Random-Post

शिक्षक और स्नातक निर्वाचन की तरह बने अधिवक्ता निर्वाचन क्षेत्र

अप्रैल में महाधिवेशन करने का फैसला
बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति की बैठक
गया।

गया बार एसोसिएशन परिसर में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति की राज्य कार्यसमिति की बैठक शनिवार को हुई।
वक्ताओं ने कहा कि बिहार विधान परिषद में जिला स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र है। इसी तरह अधिवक्ता निर्वाचन क्षेत्र भी बनाया जाये। इसमें केवल अधिवक्ताओं को ही चुनाव में भाग लेने का अधिकार हो।
वक्ताओं ने कहा कि पटना हाईकोर्ट की तरह ही सिविल कोर्ट के वकील को भी वरीय अधिवक्ता पद से सम्मान मिलना चाहिए। हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति में सिविल कोर्ट के वकीलों की भी भागीदारी हो।
अधिवक्ता कल्याण कोष से मिलनेवाली राशि पांच लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने और अधिवक्ताओं को सस्ते दर पर ऋण मुहैया कराने पर जोर दिया गया।
बैठक में सिविल कोर्ट पटना में आठ-नौ अप्रैल 2017 को दि्ववार्षिक महाधिवेशन करने का फैसला लिया गया। इसकी सफलता के लिए पूर्व अध्यक्ष आशुतोष कुमार को स्वागत समिति का अध्यक्ष सह संयोजक एवं पूर्व महामंत्री जगदीश्वर प्रसाद सिंह को सह संयोजक बनाया गया है।
इसके अलावे गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु को मगध प्रक्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया। इसकी अध्यक्षता गया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने की। सभा को शिशिर कौण्डिल्य, अभय कुमार सिंह, एनके श्रीवास्तव, मनीष कुमा, सुनील कुमार, पांडेय चितरंजन शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने संबोधित किये।

Recent Articles