य कर रहे प्रोन्नत शिक्षक के पदस्थापन के लिए शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश पर लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया। इसके लिए पहले चरण में जहां 23 महिला व एक सेवानिवृत के करीब पहुंचे एक शिक्षक का पदस्थापन हुआ। वहीं दूसरे चरण में 13 दिसंबर को उदाकिशुनगंज अंतर्गत अनुमंडल के शिक्षकों का लॉटरी द्वारा किया गया वहीं 14 दिसम्बर को मधेपुरा अनुमंडल अंतर्गत शिक्षकों को पदस्थापन किया गया। वहीं मधेपुरा में आयोजित लॉटरी सिस्टम में 12 शिक्षकों के भाग नहीं लेने के मामले ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। लोगों का कहना है कि इन शिक्षकों को लॉटरी में भाग नहीं लेना समझ से परे है। वहीं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ प्रोन्नत संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि लॉटरी सिस्टम को कुछ लोगों को पच नहीं रहा था। लेकिन जिलाधिकारी व प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जो लोग लॉटरी सिस्टम में भाग नहीं लिए हैं। उनसे विभाग स्पष्टीकरण पूछे ताकि पूरा मामला पारदर्शी बना रहे।

Recent Articles