Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
करोड़ों के घोटाले की जांच के लिए विशेष टीम गठित
बिहार पाठ्य पुस्तक निगम (बीटीबीसी) में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के
लिए निगरानी मुख्यालय ने विशेष टीम गठित कर दी है। जांच टीम में एक एसपी के
नेतृत्व में चार डीएसपी शामिल किए गए हैं। एसपी मॉनिटरिंग के साथ ही
सुपरविजन करेंगे।
बिहार में संविदा कर्मियों की सेवाएं होगी स्थायी
किशनगंज।
उच्च स्तरीय समिति ने बिहार के संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने का मन
बना लिया है। इसी के तहत समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार करना भी प्रारंभ कर
दिया है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी करने
संबंधी कई सिफारिशें की हैं।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में अब अॉब्जेक्टिव प्रश्न ज्यादा होंगे
पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इस बार की
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के प्रश्नपत्र का पैटर्न बदल जाएगा। प्रश्नपत्र
में आब्जेक्टिव प्रश्नपत्रों की संख्या ज्यादा रहेगी। शिक्षा विभाग द्वारा
इसकी तैयारी शुरु हो चुकी है। पैटर्न में बदलाव को लेकर नवंबर में होने
वाली बैठक में इसे अमली जामा पहनाया जाएगा।
प्रोन्नत शिक्षकों का मामला साफ, सूची प्रकाशित
नालंदा। पिछले एक माह से शिक्षकों के प्रोन्नति को लेकर चल रही
अटकलबाजियों पर आखिरकार विराम लग गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी की सहमति व
वरीय पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद अहर्ता प्राप्त सभी 350 शिक्षकों को
प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत देकर उनकी वरीयता सूची जारी कर दी गई।
132 नियोजित शिक्षकों ने ही जमा किया टीईटी का प्रवेश-पत्र
ब्रह्मपुर (बक्सर)। निज संवाददाता हाई कोर्ट के निर्देश पर नियोजित शिक्षकों की चल रही निगरानी जांच के लिए प्रखंड के 181 नियोजित शिक्षकों में से मात्र 132 शिक्षक ही अपना टीईटी परीक्षा का प्रवेश पत्र जमा कर सके हैं। 49 नियोजित शिक्षक इसे जमा ही नहीं कर सके। इससे भविष्य में उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
प्रधानाध्यापक पद से हटेंगे बीआरपी व सीआरसीसी
बांका। विभागीय आदेश के खिलाफ बांका में दो दर्जन के करीब संकुल संसाधन
केंद्र समन्वयक और प्रखंड साधनसेवी, प्रधानाध्यापक पद की दोहरी मलाई खा रहे
हैं। इसका मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल
मोकीत ने सभी बीईओ को सख्त आदेश के साथ पत्र जारी किया है।
नियोजन को लेकर बैठक आयोजित
बांका। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक शुक्रवार को बीआरसी में हुई।
अध्यक्षता बीडीओ गुरूदेव प्रसाद गुप्ता ने करते हुए नियोजन से संबंधित
जानकारी दी। बताया कि जिस विद्यालय में नामांकित छात्रों के अनुपात में
शिक्षकों की संख्या अधिक है।
शिक्षकों के समायोजन को लेकर नियोजन इकाई की बैठक आयोजित
अररिया। प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में जहां छात्रों के अनुपात
में शिक्षकों की संख्या अधिक है। वैसे शिक्षकों के सामंजन के लिये गुरुवार
को प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में नियोजन इकाई की बैठक आयोजित की गयी।
जिसमें 6-14 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों के
सामंजन करने का निर्देश दिया गया है।
विद्यालयों में अब शिक्षकों की नहीं होगी कमी , बच्चों की संख्या में अनुसार शिक्षकों की तैनाती
गोपालगंज। अब प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या में अनुसार
शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए वैसे प्रारंभिक विद्यालयों में जहां
बच्चों बच्चों की संख्या के अनुपात में बेसिक ग्रेड के शिक्षकों की संख्या
अधिक है, उनका स्थानांतरण ऐसी विद्यालयों में किया जाएगा, जहां शिक्षकों
की संख्या कम है। शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कवायद भी शुरू कर दी है।
बीएड प्रवेश परीक्षा : नौ से बिकेंगे फॉर्म, परीक्षा 27 को
बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद विवि
प्रशासन जल्द से जल्द परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है. नौ नवंबर से
फॉर्म बिकेंगे व 27 को परीक्षा होगी.
भागलपुर : छात्रों के लिए खुशखबरी है. बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अब
इंतजार नहीं करने पड़ेंगे. कोर्ट के फैसला के बाद परीक्षा जल्द ही ली
जायेगी. विवि के सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के
निर्णय आने के बाद विवि प्रशासन परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)