Random-Post

CHAPRA: आरडीडीई के दफ्तर में शोर शराबा, डीपीओ के खिलाफ नारेबाजी

आरडीडीई और डीपीओ स्थापना कार्यालय के अफसर और कर्मचारी बुधवार को शिक्षकों के निशाने पर रहे। आरडीडीई के दफ्तर में शिक्षकों ने शोर शराबा किया तो डीपीओ के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी। इस दौरान अगल बगल में स्थित कार्यालय के कर्मी भी पहुंच गये और जानकारी लेने लगे कि क्या हो गया है।

मामला था कि माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता व प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह शिक्षकों की समस्याओं के निदान में स्थापना डीपीओ द्वारा टालमटोल करने की शिकायत करने आरडीडीई के पास पहुंचे थे। आरडीडीई ने बताया कि उनकी समस्याओं को लिखित रूप में लेकर संबंधित कार्यालय में भेजकर निदान करने का आश्वासन दिया गया लेकिन प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष द्वारा तत्काल ही आदेश निकालने का दबाव दिया जा रहा था। लिपिक विरेंद्र यादव ने दबाव का विरोध किया जिसपर जिलाध्यक्ष के द्वारा शोरगुल कर हंगामा की स्थिति खड़ा कर दी गयी। दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष ने कहा कि समस्याओं व पदाधिकारियों की शिकायत वरीय अफसर से ही की जाएगी। हंगामा करने की बात झूठी है।
शिक्षक नेता पर हो सकती है कार्रवाई
आरडीडीई कार्यालय में शोर शराबा करना कहीं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को महंगा न पड़ जाय। आरडीडीई रामायण राम ने बताया कि शिक्षक व शिक्षक नेता को मर्यादा का ख्याल नहीं है, जिसके कारण कार्यालय में वरीय पदाधिकारी के सामने शोर मचाया गया। जबरन आदेश निकालने का दबाव भी बनाया जा रहा था। इन सब आरोपों को लेकर स्थापना डीपीओ व संबंधित नियोजन इकाई को कार्रवाई करने को लिखा जाएगा। उधर, जिन शिक्षकों की समस्याओं के बारे में संगठन के नेता पहुंचे थे उनपर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
जिप के गेट पर स्थापना डीपीओ के खिलाफ जतायी नाराजगी
शिक्षकों की समस्याओं का निदान ससमय नहीं होने से आक्रोशित शिक्षकों ने जिला परिषद के गेट के पास भी हल्ला बोल दिया। शिक्षकों के हुजूम ने नारेबाजी कर ऐसा माहौल बना दिया कि अंदर बैठक में शामिल पार्षदों को लगा कि बाहर गेट पर उनके समर्थको के साथ कुछ गड़बड़ तो नहीं हुआ। लगातार 10 मिनट तक शिक्षक ‘डीपीओ बाहर निकलो की नारेबाजी करते रहे। गेट के बाहर तैनात दंडाधिकारी राकेश शर्मा, जिला अभियंता डीएन दत्ता व सहायक अभियंता दीनदयाल साह शिक्षक संगठन के नेताओं से डीडीसी से बात करने का आग्रह करने लगे। संगठन के नेता राजाजी राजेश, राजीव कुमार सिंह, चुल्हन प्रसाद सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह व चंद्रमा सिंह जिला परिषद स्थित डीडीसी के कार्यालय में गये। डीडीसी ने डीपीओ स्थापना के साथ मीटिंग से बाहर निकलकर संगठन के नेताओं से वार्ता की व एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगों व समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया । इसके पूर्व संगठन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर डीपीओ स्थापना के कार्यालय के सामने धरना का प्रायोजित कार्यक्रम भी आयोजित किया था जो वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया।
समय सीमा में मांग पूरी नही तो होगा आंदोलन
डीडीसी की मौजूदगी में स्थापना डीपीओ ने शिक्षक संगठन से उनकी मांगों को पूरा करने का जो एक सप्ताह का समय दिया है वो समय सीमा में पूरा नहीं होने पर संगठन ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उनकी मांगों में बनियापुर प्रखंड के 18 शिक्षकों का बकाया मानदेय का भुगतान, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रभारी एचएम व डीडीओ की नियुक्ति मामले में डीईओ को आवश्यक निर्देश आदि शामिल है। 

Recent Articles