कैमूर। जिले में रिक्त पड़े उर्दू शिक्षकों की बहाली के लिए सरकार के
निर्देशानुसार शिविर का आयोजन कर बहाली की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
नियोजन इकाईयों द्वारा पूर्व में ही रिक्त पड़े पदों की सूची का अनुमोदन
शिक्षा विभाग से करा लिया गया है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
लापरवाह 20 एचएम व दो दर्जन शिक्षकों का रोका वेतन
मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता निरीक्षण के दौरान गायब रहे एचएम व शिक्षकों पर गाज गिरने लगी है। डीपीओ स्थापना ने ऐसे 20 एचएम समेत दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों हुए निरीक्षण में कई तरह की गड़बड़ी मिली थी।
उर्दू शिक्षकों के नियोजन को ले कैंप 14 से
सारण। उर्दू -बंग्ला शिक्षकों नियोजन कैंप
की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। शिड्यूल के अनुसार सारण में 14
नम्बर से कैंप लगाकर उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों को हाथों -हाथ नियुक्ति पत्र
दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सभी नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर
पंचायत के आयुक्त से लेकर कार्यपालक पदाधिकारियों को नियोजन पत्र तय सीमा
के अंदर देने को निर्देश दिया गया है।
स्थानांतरण रद करने के आदेश को चुनौती
नवादा। क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेश, मगध कल्याणी कुमारी ने जिला शिक्षा
पदाधिकारी द्वारा जिले के तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के स्थानांतरण
आदेश को रद करने के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। जिला लोक शिकायत निवारण
पदाधिकारी द्वारा पारित आदेश के बाद डीइओ गोरख प्रसाद ने पूर्व के
स्थानांतरण को रद कर दिया था।
जिले के 700 नियोजित शिक्षकों का होगा सामंजन
सुपौल। शिक्षा विभाग के सचिव ने शिक्षा
अधिकार अधिनियम 2009 में निहित प्रावधान के आलोक में प्राथमिक एवं मध्य
विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात में शिक्षकों के सामंजन करने हेतु जिला
शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। विभाग ने शिक्षकों के सामंजन आदेश
निर्गत करने हेतु अंतिम तिथि 10 नवंबर 2016 निर्धारित किया है।
500 एवं 1000 की currency पर प्रतिबंध लगाने एवं भारतीय मुद्रा से संबंधित प्रैस नोट
500 एवं 1000 की currency पर प्रतिबंध लगाने एवं भारतीय मुद्रा से संबंधित प्रैस नोट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)