; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षकों को भी मिलेगा अतिरिक्त छुट्टी का लाभ

बेगूसराय। राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2017 के विशेष पांच अवकाश का लाभ अब जिला के नियोजित शिक्षकों को भी मिलेगा। इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान ने एक पत्र जारी कर इसकी अनुमति प्रदान कर दी है।

इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान ने बताया कि पूर्व में डीपीओ एसएसए द्वारा जारी अवकाश तालिका में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विशेष पांच अवकाशों को शामिल नहीं किया गया था। जिसके कारण जिला के शिक्षकों में अवकाश को लेकर संशय बनी हुई थी। इस मामले को लेकर संघ के अध्यक्ष साकेत सुमन के साथ वे और अन्य शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष व सचिवों ने डीपीओ एसएसए एके पांडेय से मुलकात की। तथा उनसे मुख्यमंत्री के निर्देश के पालन पर विचार-विमर्श किया। जिसके बाद डीपीओ द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों के लिए जारी पूर्व की अवकाश तालिका में सुधार करते हुए पांच दिनों के विशेष अवकाश को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अब 2017 के जनवरी माह में तीन से पांच तक विद्यालयों में प्रकाशोत्सव के तहत छुट्टी रहेगी। जबकि 17 व 18 अप्रैल को चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी के उपलक्ष्य में भी विद्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा 14 अप्रैल को गुड फ्राइडे तथा अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भी विद्यालय बंद रहेंगे। परंतु, सभी विद्यालयों में अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। बताते चलें कि प्रारंभिक स्तर के हिन्दी-उर्दू विद्यालयों में 60-60 दिनों की छुंट्टी पूर्व निर्धारित है। जबकि इस वर्ष 65 दिनों की छुट्टी को स्वीकृति प्रदान की गई है।

UPTET news