; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

KAIMUR कैमूर में 18 तक बंद रहेंगे सभी प्राथमिक विद्यालय

आसमान में छाए कुहासे के बीच तेजी से बढ़ रहे ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कैमूर के सभी सरकारी व प्राइवेट प्राथमिक विद्यालयों को 18 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश है। छठी से 12वीं तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।
डीपीओ देवविंद कुमार सिंह ने बताया कि छठवीं से 12वीं तक स्कूल व कॉलेज सुबह 10.30 से शाम चार बजे तक चलेंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीपीओ ने बताया कि 18 दिसंबर तक प्राइमरी स्कूल बंद रहने के बाद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षक व हेडमास्टर प्रतिदिन की तरह समय से अपनी ड्यूटी पर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सभी बीईओ को स्कूल बंद करने से संबंधित पत्र भेज दिया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी डीपीओ क्षेत्र में भ्रमण कर इसकी निगरानी करेंगे कि बंद के दौरान कहीं कोई प्राइवेट स्कूल चलाया तो नहीं जा रहा है। डीपीओ ने बताया कि अगर कोई स्कूल खुला मिला तो जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आसमान में छाए कुहासे के बीच सुबह में उठकर छोटे-छोटे बच्चें को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। 

UPTET news