Advertisement

शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने दिया धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को ले गुरुवार को समाहरणालय पर धरना दिया। धरना के माध्यम से वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने की मांग की गई। धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा।

बैरगनिया में बिना सूचना का शिक्षक नियोजन! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी : नगर पंचायत,बैरगनिया में बिना आवेदन व किसी सूचना के माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन कर दिया गया है.
इसको लेकर प्रखंड के अशोगी छपरा गांव निवासी हरेंद्र चौधरी के पुत्र आम प्रकाश कुमार ने डीएम को एक आवेदन देकर मामले की जांच कराने की गुहार लगायी है. आवेदक ने डीएम से बताया है कि नपं बैरगनिया में माध्यमिक शिक्षक के सामाजिक विज्ञान के पद पर नियोजन के लिए उन्होंने एक आवेदन किया था. सामाजिक विज्ञान के लिए मात्र दो आवेदन पड़ा था, जिसमें उनका व एक महिला अभ्यर्थी का आवेदन शामिल था.

निगरानी जांच के चक्कर में परेशान हो रहे अधिकारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगड़िया। शिक्षक नियोजन में फर्जीबाड़ा की जांच में लगे निगरानी टीम के ना-नुक्कड़ के बीच शिक्षा विभाग के अधिकारी परेशान हो रहे हैं। पेटी में बंद कर विशेष दूत से गुरुवार को पटना भेजे गए उच्च माध्यमिक शिक्षकों की संचिका को फिर निगरानी टीम द्वारा वापस कर दिया गया है। मामला राज्य व राज्य के बाहर के शैक्षणिक संस्थान की डिग्री को लेकर उलझ गया। इससे पहले भी उक्त संचिका को निगरानी टीम द्वारा वापस कर दी गई थी।

चौंकाने वाली बात..तो नगरा में नहीं हैं फर्जी शिक्षक! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। चौंकाने वाली बात है। नगरा प्रखंड में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों में किसी ने भी इस्तीफा नहीं दिया है। इससे साबित होता है कि यहां कोई भी शिक्षक फर्जी तरीके से नियोजित नहीं हुआ है। हालांकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि यहां भी फर्जीवाड़ा का बोलबाला है। अब जांच के बाद ही असलियत सामने आएगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में 304 शिक्षक नियोजित हैं। लेकिन एक भी अपने आप को फर्जी नहीं मान रहा है।

कम्यूटर व संगीत शिक्षकों के नियोजन की तिथि निर्धारित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी। कम्पयूटर व संगीत के प्लस टू शिक्षकों के नियोजन की तिथि का निर्धारित कर दी गई है। इसके तहत 20 जुलाई को कैंप का आयोजन कर नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसकी बाबत माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी ने जिला परिषद व नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के अलावा डीइओ व डीपीओ स्थापना को पत्र भेजा है।

नियोजन पत्र को चक्कर काट रहे अभ्यर्थी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जहानाबाद। प्रखंड नियोजन समिति की लापरवाही के कारण 154 अभ्यर्थियों को शिक्षक नियोजन पत्र नहीं मिल सका है। जिसके कारण अभ्यर्थी प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी का चक्कर काट रहे हैं। जानकारी के अनुसार दिसंबर, जनवरी माह में अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। एक से पांच वर्ग तक सामान्य विषय में 79 एवं छह से आठ के संस्कृत विषय में 13, अंग्रेजी में 13, हिन्दी में 10, गणित विज्ञान में 14 तथा सामाजिक विज्ञान विषय में पदो के लिए नियोजन होना है।

UPTET news