Random-Post

शिक्षकों की जल्द होगी बहाली : शिक्षा मंत्री

अथमलगोला : शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि 21 वीं सदी के शिक्षित बिहार बनाने के संकल्प के साथ महागंठबंधन की सरकार अपने निश्चय को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. सरकार शीघ्र ही +2 विद्यालयों में  22 हजार तथा महाविद्यालयों में 9 हजार शिक्षकों की भरती करेगी. हमारा मानना है की शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति के बाद ही सामाजिक क्रांति संभव है. 
 
तभी भ्रष्टाचार मुक्त एवं माफिया राज से मुक्त समाज का निर्माण संभव है. सरकार के निश्चय का ही नतीजा है की आज स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे का प्रतिशत एक से भी कम है. अभी हम बजट का 24 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रहे हैं. 
 
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ले हम आगे बढ़ने को प्रयासरत हैं. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी गैर सरकारी संसाधनों से बने बीआरसी भवन के उद्घाटन के अवसर पर उक्त बातें कहीं. उन्होंने चेतावनी के लहजे में विद्यालय से गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों की बरखास्तगी एवं बीएड कॉलेजों की अनियमितता पर अंकुश लगाने की बातें कही. 
 
उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लालन सिंह ने सरकार की पोशाक योजना साइकिल योजना का जिक्र करते हुए रोजगार मुखी शिक्षा को सात निश्चयों में शामिल करने एवं विद्यार्थियों को सरकार द्वारा जारी किये गये स्टूडेंट कार्ड का जिक्र किया. विधान पार्षद नीरज कुमार ने सरकार द्वारा एससी, एसटी एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ ही सामान्य वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को बदलते बिहार का परिचायक बताया. समारोह की अध्यक्षता जदयू के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार ने की.  
 
व्याख्याताओं की नियुक्ति करने का आश्वासन :  बख्तियारपुर. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने शिक्षकों की कमी को उच्च शिक्षा की बदहाली का कारण बताते हुए शीघ्र ही व्याख्याताओं की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया. मवेशी हाट के समीप अपने संक्षिप्त कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने शीघ्र ही नौ हजार व्याख्याताओं की नियुक्ति की बात बतायी. 
 

इस दौरान रामलखन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार ने स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए महाविद्यालय में अतिरिक्त भवन बनाये जाने की मांग रखी. वहीं, मौके पर उपस्थित लोगों ने शहीद नाथुन यादव की प्रतिमा स्थापित करने में शिक्षा मंत्री से सहयोग की अपील की इस अवसर पर राजद नेता जितेंद्र यादव व रामरेखा यादव सहित  दर्जनों लोग मौजूद थे.

Recent Articles