tet के सुझाव और माँग पत्र की साफ़ तस्वीर
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
News from social media : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मार्कन्डे पाठक जी के हरताल समाप्ति की घोषणा के बाद तो ऐसा लगा वो देश
द्रोही हो गये हैं, मुख्य रूप से ब्रजवासी जी के समर्थक उनपर तो अशोभनीय
शब्दों की बौछार कर दिया, लगे जवाब पर जवाब और माफी मांगने की बात करने, पर
जैसे ही कुछ समय बाद ब्रजवासी जी ने सरेन्डर किया, वही समर्थक यह प्रमाणित
करने लगे की वो सही बाकी सब गलत, अगर उस समय ये कुछ समर्थक वाद-विवाद ना
बढाते तो आज महासंघ की तरफ से वेतनमान की मांग को लेकर एक ही रिपोर्ट सरकार
के पास जाती
बहाल होंगे सोनबरसा के बर्खास्त सात प्रखंड शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना हाइकोर्ट ने दिया शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेश
कोर्ट ने बीडीओ के आदेश को गैर कानूनी करार देते हुए किया निरस्त
बीडीओ ने किया था सात शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त
मनोज कुमार, सीतामढ़ी : सोनबरसा के बर्खास्त सात प्रखंड शिक्षकों की सेवा फिर से बहाल होगी। पटना हाइकोर्ट ने बर्खास्त शिक्षकों द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए जहां सभी सात बर्खास्त शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेश दिया है, वहीं सोनबरसा बीडीओ के वर्खास्तगी के आदेश को गलत करार दिया है।
क्या था मामला : प्रमाण पत्र गलत होने के आरोप में 11 जुलाई 2011 को सोनबरसा बीडीओ ने मानव संसाधन विकास विभाग के आदेश के आलोक में प्रखंड शिक्षिका नीतू कुमारी, प्रमिला देवी, रेणु देवी, रिता कुमारी, रागिनी कुमारी, कुमारी खुशबू व लक्ष्मण राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। इसके खिलाफ बर्खास्त शिक्षकों की ओर से पटना हाइकोर्ट में रिट याचिका संख्या 16278 दायर की गई। मामले में न केवल बिहार सरकार, बल्कि मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीएम, डीपीओ व बीडीओ सोनबरसा को आरोपी बनाया गया। मामले को लेकर अधिवक्ता विनोद कुमार ने हाइकोर्ट में दलील में कहा कि शिक्षकों का प्रमाण पत्र बोर्ड आफ हाइअर सर्टिफिकेट दिल्ली का है। जो मान्यता प्राप्त संस्थान है और इसे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के आप्त सचिव द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। वकील की दलील पर हाइकोर्ट के न्यायधीश रमेश कुमार दत्ता की खंडपीठ ने 23 दिसंबर को एतिहासिक फैसला सुनाते हुए बर्खास्त शिक्षकों को सभी सरकारी लाभ के साथ सेवा बहाल करने का आदेश दिया। हाइकोर्ट ने बीडीओ के बर्खास्तगी संबंधी आदेश को गैर कानूनी करार देते हुए निरस्त भी कर दिया।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/sitamarhi-8679840.html#sthash.vQ6SoHxz.dpuf
पटना हाइकोर्ट ने दिया शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेशकोर्ट ने बीडीओ के आदेश को गैर कानूनी करार देते हुए किया निरस्त
बीडीओ ने किया था सात शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त
मनोज कुमार, सीतामढ़ी : सोनबरसा के बर्खास्त सात प्रखंड शिक्षकों की सेवा फिर से बहाल होगी। पटना हाइकोर्ट ने बर्खास्त शिक्षकों द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए जहां सभी सात बर्खास्त शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेश दिया है, वहीं सोनबरसा बीडीओ के वर्खास्तगी के आदेश को गलत करार दिया है।
क्या था मामला : प्रमाण पत्र गलत होने के आरोप में 11 जुलाई 2011 को सोनबरसा बीडीओ ने मानव संसाधन विकास विभाग के आदेश के आलोक में प्रखंड शिक्षिका नीतू कुमारी, प्रमिला देवी, रेणु देवी, रिता कुमारी, रागिनी कुमारी, कुमारी खुशबू व लक्ष्मण राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। इसके खिलाफ बर्खास्त शिक्षकों की ओर से पटना हाइकोर्ट में रिट याचिका संख्या 16278 दायर की गई। मामले में न केवल बिहार सरकार, बल्कि मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीएम, डीपीओ व बीडीओ सोनबरसा को आरोपी बनाया गया। मामले को लेकर अधिवक्ता विनोद कुमार ने हाइकोर्ट में दलील में कहा कि शिक्षकों का प्रमाण पत्र बोर्ड आफ हाइअर सर्टिफिकेट दिल्ली का है। जो मान्यता प्राप्त संस्थान है और इसे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के आप्त सचिव द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। वकील की दलील पर हाइकोर्ट के न्यायधीश रमेश कुमार दत्ता की खंडपीठ ने 23 दिसंबर को एतिहासिक फैसला सुनाते हुए बर्खास्त शिक्षकों को सभी सरकारी लाभ के साथ सेवा बहाल करने का आदेश दिया। हाइकोर्ट ने बीडीओ के बर्खास्तगी संबंधी आदेश को गैर कानूनी करार देते हुए निरस्त भी कर दिया।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/sitamarhi-8679840.html#sthash.vQ6SoHxz.dpuf
मनोज कुमार, सीतामढ़ी : सोनबरसा के बर्खास्त सात प्रखंड शिक्षकों की सेवा फिर से बहाल होगी। पटना हाइकोर्ट ने बर्खास्त शिक्षकों द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए जहां सभी सात बर्खास्त शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेश दिया है, वहीं सोनबरसा बीडीओ के वर्खास्तगी के आदेश को गलत करार दिया है।
16 फर्जी शिक्षक पर गिरी गाज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नानपुर के दो शिक्षक फर्जी
डीईओ द्वारा जारी सूची में नानपुर प्रखंड के दो शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। जिसमें प्रावि गौरी मकतब के निजामुद्दीन व प्रावि विरायका टोला के शिक्षक प्रमोद कुमार शामिल है।
डीईओ द्वारा जारी सूची में नानपुर प्रखंड के दो शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। जिसमें प्रावि गौरी मकतब के निजामुद्दीन व प्रावि विरायका टोला के शिक्षक प्रमोद कुमार शामिल है।
बोखड़ा के चार शिक्षक बर्खास्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बोखड़ा प्रखंड के विद्यालयों में कार्यरत चार फर्जी टीईटी वाले शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। जिसमें प्रावि धनहर टोल के अजय कुमार व मंजू कुमारी, सतेर भूईआ स्थान के अंजुम प्रवीण व प्रावि सतेर के कामाद शर्मा शामिल है।
रून्नीसैदपुर के 40 शिक्षक पर दर्ज होगी प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रून्नीसैदपुर के 40 शिक्षक पर दर्ज होगी प्राथमिकी
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी फर्जी टीईटी वाले शिक्षकों की सूची में रून्नीसैदपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 40 शिक्षकों को शामिल किया गया है। जिसमें बेलाही कन्या के पूर्णिमा कुमारी, भरथी बालक के शंाति देवी, चैनपुर बघारी के सोनाक्षी प्रिया, मानपुर रत्नावली नयावास के लक्ष्मी कुमारी, बघारी गढ़ के रिंकू कुमारी, गढ़ टोला मधौल के विजेन्द्र राम, तेली टोला बघारी के भविक्षण दास व संगीता देवी, पोता टोला के सत्येन्द्र कुमार, नयावास तिलक ताजपुर के नागमणि कुमार, ततमा टोला बघारी अमित कुमार, होदा टोला गाढ़ा के मीनाक्षी प्रिया, फनदही टोला बघारी के सचिन कुमार,
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी फर्जी टीईटी वाले शिक्षकों की सूची में रून्नीसैदपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 40 शिक्षकों को शामिल किया गया है। जिसमें बेलाही कन्या के पूर्णिमा कुमारी, भरथी बालक के शंाति देवी, चैनपुर बघारी के सोनाक्षी प्रिया, मानपुर रत्नावली नयावास के लक्ष्मी कुमारी, बघारी गढ़ के रिंकू कुमारी, गढ़ टोला मधौल के विजेन्द्र राम, तेली टोला बघारी के भविक्षण दास व संगीता देवी, पोता टोला के सत्येन्द्र कुमार, नयावास तिलक ताजपुर के नागमणि कुमार, ततमा टोला बघारी अमित कुमार, होदा टोला गाढ़ा के मीनाक्षी प्रिया, फनदही टोला बघारी के सचिन कुमार,
फर्जी टीईटी पर बहाल साठ शिक्षक बर्खास्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जागरण
संवाददाता, सीतामढ़ी : फर्जी टीईटी पर बहाल साठ शिक्षकों को बर्खास्त कर
उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। ताकि संबंधित
शिक्षकों द्वारा प्राप्त वेतन मद की राशि वसूल की जा सके। डीईओ ने फर्जी
टीईटी पर बहला शिक्षकों की सूची जारी करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक
को वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। वहीं बीईओ को आदेश देते हुए कहा
है कि संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजकर संबंधित शिक्षकों की सेवा दो
दिनों के भीतर समाप्त कराएं एवं उनके विरुद्ध राशि वसूली के लिए स्थानीय
थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें अगर संबंधित नियोजन इकाई
द्वारा यह कार्य नही किया जाता है तो स्वयं संबंधित शिक्षक के साथ नियोजन
इकाई के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अधोहस्ताक्षरी
को थाना कांड संख्या के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। - See more at:
http://www.jagran.com/news/state-12389866.html#sthash.qnomc4cW.dpuf
जागरण
संवाददाता, सीतामढ़ी : फर्जी टीईटी पर बहाल साठ शिक्षकों को बर्खास्त कर
उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। ताकि संबंधित
शिक्षकों द्वारा प्राप्त वेतन मद की राशि वसूल की जा सके। डीईओ ने फर्जी
टीईटी पर बहला शिक्षकों की सूची जारी करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक
को वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। वहीं बीईओ को आदेश देते हुए कहा
है कि संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजकर संबंधित शिक्षकों की सेवा दो
दिनों के भीतर समाप्त कराएं एवं उनके विरुद्ध राशि वसूली के लिए स्थानीय
थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें अगर संबंधित नियोजन इकाई
द्वारा यह कार्य नही किया जाता है तो स्वयं संबंधित शिक्षक के साथ नियोजन
इकाई के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अधोहस्ताक्षरी
को थाना कांड संख्या के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। - See more at:
http://www.jagran.com/news/state-12389866.html#sthash.qnomc4cW.dpuf
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : फर्जी टीईटी पर बहाल साठ शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। ताकि संबंधित शिक्षकों द्वारा प्राप्त वेतन मद की राशि वसूल की जा सके। डीईओ ने फर्जी टीईटी पर बहला शिक्षकों की सूची जारी करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया है।बहन की जगह शिक्षक बनी संजू होगी बरखास्त
गया:
शिक्षा विभाग में चौंकानेवाले फर्जीवाड़े का एक नया चेहरा सामने आया है.
फूफेरी बहन के नाम पर शिक्षक की नौकरी कर रही संजू नामक एक महिला को पकड़ा
गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने संजू को
बरखास्त करने व उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है.
गुरूआ प्रखंड के देवरिया गांव की संजू अपने ही गांव के मिडिल स्कूल में
2006 से पढ़ा रही है.
जांच कर हो योग्य शिक्षकों की बहाली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मै
प्रभात खबर समाचारपत्र के माध्यम से अपनी एक बात रखना चाहता हूं, जैसा कि
हाइकोर्ट ने 2006 से अब तक बहाल सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के जांच की
जिम्मेवारी निगरानी विभाग को सौंप दिया गया है, अगर जांच में उनके द्वारा
प्रस्तुत प्रमाणपत्र फर्जी पाया जाता है तो ऐसे शिक्षको को बर्खास्त कर
दिया जाएगा. मगर एक पहलू और है, जिसकी तरफ मैं ध्यान आकृष्ट कराना चाहता
हूं.
Betanman par Govt aur teachers ke beech uljhan : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Betanman par Govt aur teachers ke beech uljhan : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Farziwada Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Farziwada Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
FIR on 2205 candidates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
FIR on 2205 candidates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Farziwada Important contacts : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Fergi teacher se sambandhit koi information hai to please in contact per
convey karen. Ek ferji hatega to ek real tet and stet qualified ko
mauka milega.
YE RAHA VIGILANCE KA CONTACT AB GHUMAO PHONE KI GHANTI
Shri C. Lalsata, IAS, Principal Secretary.
Tel: (0612)-2232630. Fax: (0612)-2232704. Helpline No. 1064.
E-Mail: svccvdnic.in
YE RAHA VIGILANCE KA CONTACT AB GHUMAO PHONE KI GHANTI
Shri C. Lalsata, IAS, Principal Secretary.
Tel: (0612)-2232630. Fax: (0612)-2232704. Helpline No. 1064.
E-Mail: svccvdnic.in
दोषपूणॅ शिक्षक नियोजन नियमावली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
दोषपूणॅ शिक्षक नियोजन नियमावली - नौकरी देने का अधिकार इतने नीचे के स्तर पर दिया जाएगा तो यही होगा ।
नियोजन के लिए आखिरी लड़ाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नियोजन के लिए आखिरी लड़ाई
1 नियोजन पर राजनीती नही नियोजन की गारंटी करें
2 चुनावी घोषणा नही चुनाव से पहले नियुक्ति करें ।
3 आश्वाशन पत्र नही नियुक्ति पत्र चाहिए ।
1 नियोजन पर राजनीती नही नियोजन की गारंटी करें
2 चुनावी घोषणा नही चुनाव से पहले नियुक्ति करें ।
3 आश्वाशन पत्र नही नियुक्ति पत्र चाहिए ।
उप-निदेशक की चिट्ठी पर हुआ शिक्षकों का नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रक्सौल
: आदापुर प्रखंड के सात शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियोजन ने कई
सवाल खड़े कर दिये हैं. इसकी जद में जिला शिक्षा कार्यालय के होने की
संभावना जतायी जा रही है. फर्जी प्रमाणपत्र वाले इन शिक्षकों की बहाली का
आधार उप-निदेशक माध्यमिक शिक्षा सह प्रभारी पदाधिकारी प्रमाणपत्र सत्यापन
कोषांग पटना के फर्जी पत्र को बनाया गया था.
कृपया ध्यान दें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अब तो लगभग सभी शिक्षक संघों का हडताल स्थगित हो चुका है ।
अब जरूरत इस बात की है कि कल होने वाली बैठक में हम अपनी माँगों को कितने जोरदार तरीके से उठाते हैं
सरकार के समक्ष क्या क्या माँगें रखी जानी है इस बात से सभी संघ भली भाँति परिचित हैं । फिर भी मैं कुछ प्रमुख माँगों का उल्लेख कर देना आवश्यक समझता हूँ ।
1:- सभी नियोजित शिक्षकों को एकसाथ वेतनमान मिलना चाहिए ।
2:-नया पे स्ट्रक्चर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक ऐसा पे स्केल दिया जाए जिसपर भविष्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी ।
अब जरूरत इस बात की है कि कल होने वाली बैठक में हम अपनी माँगों को कितने जोरदार तरीके से उठाते हैं
सरकार के समक्ष क्या क्या माँगें रखी जानी है इस बात से सभी संघ भली भाँति परिचित हैं । फिर भी मैं कुछ प्रमुख माँगों का उल्लेख कर देना आवश्यक समझता हूँ ।
1:- सभी नियोजित शिक्षकों को एकसाथ वेतनमान मिलना चाहिए ।
2:-नया पे स्ट्रक्चर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक ऐसा पे स्केल दिया जाए जिसपर भविष्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)