Random-Post

समान वेतन मामले पर सरकार का रवैया अस्पष्ट

मधेपुरा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को समान काम के लिए समान वेतन, सेवा शर्त जैसे मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कला भवन से निकलकर समाहरणालय तक गई। इस दौरान सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए गए।
जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिला सचिव लालबहादूर यादव ने कहा कि सरकार केवल गुणवत्ता शिक्षा की बात करते हैं। लेकिन शिक्षक कैसे काम करें यह सरकार नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन पर सरकार अबतक ढुलमूल नीति अपना रही है। सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण नियोजित शिक्षकों में आक्रोश है। इसके अलावा नियोजित शिक्षकों के लिए अविलंब सेवा शर्त प्रकाशित नहीं किया जाना दुर्भायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों में अभी भी प्रधान शिक्षक का पद रिक्त है। सरकार अगर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहती है तो ऐसे सभी रिक्त पद को पहले भरे। बिना स्थायी प्रधान शिक्षक के सही ढंग से पठन-पाठन संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सभी तरह के स्थाई व नियोजित शिक्षकों के भी स्थानांतरण की व्यवस्था अंतर जिलास्तर पर होनी चाहिए। प्रदर्शन में नागेश्वर यादव, प्रखंड सचिव भूणण यादव, उमा भारती, उपेंद्र यादव, ब्रजबिहारी यादव, अशोक कुमार अमर, अनुपमा, बबिता, पूनम, उर्मिला, अनिल, वीणा, सरिता, सुनिल यादव शामिल थे।

Recent Articles