पटना। मगध विश्वविद्यालय के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, पटना सिटी में इंटर और
स्नातक में दस हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। पर इनके लिए क्लास रूम की
संख्या सिर्फ नौ है। छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से कॉमसज़् की
क्लास सुबह में चलती है। शिक्षक भी 94 की जगह पर मात्र 51 हैं। कई शिक्षक
रेगुलर नहीं आते हैं। यह हाल तब है जबकि इस कॉलेज के शिक्षक डॉ. नवलकिशोर
यादव एमएलसी हैं।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
शिक्षकों की कमी के बावजूद प्रदर्शन अव्वल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुंगेर। शहर के हलचल से दूर एक महाविद्यालय जो इन दिनों शिक्षकों एवं संसाधनों की घोर कमी झेल रहा है। बावजूद इसके शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं छात्रों के कठिन परिश्रम के बदौलत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के छात्रों ने इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड के वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च सफलता प्रतिशत दर्ज कर सभी को सोचने पर विवश कर दिया है।
टेट उत्तीर्ण शिक्षकों ने दिया धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
औरंगाबाद । मांगों को लेकर शुक्रवार को टेट उत्तीर्ण शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। संघ के अध्यक्ष सत्यम कुमार की अध्यक्षता में संपन्न धरना को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि राज्य सरकार टेट उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ भेद भाव की नीति अपना रही है। पूर्ण वेतनमान देने की मांग करते हुए कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे के साथ पूर्ण वेतनमान दिया जाए।
वेतनमान को संघर्ष करने वाले शिक्षक सम्मानित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वैशाली। हाजीपुर बीआरसी परिसर में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वाधान में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर वेतनमान के लिए संघर्ष करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय ने की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, संजीत कुमार, शशि भूषण कुमार,
नियोजन इकाई की मनमानी, शिकंजा कसेगी निगरानी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पूर्णिया। उच्च विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों को प्रमाण पत्रों की जांच में नियोजन इकाई की मनमानी पर अब निगरानी से शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। निगरानी ने सभी नियोजन इकाईयों को इस बात की जानकारी दे दी है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर जांच के लिये प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले नियोजन इकाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। जांच के लिये शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त निर्धारित है।
वेतनमान को ले कई बार सड़क पर उतर चुके हैं शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वेतनमान को ले कई बार सड़क पर उतर चुके हैं शिक्षक
बिहारशरीफ : पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के समक्ष भूखमरी की समस्या आ गई थी। अपनी मागों को ले संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षक कई बार धरना-प्रदर्शन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं। लेकिन उनकी मांगें नहीं पूरी हुई।
बिहारशरीफ : पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के समक्ष भूखमरी की समस्या आ गई थी। अपनी मागों को ले संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षक कई बार धरना-प्रदर्शन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं। लेकिन उनकी मांगें नहीं पूरी हुई।
डीएम हुए सख्त तो शिक्षकों में खुशी की लहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नालंदा । पिछले आठ माह से वेतन के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस के रूप में जिलाधिकारी ने 10 दिन के अंदर वेतनमान भुगतान करने का आदेश दिया है। डीएम के इस आदेश से जहां शिक्षकों में खुशी की लहर है, वहीं शिक्षा अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम के जनता दरबार में नियोजित शिक्षकों को आठ महीने से वेतन नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आते ही डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है।
पढ़ाई का स्तर तो सुधरे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
चुनावी साल में तकरीबन चार लाख नियोजित शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित
वेतनमान संबंधी मांग तो राज्य सरकार ने पूरी कर दी है, परंतु न तो शिक्षा
विभाग ने इन्हें पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार करने का संकल्प दिलाया और न
ही इस बाबत गुरुजी ने कोई स्वत:स्फूर्त निर्णय लिया। प्राथमिक और जूनियर
विद्यालयों में मास्टर साहब पढ़ाई के प्रति कितने संजीदा रहते हैं, यह हर
कोई अच्छी तरह जानता है।
छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी की शिकायत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी की शिकायत
छपरा : आदर्श मध्य विद्यालय दिघवारा में शिक्षक हिमांशु कुमार पर विद्यालय के ही शिक्षक परितोष कुमार ने छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बडी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर पाठक को आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा गलत ढंग से नामांकन किया जाता है। वे छात्रों को राशि भी नहीं वितरित करते है। उनके विरूद्ध विद्यालय के छात्र सेमल कुमार ने भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष शिकायत किया है।
दो शिक्षक अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग पर लगी रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
दो शिक्षक अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग पर लगी रोक
छपरा : माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक के चतुर्थ चरण के नियोजन में शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा ने दो शिक्षक अभ्यर्थी के ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक महिला शिक्षिका ने प्राथमिक शिक्षक पद से फर्जी डिग्री होने पर इस्तीफा दिया था। उसका माध्यमिक शिक्षक में भी नियुक्ति हो गयी है। वही एक पुरूष शिक्षक के फर्जी डिग्री होने की शिकायत मिलने पर उनके पदभार ग्रहण पर रोक लगा दी गयी है।
रिक्ति नहीं पर कर दी गयी पोस्टिंग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रिक्ति नहीं पर कर दी गयी पोस्टिंग
छपरा : जिला परिषद के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों के पदस्थापना के मामले में भी कई खामियां सामने आयी है। करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षक जब ज्वाइन करने गये तो उन्हें एचएम नहीं अपने विद्यालय में रिक्ति नहीं लेने की बात कर बैरंग लौटा दिया। जब सभी शिक्षक अभ्यर्थी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में आकर रिक्ति नहीं होने की बात कह एचएम के ज्वाइन नहीं कराने की बात कही तो पुन: स्थापना कार्यालय ने एचएम को ज्वाइन कराने का दिशा-निर्देश जारी किया। इस संबंध में करीब एक दर्जन शिक्षकों ने आवेदन दिया था।
इंस्पायर अवार्ड को छात्रों को देना है 15 तक प्रस्ताव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
इंस्पायर अवार्ड को छात्रों को देना है 15 तक प्रस्ताव
छपरा : सारण के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को इंस्पायर अवार्ड के लिए वर्ग 9-10 के विद्यार्थियों से 15 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। एक विद्यालय के कक्षा 9-10 के एक-एक विद्यार्थियों के लिए प्रस्ताव शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आरएमएस)
कार्यालय में जमा करना है। सभी प्रस्ताव पर माडल बनाने के लिए छात्रों को 5 -5 हजार रूपये दिए जाएंगे।
सात माध्यमिक शिक्षकों का विद्यालय बदला गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सात माध्यमिक शिक्षकों का विद्यालय बदला गया
छपरा : हंगामे व विवादों के बीच आधी रात को बांटे गये चतुर्थ चरण में नियोजित माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक के सात शिक्षकों का विद्यालय बदला गया है। सात महिला शिक्षिकाओं ने पोस्िटग में अनुसूची -2 का पालन नहीं करने का आरोप लगाकर विद्यालय बदलने की मांग की थी। जिसमें शिक्षिका वंदना गुप्ता, निहारिका कुमारी एवं गीता कुमारी समेत सात महिला
पीजी राजनीति शास्त्र के छात्रों ने चुनावी मुद्दे पर किया सर्वे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग में गुरूवार को बिहार के चुनावी परिदृश्य और इसके मुद्दे विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पीजी छात्र व राजनीति शास्त्र के शोधार्थियों द्वारा चुनावी मुद्दे पर किये गये सर्वे का रिपोर्ट पेश किया गया। सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि बिहार में इस बार चुनावी मुद्दा विकास होगा। जिसमें 50 फीसद छात्र-छात्राओं ने विकास को चुनावी मुद्दा के रूप में पेश किया।
भंडाफोड़ , रिक्ति पद 9 कर दिया 29 शिक्षकों का नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी। शिक्षक पद पर नियोजन के लिए विभिन्न कोटि में कुल 9 रिक्ति ही उपलब्ध कराया गया था। लेकिन नियोजन इकाई द्वारा रिक्ति 9 के विरूद्ध 29 अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नियोजन कर दिया गया। यह कारनामा पंडौल प्रखंड क्षेत्र स्थित संकोर्थ पंचायत नियोजन इकाई ने कर दिखाया है। जब इस मामले का भंडाफोड़ हुआ तब विभिन्न स्तरों पर पत्राचार का दौर शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो. तारिक इकबाल ने मुखिया व पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की है।
नियोजित शिक्षकों के लिए नया वेतनमान लागू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना | राज्य सरकार ने 4 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों के लिए नया वेतनमान को लागू कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसी के साथ नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 1 जुलाई 2015 के प्रभाव से नया वेतनमान लागू हो गया। विभागीय अधिसूचना के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को नियत वेतन की जगह पर अब 5200-20200 रुपये का वेतनमान मिलेगा।
ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 14 अगस्त की सुर्खियाँ
- छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी की शिकायत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- दो शिक्षक अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग पर लगी रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- रिक्ति नहीं पर कर दी गयी पोस्टिंग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- इंस्पायर अवार्ड को छात्रों को देना है 15 तक प्रस्ताव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- सात माध्यमिक शिक्षकों का विद्यालय बदला गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- आरटीआई के पतवार से व्यवस्था में हलचल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- नियोजित शिक्षकों की बैठक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- बिहार के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की अधिसूचना कल, जुलाई-अगस्त का एक साथ मिलेगा वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- दो साल पूरा होने पर मिलेगा ग्रेड पे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा प्रमाण पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 65 हजार अनट्रेंड शिक्षक होंगे ट्रेंड, एनसीटीई जल्द भेजेगा प्रस्ताव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- अनुशासनहीनता के आरोप में सहायक शिक्षक का स्थानान्तरण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- शिक्षकों का बायोडाटा जमा करने का निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- बिहार में शिक्षकों का स्तर सुधारने के लिए विश्व बैंक देगा 25 करोड़ डॉलर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- अब छात्र तैयार करेंगे शिक्षकों का फीड बैक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- Five (5) Promotions in Seventh Pay Commission : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 7th Pay Commission - Gazetted Holiday May Reduce, And Restricted Holiday may increase from 2 to 8 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- बैठक में शिक्षकों के वेतनमान की समीक्षा होगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण संघ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- प्राधिकार के आदेश पर डीइओ ने उठाया सवाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- Bihar News : 13/08/2015 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- TET - STET candidates ka ansan samapt : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को मिला वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- बेहतरीन शिक्षक कौन ? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- निजी संस्थाएं करेंगी शिक्षकों की नियुक्तियां : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- देशभर में एक समान हो शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 7 शिक्षकों पर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 13 अगस्त की सुर्खियाँ
- Five (5) Promotions in Seventh Pay Commission
- 7th Pay Commission - Gazetted Holiday May Reduce, And Restricted Holiday may increase from 2 to 8
- बैठक में शिक्षकों के वेतनमान की समीक्षा होगी
- टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण संघ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में
- प्राधिकार के आदेश पर डीइओ ने उठाया सवाल
- Bihar News : 13/08/2015
- TET - STET candidates ka ansan samapt : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को मिला वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Five (5) Promotions in Seventh Pay Commission : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
7th CPC MACP Scheme : 7th CPC
NC JCM Staff Side demanding five promotions in the service career
Career progression: Grant five promotions in the service career.
For the efficient functioning of an institution, the primary pre-requisite is to have a contended workforce. It is not only the emoluments, perks and privileges that motivate an employee to give his best. They are no doubt important. But what is more important is to provide them a systematic career progression.
NC JCM Staff Side demanding five promotions in the service career
Career progression: Grant five promotions in the service career.
For the efficient functioning of an institution, the primary pre-requisite is to have a contended workforce. It is not only the emoluments, perks and privileges that motivate an employee to give his best. They are no doubt important. But what is more important is to provide them a systematic career progression.
7th Pay Commission - Gazetted Holiday May Reduce, And Restricted Holiday may increase from 2 to 8 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Seventh Pay Commission likely to abolish gazetted holidays
New Delhi: The Seventh Pay Commission is expected to reward the central government by its recommendation on abolishing 18 days gazetted holidays and to provide three days national holidays to central government employees to reform the work culture in central government offices.
New Delhi: The Seventh Pay Commission is expected to reward the central government by its recommendation on abolishing 18 days gazetted holidays and to provide three days national holidays to central government employees to reform the work culture in central government offices.
बैठक में शिक्षकों के वेतनमान की समीक्षा होगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भागलपुर। प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ की एक साधारण बैठक शुक्रवार को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में अपराह्न एक बजे से होगी। संघ के अध्यक्ष गणेश मंडल के आदेश से बैठक आयोजित की जा रही है।
इसमें विभागीय स्तर पर लंबित वरीय, प्रवरण वेतनमान एवं एसीपी सुविधा के निवारण तथा नियोजित शिक्षकों को सरकार द्वारा दिये गये वेतनमान की समीक्षा की जाएगी।
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण संघ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सिवान। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्ष में गांधी मैदान में हुई। इसमें सरकार द्वारा घोषित वेतनमान में शिक्षकों के साथ हुए भेदभाव के खिलाफ नाराजगी जताई गई। इस दौरान भेदभाव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही गई।
जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि आरटीई एक्ट 2009 लागू होने के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों को बहाल करने के लिए बिहार सरकार ने ही एक मार्च 2011 को केन्द्र सरकार को पत्र भेजकर अनुरोध किया था। जिसे केन्द्र द्वारा मंजूरी दे दी। इसके बाद टीईटी के द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली हुई।
प्राधिकार के आदेश पर डीइओ ने उठाया सवाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज। जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने शिक्षा नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर सवाल उठाते हुए शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर मार्गदर्शन की मांग की है। निदेशक को लिखे पत्र में डीइओ ने प्राधिकार द्वारा शिक्षक नियोजन से संबंधित आदेश अंग्रेजी में किये जाने पर भी सवाल उठाया है। साथ ही नियोजन इकाई में तैनात पंचायत सचिवों की योग्यता पर भी परोक्ष रूप से सवाल उठाया है।
बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को मिला वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राज्य के सरकारी विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को
वेतनमान मिल गया है। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने स्केल देने से संबंधित
संकल्प जारी कर दिया है। वेतनमान 1 जुलाई से लागू होगा। इसका लाभ प्रारंभिक
से लेकर उच्च माध्यमिक कक्षाओं में नियोजित प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित 4
लाख 347 शिक्षकों और 1900 पुस्तकालयाध्यक्षों को मिलेगा। इनमें प्राथमिक
कक्षाओं के 3 लाख 44 हजार 114 जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के 59,333
शिक्षक शामिल हैं।
ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 11 अगस्त की सुर्खियाँ
- बेहतरीन शिक्षक कौन ? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- निजी संस्थाएं करेंगी शिक्षकों की नियुक्तियां : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- देशभर में एक समान हो शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 7 शिक्षकों पर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बेहतरीन शिक्षक कौन ? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जीवन और समय, यह दो दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षक हैं
जीवन हमें समय के सदुपयोग की शिक्षा देता हैं, तो वहीं,
समय हमें जीवन के मूल्यों की शिक्षा देता हैं II
निजी संस्थाएं करेंगी शिक्षकों की नियुक्तियां : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में बनने वाले मॉडल स्कूलों का संचालन निजी क्षेत्र की बड़ी संस्थाओं के हाथ में दिया जाएगा ताकि इनमें पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। ये संस्थाएं ही शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्तियां करेंगी। दाखिले में सरकारी नियमों का पूरा पालन होगा।
देशभर में एक समान हो शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा नीति ऐसी हो, जिसमें स्कूलों में अध्यापक का केवल पढ़ाने का ही कार्य होना चाहिए। वर्तमान में स्कूलों मे पढ़ाने के अतिरिक्त भी अन्य कार्य लाद दिए गए है। शिक्षक का पढ़ाना प्राथमिक कार्य है, जबकि अन्य कायरें की वजह से पढ़ाने में बाधाएं उत्पन्न हो रही है। अनुबंध अध्यापक संघ ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पूरे देश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया एक समान हो। प्रदेश सरकारें अपने-अपने हिसाब से अध्यापकों की नियुक्तिया कर रही है।
7 शिक्षकों पर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सीतामढ़ी । फर्जी बच्चों का नामांकन कर स्कूल की योजनाओं की राशि गबन करने व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर दो नियमित शिक्षक के निलंबन समेत एक दर्जन शिक्षकों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं औचक निरीक्षण के दौरान बगैर सूचना के स्कूल से गायब आधा दर्जन शिक्षकों से स्प्ष्टीकरण मांगा गया है। डीपीओ प्रेम चंद्र ने कहा है कि स्पष्टीकरण का जबाब असंतोषजनक पाया गया तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
आरटीआई के पतवार से व्यवस्था में हलचल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भभुआ। 'इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है'
नाम ठाकुर मल्लाह, उम्र 45 वर्ष, अगर परंपरागत कार्य कर रहे होते तो किसी नदी की धार को पतवार से काटते। परंतु इन्होंने आरटीआई को पतवार बनाया है और सूचना के अधिकार का इस्तेमाल कर व्यवस्था में लगातार हलचल पैदा कर रहे हैं। मात्र मैट्रिक तक पढ़ाई करने व आर्थिक संकट के बावजूद ठाकुर मल्लाह की हिम्मत को देख दुष्यंत का उक्त शेर याद आता है। सात साल में 150 से अधिक आरटीआई, पंचायत में गड़बड़ी से लेकर, सेना भर्ती, एनएचएआई के टोल प्लाजा संबंधी सूचना मांग कर हलचल मचा चुके हैं। शिक्षक नियोजन में फर्जी शिक्षक के मामले को भी ये आरंभ से उठाते रहे हैं, और आधा दर्जन फर्जी शिक्षक इनके आरटीआई के कारण नौकरी गंवा चुके हैं।
नियोजित शिक्षकों की बैठक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रोहतास । स्थानीय साइंस टयूटोरियल को¨चग सेंटर पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जयप्रकाश ¨सह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संघर्ष के उपरांत नियोजित शिक्षकों को मिले वेतनमान पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। शिक्षकों ने इस बार शिक्षक दिवस परंपरागत तरीके से मनाने का निर्णय लिया।
बिहार के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की अधिसूचना कल, जुलाई-अगस्त का एक साथ मिलेगा वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राज्य के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को वेतनमान देने की अधिसूचना मंगलवार को जारी हो सकती है। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है।
सोमवार की शाम वित्त विभाग से स्वीकृत होकर प्रस्ताव शिक्षा विभाग लौट गया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को वेतनमान का संकल्प जारी किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई-अगस्त माह का इकट्ठे नया वेतनमान राज्य के करीब 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिले।
दो साल पूरा होने पर मिलेगा ग्रेड पे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मोतिहारी। राज्य सरकार ने जहां नियोजित शिक्षकों को वेतनमान की घोषणा कर दी है। वहीं शिक्षकों के बीच वेतनमान को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गई है। नियोजित शिक्षक प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित वेतनमान के बीच ग्रेड पे व तीन साल की सेवा अवधि आदि पर प्राप्त होने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर उहापोह में है।
प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा प्रमाण पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भभुआ,कैमूर। बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित छह माह के संवर्द्धन कार्यक्रम तृतीय चरण के चारों माड्यूलों के एसाइनमेंट के मूल्यांकन के उपरान्त शिक्षक प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र 10 अगस्त को उच्च विद्यालय भभुआ में वितरित किया जायेगा। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों की संख्या लगभग पांच सौ के आसपास होगी।
65 हजार अनट्रेंड शिक्षक होंगे ट्रेंड, एनसीटीई जल्द भेजेगा प्रस्ताव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
65 हजार अनट्रेंड शिक्षक होंगे ट्रेंड, एनसीटीई जल्द भेजेगा प्रस्ताव
1. अनुशासनहीनता के आरोप में सहायक शिक्षक का स्थानान्तरण
2. शिक्षकों का बायोडाटा जमा करने का निर्देश
3. बिहार में शिक्षकों का स्तर सुधारने के लिए विश्व बैंक देगा 25 करोड़ डॉलर
4. वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान की मांग
5. अब छात्र तैयार करेंगे शिक्षकों का फीड बैक
6. हथुआ में फर्जी कंप्यूटर शिक्षक की जांच शुरू
7. कूल में फर्जी शिक्षक दिखा तो एचएम फंसेंगे
8. वेतनमान की खुशी में शिक्षकों ने निकाला विजय जुलूस
9. फर्जी नियोजन मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी
10. शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करें : मनीष
11 .विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
2. शिक्षकों का बायोडाटा जमा करने का निर्देश
3. बिहार में शिक्षकों का स्तर सुधारने के लिए विश्व बैंक देगा 25 करोड़ डॉलर
4. वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान की मांग
5. अब छात्र तैयार करेंगे शिक्षकों का फीड बैक
6. हथुआ में फर्जी कंप्यूटर शिक्षक की जांच शुरू
7. कूल में फर्जी शिक्षक दिखा तो एचएम फंसेंगे
8. वेतनमान की खुशी में शिक्षकों ने निकाला विजय जुलूस
9. फर्जी नियोजन मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी
10. शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करें : मनीष
11 .विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
अनुशासनहीनता के आरोप में सहायक शिक्षक का स्थानान्तरण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बेगूसराय। राजकीयकृत महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय बीहट के सहायक शिक्षक विजय कुमार चौधरी के उपर विगत कई वर्षो से शिक्षिकाओं के साथ अश्लील बातें करना, गाली-गलौज करना, छात्र व छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं विद्यालय में अनुशासन भंग करने के आरोपों के तहत कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर विद्यालय से हटाने की मांग की गई थी।
शिक्षकों का बायोडाटा जमा करने का निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज।प्रखंड संसाधन केंद्र बैकुंठपुर में साधनसेवी सत्यदेव प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों से विद्यालय वार तमाम शिक्षकों का बायोडाटा अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया।
बिहार में शिक्षकों का स्तर सुधारने के लिए विश्व बैंक देगा 25 करोड़ डॉलर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नयी दिल्ली 09 अगस्त (वार्ता) विश्व बैंक बिहार
में शिक्षकों को आगे पढ़ाई करने में मदद कर, उन्हें ज्यादा जिम्मेदार तथा
छात्रों की जिज्ञासा के प्रति अधिक प्रतिक्रियाशील बनाकर राज्य में शिक्षा
का स्तर सुधारने के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण देगा।
विश्व बैंक ने जारी बयान में बताया कि इसके लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार
और उसके बीच समझौता हुआ है।
वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना |
राष्ट्रीयप्रगति पार्टी ने शुक्रवार को चिंतन बैठक कर वित्तरहित
शिक्षाकर्मियों की मांग को जायज बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.अमर कांत
साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही उन्हें अनुदान देने की शुरुआत
की थी। लेकिन चार वर्षों से अनुदान नहीं मिल रहा।
अब छात्र तैयार करेंगे शिक्षकों का फीड बैक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जमशेदपुर। वर्कस कॉलेज के छात्र अब अपने शिक्षकों का फीड बैक भी देंगे। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीपी शुक्ला ने दी।
उन्होंने कहा ये इसलिए लागू किया गया है ताकि शिक्षा की व्यवस्था में गुणवत्ता आ सके। उन्होंने कहा कि छात्रों की हमेशा शिकायत रहती थी कि कई शिक्षक नहीं पढ़ाते हैं, कई का कोर्स नहीं पूरा हो पाता है।
उन्होंने कहा ये इसलिए लागू किया गया है ताकि शिक्षा की व्यवस्था में गुणवत्ता आ सके। उन्होंने कहा कि छात्रों की हमेशा शिकायत रहती थी कि कई शिक्षक नहीं पढ़ाते हैं, कई का कोर्स नहीं पूरा हो पाता है।
हथुआ में फर्जी कंप्यूटर शिक्षक की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
हथुआ : अवैध
रूप से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक की जांच हथुआ प्रखंड के मध्य विद्यालयों
में शुरू हो गयी है. बापू मध्य विद्यालय, हथुआ, मध्य विद्यालय, मछागर
लछिराम के हेडमास्टरों को ऐसे कंप्यूटर शिक्षकों को विद्यालय में आने पर
रोक लगा देने का आदेश दिया गया है.
विद्यालयों में फर्जी शिक्षक दिखा तो एचएम फंसेंगे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
फर्जीवाड़ा : कंप्यूटर शिक्षकों की बढ़ीं मुश्किलें
गोपालगंज : जिले के मध्य विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों की
मुश्किलें बढ़ गयी हैं. विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस विद्यालय में
अब कंप्यूटर शिक्षक पाये जायेंगे, उस विद्यालय के हेडमास्टर पर कार्रवाई की
जायेगी.
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कंप्यूटर शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश
करने पर रोक लगा दी है. सिस्टम टेक संस्था की तरफ से अगस्त, 2014 से
कार्यरत जिले के 185 स्कूलों में इन शिक्षकों के भविष्य दावं पर लग गये
हैं. कंप्यूटर शिक्षकों को संस्था की तरफ से मानदेय का भुगतान देना था,
जिसमें दिसंबर, 2014 में कुछ शिक्षकों को चेक जरूर दिया गया, लेकिन वह
बाउंस कर गया.
वेतनमान की खुशी में शिक्षकों ने निकाला विजय जुलूस : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
संवाद सूत्र, धोरैया, (बाका) : राज्य सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने की खुशी में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षकों ने वेतनमान की खुशी में ऐतिहासिक विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस धोरैया बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा। इस दौरान शिक्षकों ने जुलूस में अबीर गुलाल उड़ाते हुए मिठाईया बाटी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिंदाबाद के नारे लगाये।
फर्जी नियोजन मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी । इंटरमीडिएट विज्ञान में फेल रहने के बावजूद शिक्षक पद पर नियोजित होने के लिए प्रथम श्रेणी का फर्जी अंकपत्र का सहारा लेने वाले एक फर्जी शिक्षक अमरजीत कुमार पर आखिरकार गाज गिर ही गई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ¨सह ने फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियोजन कराने वाले शिक्षक अमरजीत कुमार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वर्ष 2014 में जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा अमरजीत कुमार का शिक्षक पद पर नियोजन किया गया था।
शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करें : मनीष : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
संवाद सूत्र, बेलदौर : पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रखंड
स्तरीय सेमिनार शनिवार को स्थानीय गांधी इंटर विद्यालय के परिसर में आयोजित
किया गया। इसकी अध्यक्षता नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर
कुमार ने की। सेमिनार का उद्घाटन संघ के प्रदेश महासचिव केशव कुमार, जिला
अध्यक्ष नंदन कुमार यादव, सचिव मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप
प्रज्जवलित कर किया।
विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सुपौल। विभिन्न प्रकार की स्थानीय समस्याओं से जूझ रहे नियोजित शिक्षकों
ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए आरडीओ
छातापुर को अपनी आठ सूत्री मागों का ज्ञापन सौंपा। बिहार राज्य पंचायत/ नगर
प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में
दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता
करते हुए संगठन के प्रख्ाड अध्यक्ष महेश कुसियैत ने बताया कि प्रखण्डाधीन
नियोजित शिक्षक विभिन्न तरह की परेशानियों से त्रस्त हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)

