Advertisement

Bihar TET Latest News : 18 May 2015

http://e-bihargovjobs.blogspot.com/ http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

संगीत व नृत्य के अभ्यर्थियों का रिजल्ट अपलोड : Bihar TET Latest News

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के संगीत-नृत्य के अभ्यर्थियों के लम्बित रिजल्ट को समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इन अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं मिलने के कारण रिजल्ट लम्बित रह गया था।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चन्द्र तिवारी का कहना है कि सभी अभ्यर्थियों का संशोधित रिजल्ट कार्ड समिति द्वारा तैयार कर दिया गया है। अभ्यर्थी स्वयं प्रवेश पत्र दिखाकर समिति कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कार्य दिवस एवं कार्य अवधि में समिति कार्यालय आना होगा।
- See more at: http://www.jagran.com/news/state-12378277.html#sthash.sXfGiZMh.dpuf
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के संगीत-नृत्य के अभ्यर्थियों के लम्बित रिजल्ट को समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इन अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं मिलने के कारण रिजल्ट लम्बित रह गया था।

Jaanch mein mile 5 FARZI : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भगवानपुर में पांच तीसमारखान गये हवा पीने !
फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र के जरिये योग्य शिक्षकों की जगह छेके हुए थे !
सरकार के इस फर्जी भगाओ-वेतनमान पाओ अभियान का स्वागत किया जाना चाहिए !
एक जरुरी बात इ फर्जी सब एको दिन आंदोलन में नही आता था !

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर अफवाहों का दौर जारी , सभी नियोजित शिक्षक परेशान , रहे सावधान !

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर अफवाहों का दौर जारी , सभी नियोजित शिक्षक परेशान , रहे सावधान !
साथियों , वेतनमान सहित अन्य मांगों के लिखित आश्वासन के बाद नियोजित शिक्षकों का हड़ताल ख़त्म हो गया है . सरकार की तरफ से सभी नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान देने की बात कही गयी है . सभी शिक्षक वेतनमान के मसले पर उत्सुक है . उनके मन में ढेरों सवाल है , कौन सा ग्रेड होगा ? ग्रेड पे क्या होगा ? TA-DA सहित अनेकों सवाल . और सवाल लाजमी भी है .

सम्पूर्ण नियोजन के लिए 17 मई की बैठक Updates

सम्पूर्ण नियोजन के लिए 17 मई की बैठक आज संम्पन् हुई--आज की बैठक में आगे की आंदोलन के लिये अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाने का मुदा छाया रहा। अगली बैठक 24 मई 15 को होगी। आज की मीटिंग की कुछ निर्णय निम्नलिखित है:-
1. सरकार के पक्ष को जानने के बाद एक और आंदोलन का डेट रखा जायेगा
2. सभी 38 जिला में 31 मई तक जिला संगठन बनाना है(जिस जिला में संगठन नहीं है वहाँ बगल बाले जिले के संगठन जाकर वह संगठन बनाये)

यही कारण है सभी उत्तीर्ण का नियोजन नहीं हो पाना

यही कारण है सभी उत्तीर्ण का नियोजन नहीं हो पाना

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल स्थगित

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक
संघ के बैनर तले 9 अप्रैल से जारी अनिश्चित
कालीन हड़ताल स्थगित कर नियोजित शिक्षक काम पर वापस
लौट आए हैं। शनिवार को शिक्षकों ने हड़ताल समाप्ति के पश्चात बिहार
पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ टेढ़ागाछ के प्रखंड अध्यक्ष मो.
मोबीन अख्तर उमंग की अध्यक्षता में बैठक
आयोजित की गई ।

फजिॅ शिक्षकों पर कारवाई शुरू

फजिॅ शिक्षकों पर कारवाई शुरू

UPTET news