Random-Post

बर्खास्त फर्जी शिक्षकों की संपत्ति होगी जब्त

मधेपुरा। सरकारी स्कूलों में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले आधा दर्जन शिक्षकों पूर्व में ही बर्खास्त किया जा चुका है।
वहीं सरकारी स्कूलों में अभी भी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ निगरानी की जांच चल रही है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों के पर प्रशासनिक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों के ऊपर चल रहे मामले में अब कुर्की जब्ती और गिरफ्तारी का आदेश पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किया गया है। इधर प्रखंड विकास प्रदाधाकरी ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए कहा है कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बर्खास्त किए गए शिक्षकों से राशि की वसूली हर हाल में की जाएगी।
अंक पत्रों में छेड़छाड़ कर प्राप्त की थी नौकरी :
प्रखंड क्षेत्र में बर्खास्त किए गए शिक्षकों ने अंक पत्र में छेड़छाड़ कर स्कूलों में नौकरी प्राप्त की थी। जांच के दौरान आधा दर्जन शिक्षकों कार्रवाई की जद में आए थे। वहीं प्रखंड में कई ऐसे शिक्षक हैं जो एक ही समय में दो संस्थानो से मैट्रिक व इंटर परीक्षा पास कर अपना नाम अदल-बदल कर शिक्षक बने हुए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि ऐसे शिक्षकों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
----------------------------------
पुलिस प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई : बर्खास्त किए गए शिक्षकों से सरकारी राशि की वसूली को लेकर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्रवाई करने वाले आधे दर्जन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। वही चौसा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। जानकारी के अनुसार चौसा थाना कांड संख्या 54/14 में दर्ज मामले में तत्कालीन बीडीओ संजय कुमार ने छ: नामजद फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें सहरसा जिले के सुखासन निवासी मध्य विद्यालय घोषई में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक शशि कुमार,उसी विद्यालय में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका मधेपुरा जिले के सिहेंश्वर निवासी खुशबू कुमारी,पूर्णिंया जिला के धुसर निवासी राजकीय मध्य विद्यालय अरजपुर में प्रखंड शिक्षिका सरोजा देवी,सहरसा जिले के कासनगर निवासी मध्य विद्यालय भटगामा मे प्रखंड शिक्षिका किरण कुमारी,मधेपुरा जिले के मुरलीगंज निवासी मध्य विद्यालय धुरिया कलासन में प्रखंड शिक्षक रंजीत कुमार,सहरसा जिले के सुखासन निवासी प्रखंड शिक्षक छोटे लाल यादव इन सभी शिक्षकों को फर्जी शिक्षक के रूप चिन्हित कर चौसा बीओ बिन्देश्वरी प्रसाद साह ने थाना को रिर्पोट जारी किया है।
------------------------------
जब्त होगी फर्जी शिक्षकों की संपत्ति :
पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एसपी के द्वारा दर्ज मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एसपी से मिले निर्देश के बाद थानाध्यक्ष के द्वारा भी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इधर दर्ज प्राथमिकी में के अनुसार बर्खास्त किए गए फर्जी शिक्षकों ने अपने नियोजन के दौरान दिए गए सभी प्रमाण गलत दिया था। नियोजन के बाद हुए जांच में इसका खुलासा हुआ। वहीं वर्ष 2012 में टीईटी परीक्षा फल के अंक पत्र में शिक्षक जालसाजी करके धोखधड़ी से नियोजन पत्र प्राप्त कर लिया था। नियोजन के उपरांत नेट से जब टीईटी की परीक्षा फल जांच किया गया तो इन लोगों का परीक्षा फल गलत पाया गया। जांच के बाद इसकी सूचना विभाग को दी गई। साथ ही स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था।
-------------------------------------
फर्जी शिक्षकों के मामले में बीईओ से सूची मिल चुकी है। न्यायालय द्वारा जारी छ: फर्जी शिक्षक के घर कुर्की जब्ती को लेकर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
सुमन कुमार ¨सह
थानध्यक्ष,चौसा
------------------------------
फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी की जांच चल रही है। वहीं बर्खास्त किए गए शिक्षकों पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रही है। फर्जी शिक्षकों से सरकारी राशि की वसूली की जाएगी।
मिथिलेश बिहारी वर्मा

बीडीओ,चौसा

Recent Articles