Advertisement

शिक्षा मंत्री बोले- क्वालिटी एजुकेशन के लिए शिक्षा विभाग की कार्रवाई जारी

बिहार के सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन लाने के लिए शिक्षा विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि अब तक 200 से ज्यादा ऐसे शिक्षक शिक्षा विभाग के रडार पर आ गए हैं जो ना सिर्फ स्कूलों से अनुपस्थित थे बल्कि क्वालिटी एजुकेशन के लिए भी योग्य नहीं थे. निरीक्षण के बाद विभाग सभी चिन्हित शिक्षकों पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई करने वाली है.

लंबित वेतन के लिए शिक्षक ने दी सपरिवार आत्मदाह की चेतावनी

बाराचट्टी| मध्य विद्यालय, बरवाडीह के प्रखंड शिक्षक कृष्णा कुमार ने बीडीओ पंकज कुमार को एक आवेदन देकर लंबित वेतन भुगतान नहीं होने पर 8 सितंबर को बीआरसी में पूरे परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है।

शिक्षक वेतनः एक मुश्त राशि की स्वीकृति, आवंटन के लिए बार-बार नहीं लेनी होगी अनुमति

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महाविद्यालय व विश्वविद्यालय शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के तीन-चार महीने विलंब से हो रहे वेतन भुगतान की समीक्षा की है. जिसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों व कर्मियों को प्रति माह नियमित वेतन भुगतान किया जाए.

UPTET news