Advertisement

नीतीश ने युवाओं और महिलाओं पर खेला दांव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अगले पांच साल की योजनाओं का खुलासा किया। देश में सर्वाधिक युवाओं की आबादी वाले प्रदेश बिहार में नीतीश ने युवाओं के साथ महिलाओं पर अपना दांव खेला है। अगले पांच साल की योजनाओं में युवाओं और महिलाओं को सर्वाधिक तरजीह दी गई है।

राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। शिक्षक नियोजन में महिलाओं के लिए 50 फीसद आरक्षण का प्रावधान यथावत रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज के जवाब में बिहार के विकास के लिए दो लाख 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

नीतीश कुमार नया दांव बिहार : नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण, बेरोजगारों को भत्ता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नीतीश कुमार नया दांव। बिहार: नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण, बेरोजगारों को भत्ता
पटना: गरमाए चुनावी माहौल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. पीएम मोदी पर निशाना साधने के साथ ही नीतीश ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई घोषणाएं कर दी हैं. अपनी पांच सालों की भावी योजना में जहां मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण देने का ऐलान किया है वहीं युवा बेरोजगारों को स्वयं सहायता भत्ता देने की बात कही है. नीतीश ने कहा कि महिलाओं को अधिकार देने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है.

झारखंड सरकार मे टीचर्स के लिए निकली 939 पदों पर वैकेंसी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रांची। एक शिक्षक के रूप में अपने करियर को देखने वालो के पास एक अच्छा अवसर है। हाल ही मे झारखंड सरकार नें शिक्षक के 939 पदों के लिए आवेदन की मांग की है। ये पद झारखंड के चतरा में 486 पद व लातेहार में 453 पद रिक्त हैं।

सरकार ने 98 स्‍मार्ट सिटी के नाम जारी किए, 5 साल में 96 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नई दिल्‍ली। देश के 100 में से 98 स्मार्ट सिटी के नाम का ऐलान हो गया। गुरुवार को स्मार्ट सिटी के नामों का ऐलान करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि 2 स्मार्ट सिटी के नाम का ऐलान बाद में होगा। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 12 स्मार्ट सिटी की घोषणा हुई है, एक शहर का नाम बाद में घोषित किया जाएगा, इसी तरह जम्‍मू-कश्‍मीर से एक शहर का नाम भी बाद में घोषित किया जाएगा

मदरसा शिक्षकों पर लाठी चार्ज, अनेक घायल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार के मदरसा शिक्षकों पर पटना में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है जिसके कारण अनेक शिक्षकों के जख्मी होने की खबर है. मदरसा शिक्षक पिछले कुछ दिनों से वेतनमान के भुगतान के लिए धरना पर बैठे थे.

पटना में प्रदर्शन कर रहे मदरसा शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : बकाये वेतन के भुगतान के लिए आंदोलन कर रहे मदरसा शिक्षकों पर पुलिस ने आज यहां लाठीचार्ज किया, इसमें कई शिक्षक घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिनों से धरना पर बैठे मदरसा शिक्षक अपने मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव कर रहे थे. इस दैारान पुलिस के साथ उनकी कहासुनी हो गयी.

प्रखंड में 212 शिक्षकों का होगा नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मेसकौर (नवादा) निज प्रतिनिधि : मेसकौर में प्रखंड शिक्षक एवं पंचायत शिक्षक को मिलाकर कुल 212 रिक्तियां है। विभाग द्वारा पहली से पांचवीं कक्षा के लिये मेसकौर प्रखंड में सामान्य 34, उर्दू 13 सहवाजपुर सराय पंचायत में सामान्य 17 व उर्दू 3, बड़ोसर पंचायत में क्रमश: 14 व 1, अकरी पाण्डेय बिगहा में 11 व 2, मेसकौर पंचायत मं सामान्य 13, तेतरिया पंचायत में 11 व 2, मिर्जापुर में 9 व 2, रसलपुर में 7 व 2, बारत में 9 तथा बिजुबिगहा में 4 व 1 रिक्ति है।

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पुत्र,पुत्री व बहू को किया बहाल
कतरीसराय : प्रखंड में शिक्षक नियोजन में धांधली का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मांगे गये सूचना से हुआ है. कतरीडीह निवासी अजय कुमार ने प्रखंड शिक्षा कार्यालय से लिये गये सूचना से यह खुलासा हुआ कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ध्रुव नारायण पांडेय ने अपने पद का लाभ लेते हुए अपने पुत्र अनिकेत कुमार पांडेय को मध्य विद्यालय भगवानपुर,उच्च मध्य विद्यालय कतरीडीह में अपनी पुत्री शिवानी पांडेय एवं उच्च मध्य विद्यालय मायापुर में अपनी बहू कुमारी रीनू पांडेय को बहाल कर लिये हैं.

UPTET news