Random-Post

नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त का प्रकाशन जल्द

मोतिहारी। नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त का प्रकाशन जल्द होगा। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
मांगों में मुख्य रूप से समान काम-समान वेतन, नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्त, सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को एकमुश्त प्रशिक्षण देने, नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ, पूर्वी चंपारण में स्थाई डीईओ की पदस्थापना, वरीयता हनन करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई शामिल है। शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष राजु ¨सह, महासचिव अनिल राय, संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन ¨सह, जिला महासचिव ओमप्रकाश ¨सह शामिल थे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिष्टमंडल को शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सरकार गंभीर है। साथ ही कहा कि सेवा शर्त का प्रकाशन जनवरी 2017 तक कर दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं ग्रेड-पे पर निर्णय अविलंब किया जाएगा। मंत्री ने आश्वस्त किया कि वरीयता हनन होने पर सीधे संबंधित डीईओ पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मंत्री ने जिले में स्थाई डीईओ की भी पदस्थापन जल्द करने का आश्वासन दिया। 

Recent Articles