अररिया। उर्दू बंगला शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी को ले भंसिया पंचायत के
नियोजन समिति के खिलाफ मामला जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय अररिया पहुंच
गया है। नियोजन से वंचित अभ्यर्थी ने शिकायत दर्ज करायी है।
दर्ज शिकायत में आवेदक आफताब खुशतर , पिता मो अफजल हुसैन , ग्राम पद्मपुर टोला जो¨गदर ,पंचायत भंसिया ने लिखा है कि वे उर्दू टीटीई पास है। नियोजन के लिए अपने गृह पंचायत भंसिया में आवेदन दिया था। मेधा सूची में उन्हे 66.63 प्रतिशत अंक है। 18 नवंबर को जोकीहाट हाईस्कूल परिसर में नियोजन शिविर आयोजित हुआ था। नियोजन की प्रक्रिया निर्धारित समय 11 बजे से नही शुरू हुआ। नियोजन का समय 4.30 बजे खत्म हो रहा था। उस वक्त मुखिया तलत शम्सी , मुखिया पति ममनून तथा पंचायत सचिव ताराचंद पासवान आकर नियोजन की प्रक्रिया शुरू किये। इस बीच देरी के कारण अभ्यर्थियों ने हंगामा व मारपीट शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पंचायत सचिव ने नियोजन कार्य को स्थगित रखने का शिविर में एलान किया। लेकिन नियमों की धज्जी उडाते हुए शिक्षकों का नियोजन कर दिया है । नियोजित शिक्षकों में मासूम रेजा ( मेधा अंक 65.88) , नवाजशरीफ 59.20 प्रतिशत शामिल है। इस मामले में मुखिया पति ममनून गोपनीय ढंग से गड़बड़ी को अंजाम दिया है। आवेदक ने मामले की लिखित शिकायत डीएम , डीईओ , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय अररिया को देकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि नियोजन में भारी गड़बड़ी की शिकायत को ले डीएम के निर्देश पर एसडीओ संजय कुमार ने पहले ही दस पंचायतों के नियोजन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।
दर्ज शिकायत में आवेदक आफताब खुशतर , पिता मो अफजल हुसैन , ग्राम पद्मपुर टोला जो¨गदर ,पंचायत भंसिया ने लिखा है कि वे उर्दू टीटीई पास है। नियोजन के लिए अपने गृह पंचायत भंसिया में आवेदन दिया था। मेधा सूची में उन्हे 66.63 प्रतिशत अंक है। 18 नवंबर को जोकीहाट हाईस्कूल परिसर में नियोजन शिविर आयोजित हुआ था। नियोजन की प्रक्रिया निर्धारित समय 11 बजे से नही शुरू हुआ। नियोजन का समय 4.30 बजे खत्म हो रहा था। उस वक्त मुखिया तलत शम्सी , मुखिया पति ममनून तथा पंचायत सचिव ताराचंद पासवान आकर नियोजन की प्रक्रिया शुरू किये। इस बीच देरी के कारण अभ्यर्थियों ने हंगामा व मारपीट शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पंचायत सचिव ने नियोजन कार्य को स्थगित रखने का शिविर में एलान किया। लेकिन नियमों की धज्जी उडाते हुए शिक्षकों का नियोजन कर दिया है । नियोजित शिक्षकों में मासूम रेजा ( मेधा अंक 65.88) , नवाजशरीफ 59.20 प्रतिशत शामिल है। इस मामले में मुखिया पति ममनून गोपनीय ढंग से गड़बड़ी को अंजाम दिया है। आवेदक ने मामले की लिखित शिकायत डीएम , डीईओ , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय अररिया को देकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि नियोजन में भारी गड़बड़ी की शिकायत को ले डीएम के निर्देश पर एसडीओ संजय कुमार ने पहले ही दस पंचायतों के नियोजन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।