सारण। सारण में फर्जी ढंग से बहाल हुए 29 नियोजित शिक्षकों ने स्वेच्छा से
इस्तीफा दे दिया है। जिसमें प्राथमिक व मध्य विद्यालय के 26 एवं माध्यमिक व
उच्चत्तर माध्यमिक के तीन शिक्षक शामिल हैं। जिसकी सूचना संबंधित प्रखंड
के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने 10 जुलाई को शिक्षा विभाग के स्थापना
कार्यालय को दी है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
मोहलत खत्म, अंतिम दिन 282 नियोजित शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर फर्जी
डिग्रीधारी शिक्षकों के इस्तीफा देने का डेडलाइन गुरुवार को समाप्त हो गया।
अंतिम दिन 282 नियोजित शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है। जाली शैक्षणिक एवं
प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाये शिक्षकों की राज्य में
निगरानी जांच करायी जा रही है।
दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करेंगे विवि शिक्षक संघ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधेपुरा : एआइ फुक्टो के आह्वान पर सात अगस्त को
दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस
संबंध में भूपेंद्र नारायण मंडल विवि शिक्षक संघ के महासचिव डॉ अशोक कुमार
ने कहा कि एआइ फुक्टो के आह्वान पर गत
शिक्षकों के पदत्याग का सिलसिला थमा, अब फर्जी पर कसेगा निगरानी का शिकंजा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
दरभंगा:
फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियुक्त शिक्षकों के पद त्याग करने का सिलसिला
गुरुवार को थम गया. कार्रवाई से बचने के लिए 65 फर्जी शिक्षकों ने स्वेच्छा
से त्याग-पत्र दे दिया. बावजूद अब भी बहुत सारे मामलों में निगरानी जांच
के बाद खुलासा होना बांकी है. मेधा सूची उल्लंघन व फर्जी प्रमाण पत्र आदि
के आधार पर जिन शिक्षकों ने हाइकोर्ट के निर्देश पर विभागीय छूट का लाभ
नहीं उठाया है, उनकी नियुक्ति पर अभी भी तलवार लटकी हुई है.
78 नियोजित शिक्षकों ने दिया त्याग पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर अब तक जिले के प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के कुल 78 नियोजित शिक्षकों ने त्याग पत्र दिया। यह जानकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी स्थापना मनोज कुमार ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अंतिम दिन तक फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक अपना त्याग पत्र का आवेदन कार्यालय में जमा कर चुके है।
खगडि़या में 15 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
खगडि़या। माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश व निगरानी टीम की सक्रियता के
बीच गुरुवार तक खगड़िया के 15 फर्जी शिक्षकों ने स्वेच्छा से अपना इस्तीफा
विभाग को सौंप दिया। विभाग को आशंका है कि अब भी साढ़े चार हजार नियोजित
शिक्षकों में डेढ़ हजार के करीब फर्जी शिक्षक हैं। जिनकी डिग्री अवैध
शिक्षण संस्थानों के हैं अथवा योग्य नहीं रहने के बावजूद नौकरी पाने में
सफल रहे।
हाईकोर्ट के फैसले पर 51 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सहरसा। हाईकोर्ट द्वारा फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने
हेतु नौ जुलाई तक समय निर्धारित किये जाने के बाद कुल 51 शिक्षकों ने अपना
इस्तीफा सौंप दिया है। इसमें सोनवर्षा प्रखंड के 24, महिषी के पांच, पतरघट
के सात, सलखुआ के दो एवं सिमरीबख्तियारपुर के सात व बनमा ईटहरी के एक
शिक्षक शामिल हैं।
फर्जी शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
छातापुर : प्रखंड
क्षेत्र स्थित विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित चार नियोजित एवं एक
नियमित शिक्षक ने नियोजन इकाई को अपना त्यागपत्र सौंप कर विभागीय कार्रवाई
की जद से अपने को बाहर कर लिया है. फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी
पाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध उच्च न्यायालय के सख्ती के बाद शिक्षकों ने
यह फैसला लिया है.
इस्तीफा देनेवाले शिक्षकों की संख्या बढ़ कर हुई 82 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया : हाइकोर्ट
के आदेश के आलोक में फर्जी प्रमाणपत्र व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर
नियोजित शिक्षकों के स्वेच्छा से इस्तीफा देने वालों की संख्या शुक्रवार को
82 हो गयी है. इसमें चार उवि के शिक्षक भी शामिल हंै. डीपीओ स्थापना सह
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अनेक शिक्षकों ने अपने विद्यालय के
प्रधानाध्यापक को इस्तीफा सौंपा है. इसकी जानकारी बीइओ को दी जा रही है व
बीइओ द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय को दी जा रही है.
शिक्षक संगठनों की बात नहीं मानी, वेतनमान की मूल संरचना में बदलाव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
PATNA: नियोजित शिक्षक संगठनों की बुधवार को चीफ सेक्रेटरी के साथ
वार्ता हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मसलों पर फैसला लिया गया. साथ ही कई
मुद्दों को पहले की तरह यह कहकर छोड़ दिया गया कि कमेटी बनेगी और डिसाइड
किया जाएगा.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) की बैठक updates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
लखीसराय। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) की एक बैठक
शनिवार को पंजाबी मोहल्ला स्थित संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन
की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन विजय पटेल एवं सत्यप्रकाश पासवान ने
किया। बैठक में बताया गया कि संघ के द्वारा 26 जून को डीईओ एवं डीपीओ
स्थापना से वार्ता के बाद अब तक नियोजित शिक्षकों का बकाए वेतन का भुगतान
नहीं किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)