पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो शिक्षा विभाग ने वेतनमान पर नियुक्त (34540 कोटि ) के सहायक शिक्षकों की तबादला नीति निर्धारित कर दी है। अब इस कोटि के शिक्षक एक बार अंतर्जिला तबादला का लाभ ले पायेंगे।
शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी की स्वीकृति के बाद विभाग के अपर सचिव विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को बिहार विशेष प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली-2010 के आलोक में 34540 सहायक शिक्षकों के तबादला नीति अधिसूचित कर दी। नीति के मुताबिक इस कोटि के वैसे सहायक शिक्षक जिनकी सेवा अवधि दो वर्ष या उससे कम हो, उनके एकल अंतर्जिला स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा। विकलांग कोटि के सहायक शिक्षकों एवं महिला शिक्षकों को अंतर्जिला एकल स्थानांतरण का अवसर इस शर्त पर देने का निर्णय लिया गया है कि विकलांग कोटि के सहायक शिक्षक अथवा महिला शिक्षक के द्वारा जिला के अंदर अथवा बाहर यदि एक बार एकल या पारस्परिक स्थानांतरण लिया जा चुका हो तो उन्हें दूसरा अवसर नहीं मिलेगा।
नीति के मुताबिक यदि शिक्षक खुद या उसकी पत्नी/पति या आश्रित असाध्य रोग से ग्रसित हो तो संबंधित शिक्षक को ऐच्छिक जिला में तबादले पर विचार किया जाएगा। यदि किसी शिक्षक का पुत्र, पुत्री या पत्नी मंदबुद्धि अथवा मानसिक रोग से ग्रस्त हो तो उन्हें इच्छित जिला में तबादला देने पर विचार होगा।
- इंश्योरेंस कराइये, तब खाते में भेजी जायेगी वेतन राशि
- 15 हजार पदों पर शिक्षकों का नियोजन का नये सिरे से जारी होगा शेड्यूल
- 7306 टीजीटी, पीजीटी, शिक्षक, नर्स और लाइब्रेरियन की वेकेंसी – ऑनलाइन करें आवेदन : अंतिम तिथि – 04 मार्च 2017
- ख़बरें अब तक : बिहार - शिक्षकों का ब्लॉग : http://e-bihargovjobs.blogspot.com
- बैंक खाते से आधार नंबर लिंक कराने पर ही शिक्षकों को मिलेगा वेतन
- बकाया वेतन मद की राशि अगले सप्ताह डीपीओ के खाते में
शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी की स्वीकृति के बाद विभाग के अपर सचिव विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को बिहार विशेष प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली-2010 के आलोक में 34540 सहायक शिक्षकों के तबादला नीति अधिसूचित कर दी। नीति के मुताबिक इस कोटि के वैसे सहायक शिक्षक जिनकी सेवा अवधि दो वर्ष या उससे कम हो, उनके एकल अंतर्जिला स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा। विकलांग कोटि के सहायक शिक्षकों एवं महिला शिक्षकों को अंतर्जिला एकल स्थानांतरण का अवसर इस शर्त पर देने का निर्णय लिया गया है कि विकलांग कोटि के सहायक शिक्षक अथवा महिला शिक्षक के द्वारा जिला के अंदर अथवा बाहर यदि एक बार एकल या पारस्परिक स्थानांतरण लिया जा चुका हो तो उन्हें दूसरा अवसर नहीं मिलेगा।
नीति के मुताबिक यदि शिक्षक खुद या उसकी पत्नी/पति या आश्रित असाध्य रोग से ग्रसित हो तो संबंधित शिक्षक को ऐच्छिक जिला में तबादले पर विचार किया जाएगा। यदि किसी शिक्षक का पुत्र, पुत्री या पत्नी मंदबुद्धि अथवा मानसिक रोग से ग्रस्त हो तो उन्हें इच्छित जिला में तबादला देने पर विचार होगा।
- एक सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त को लागू कर दिया जायेगा
- हमें जो चाइनीज वेतनमान दिया गया है क्या ये संवैधानिक है ?
- पतंजलि में निकली 8097 पदों पर भर्ती, सैलरी- 40,000, योग्यता- 10वीं पास
- सरकार का नया पैत्रा, शिक्षकों की राशि को पोशक में मिला दिया गया है
- TSUNSS : समान काम, समान वेतन एवम् नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त से कम कुछ भी मंजूर नही
- स्कूलों में अब 85 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य हो
- Breaking News : सेवा-शर्त नियमावली , समान काम, समान वेतन , प्रशिक्षण , नियोजन , टीचर भर्ती , वरीयता