Advertisement

अनुबंध के शिक्षकों के सहारे छू लिया आसमां

जमुई। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने अनुबंध शिक्षकों के सहारे आसमान छू लिया। लगातार तीसरे साल सिमुलतला विद्यालय के छात्रों ने इतिहास रचते हुए टॉप टेन में अपना दबदबा बनाए रखा है। यहां के छात्रों ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में प्रदर्शन कर नेतरहाट की कमी बिहार को नहीं खलने दी पर यहां के छात्रों को अपेक्षाकृत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।

छठा रैंक लाकर मोतिहारी के मानव गोपाल ने नाम किया रोशन

मोतिहारी : मोतिहारी के झखरा के मानव गोपाल ने स्टेट स्तर पर छठा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. हाॅस्पिटल चौक गली नंबर एक में रहनेवाले शिक्षक रविभूषण शर्मा का पुत्र मानव गोपाल सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई का छात्र है. मानव को इस परीक्षा में 458 अंक प्राप्त हुए हैं. 

बिहार बोर्ड ने 10th टॉपर से पूछे 40 सवाल, हुई किरकिरी

पटना.  टॉपर स्कैम में किरकिरी होने के बाद बिहार मैट्रिक बोर्ड ने इस बार 10th टॉपर प्रेम कुमार के नाम का एलान करने के पहले उसे पटना बुलाकर दोबारा एग्जाम लिया। सभी सब्जेक्ट से जुड़े 40 सवाल पूछे गए। उसकी एग्जाम कॉपी को जांचा गया। हैंड राइटिंग को मिलाया गया।

छुट्टी के दौरान मजदूरी करता था यह छात्र, बना बिहार का 4th टॉपर

किशनगंज. बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले अनिल कुमार राय बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में चौथे स्थान पर आए है। अनिल मजदूरी करते हुए पढ़ाई करते थे। अनिल के पिता भी दूसरे के खेतों में मजदूरी करके परिवार चलाते हैं।

.नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली तैयार करने वाली उच्चस्तरीय कमेटी की बुधवार को फिर बैठक

पटना.नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली तैयार करने वाली उच्चस्तरीय कमेटी की बुधवार को फिर बैठक हुई। इसमें नियमावली के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। विभागीय सूत्रों की मानें तो नियोजित शिक्षकों को सरकार पूर्णकालिक शिक्षकों की तर्ज पर कई सुविधाएं देने पर सहमत है।

मेटरनिटी लीव पर गयी टीचर की स्कूल ने की छुट्टी, बच्चे का हुआ था तीन ऑपरेशन

Patna : स्कूल से मेटरनिटी लीव पर थी। डिलीवरी के बाद बच्चे के मलद्वार में दिक्कतें थीं। डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया। जन्म के सात दिन के अंदर ऑपरेशन हुआ। इसके बाद फिर चार महीने के बाद ऑपरेशन हुआ।

पटना के स्कूल की हालत को जान र्शमसार हो जाऐंगें बिहार के शिक्षा मंत्री

अजित कुमार, बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट आ चुका है 65 प्रतिसत बच्चें फेल है. सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी का कहना है कि इसबार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षा में धांधली नहीं होने दिया जो बहुत जरूरी था इसलिए ऐसा रिजल्ट आया है.

टीईटी की तिथि में चौथी बार किया गया बदलाव, अब 29 जून नहीं 23 जुलाई को होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टीईटी की तिथि में एकबार फिर बदलाव कर दिया है। टीईटी की परीक्षा अब 29 जून के बजाए 23 जुलाई को तय किया गया है।

नियोजित शिक्षकों का भी वेतन का रास्ता साफ हो गया है लेकिन अफसोस की कोई संघ ये नहीं कह रहा है कि मैं पास कराया।।।।। ।।

नियोजित शिक्षकों का भी वेतन का रास्ता साफ हो गया है लेकिन अफसोस की कोई संघ ये नहीं कह रहा है कि मैं पास कराया।।।।। ।।

अगले माह लागू होगी नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त।।।।

अगले माह लागू होगी नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त।।।।

नियोजित शिक्षकों को 7th पे में यही मिलेगा

नियोजित शिक्षकों को 7th पे में यही मिलेगा

TSS सभी tet शिक्षको की लड़ाई हेतु सदैव तत्पर

TSS सभी tet शिक्षको की लड़ाई हेतु सदैव तत्पर है।
साथियो हक़ लेने के लिये सभी tet शिक्षको को अपने घर TSS (सम्बद्ध-भारतीय मजदूर संघ)में एकजुट होना ही पड़ेगा ये वक्त की पुकार है।

सातवाँ वेतन : नियोजित शिक्षकों को मिला क्या ?? 29 जून शिक्षक चौपाल को फैसला लेने के लिए अहम् बैठक

#सातवाँ_वेतन#
::नियोजित शिक्षकों को मिला क्या??::

शिक्षक चौपाल का उद्देश्य है समान मुद्दों पर सभी संघों को एक मंच पर लाना और आगामी आंदोलन के लिये तैयार करना

काफी समय से शिक्षक चौपाल फ़िर से लगने कि आवश्यकता महसूस कि जा रही थी ।
इसी कड़ी मे दिनांक 29 जून 2017,गुरुवार के दिन पूर्वाह्न 11 बजे से पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान मे आम शिक्षक चौपाल लगाई जायेगी ।

चौपाल अगर कामयाब हुआ तो दलाली बंद , 29 जून 2017 को 11 बजे बैठक करने का निर्णय

29 जून 2017 को 11 बजे दिन में #पटना के #गांधी_मैदान में एक अहम #बैठक करने का निर्णय लिया गया है जिसमें आप सभी शिक्षक साथी अपना उपस्थिति दर्ज कराए,,,,,,,,,,,,,इस बैठक का एक ही मकसद है कि '' कैसे सभी संघ को समेट कर एक मंच पर लाया जाए ''

सभी संघों को एकजुट करने मे शिक्षक चौपाल की भूमिका अहम

चौपाल का उद्देश्य आईने की तरफ़ साफ है ....सभी संघों को आपस मे जोड़ना ताकि हमारी माँगे मज़बूती के साथ सरकार के सामने रखी जा सके ।

UPTET news