Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
Result scam : साइंस टॉपर ने कहा- कुछ पूछा तो सुसाइड कर लूंगा
बिहार वेब डेस्क, पटना। बिहार बोर्ड के टॉपरों की मेधा को लेकर सवाल उठने के बाद शुक्रवार को 12वीं साइंस और आर्ट्स के पहले पांच स्थान तक पाने वाले टॉपर्स की दोबारा परीक्षा ली गई। इसमें विवाद का कारण बने दो में से एक छात्र सौरव श्रेष्ठ तो परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ, लेकिन दूसरी छात्रा रूबी रॉय नहीं आई।
शिक्षक संघ की बैठक में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन
सुपौल। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, सुपौल की बैठक बुधवार को संघ कार्यालय
में लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला स्तर के
पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पिछले मार्च से अब तक नियोजित व
नियमित शिक्षकों को बकाया वेतन, प्रोन्नति, स्थानान्तरण तथा गैर शिक्षण
कार्यो में शिक्षकों के प्रति नियोजन आदि विषयों पर एक निंदा प्रस्ताव
पारित किया गया।
अब तक जमा नहीं किये गये शिक्षक दक्षता परीक्षा फॉर्म
नवादा (नगर) :
समय सीमा बीत जाने के बाद भी आठ प्रखंडों के शिक्षकों का दक्षता परीक्षा
फॉर्म शिक्षा कार्यालय में जमा नहीं हुआ है. वारिसलीगंज, नारदीगंज, मेसकौर,
रजौली, नरहट, पकरीबरावां, अकबरपुर, गोविंदपुर प्रखंडों में 31 मई तक ही
आवेदन लेने की तिथि रखी गयी थी.
एमएड को एनसीटीइ की स्वीकृति नहीं
बोधगया: मगध
विश्वविद्यालय (एमयू) में नियमित कोर्सों के तहत दो वर्षीय एमएड की पढ़ाई
शुरू करने को लेकर अबतक नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) से
स्वीकृति नहीं मिली है. एनसीटीइ के रवैये से एेसा प्रतीत हो रहा है कि अगर
स्वीकृति मिलने में विलंब हुई, तो सत्र 2016-17 से एमयू में एमएड की पढ़ाई
शुरू नहीं हो सकेगी.
रूबी के प्रोडिकल ने नहीं उठा पर्दा
PATNA: इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय को छोड़ साइंस और
आर्ट्स के बाकी क्फ् टॉपर्स शुक्रवार को दोपहर तीन बजे बिहार बोर्ड पहुंचे
इंटरव्यू देने। रूबी राय के नहीं आने पर उसके पिता ने एक आवेदन दिया है
जिसमें रूबी के डिप्रेशन का शिकार होने की बात कही गई है।
बिहार : मामूली प्रश्नों का जवाब न दे पाने वाले टॉपर्स का रिजल्ट आज, हुई थी दोबारा परीक्षा
पटना: बिहार
में बारहवीं के साइंस और आर्ट्स विषय के पहले सात-सात टॉपर्स की दोबारा
परीक्षा का रिज़ल्ट आज शिक्षा विभाग को सौंपा जाएगा जिसके बाद इन नतीजों को
सार्वजनिक किए जाने की उम्मीद है।
डीईओ की जांच में उजागर हुआ हाजिरी का फर्जीवाड़ा
अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय हरिजन कुसियार गांव का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय संचालित था। एक शिक्षक अन्यत्र नियोजित पाए गए। वहीं विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम थी।
तीन सौ शिक्षक स्कूल से बाहर
कार्रवाई . बिना सहमति के नियोजित शिक्षकों पर डीपीओ ने दिया कड़ा आदेश
अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर विभाग से बिना सहमति लिये नियोजित तीन सौ से अधिक शिक्षकों को स्कूल से बाहर कर दिया गया. बीइओ के साथ बैठक में स्थापना के डीपीओ ने आदेश दिया है. यह आदेश शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में दिया गया है.
रिक्त पदों की सूची हो रही तैयार
नवादा (नगर) : राजकीयकृत व परियोजना माध्यमिक विद्यालयों में प्राचार्यों की पद स्थापना व रिक्ति की सूचना को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षा द्वारा पत्र जारी किया गया है. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिला में संचालित 66 पुराने राजकीयकृत व परियोजना माध्यमिक विद्यालयों के
बिहार: रात 10 बजे तक चला टॉपर्स का इंटरव्यू, शिक्षा विभाग करेगा फैसला
बिहार बोर्ड की ओर की शुक्रवार को आयोजित टॉपरों में इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय उपस्थित नहीं हो सकी. शेष सभी 13 टॉपर मौजूद रहे. बोर्ड कार्यालय के सभागार में 15 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी ने एक एक घंटे की लिखित और मौखिक परीक्षा में उनकी मेधा जांची.
रूबी राय नहीं ये होंगी बिहार बोर्ड की टॉपर !
पटना: बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में हुए भारी गड़बडी के बाद सभी टॉपर्स को दुबारा साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। लेकिन टॉपर रूबी राय के इंटरव्यू के लिए बोर्ड कार्यालय नहीं पहुंचने पर सवाल खड़े हो गए हैं। वीएसराय कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि रूबी बीमार है जिस वजह से वह साक्षात्कार के लिए नहीं पहुंची।
जब मांगी नहीं सूची तो कैसे किया भुगतान
बक्सर : करीब दो करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार प्रसाद ¨सह द्वारा सौंपे गये प्रतिवेदन में कई बिन्दुओं पर सवाल खड़े किए गये हैं। यही नहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस छात्रवृत्ति घोटाले में आठ से अधिक विद्यालयों के शामिल होने की संभावना जतायी है। जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि उक्त मामले में गठित प्रशासनिक टीम द्वारा जांच चल रही है।
बिहारः मेरिट लिस्ट से पहले अब बोर्ड के टॉपरों को देना होगा इंटरव्यू
बिहार में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चल रही रार थमने का नाम नहीं ले रही है, मामले में फजीहत झेल रही बिहार सरकार ने अब इसमें सख्ती की तैयारी कर ली है। बारहवीं के टॉपरों का इंटरव्यू मीडिया में सामने आने के बाद डेमेज कंट्रोल में लगी सरकार ने पहले 14 टॉपरों का रिजल्ट रोका और अब अगले साल के लिए भी अभी से तैयारी कर ली है।
शिक्षकों को मिला हाइजीन एजुकेशन पर प्रशिक्षण
भागलपुर । अद्र्रा इंडिया के द्वारा गुरुवार को मदनलाल कन्या स्कूल नया
बाजार में डेटोल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के तहत हाइजीन एजुकेशन पर
25 विद्यालयों के 50 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उन्हें स्वच्छता का महत्व बताया गया।
प्रशिक्षण में उन्हें स्वच्छता का महत्व बताया गया।
आज बंद कमरे में टॉपर्स का होगा टेस्ट, 70% सवालों का सही जवाब, तभी बचेगी मेरिट
पटना : शुक्रवार को इंटर साइंस व आर्ट्स के टॉप-5 में शामिल 13 टॉपर्स का टेस्ट लिया जायेगा. यह टेस्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के बंद कमरे में दोपहर तीन बजे से होगा. इसके लिए एक्सपर्ट्स की टीम बनायी गयी है, जो लिखित व मौखिक दोनों ही रूप में टेस्ट लेगी.
मूल्यांकन केंद्र पर क्यों चुप है बोर्ड
टॉपर्स विवाद. अध्यक्ष व सचिव को ही कॉपियों की जांच की जानकारी, तो कहां हुई गड़बड़ी
मूल्यांकन को लेकर बिहार बोर्ड सवालों के घेरे में आ गये हैं. आखिर कैसे इतनी बड़ी गड़बड़ी हुई, जबकि इस साल वीआर कॉलेज के लिए विशेष केंद्र की व्यवस्था की गयी थी.
मूल्यांकन को लेकर बिहार बोर्ड सवालों के घेरे में आ गये हैं. आखिर कैसे इतनी बड़ी गड़बड़ी हुई, जबकि इस साल वीआर कॉलेज के लिए विशेष केंद्र की व्यवस्था की गयी थी.
शिक्षकों पर कार्रवाई करने से ही नहीं बदलेगी शिक्षा की सूरत
हाजीपुर। बिहार की शिक्षा व्यवस्था का कायापलट कर देने संबंधी सूबे के
शिक्षा मंत्री की प्रतिबद्धता विगत कुछ दिनों की घटनाओं ने उजागर कर दी है।
बड़ी संख्या में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सूबे के विद्यार्थियों का
अनुतीर्ण होना साबित करता है कि शिक्षा के कायापलट संबंधी शिक्षा मंत्री की
प्रतिबद्धता दिखावा मात्र है।
एक दिन पहले शिक्षक बना लेते हैं हाजिरी
उपस्थिति बनाने को लेकर लोगों ने किया हंगामा
पकरीबरावां : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय धेवधा में गुरुवार को ग्रामीणों ने जम कर बवाल मचाया. गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय में कई शिक्षक व शिक्षिका प्राय: विद्यालय से गैरहाजिर रहते हैं. गैरहाजिर रहने के बावजूद कई शिक्षक पहले ही अगले दिन की भी हाजिरी बना लेते हैं.
पकरीबरावां : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय धेवधा में गुरुवार को ग्रामीणों ने जम कर बवाल मचाया. गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय में कई शिक्षक व शिक्षिका प्राय: विद्यालय से गैरहाजिर रहते हैं. गैरहाजिर रहने के बावजूद कई शिक्षक पहले ही अगले दिन की भी हाजिरी बना लेते हैं.
फर्जी शिक्षकों के लिए आफत भरा रहेगा जून का महीना
बेतिया। सरकारी विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर काम करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए जून माह आफत भरा साबित होने वाला है। सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही विजिलेंस की टीम जिला मुख्यालय में कैंप लगाकर शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आधार पर मिले निष्कर्षो का खुलासा करने वाली है। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को सूचना भेज दी गयी है।
पूर्व अनौपचारिक अनुदेशकों के आवेदनों की कमेटी करेगी जांच
कैमूर । जिले में सरकार के निर्देश के आलोक में पूर्व अनौपचारिक अनुदेशकों से चतुर्थ वर्गीय सेवा को ले आवेदन पत्र 30 मई तक आमंत्रित किये गये। अब अनुदेशकों से प्राप्त आवेदनों की जांच कमेटी करेगी। इसको ले शिक्षा विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दिया है।
शिक्षा का अधिकार बेहाल, गलियों में भटकते नौनिहाल
सुपौल। शिक्षा को बढ़ावा देने व सरकारी विद्यालयों में नामांकन शत-प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार प्रति वर्ष सर्व शिक्षा अभियान के तहत करोड़ों रूपये का गुणात्मक शिक्षा देने के नाम पर व्यय करती है। उसके बाद भी सुपौल जिले में आज भी हजारों की संख्या में बच्चे स्कूल से बाहर हैं।
स्टूडेंट और टीचर के रोमांस पर पाबंदी की मांग
चीन
में एक प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी कैंपस में शिक्षकों और छात्रों के बीच के
रोमांस पर पाबंदी लगाने की मांग की है। उनकी यह मांग बहुत हद तक कुछ
अमेरिकी विश्वविद्यालयों के रुख की तरह है।
बिहार में टॉपर विवाद : अगले साल से इंटरव्यू के बाद घोषित होंगे टॉपर
बिहार में टॉपर विवाद के बाद नीतीश सरकार की भारी किरकिरी हो रही है. अब शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि अगले साल से रिजल्ट निकालने से पहले टॉपरों का इंटरव्यू लिया जाएगा. इंटरव्यू में देखा जाएगा की वे टॉपर के लायक है या नहीं.
बिना पढ़ाई डिग्री लेने को विवश हैं छात्र
मुंगेर (मनीष कुमार)। कभी पूर्वी बिहार का कैंब्रिज कहे जाने वाले बिहार का प्रतिष्ठित आरडी एंड डीजे कॉलेज आज की तारीख में संसाधनों की कमी का दंश झेल रहा है। इस कॉलेज का अपना एक अलग गौरवशाली अतीत रहा है। लेकिन, वर्तमान में चुनौतियों से जूझते हुए कॉलेज अपनी गरिमा को बचाए रखने का जंग लड़ रहा है।
मुखियाजी बनाने में भिड़े हैं गुरुजी, पढ़ाई ठप
मधेपुरा [सुकेश राणा]। पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने में सरकार
भले ही कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन इसके बहाने जिला के लगभग 30
हजार शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी चुनाव में लगे हुए हैं। फलाफल विगत डेढ़
माह से विद्यालय में पठन-पाठन को लगभग ठप है।
अलग कमरा नहीं मिला तो बोर्ड ने वापस ले लीं कॉपियां
वैशाली के जिस वीआर कॉलेज के टॉपर छात्रों (रूबी राय और सौरभ
श्रेष्ठ) की योग्यता पर शिक्षा जगत में बवाल मचा है, उसी कालेज की कॉपियां
2012 में मन माफिक जंचवाने के सवाल पर हुए बवाल के बाद बिहार बोर्ड ने एसएम
कालेज से वापस मंगा ली थी। और फिर 823 छात्रों में 815 प्रथम श्रेणी से
पास हुए।
RESULT SCAM : बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को किया तलब, नोटिस जारी
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट आर्ट्स
और साइंस में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को शुक्रवार को बोर्ड के सामने पेश
होने का आदेश दिया है। इसके लिए अखबारों में विज्ञापन भी दिए गए हैं।
विदित हो कि हाल में इंटर आर्ट्स व साइंस में टॉप करने वाले दो
परीक्षार्थियों की 'मेधा' की हकीकत मीडिया में उजागर होने के बाद शिक्षा
विभाग के आदेश पर बोर्ड ने यह कदम उठाया है।
घरेलू औरतें क्या-क्या रोजगार कर सकती हैं?
नई दिल्ली. भारतीय समाज में महिलाओं का विशिष्ट स्थान रहा हैं। घरेलू महिला और कामकाजी महिला की समाज में अहम भूमिका रही है, लेकिन आमतौर पर महिलाओं के सामने यह समस्या आती है कि वे अपने घर और परिवार का ख्याल रखने के चक्कर में उन्हें कॅरियर से समझौता करना पड़ता है।
15 तक तबादले के लिए करें आवेदन
नियोजित व संविदा पर काम करने वालों पर नहीं होगा लागू
पटना : राज्य के 34,540 कोटि के महिला व पुरुष शिक्षकों का जिला के अंदर और एक जिला से दूसरे जिला में तबादला होगा. इसके लिए 15 जून तक आवेदन लिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को निर्देश दे दिया है.
पटना : राज्य के 34,540 कोटि के महिला व पुरुष शिक्षकों का जिला के अंदर और एक जिला से दूसरे जिला में तबादला होगा. इसके लिए 15 जून तक आवेदन लिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को निर्देश दे दिया है.
दूसरे जिलों में तबादले पर लगी रोक हटी, 34540 शिक्षकों को मिलेगा इसका लाभ
सरकारी प्राथमिक
स्कूलों की रसोई से अब धुआं नहीं निकलेगा। सरकार की इस योजना को शिक्षा
विभाग लागू करने जा रहा है। इसके लिए मध्याह्न भोजन योजना के पर्यवेक्षकों
को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग में हुई बैठक में मंत्री डाॅ.
अशोक कुमार चौधरी ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किया। सभी स्कूलों
को एलपीजी का कनेक्शन लेना होगा। प्रधानाचार्यों को इसके लिए आवश्यक
प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
राज्य में 731 करोड़ रुपए खर्च होते हैं मैट्रिक के विद्यार्थियों पर, लेकिन नतीजा चिंताजनक
पटना|
बिहारसरकार शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च करती है। इसका आउटपुट इस हिसाब से
नहीं रहा है। सरकार, बच्चों को परीक्षा में सफलता दिलाने में कामयाब नहीं
हो पाई है। स्वाभाविक तौर पर खर्च पर ही सवाल उठने लगे हैं। नियोजित
शिक्षकों को नियमित करने का निर्णय लिया गया।
बिहार नकल का नहीं ‘अकल’ का प्रदेश है
भास्कर ने 1 जून को यह खबर प्रकाशित की थी
कोई भी टेस्ट को तैयार, मेरे पास साइंस का इकलौता टॉपर बनने का मौका
{दोबारा कॉपी भी जांची जाएगी, इसके बाद फिर बनेगी मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में नहीं आए तो रिजल्ट रद्द
{आर्ट्स साइंस के टॉप-5 के 13 विद्यार्थियों को कल 3 बजे इंटरव्यू के लिए बोर्ड दफ्तर में बुलाया गया
{दोनों स्ट्रीम के स्टेट टॉपरों रूबी राय और सौरभ श्रेष्ठ के रिजल्ट पर फिलहाल बिहार बोर्ड ने लगाई रोक
{इंटर आर्ट्स साइंस के टॉपर पर उठे विवाद के बाद शिक्षा विभाग ने लिया कड़ा दूरगामी फैसला
अगले साल से इंटरव्यू के बाद तय होंगे टॉपर
कोई भी टेस्ट को तैयार, मेरे पास साइंस का इकलौता टॉपर बनने का मौका
{दोबारा कॉपी भी जांची जाएगी, इसके बाद फिर बनेगी मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में नहीं आए तो रिजल्ट रद्द
{आर्ट्स साइंस के टॉप-5 के 13 विद्यार्थियों को कल 3 बजे इंटरव्यू के लिए बोर्ड दफ्तर में बुलाया गया
{दोनों स्ट्रीम के स्टेट टॉपरों रूबी राय और सौरभ श्रेष्ठ के रिजल्ट पर फिलहाल बिहार बोर्ड ने लगाई रोक
{इंटर आर्ट्स साइंस के टॉपर पर उठे विवाद के बाद शिक्षा विभाग ने लिया कड़ा दूरगामी फैसला
अगले साल से इंटरव्यू के बाद तय होंगे टॉपर
इंटर टॉपर्स रिजल्ट मामला : दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई - शिक्षा मंत्री
पटना : कैमरे के सामने बिहार के इंटर विज्ञान और कला के टॉपर्स की कलई खुलने के बाद शिक्षा विभाग के होश उड़ गये हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड में माफियाओं की चलती है. सूबे की शिक्षा प्रणाली को इन माफियाओं द्वारा खराब करने की कोशिश की जाती है. इन बातों को बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी मानते हैं.
बिहार: 3 जून को होगा बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का रिव्यू एग्जाम, मंत्री बोले- साख पर लगा धब्बा
बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है. सोमवार को 'आज तक' ने इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले छात्रों की असलियत दिखाई थी कि किस तरह उन्हें अपने विषय की बेसिक जानकारी भी नहीं है. जिसके बाद शासन-प्रशासन की नींद टूटी और तत्काल जांच के आदेश दिए गए.
बकाये वेतन भुगतान के लिए डीईओ से मिला प्रतिनिधि मंडल
सारण। छपरा में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर शिक्षको के बकाये वेतन एवं एरियर के शीघ्र भुगतान की मांग की है।
तीन सौ गुरुजी की नौकरी गयी !
कसा शिकंजा . अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर सेटिंग कर स्कूलों में किया था योगदान अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर किये गये शिक्षक नियोजन पर सरकार गंभीर हो गयी है. शिक्षा विभाग ने पहले ऐसे नियोजन पर जहां रोक लगा दी, वहीं बिना अनुमति नियोजित लगभग 300 से अधिक शिक्षकों की छुट्टी होनेवाली है़ विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है़
बिहार में शिक्षा का पोस्टमार्टम, इंटर टॉपर कहती है पॉलिटिकल साइंस का मतलब खाना विज्ञान
पटना। ई का बेटा, नाम व नंबर तोहरे हा ने। हां, माई, हमरे हा। फिर तोहार मेरिट पर इतना हंगामा काहे। उ कुछ ना माई, 500 के जगह 600 कह देनी हल।
नवम वर्ग की परीक्षा 27 केंद्रों पर देंगे 21646 परीक्षार्थी
मुंगेर । आगामी 13 जून से 18 जून के बीच जिले के कुल 27 परीक्षाकेंद्रों पर नवम वर्ग की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर संपूर्ण जिले से कुल 21646 विद्याíथयों ने ऑनलाइन पंजियन कराया है। इस परीक्षा को लेकर प्रखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सरकारी जॉब न्यूज - Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी 2016 - Latest Jobs Update
- जीएसआई भर्ती में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया 209 ड्राइवर के पद : अंतिम तिथि – 26 जुलाई 2016
- नौसेना शिप रिपेयरिंग यार्ड भर्ती में 67 ट्रेड अपरेंटिस के पद : अंतिम तिथि – 30 जून 2016
- आरआईई भुवनेश्वर भर्ती में 29 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद : अंतिम तिथि – 10 जून 2016
- सीएमएफआरआई भर्ती में 20 स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ के पद : अंतिम तिथि – 26 जून 2016
रेप पीड़ित छात्रा ने जन्मा बच्चा, टीचर से मैच हुआ डीएनए
नाहन। जिले के गिरिपार क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुराचार मामले में आरोपी शिक्षक का डीएनए नवजात शिशु के साथ मैच हो गया है।
बिहार: 3 जून को होगा बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का रिव्यू एग्जाम, मंत्री बोले- साख पर लगा धब्बा
बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है. सोमवार को 'आज तक' ने इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले छात्रों की असलियत दिखाई थी कि किस तरह उन्हें अपने विषय की बेसिक जानकारी भी नहीं है. जिसके बाद शासन-प्रशासन की नींद टूटी और तत्काल जांच के आदेश दिए गए.
100 करोड़ की कंपनी का मालिक बना एक पिछड़े गांव के कुली का बेटा
नई दिल्ली वयनाड के छोटे से गांव चेन्नालोड में पले बढ़े पी सी मुस्तफा की सक्सेस स्टोरी ऐसी है कि हर कोई उनके जैसी मेहनत कर आगे बढऩा चाहेगा। मुस्तफा ने बचपन में ही सोच लिया था कि वह व्यवसायी बनेंगे और ग्रामीण लोगों को रोजगार देंगे। लेकिन उन्होंने जैसा सोचा वह कर दिखाया।
साइंस में सीट 512, शिक्षक एक भी नहीं
गोपालगंज। भगवान भरोसे कोई काम कैसे होता है, इसे देखना है तो शहर के
महेंद्र महिला कॉलेज की तरफ एक बार जरूर झांक लीजिए। इस कॉलेज में छात्राओं
की पढ़ाई सचमुच भगवान भरोसे ही होती है। यह जिले का एकमात्र महिला कॉलेज
है। यहां इंटर सांइस और आर्ट की अच्छी-खासी सीटें हैं, लेकिन साइंस पढ़ाने
के लिए एक भी शिक्षक नहीं है। आर्ट विषयों की भी कमोबेश यही स्थिति है।
समन्वयकों के साथ बीईओ की बैठक , 5 जून से पूरे बिहार में बिहार लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम
सिवान । दारौदा मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में समन्वयकों की बैठक
बीईओ अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला शिक्षा विभाग द्वारा
मिले दिशानिर्देश के आलोक में बीईओ ने स्पष्ट निदेश दिया कि सभी प्रखंड
साधनसेवियों एवं समन्वयकों को अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय में अनुश्रवण
एवं पठन-पाठन, एमडीएम, साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देंगे।
नियोजित शिक्षकों को 11 जून तक वेतन
- सीएम के निर्देश पर अंतिम बार मार्च में दिया गया था वेतन
- बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की संख्या तकरीबन 3.23 लाख
- 2.57 लाख नियोजित शिक्षकों को सर्वशिक्षा अभियान से वेतन भुगतान
- अंतिम बार अप्रैल महीने में दिया गया था एक साथ चार महीने का वेतन
- बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की संख्या तकरीबन 3.23 लाख
- 2.57 लाख नियोजित शिक्षकों को सर्वशिक्षा अभियान से वेतन भुगतान
- अंतिम बार अप्रैल महीने में दिया गया था एक साथ चार महीने का वेतन
'आज तक' की खबर का असर, बिहार 12वीं के टॉपर की कॉपी की दोबारा होगी जांच
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की परीक्षाफल की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सोमवार को 'आज तक' ने इंटमीडिएट में टॉप करने वाले छात्रों की असलियत दिखाई थी कि किस तरह उन्हें अपने विषय की बेसिक जानकारी भी नहीं है.
परीक्षा के बाद सभी विषयों की कॉपियां बदलीं, बन गये टॉपर!
इंटर परीक्षा : डीएम कार्यालय के पास बना विशेष परीक्षा केंद्र, फिर भी गड़बड़ी
शिक्षा मंत्री बोले : बरखास्त किये जायेंगे दोषी अधिकारी
पटना : इंटर साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय
की मेरिट सवालों के घेरे में आ गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के
आधिकारिक सूत्रों ने आशंका जतायी है कि परीक्षा देने के बाद इनकी सभी
विषयों की कॉपियां बदल दी गयी थीं.
परीक्षा में दोहरा मापदंड अपना रहे विभाग व प्रशासन !
मौलवी व फोकानिया की परीक्षा में नकल की छूट की खबर के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली है. मंगलवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा में व्याप्त कुव्यवस्था को देख कर सदर एसडीओ ने कई आवश्यक निर्देश दिये. वहीं, परीक्षा के दूसरे दिन 11 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया.
टॉपर्स की कलई खुलने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा - दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मीडिया के कैमरे के सामने इंटर साइंस और आर्ट्स के टॉपर की कलई खुलने के बाद शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने शिक्षा विभाग में माफिया तत्वों की घुसपैठ की बात स्वीकारी है. उन्होंने कहा कि वो सूबे की शिक्षा व्यवस्था में खामियों से इंकार नहीं कर रहे हैं.
शिविर लगाकर पेंशनधारियों का खोलें खाता
अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता
में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान समाजिक सुरक्षा
कोषांग के सहायक निर्देशक को शिविर लगाकर पेंशनधारियों का खाता खोलवाने का
निर्देश दिया गया।
पदोन्नति कर प्रधानाध्यापक के पदों को भरने को ले मिला शिष्टमंडल
भोजपुर । जिले के रिक्त प्रधानाध्यापक के पदों को जल्द से जल्द पदोन्नति कर
भरने को लेकर बिहार राज्य क्रांतिकारी प्राथमिक शिक्षक संघ का एक
शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला। शिष्टमंडल ने डीइओ से कहा कि
प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्रांक 7/मु. 2-28/2016, 5961 शिक्षा विभाग,
बिहार
शिक्षा में तकनीक के इस्तेमाल में बिहार पीछे
मुजफ्फरपुर : तकनीकी युग के प्रभाव से उच्च शिक्षा अछूता नहीं है. शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे छात्रों की रुचि बनी रहे. बिहार के शिक्षण संस्थान इस मामले में अभी पीछे हैं. इस कारण छात्र दूसरे प्रदेशों में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ये बातें सोमवार को एलएस
6 तक भरे जाएंगे पार्ट टू के परीक्षा फार्म
सारण। छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक द्वितीय खंड की
परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार
ंिसंह ने बताया कि 6 जून तक परीक्षार्थी बिना विलंब दंड के साथ परीक्षा
फार्म भर सकते है।
नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान होने की बढ़ी उम्मीद
मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के जिलाध्यक्ष्
राजू यादव एवं जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त प्रेस
विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि शिक्षकों के बकाया वेतन की राशि जून के
प्रथम सप्ताह में सरकार द्वारा भेजे जाने पर अगले सप्ताह वेतन भुगतान की
संभावना है।
जरूरत 24 शिक्षकों की, केवल तीन से चल रहा काम, फिर कैसे मॉडल बनेंगे स्कूल
हाल-बेहाल. मॉडल स्कूल के चयनित पांच विद्यालयों की है खस्ता स्थिति , शिक्षकों की कमी का असर रिजल्ट पर भी पड़ा है
पटना : बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए जिले में पांच मॉडल स्कूलों का चयन किया गया है. लेकिन इस स्कूलों में भी पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं हैं.
पटना : बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए जिले में पांच मॉडल स्कूलों का चयन किया गया है. लेकिन इस स्कूलों में भी पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं हैं.
आग लगने की घटना की हो जांच : शिक्षक संघ
डीपीओ कार्यालय में आग लगने से महत्वपूर्ण संचिकाएं जल कर हो गयी थीं खाक , शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ के प्रतिनिधि डीइओ से मिले
जहानाबाद (नगर) : पिछले दिनों डीपीओ स्थापना कार्यालय में आग लगने की हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग जिला प्रशासन से करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ
जहानाबाद (नगर) : पिछले दिनों डीपीओ स्थापना कार्यालय में आग लगने की हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग जिला प्रशासन से करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ
368 शिक्षक एक को भी नहीं करा सके इंटर पास
46 स्कूलों का िरजल्ट जीरो, क्या पढ़ाते थे?
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर रिजल्ट ने इस बार हर किसी को सकते में डाल दिया. साइंस में मात्र 67.06 फीसदी छात्र पास कर पाये, जबकि आर्ट्स में यह आंकड़ा और घट कर महज 56.73 फीसदी रहा.
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर रिजल्ट ने इस बार हर किसी को सकते में डाल दिया. साइंस में मात्र 67.06 फीसदी छात्र पास कर पाये, जबकि आर्ट्स में यह आंकड़ा और घट कर महज 56.73 फीसदी रहा.
शिक्षक नियोजन पर विभाग ने लगायी रोक
अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर नियोजित 300 शिक्षकों की बढ़ीं मुश्किलें
गोपालगंज : अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर किये गये शिक्षक नियोजन पर
सरकार गंभीर हो गयी है. शिक्षा विभाग ने ऐसे नियोजन पर पूरी तरह से
प्रतिबंध लगा दिया है. इससे शिक्षा विभाग से बिना अनुमति लिये बिना नियोजित
लगभग 300 से अधिक शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
शिक्षक कब सुधरेंगे : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थियों अनुत्तीर्ण
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थियों के
अनुत्तीर्ण हो जाने पर हाय-तौबा मचना स्वाभाविक है। माना जा रहा है कि इस
साल नकलचियों पर सख्ती बरते जाने के कारण परीक्षाफल में गिरावट आई। जाहिर
है कि गुजरे वर्षों में परीक्षाफल का ऊंचा स्तर अच्छी पढ़ाई के कारण नहीं,
बल्कि नकल के कारण रहता था। इस साल सख्ती हुई तो परीक्षाफल धड़ाम हो गया।
बिहार के शिक्षामंत्री का बेतुका बयान !
बिहार के शिक्षामंत्री का बेतुका बयान !
पटना 27 मई 16 को एक बार फिर बिहार के शिक्षामंत्री श्री अशोक चौधरी ने बिहारी मेधा को शर्मशार किये है। आज वर्ष 2011 में पास TET अनियोजित अभ्यर्थी अपने नियोजन की मांग को लेकर चन्दन शर्मा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शिक्षामंत्री से मिलने गए थे जिसमे कक्षा 1 से 8 की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जिस पर उन्होंने जबाब दिया की आपलोग शिक्षा विभाग को नोकरी की फैक्टरी समझ गए है।
पटना 27 मई 16 को एक बार फिर बिहार के शिक्षामंत्री श्री अशोक चौधरी ने बिहारी मेधा को शर्मशार किये है। आज वर्ष 2011 में पास TET अनियोजित अभ्यर्थी अपने नियोजन की मांग को लेकर चन्दन शर्मा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शिक्षामंत्री से मिलने गए थे जिसमे कक्षा 1 से 8 की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जिस पर उन्होंने जबाब दिया की आपलोग शिक्षा विभाग को नोकरी की फैक्टरी समझ गए है।
सीटीईटी व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने की बैठक
भोजपुर। आरा के वीर कुंवर ¨सह स्टेडियम में रविवार को सीटीईटी एवं टीईटी
उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार से नियुक्ति करने की मांग को लेकर
बैठक की। जिसकी अध्यक्षता सुनील यादव ने की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खबर है कि बिहार सरकार एसटीईटी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियोजन करने जा रही है।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खबर है कि बिहार सरकार एसटीईटी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियोजन करने जा रही है।
BSEB Class 10th Result 2016 : टॉप 10 में सभी 42 सिमुलतला स्कूल के
पटना: नकल पर नकेल का असर इंटरमीडिएट की तरह मैट्रिक के रिजल्ट पर भी देखने को मिला. पिछले पांच साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट काफी खराब रहा. 28.51% रिजल्ट गिरा है. प्रथम श्रेणीवालों की संख्या में भी 10.59% की कमी आयी है. टॉप टेन में शामिल सभी 42 विद्यार्थी जमुई के सिमुलतला आवासीय स्कूल के हैं.
एक सप्ताह में जवाब नहीं तो एक तरफा होगा निर्णय
सारण। एक सप्ताह में स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर एक तरफा निर्णय की कार्रवाई की जायेगी। बीईओ ने शिक्षक पति द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ना के मामला में पत्र निर्गत किया है। बताते चलें कि नगरा उर्दू प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एकबालुर्रहमान एवं परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा पत्नी को प्रताड़ना मामले में नगरा बीईओ डॉ द्विजेन्द्र ने पहले किये गए शो कॉज का रिमाइंडर किया है।
शिष्या के साथ छेड़खानी के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
पटना। शिक्षक और शिष्या के पवित्र रिशते को शर्मशार करते हुये एक शिक्षक ने अपने ही शिष्या के साथ छेड़खानी किया। इस घिनौनी हरकत देखकर परिवार वालों ने पिटायी करते हुये पुलिस को सौंप दिया। यह मामला फुलवारीशरीफ के रामनगर बालमी में हुयी।
भ्रष्टाचार सामने आने से दांव पर साख
बक्सर । पहले हुई फर्जी निकासी, छात्रवृत्ति घोटाला और उसके बाद आईसीडीएस डीपीओ के निगरानी के हत्थे चढ़ने के बाद प्रशासन की साख को गहरा धक्का लगा है। उच्च स्तर पर हुए भ्रष्टाचार ने प्रशासन द्वारा हाल के वर्षों में हुए बेहतर कार्यों की चर्चा को पीछे ढकेल दिया है।
नौकरी के नाम पर जदयू नेता ने ठगे डेढ़ लाख रुपये!
सरैया : नौकरी के नाम पर ठगी को लेकर छपरा के मकेर थाना में प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन को सरैया थाना स्थानांतरित कर दिया गया. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने अग्रसारित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की. चौबे अंबारा निवासी नारायण दास के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने यह आवेदन दिया था. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि धर्मेंद्र मकेर स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)