--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

नियोजन नियमावली का एक सबसे बड़ा , एक बार फिर परीक्षा परीणाम को लेकर बिहार चर्चा के केन्द्र में

" कैसे सुधरे शिक्षा-कैसे बने बेहतर भविष्य "
एक बार फिर परीक्षा परीणाम को लेकर बिहार चर्चा के केन्द्र में है | पिछले साल के टॉपर घोटाला व लालकेश्वर कांड के बाद ऐसी उम्मीद जगी थी कि बिहार सरकार इस प्रकार के घोटालो से सिख लेते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नया नजीर पेश करेगी लेकिन ऐसा हो न सका |

हर स्तर पर हो प्रयास, तभी सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था

बिहार में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के खराब रिजल्ट ने सामाजिक स्तर पर खलबली मचा दी है. ओवर ऑल 64 प्रतिशत छात्र फेल हो गये, जिनमें 70 फीसदी साइंस स्ट्रीम, 62 प्रतिशत आर्ट्स और 25 फीसदी कॉमर्स के स्टूडेंट शामिल हैं. इस खराब रिजल्ट की सबसे बड़ी वजह कड़ाई से ली गयी परीक्षा मानी जा रही है.

बिहार बोर्ड में ऑर्ट्स टॉपर गणेश कुमार है दो बच्चों का बाप, 42 साल है असली उम्र, फर्जीवाड़े में गिरफ्तार

नई दिल्ली/पटना । एक बार  बिहार बोर्ड सुर्खियों में है। इस बार बोर्ड ने आईआईटी की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को तो फेल कर दिया, लेकिन गणेश कुमार जैसे लोगों को 12वीं का टॉपर बना दिया। हालांकि खुद को 24 साल का बता रहा गणेश कुमार जांच में 42 साल का पाया गया।

बीईओ ने किया शिक्षकों का प्रतिनियोजन , 22 मई से हीं विद्यालय में पठन पाठन का कार्य ठप

भोजपुर । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने घाघा गाव के मध्य विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन प्रखंड के अन्य विद्यालयों में कर दिया है। बताया जाता है कि हेडमास्टर व मुखिया के बीच हुए विवाद के बाद बंद पड़े विद्यालय के पठन-पाठन को पुन: शुरू करने को लेकर प्रखंड शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियोजन की कार्रवाई की गई है।

नहीं, आप फेल हुए हैं नीतीश कुमार जी! बारह सालों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में आपका योगदान

आदरणीय नीतीश कुमार जी,
आप बिहार के मुख्यमंत्री हैं, तो हमारे भी मुख्यमंत्री हैं, इस नाते आपका सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे पता है कि बंद चिट्ठियां आपके पते पर पहुंचती नहीं हैं, इसलिए खुला पत्र लिख रहा हूं, ताकि सनद रहे.

'बीता नापकर' अंक देते हैं बिहार के शिक्षक, इनसे कॉपी जांच कराना गलतः राजद

सिवान। यह दुखद बात है, रिजल्ट बहुत खराब हुआ है। इसे लेकर छात्रों में जो आक्रोश है। निश्चित रूप से सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए और मेधावी शिक्षक से जांच करानी चाहिए। जांचने वालों की विद्वता पर शक है। उक्त बातें राजद नेता और मनेर विधानसभा से विधायक भाई वीरेंद्र ने कही।

बिहार में शिक्षा की ऐसी हालत की जिम्‍मेदारी कौन ले?

बिहार में इस साल 12वीं बोर्ड के नतीजों में सिर्फ 35 फीसदी छात्र पास हुए और 65 फीसदी फेल. ये वो आंकड़ा है जो इस राज्य के भविष्य को आंकता है. बांका के एचकेवी स्कूल के 80 प्रतिशत बच्चे फेल हुए. इसके पास के राजपुर गांव के सभी 55 छात्र फेल हो गये.

प्राथमिक शिक्षकों से इंटर की कॉपी का कराया गया मूल्यांकन

सहरसा। इंटर के खराब परिणाम का मुख्य कारण माध्यमिक शिक्षक संघ व वित्तरहित शिक्षक संघ द्वारा इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार करना रहा।

आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं नियोजित शिक्षक

किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की दशा अब बद से बदतर होने के कगार पर है। अब कुछ नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

एचएम व सहायक शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश रद्द

बेतिया। बीआरसी के सभा कक्ष में शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीईओं वीरेन्द्र राम ने की। बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालयच,मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व संकुल समन्वयक आदि ने भाग लिया।

आखिरकार फूट गया टॉपर गणेश का भंडा

खुलासा. 31 मई के अंक में सबसे पहले 'प्रभात खबर' ने उठायी थी उंगली 
समस्तीपुर : तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद इस साल भी इंटर में टॉपर घोटाला हो ही गया. इस बार टॉपर घोटाले का यह जिन्न समस्तीपुर में निकला. इंटर परीक्षा परिणाम घोषित होने के तीन दिनों तक आर्ट्स टॉपर को लेकर उठ रहे सवालों को दबाने के प्रयासों के बीच अंतत : शुक्रवार को यह साबित हो गया कि शिक्षा माफियाओं की जड़ कितनी मजबूत है.

प्रोन्नति पाने वाले नाराज शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय घेरा

मस्तीपुर : प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों के उम्मीद पर एक बार फिर पदाधिकारियों की अनुपस्थिति ने पानी फेर दिया है. बैठक नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय का घेराव कर आक्रोश जताया. 

परिचर्चा : कड़ाई नहीं, बेहतर पढ़ाई से आएगा अच्छा रिजल्ट

- बोर्ड एग्जाम में खराब रिजल्ट पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की गई परिचर्चा
- एक्सप‌र्ट्स ने कहा, एजुकेशन सिस्टम में बदलाव से आएगा बदलाव

नियोजित शिक्षकों को शीघ्र मिलेगा वेतन

भागलपुर : प्रभात खबर में प्रकाशित '17 करोड़ बैंक के हवाले, 7000 नियोजित शिक्षकों रोटी के लाले' खबर प्रकाशित होने के बाद डीइओ ने संज्ञान लेते हुए डीपीओ स्थापना संजय कुमार और डीपीओ एसएसए नसीम अहमद को पत्र लिख कर इसके  निष्पादन का निर्देश दिया है ताकि शिक्षकों के वेतन की राशि  जल्द जारी हो सके.

एक शिक्षक के भरोसे डेढ़ सौ प्राइमरी स्कूल

मुजफ्फरपुर : जिले में करीब डेढ़ सौ सरकारी स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. यदि किसी विशेष परिस्थिति में गुरुजी स्कूल नहीं पहुंचे, तो बच्चों को बिना पढ़े ही घर लौटना पड़ता है.

अंग्रेजी पढ़ानी है तो पहले खुद पढ़ी होनी चाहिए: राजस्थान हाई कोर्ट

राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के मद्देनजर एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए वो विषय पढ़ा होना अनिवार्य है जिसे वह छात्रों को पढ़ाएंगे.

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम : टाइट एक्जाम तो ठीक है, पढ़ाई कब टाइट होगी शिक्षा मंत्री जी?

बिहार के इंटरमीडिएट के रिजल्ट्स एक बार फिर से चर्चा में हैं और अलग वजहों से हैं. बिहार के रिजल्ट्स हमेशा अलग वजहों से ही चर्चा में होते हैं. पिछले के पिछले साल जहां परीक्षा केंद्र में चमगादड़ की तरह लटके

इंटर के खराब रिजल्ट से गुस्से में नीतीश, शिक्षा सचिव का ट्रांसफर

पटना: बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे आने के बाद से एक बार फिर से बिहार की शिक्षा-व्यवस्था और नीतीश सरकार सुर्खियों में है. बताया जा रहा था कि बारहवीं के नतीजे खराब आने से सीएम नीतीश कुमार बेहद नाराज चल रहे हैं.

छह साल में 90 फीसदी से गिरते हुए 35 फीसदी रह गया इंटर का रिजल्ट

बिहारविद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा 2017 के आयोजन रिजल्ट प्रकाशन की परीक्षा फुल मार्क्स के साथ पास कर ली। वर्ष 2016 के इंटर रिजल्ट के बाद टॉपर घोटाले ने परीक्षा समिति सरकार की किरकिरी कराई थी। इसके बाद परीक्षा सुधार को लेकर कई कार्यक्रम बने।

बिहार इंटर रिजल्ट: 1 माह में दूर होगी गड़बड़ी,कॉपी जांच को मिलेगा मौका

इंटर के परीक्षार्थियों को अपनी कॉपियों की दोबारा जांच कराने का मौका मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अगले दो दिनों में अपना पोर्टल लांच करेगी। इंटर के वैसे परीक्षार्थी इस पर अपना आवेदन कर सकेंगे, जिन्हें लगता है कि उन्हें कम अंक प्राप्त हुए हैं।

'जो रिजल्ट हुआ है वह बहुत अच्छा, प्रशंसनीय' : जैसा रिजल्ट हुआ है, उससे आप कितना सहमत हैं ?

गया: इंटरमीडिएट के तीनों संकायों के रिजल्ट में इस बार भारी गिरावट हुई है. साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स तीनों को मिला कर सफलता का कुल प्रतिशत 35.24 ही रहा है.

इंटर रिजल्ट पर जल्द बनेगा एक्शन प्लान, शिक्षा सचिव को पद से हटाया गया

पटना। इंटरमीडिएट परीक्षा के खराब नतीजों के बाद सरकार के अंदर घमासान मचा हुआ है। सरकार के मंत्री और अधिकारी एक दूसरे पर नाकामी का ठीकरा फोड़ने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को हटा दिया है।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बनेगा एक्शन प्लान

कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंटर रिजल्ट के दो पहलू हैं। पहला, इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी गई है, यह एक पॉजिटिव चीज है।

बिहार के 6 बीएड कॉलेज फर्जी, नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों पर चलेगा केस

एजुकेशन रिपोर्टर | जयपुर बिहार के स्कूल-कॉलेजों में नकल कर टॉप रहने और फर्जी डिग्री जैसे मामलों की आंच अब राजस्थान तक पहुंच गई है। शिक्षा विभाग ने बिहार के 2 विश्वविद्यालयों से जुड़े 6 बीएड कॉलेजों की डिग्री को फर्जी माना है।

बिहार की मेधा का अपमान कर रही राज्य सरकार : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि इंटर के खराब रिजल्ट के लिए परीक्षा में कड़ाई की बात कह कर सरकार  बिहार की मेधा का अपमान कर रही है. रिजल्ट खराब होने से आठ लाख छात्रों के जीवन का एक साल जहां  बरबाद हुआ है. 

हाइ और प्लस टू शिक्षा का एक सप्ताह में तैयार होगा ब्लू प्रिंट , इन बातों का होगा जिक्र

पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट में आयी भारी गिरावट के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा की बेहतरी को लेकर  समीक्षात्मक बैठक हुई.

बिहार में बजट का 25% हिस्सा शिक्षा का, फिर भी रिजल्ट खराब क्यों?

पटना [जेएनएन]। बिहार के आर्थिक हालात बेहतर नहीं हैं, बावजूद इसके नीतीश सरकार ने शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा बजट दे रखा है। यह कुल बजट का लगभग 25 प्रतिशत है, बावजूद इसके बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए केंद्र सरकार लाएगी बिल: जावड़ेकर

जेएनएन, चंडीगढ़। उत्तर भारत के आठ राज्यों की शिक्षा संबंधी क्षेत्रीय कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर चंडीगढ़ पहुंचे। जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नया बिल लाने की तैयारी कर रही है।

एसडीओ के निरीक्षण में डेढ़ दर्जन शिक्षक मिले अनुपस्थित

सहरसा। अनुमंडल पदाधिकारी सुमन साह ने मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय कोरलाहा में शिक्षिका मधुमाला कुमारी, रागिनी कुमारी एवं पूजा कुमारी विद्यालय से अनुपस्थित पाई गई। इसी विद्यालय के एक शिक्षक पवन कुमार गत दो दिनों से विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे।

कार्रवाई का भय नहीं, विद्यालय से फरार रहते शिक्षक

खगड़िया। प्रखंड के मध्य विद्यालय शहरबन्नी की व्यवस्था नियम-कानून को धता बता रहा है। मध्य विद्यालय शहरबन्नी में बाढ़ के दिनों में छुट्टी दी जाती है। परंतु यहां के शिक्षक गर्मी की छुट्टी का भी मजा लेते हैं। बताते चलें कि सोमवार को विद्यालय में दस शिक्षकों में मात्र चार ही मौजूद थे।

आरोपित शिक्षकों को किया गया निलंबित

खगड़िया। प्रखंड में नियोजन इकाई की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 42 शिक्षकों को निलंबित करने के साथ ही प्रपत्र क गठित करते हुए ऐसे शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश बाद बीते 24 मई को अलौली के स्कूलों की जांच अधिकारियों की टीम ने की थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद निलंबन की अनुशंसा की गई थी।

एक शिक्षक व शिक्षिका का रद होगा नियोजन , अन्य शिक्षकों में भी हड़कंप

समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के परिदह पंचायत में वर्ष 2006 में हुए शिक्षक नियोजन में नियोजित एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका का नियोजन रद होगा। शिक्षा विभाग के आला अधिकारी के आदेश पर प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति ने एक बैठक कर दोनों शिक्षक-शिक्षिका का नियोजन रद करने के लिए पंचायत नियोजन समिति से अनुशंसा की है।

बिहार : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, खगड़िया में 48 नियोजित शिक्षक निलंबित

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. इस प्रशासनिक कार्रवाई के बाद पूरे जिले के नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.

बिहार बोर्ड: 8वीं क्लास के शिक्षकों ने जांची 12वीं की कॉपी

पिछले साल दो खबरों ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी. ये शायद आपके जेहन में भी हो. पहली, वो तस्वीर जिसमें चार मंजिली इमारत पर स्पाइडरमैन की तरह चढ़ कर नकल कराई जा रही थी. दूसरी ख़बर टॉपर घोटाले की थी.

दक्षता परीक्षा में तीन बार फेल 1535 शिक्षक हटाये जायेंगे

पटना : दक्षता परीक्षा में तीन बार फेल हो गये शिक्षकों को उनकी सेवा से हटाया जायेगा. शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को हटाने की तैयारी कर रहा है. 2016 में प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों के हुए दक्षता परीक्षा में 1535 शिक्षक ऐसे हैं जो तीन बार दक्षता परीक्षा देने के बाद भी पास नहीं कर सके हैं. 

निगरानी की कार्रवाई में दो हजार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा

खगड़िया। शिक्षक बहाली में फर्जीबाड़ा की जांच में जुटी मुजफ्फरपुर निगरानी टीम की सख्ती बाद खगड़िया के दो हजार शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। टीम का मानना है कि नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के 4737 में विभाग द्वारा 3459 फोल्डर टीम को उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 1522 फोल्डर मेधा सूची के साथ पूर्ण पाया गया, जबकि 1937 शिक्षकों की मेधा सूची टीम को उपलब्ध नहीं करवाई गई।

फर्जी शिक्षक बहाली के नाम पर ठगी करते तीन धराए

किशनगंज। प्रखंड के कूट्टी पंचायत के सुंदर पंक्षी महा दलित टोला में फर्जी शिक्षक बहाली के नाम पर ठगी कर रहे तीन आरोपितों को विधाययक की मदद से ग्रामीणों ने पकड लिया। तीनों आरोपित मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड के रहने वाले तीनों आरोपित को ग्रामीणों ने कोचाधामान पुलिस के हवाले कर दिया।

फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा शिक्षक!

बक्सर : जिले के सिमरी प्रखंड के केपी उच्च विद्यालय के शिक्षक दीनदयाल मिश्र फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हैं. नागरिक अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष विमल कुमार ने बक्सर डीएम से मामले की जांच के लिए आवेदन दिया है.

खराब रिजल्ट के बाद संसाधन विहीन स्कूलों पर टिकी नजर

सीतामढ़ी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कड़ाई से आयोजित की गई इंटरमीडिएट परीक्षा में खराब रिजल्ट आने के बाद सबकी नजर संसाधनविहीन स्कलों पर टिक गई है।

सरकार की प्राथमिकता में नहीं है शिक्षा, व्यवस्था में नीतिगत बदलाव की जरूरत

बिहारके एजुकेशन सिस्टम में अब कुछ भी किसी स्तर पर सकारात्मक शेष नहीं है। प्राथमिकता में शिक्षा की व्यवस्था में सुधार को रखा ही नहीं गया है। शिक्षकों की कमी बड़ा मुद्दा है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। शिक्षकों को वक्त पर वेतन नहीं मिलता, एक शिक्षकों के भरोसे सैकड़ों विद्यार्थियों को छोड़ दिया गया है तो ऐसी स्थिति में शिक्षा में सुधार की उम्मीद शिक्षकों से क्यों हो रही है।

भगवानपुर में पकड़े गए 17 फर्जी शिक्षक, प्राथमिकी

बेगूसराय । निगरानी की जांच में भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कुल 17 नियोजित शिक्षक फर्जी पाए गए हैं। निगरानी टीम ने इन सभी शिक्षकों के साथ-साथ उनकी नियोजन इकाइयों के विरुद्ध भी प्राथमिक दर्ज कराई है। जिसमें पांच महिला एवं 12 पुरुष शिक्षक शामिल हैं।

30 को निरीक्षण, 31 मई की काट दी हाजिरी

हादुरपुर  : बीइओ शंभू प्रसाद द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौआही के 30 मई मंगलवार को औचक निरीक्षण में की गयी गलती उनके लिए सिरदर्द साबित हो रही है. बीइओ ने निरीक्षण के क्रम में एक दिन आगे 31 मई की भी शिक्षकों की उपस्थिति के खाली कॉलम को काट दिया था.

इंटरमीडिएट रिजल्ट : परीक्षा दी मैथ्स की, नंबर मिले बायोलॉजी में

हाजीपुर (बिहार).बिहार के इंटर के रिजल्ट के बाद एक बार फिर बिहार का एजुकेशन सिस्टम सवालों के घेरे में है। 60 से 70 फीसदी छात्रों के फेल कर दिए जाने के बाद जहां छात्र सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं, वही फेल होने के पीछे विभाग की गड़बड़ी भी सामने आने लगी है।

3000 स्कूलों के लिए शिक्षकों के 37000 पद, काम कर रहे 12000

पटना|बिहार माध्यमिकशिक्षक संघ के सचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में 3000 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय करीब 12 हजार शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। इनमें भी जीवविज्ञान और विज्ञान के करीब 500 शिक्षक ही हैं।

अच्छे रिजल्ट के लिए अच्छे शिक्षक जरूरी : पूर्व-निदेशक एनसीइआरटी

निराशाजनक : नहीं मिल पा रही छात्रों को पढ़ने के लिए जरूरी सुविधाएं
जे एस राजपूत
पूर्व-निदेशक एनसीइआरटी

बिहार इंटर रिजल्ट : परीक्षार्थियों की अंगरेजी के साथ हिंदी भी खराब, अंगरेजी में 2.76 लाख तो हिंदी में 1.87 लाख बच्चे फेल

पटना : किसी भी राज्य की पहचान वहां की भाषा होती है. इस बार आये इंटर रिजल्ट को देखें तो बिहार के छात्रों की भाषा ही गड़बड़ है. अब हम बात अंगरेजी की करें या हिंदी या फिर किसी भी क्षेत्रीय भाषा की, तमाम भाषा में बिहार के छात्र पिछड़ गये हैं.

राजद नेता ने कहा - 'बीता नापकर' अंक देने वाले टीचरों से कॉपियों की जांच कराना गलत

बिहार इंटर के रिजल्ट पर जहां विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है, वही सरकार में शामिल राजद ने भी रिजल्ट पर सवाल खड़े कर दिए है.

अनुरोध-पत्र : बिहार के सभी बच्चों को राजनीतिक दुर्दशा के शिकार होने से बचाने के संबंध में

*अनुरोध-पत्र*_
सेवा में,
*बिहार के मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री ।*

अभी-अभी: रूबी राय के बाद अब गणेश भी निकले फर्जी टॉपर, बिहार बोर्ड हुआ बदनाम

01 Jun, 2017 PATNA: पिछले साल के इंटर रिजल्ट घोटाला मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इस बार फिर आर्ट्स टॉपर गणेश के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

महिलाओं के इन हरकतों से चिढ़ जाते हैं पुरुष…

लाइफस्टाइल डेस्क: आज हम कुछ ऐसे टिप्स पर नजर डाल रहे हैं जिससे आप अपने पार्टनर के साथ ख़ुशी पूर्वक रह सकते हैं.

महीने में अपने पार्टनर के साथ बस इतनी बार बनाइये सेक्सुअल रिलेशन तभी रहेंगी खुश!

यह बात शायद हर लोगों को मालुम होगी कि सेक्स स्त्री और पुरुष दोनों के लिए बहुत ही जरुरी होता है. पर इसे कितना करना चाहिये और कितनी बार सेक्स करने से लोग खुश हो पाते हैं शायद यह बात बहुत लोगों को मालुम नहीं है.

नीतीश सरकार के तमाम दावे फेल, फिर से निकला बिहार में टॉपर वाला जिन्न….

अजित कुमार,पटना: बिहार में पिछले साल की भांति इस साल भी टॉपर घोटाला सामने आया है. आर्ट्स का टॉपर गणेश भी सवालों के घेरे में है उसके मेधा पर सिर्फ सवाल ही नहीं खड़ा हो रहा है बल्कि स्ठिती सपष्ट हो चुका है. गणेश कुमार को अपने विषय के बारे में जानकारी भी नहीं है.

बिग ब्रेकिंग: बुलावे पर आनन-फानन में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे सीएम के आवास…

न्यूज़ डेस्क: बिहार में घोटालों का दौर जारी है इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही कल से राजनीति गर्म है छात्र जहाँ सड़कों पर उतरे हुए हैं वहीँ सीएम और शिक्षा मंत्री के बीच लगातार बातचीत का दौर जारी है.

बड़ा खुलासा: इस बार बिहार बोर्ड के रिजल्ट में हुई सौदेबाजी? पैसे दो तो पास नहीं तो फेल!

शेखपुरा.ललन कुमार(31मई). बिहार में 30 मई को घोषित हुए इंटर के रिजल्ट में रिजल्ट माफिया का खेल भी खूब चला. इंटर में 75%रिजल्ट दिलाने के लिए रिजल्ट माफिया बोर्ड ऑफिस में हावी रहे.

शिक्षा-विभाग में हर प्रकार के भष्टाचार से लड़ेगा आदर्श शिक्षक संघ

शिक्षा-विभाग में हर प्रकार के भष्टाचार से लड़ेगा आदर्श शिक्षक संघ

फेल परीक्षार्थियों की कॉपी फिर से होगी चेक- CM

12.61 लाख परीक्षार्थियों में से करीब 8 लाख परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि फेल हुए परीक्षार्थियों की कॉपी फिर से चेक की जाएगी.

गलती बोर्ड की और सजा छात्रों को क्यों ??

गलती बोर्ड की और सजा छात्रों को क्यों ??

Result : शिक्षा सचिव पर गिरी गाज, बिहार सरकार के शिक्षा सचिव बदले...

शिक्षा सचिव पर गिरी गाज, बिहार सरकार के शिक्षा सचिव बदले...

पिछले 6 महीने से नियोजित शिक्षक भूखमरी की कगार पर

पिछले 6 महीने से मुजफ्फरपुर जिले के नियोजित शिक्षकों को वेतन नही मिलने पर भूखमरी की कगार पर : : किसी भी संघ के द्वारा नही हो रहा सार्थक पहल

इंटर रिज़ल्ट स्क्रूटनी :- 120 रु प्रति विषय :

इंटर रिज़ल्ट स्क्रूटनी :- 120 रु प्रति विषय :

अच्छे परिणाम के लिए सोच में बदलाव की आवश्यकता , चारों तरफ कोहराम मचा

इंटरमीडिएट परिणाम को लेकर चारों तरफ कोहराम मचा हुआ हैं। इस परिणाम से एक बात स्पष्ट है कि यहाँ वास्तव में पढने वाले बच्चों का प्रतिशत यहीं है।ये बात अलग है कि इससे पहले लालू-राबड़ी,नीतीश काल में परीक्षा परिणामों में बेतहाशा वृद्धि हुई थी।

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में शिक्षक होगें बाहर…

न्यूज़ डेस्क: राज्य के शिक्षा में बड़ी कार्रवाई करने की कवायद चल रही है सरकार द्वारा लिया जाने वाला दक्षता परीक्षा में तीन बार फेल हुए शिकशों को विभाग अब उनके पद से हटाने जा रही है. तीन बार दक्षता परीक्षा में फेल होने वालों में 1535 शिक्षक जिनपर गाज गिरनी तय है.

अशोक चौधरी ने उठाया कठोर कदम एक दो नहीं बल्कि इतने अधिकारीयों को किया सस्पेंड…

न्यूज़ डेस्क: बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने सूबे के छह जिलों के (डीपीओ) जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. इसमें भोजपुर, जमुई, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल व कटिहार के डीपीओ शामिल हैं. अशोक चौधरी ने इन साभी के निलंबन पर अपनी मंजूरी दे दी है.

बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर हाय तौबा क्यों ?

बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर हाय तौबा क्यों?
BSEB के परिणाम घोषित होते ही बिहार के मिडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक भुचाल . पर ये तो होना ही था . आज जो विपक्षी या मिडिया चिल्ला रहे है गत वर्षो मे क्यों मौन धारण किए बैठी थी।

हमारे शिक्षा मंत्री बेशर्मी की हद कर दी है , अपनी ही सरकार कटघरे में खड़ा कर रहे है.

हमारे शिक्षा मंत्री बेशर्मी की हद कर दी है।
कह रहे है इस बार कदाचार नहीं हुआ इस लिए ३७ % छात्र उत्तीर्ण हुए है, इस का मतलब ये हुआ की २०१२ में ९०% , बर्ष २०१३ में ८८ % और बर्ष २०१५ में ८७ % रिजल्ट फेक है और अगर ये फेक है और उस के जिम्मेवार किसे मानते है ? अपनी ही सरकार कटघरे में खड़ा कर रहे है.

ये सर्जिकल स्ट्राइक है बिहार शिक्षा विभाग का – नीरज कुमार, प्रवक्ता (जदयू)

एम एल सी एवं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सभी बातों को खारिज करते हुए कहा कि इस बार के परिणाम निराशाजनक नही अपितु शिक्षा विभाग ने बेहतर काम और कदाचारमुक्त परीक्षा का परिणाम है।

JEE मेन्स में 75 रैंक पाने वाले रोहित को बिहार बोर्ड ने फिजिक्स में दिया सिर्फ 1 अंक

नीतीश सरकार के मंत्री और अधिकारी कदाचार मुक्त परीक्षा कंडक्ट कराने को लेकर खुद की पीठ भले ही थपथपा रहे हैं लेकिन बोर्ड की कारगुजारी कई स्टूडेंट्स का भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है.

बड़ी कार्रवाई : खगड़िया में एक साथ 42 नियोजित शिक्षक निलंबित…

खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के 42 नियोजित शिक्षकों को नियोजन समिति द्वारा निलंबन की बड़ी खबर सामने आ रही है. मामले की पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश साहु ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है.

Exclusive : भाजपा नेता के बेटे की ‘फर्जी फैक्‍ट्री’ से निकला है इंटर आर्ट्स का टॉपर गणेश

पटना : बिहार बोर्ड के इंटर आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार के रिजल्‍ट में खेला है,लाइव सिटीज की जांच में अब और भी पुख्‍ता हो गया है . सवालों का जवाब देने वाले सतर्क हो गये हैं . बच-बचा कर बोलने की कोशिश कर रहे हैं . गुरुवार 1 जून को शाम के पोस्‍ट में लाइव सिटीज की स्‍पेशल इनवेस्‍टीगेशन टीम आर्ट्स टॉपर गणेश का पूरा कच्‍चा-चिट्ठा खोलेगी .

इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा एक नहीं दो विषय की ली जायेगी- डॉ० अशोक चौधरी

पटना, इस बार इंटर के परिणाम ने शिक्षा जगत में दो धुरी या यूं कहें तो धारणा पैदा कर दिया है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और कदाचार मुक्त परीक्षा चाहने वालों ने इस परिणाम को सार्थक परिप्रेक्ष्य में लिया है।

Bihar BSEB Result 2017: फेल हुए छात्रों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

पटना 31 मई, 2017 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को जारी किए गए रिजल्ट के बाद अनुतीर्ण हुए छात्र हंगामा-प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को काफी संख्या में बिहार परीक्षा समिती कार्यालय के सामने पहुंचे छात्र हंगामा कर रहे हैं।

बिहार शिक्षा व्यवस्था को दीमक कि तरह खोखला कर दिया है , क्या खराब रिजल्ट का यही कारण है?

मित्रो , कल जैसे ही बिहार इन्टरमिडिएट के परिणाम कि घोषणा हुई पूरा देश अवाक रह गया। लोगों के दोषारोपन का दौर शुरू हुआ सबसे पहले सरकारी विधालय के शिक्षक एवं काँपी मुल्यांकन कि व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराने लगे। दिल पर हाथ रख कर सोचिए क्या खराब रिजल्ट का यही कारण है?

बीएड और डिप्लोमा कोर्स के लिए जारी हुआ कैलेंडर, जानिए कब से होगा एडमिशन

पटना । शिक्षा विभाग ने 2017-19 के शैक्षणिक सत्र में बीएड और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय और जिलों के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में 13 जून से बीएड और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन प्रारंभ होगा। 13 जून से प्रारंभ हुई नामांकन प्रक्रिया 24 जून तक चलेगी।

12वीं के रिजल्ट को सरकार के मुंह पर तमाचा बताया

नालंदा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर गांव चलो अभियान में भाग लेने नालंदा पहुंचे बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार ने 12वीं के परिणाम के बारे में कहा कि ये छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

HSC results : शिक्षकों को समान काम समान वेतन नही देने का प्रतिफल

शिक्षकों को समान काम समान वेतन नही देने का प्रतिफल।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आज जारी किए गए विभिन्न संकायों के परीक्षाफल को देख कर यह स्पष्ठ कहा जा सकता है कि बिहार की शिक्षा प्रणाली को सरकार में बैठे कुछ दलाल किस्म के लोग गर्त में

बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर हाय तौबा क्यों?

बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर हाय तौबा क्यों?
BSEB के परिणाम घोषित होते ही बिहार के मिडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक भुचाल . पर ये तो होना ही था . आज जो विपक्षी या मिडिया चिल्ला रहे है गत वर्षो मे क्यों मौन धारण किए बैठी थी।

पंचम वर्ग के बच्चों को नवोदय, सैनिक स्कूल,राम कृष्ण मिशन,सिमुलतला आदि के प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी

नमस्कार साथियों ।
कल 30 मई को ,नरौली चौक अवस्थित कन्हैया झा के मकान में #आचार्य #निःशुल्क #शिक्षा #केंद्र का उदघाटन स्थानीय विधायक बेबी कुमारी जी द्वारा किया गया ।

टीस : नियोजित शिक्षकों का चाईनीज वेतनमान से निकलकर चाईनीज़ पे मैट्रिक्स पर आ फंसने की घटना

अपनी नियुक्तिकाल से ही सरकार के हाथों धोखाघड़ी और ठगी का शिकार होते आए सूबे के 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान के मसले पर एक और बड़े झटके की पटकथा अंतिम रूप ले चुकी है।

बिहार के शिक्षामंत्री जी के नाम बिहार के अभिभावक, ग्रामीण, शिक्षाविद का खुला पत्र

बिहार के शिक्षामंत्री जी के नाम बिहार के अभिभावक, ग्रामीण, शिक्षाविद का खुला पत्र।
श्रीमान ,
बिहार में शिक्षा की बदहाली का कारण आप तमाम राजनेता हैं । शिक्षक पर दोष न हीं दे तो बेहतर होगा ।

Bihar board 12th Science result 2017: साइंस में खुशबू ने 86.2 फीसदी अंक लाकर किया टॉप

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर साइंस, इंटर कॉमर्स और इंटर आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट का ऐलान आज सुबह 11 बजे किया गया।

बिहार बोर्ड के12वीं के नतीजे घोषित, 12 लाख स्टूडेंट्स में कुल 8 लाख फेल

पटना: बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजे आ चुके हैं. बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट बेहद ही निराशाजनक रहा है. इस साल बिहार में बारहवीं में 62 फीसद स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं.

खराब इंटर रिजल्ट के बाद शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की इस्तीफे की मांग हुई तेज….

पटना: बिहार बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. आज बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कि इंटर के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला के परीक्षाफल आज घोषित किया है जिसका रिजल्ट इस बार पिछले साल की तुलना में बहुत ही खराब है.

बिहार का एक स्कूल ऐसा भी, जहां के सभी लड़के हो गये फेल

बांका। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है।साइंस में महज 30.11 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की जबकि आट्र्स में 37.13 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

BSEB इंटर रिजल्ट: इस विद्यालय के 52 में से 50 को छात्रों को मिला डिस्टिंग्शन

जमुई । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। साइंस में 30.11 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास हो पाए हैं। कॉमर्स का रिजल्ट इस बार 73.76 प्रतिशत रहा वहीं आर्ट्स का रिजल्ट 37.13 रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल बोर्ड का परिणाम काफी खराब रहा है।

इंटर साइंस में 70 फीसदी परीक्षार्थी फेल, जानिए कब होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा

पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट में इस बार रिकॉर्ड छात्र फेल हुए हैं। साइंस और आट्र्स संकाय में सबसे अधिक परीक्षार्थी फेल हुए हैं।

BSEB इंटर रिजल्ट: सरकार ने बताया अच्छा, विपक्ष ने मांगा शिक्षा मंत्री का इस्तीफा

पटना । बिहार बोर्ड परीक्षा (इंटर) में 70 फीसदी छात्र फेल हो गए। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल रिजल्‍ट काफी खराब आया है। बिहार में इंटर रिजल्‍ट पर भी राजनीति तेज हो गई है। एक ओर जहां सरकार रिजल्‍ट को अच्छा बता रही है, वहीं विपक्ष शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है।

हाईस्कूलों में 3500 शिक्षकों का होगा नियोजन

राज्यके माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 8 हजार से अधिक पद रिक्त रह गए। विभिन्न जिलों में शिक्षकों के करीब 50 से 55 प्रतिशत पद रिक्त रह गए। 12 जिलों में तो एक भी शिक्षक का नियोजन नहीं हो सका है। मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास सहित 12 जिलों में शिक्षकों का नियोजन नहीं हो सका है।

मुखिया पर कार्रवाई की मांग को ले शिक्षकों ने दिया धरना

आरा। अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ तथा जगदीशपुर अनुमंडल के सभी शिक्षक संघ के संयुक्त बैनर तले घाघा पंचायत के मुखिया कामता यादव एवं उनके सहयोगियो द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर राम का अपहरण कर जानलेवा हमला करने एवं प्रताड़ित करने के विरोध में अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।

दो विद्यालय प्रधान समेत नौ शिक्षकों के वेतन पर रोक

खगड़िया। प्रखंड के खीराडीह पंचायत के दो विद्यालय प्रधान समेत नौ शिक्षकों के वेतन पर बीडीओ द्वारा रोक लगा दी गई है।

किसी 'भूत बंगला' से कम नहीं है बिहार का यह स्कूल

बिहार के अररिया का एक सरकारी स्कूल किसी भूत बंगला से कम नहीं है. यहां ना तो शिक्षक आते हैं और ना ही स्कूल में कोई स्टूडेंट देखने को मिलता है.

सात शिक्षकों की रोकी गई वार्षिक वेतनवृद्धि

जांजगीर। जिला शिक्षा विभाग में बोतल के जिन्न के रूप में चर्चित गणवेश घोटाला का मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। शिक्षा जिला जांजगीर में तो फिलहाल जांच पर जांच का दौर चल रहा है।

JBT Teachers Salary / Pay Scale in various states of India is given below

JBT Teachers Salary / Pay Scale in various states of India is given below. The Salary of JBT teachers can be derived using this salary structure. Salary ranges from Rs. 22000-35000.

बिहार SSC इंटर स्तरीय परीक्षा के नए तारीखों का हुआ ऐलान

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने नया नोटिफिकेशन जारी किया हैं ।

संशय दूर ...अब सत्र शुरू होने के 6 माह बाद मिलेंगी किताबें (सितम्बर-अक्टूबर मे)

संशय दूर ...अब सत्र शुरू होने के 6 माह बाद मिलेंगी किताबें (सितम्बर-अक्टूबर मे)..

ICSE के रिजल्‍ट में बेटियों का दबदबा, 10वीं व 12वीं की सभी टॉपर्स लड़कियां

पटना। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (आइसीएसई) बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्‍ट में बेटियों का दबदबा रहा। 10वीं व 12वीं की सभी टॉपर्स लड़कियां ही रहीं।

शिक्षामंत्री अशोक चौधरी को सातवें वेतन का लाभ tet शिक्षकों को देने संबंधी ज्ञापन

29 मई /सीतामढ़ी- tsunss गोपगुट सीतामढ़ी के महासचिव मनीष कुमार के नेतृत्व में शिक्षामंत्री अशोक चौधरी को केंद्र की अनुशंसाओं के अनुरूप हूबहू सातवें वेतन का लाभ tet शिक्षकों को देने संबंधी ज्ञापन शिक्षामंत्री को दिया गया।

संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा हो नियमित: शशिकांत

मुंगेर। चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को सदर अस्पताल के सभागार में जिला स्तरीय 17 वां जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन किसान नेता सुरेंद्र मेहता और संघ के नेता राजनारायण ¨सहा ने झंडोत्तोलन कर किया।

निर्देश: प्राथमिक से लेकर प्लस-टू स्कूलों को फरमान जारी, गरमी छुट्टी में भी स्कूलों में डटे रहेंगे शिक्षक, बनेगा आधार

पटना : गरमी की छुट्टियों का मजा इस साल सरकारी स्कूल के शिक्षकों को नहीं मिल सकेगा. छुट्टियों के बावजूद सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन अौर अपर सचिव के निर्देश के बाद कई जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गरमी छुट्टियों में शिक्षकों के स्कूल में बने रहने का निर्देश निकाल दिया है.

छात्रा रहम की गुहार लगाती रही.. बेहोश होने तक गैंगरेप करता रहा प्रिंसिपल

शिक्षकों को भगवान से बड़ा दर्जा दिया गया है. लेकिन यही शिक्षक इस पद की गरिमा को गिराने का काम कर रहे हैं. एक कलियुगी टीचर ने एक नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया है.

निजी विद्यालय चला रही व्यपार, छात्र सम्मेलन में उठी आवाज

मुजफ्फरपुर। ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टुडेंट ऑर्गेनाजेशन की प्रखण्ड स्तरीय प्रथम सम्मेलन मनियारी के सिलौत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में रविवार को आयोजित की गई।

मतदान कार्य में शिक्षक नहीं करेंगे सहयोग

पटना। पटना विवि शिक्षक संघ की ओर से रविवार को जिला निर्वाचन सह जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नगरपालिका चुनाव में गश्ती मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त होकर सेवा देने को लेकर बैठक हुई।

नियोजित शिक्षकों के लिए पे मैट्रिक्स लागू करें

पटना|बिहार माध्यमिकशिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों को पे मैट्रिक्स(वेतन निर्धारण तालिका) लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पत्र भेजा है।

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट आते ही बच्चों के खिले चेहरे

वैशाली। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट रविवार को घोषित होने के साथ ही वैशाली जिले के छात्र-छात्राओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अच्छा रिजल्ट होने के कारण न केवल छात्र-छात्राएं बल्कि सीबीएसई 12वीं से मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी खुशी का माहौल कायम हो गया। गुरुकुल विद्यापीठ के सानु कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर वैशाली जिले में टॉप किया।

शिक्षकों की संख्या 39, छात्र शून्य

औरंगाबाद। शहर के टाउन इंटर विद्यालय का हाल बेहाल है। विद्यालय में शिक्षक तो समय से आते हैं परंतु छात्रों की स्थिति शून्य रहती है। शनिवार को विद्यालय में जो स्थिति दिखी उससे यही लगा कि सरकार शिक्षकों की बहाली करते जा रही है और छात्रों का नाम सिर्फ रजिस्टर पर अंकित है।

1317 अनुदानित हाइ व प्लस टू स्कूलों की जांच का विरोध

पटना : राज्य के 1317 अनुदानित हाइ व प्लस टू स्कूलों की जांच के लिए बिहार विद्यालय समिति के निर्देश का बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने विरोध किया है. 

बिहार में मानवाधिकार को सशक्त करने की जरूरत

मानवाधिकार मनुष्य के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की एक उत्तम व सशख्त माध्यम है। असमानता अन्याय व शोषण के खिलाफ मानवाधिकार एक सशक्त अभियान है।

सिर्फ नाम का रह गया है बिहार विद्यापीठ

भारतीय पद्धति में शिक्षा दिलाने के लिए महात्मा गांधी ने तीन विद्यापीठों की स्थापना की- काशी विद्यापीठ, गुजरात विद्यापीठ और बिहार विद्यापीठ। काशी विद्यापीठ और गुजरात विद्यापीठ आज भी बेहतरीन शिक्षा के गढ़ बने हुए हैं।

ihar 12th result 2017: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट्स के रिजल्ट की तैयारियां पूरी, 30 मई को जारी होगा रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 30 मई को इंटर साइंस, इंटर साइंस कॉमर्स और इंटर आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट जारी करेगा। बताया जा रहा है कि बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट सुबह 11 बजे तक जारी हो जाएगा। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो लाइव हिन्दुस्तान पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

May 2017 : सरकारी नौकरी - Army ,Bank ,CPSU ,Defence ,Faculty ,Non-teaching ,Police ,PSC ,Special recruitment drive ,SSC ,Stenographer ,Teaching Jobs ,Trainee , UPSC

जानकारी : प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी, शेयर जरूर करें

#जानकारी : प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी, शेयर जरूर करें।
● नीति आयोग (Niti Aayog) - अध्यक्ष, नरेन्द्र मोदी
● लोकसभा (Lok Sabha) - अध्‍यक्ष, सुमित्रा महाजन

Letter regarding fixation

Letter regarding fixation

अब क्लास में अगर टीचर करेंगे व्हाट्सअप चैटिंग तो जाएगी नौकरी

PATNA:  फेसबुक, व्हाट्सऐप चैटिंग का रोग सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले गुरुजी को भी लग चुका है।
यह क्रोनिकल रोग कुछ इस कदर उनसे चिपक चुका है कि पीरियड शुरू होने की घंटी लगने पर भी शिक्षक ऑफिस में कुर्सी पर बैठे चैटिंग करने में मशरूफ रहते हैं।

Regarding special leave

Regarding special leave

रिजल्ट खराब है तो चिंता की बात नहीं, CBSE ने शुरू की काउंसिलिंग सुविधा

PATNA : अभी तक परीक्षा को लेकर ही सीबीएसई काउंसिलिंग करवाता रहा है। लेकिन पहली बार सीबीएसई ने रिजल्ट को लेकर काउंसिलिंग की सुविधा दी है। अगर किसी का रिजल्ट खराब है तो वह सीबीएसई के काउंसलर के पास फोन कर सकते हैं।

नियोजित शिक्षक संघ के बेवक़ूफ़ नेताओं को धिक्कार,,,,

सबसे पहले बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री से मिल वेतन विसंगति दूर करने की कोशिश को सलाम और अलाना फलाना नियोजित शिक्षक संघ के बेवक़ूफ़ नेताओं को धिक्कार,,,,

सातवें वेतनमान की विसंगति को स्वीकार किया मुख्यमंत्री ने , दूर करने का निर्देश

इस ख़बर के अनुसार मुख्यमंत्री ने सातवें वेतनमान की विसंगति को स्वीकार किया और दूर करने का निर्देश दिया !

सवैतेनिक अवकाश मुद्दे पर हाई कोर्ट पटना का latest letter

सवैतेनिक अवकाश मुद्दे पर हाई कोर्ट पटना का latest letter

JBT / PRT Teacher Pay Scales in India

JBT / PRT Teacher Pay Scales in India

अश्लील वीडियो के बल प छात्रा के ब्‍लैकमेल करेवाला शिक्षक के सरेआम पिटाई

बिहार के नालंदा शहर के एगो कोचिंग संचालक के ओर से छात्रा के अश्लील वीडियो बनाके ओकर यौन शोषण करे के मामला सोझा आईल।

हाशिए पर उच्च शिक्षा, डिग्री के लिए सिर्फ होता नामांकन

लखीसराय [मुकेश कुमार]। स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिक्षाविद् जिले के सहूर निवासी स्व. पंडित कार्यानंद शर्मा ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जिस केएसएस कॉलेज की स्थापना की आज उसकी मजबूत नींव कमजोर पड़ती जा रही है।

फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज

सहरसा। शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की चल रही जांच के क्रम में शनिवार को निगरानी अन्वेंषण ब्यूरों के इंसपेक्टर जितेन्द्र कुमार ¨सह ने एक शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

शिक्षकों ने की वेतन भुगतान की मांग

खगड़िया। नियमित वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षक कर्ज में डूबते जा रहे हैं। एक ओर शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन एवं राज्यकर्मी की तरह सभी लाभ पाने के लिए सरकार एवं न्यायालय का चक्कर लगाने को विवश हैं। वहीं, सरकार की असंवेदनशीलता के कारण शिक्षक एवं उनके परिवार कर्ज के बोझ तले जीने को विवश हो चुके हैं।

सहरसा के शिक्षक के नाम पर बन गए परबत्ता में शिक्षक

खगड़िया। परबत्ता में वर्ष 2015 के अगस्त में बेलदौर के कुर्बन गांव के वार्ड चार के हरेराम मंडल ने फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी पा ली। वे प्रखंड के मध्य विद्यालय कबेला में पदस्थापित हैं। जांच में इस फर्जीवाड़ा का भंडाफोर बीडीओ द्वारा किया गया।

टीईटी शिक्षक संघ जिला इकाई का हुआ गठन

भागलपुर। टीईटी शिक्षक संघ जिला इकाई की शनिवार को गठन हो गया। सर्वसम्मति से कुमार गौरव को जिलाध्यक्ष चुना गया। नितेश कुमार को सचिव, मु. मसकूर आलम को संयुक्त सचिव, मु. अजहरउद्दीन को कोषाध्यक्ष एवं मु. रजी अहमद को उर्दू प्रकोष्ठ प्रभारी चुना गया।

ग्रीष्मावकाश रद करने के आदेश को वापस लें डीईओ

भागलपुर। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव राणा कुमार झा एवं उप प्रधान सचिव सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश आनंद ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक प्रतिवेदन प्रेषित कर ग्रीष्मावकाश रद करने के आदेश को वापस लेने की मांग की है।

निर्देश: प्राथमिक से लेकर प्लस-टू स्कूलों को फरमान जारी, गरमी छुट्टी में भी स्कूलों में डटे रहेंगे शिक्षक, बनेगा आधार

पटना : गरमी की छुट्टियों का मजा इस साल सरकारी स्कूल के शिक्षकों को नहीं मिल सकेगा. छुट्टियों के बावजूद सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन अौर अपर सचिव के निर्देश के बाद कई जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गरमी छुट्टियों में शिक्षकों के स्कूल में बने रहने का निर्देश निकाल दिया है.

7th पे के अनुरूप कम से कम 18000 वेतन निर्धारित करने की मांग : माध्यमिक शिक्षक संघ

#माध्यमिक_शिक्षक संघ सरकार से 7th पे के अनुरूप कम से कम 18000 वेतन #निर्धारित करने की मांग की है।।।।।

जो आज नितीश और सभी संघ मिलकर Untrained के साथ कर रहे हैं उसी पर एक टिप्पणी....

जो आज नितीश और सभी संघ मिलकर Untrained के साथ कर रहे हैं उसी पर एक टिप्पणी....
शासक वर्गों की हमेशा कोशिश रही है कि खुद को प्रतिभाशाली, परिश्रमी, दृढ़प्रतिज्ञ तथा समाज के वंचित तबकों को जन्म और वंशागत चरित्र से कमतर, जरायमपेशा, काहिल, कामचोर, भिखारी, आदि सिद्ध किया जाये और इसे ही वर्ग विभाजन का मूल कारण बताया जाये|

Popular Posts