; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

लापता शिक्षक को तलाश करने की मांग, सीआई से मिला शिक्षक संघ

जंडवालासिखान निवासी शिक्षक मक्खन सिंह के लापता हुए सात दिन बीत गए। मगर अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। इस मामले को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सीआई मोहरसिंह पूनियां से मिला।
शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के संजय धारणियां, सतीश चौपड़ा आदि ने कहा कि शिक्षक कई दिनों से लापता है। उन्होंने शिक्षक मक्खन की शीघ्र तलाश करने की मांग की। इस पर सीआई पूनियां ने संघ को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पड़ताल कर ली जाएगी। इसके बाद शिक्षक संघ के लोगों ने शिक्षकों की कई समस्याओं समय पर वेतन देने, सर्विस बुक, जीआरपीएफ पास बुके पूर्ण करने, शाला दर्शन अपडेशन करने, बार बार एक ही डाके मंगवाने का विरोध आदि की मांगों को लेकर बीईईओ सुभाष घोटिया को ज्ञापन दिया। इस मौैके पर संघ के सुरजीत चोयल, अमर सिंह राव, अजय भार्गव, राजेश शर्मा, जगदीश वर्मा, सोमदत्त शर्मा आदि मौजूद थे।

UPTET news