Advertisement

उर्दू टीइटी में 5000 फेल अभ्यर्थियों को किया पास

लालकेश्वर ने किया यह खेल, एक लाख लेकर दिया फर्जी अंकपत्र
पटना : फेल को पास कर उसे मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट देने का काम केवल इंटर व मैट्रिक लेवल पर ही बोर्ड की ओर से नहीं किया गया. बल्कि, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) में भी बड़े स्तर पर यह काम किया गया. टीइटी और एसटीइटी के बाद स्पेशल उर्दू टीइटी में भी फेल को पास करवाने का खुलासा हुआ है.

गायघाट में 26 शिक्षकों का टीइटी रिजल्ट फरजी

मुजफ्फरपुर : जिले में बंदरा के बाद गायघाट प्रखंड में भी 26 नियोजित शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आयी हैं. बीइओ की जांच में प्रखंड के 4 प्रखंड व 22 पंचायत शिक्षकों के टीइटी सर्टिफिकेट विभागीय सीडी से मेल नहीं खा रहे हैं. दो पंचायत शिक्षक मनिश कुमार व मो मकसूद आलम के बारे में तो यह भी पता नहीं चल सका कि किस पंचायत में नियोजित है. 

आरडीडीई ने रद किया शिक्षकों का प्रतिनियोजन

बक्सर : शिक्षकों के प्रतिनियोजन को लेकर कभी विभाग के प्रधान सचिव तो कभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक स्तर से प्रतिनियोजन रद करने से संबंधित पत्र जारी हो रहे हैं। यह बात और है कि उसके बाद भी विभिन्न विभागों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर उनसे गैर शैक्षणिक कार्य किया जाता है।

अधर में लटका 962 शिक्षकों का प्रमोशन

गया। जिले के सरकारी मध्य स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की कमी देखते हुए शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रमोशन देने का लिस्ट शिक्षा विभाग, गया के पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण अधर में लटका हुआ है। सरकारी मध्य स्कूलों में पद्स्थापित 962 शिक्षकों को प्रोन्नति देकर मध्य स्कूलों में ही प्रधानाध्यापक बनाना था। जून के प्रथम सप्ताह में ही प्रमोशन लिस्ट का प्रकाशन कर देना था।

हर सप्ताह टेस्ट लें और रिजल्ट सुधारें शिक्षक

पटना. हर हफ्ते छात्रों का टेस्ट लें. टेस्ट में बच्चे फेल कर जायें ताे उन्हें पढ़ायें. फिर एक हफ्ते बाद टेस्ट लें. टेस्ट लेेने की यह प्रक्रिया तब तक किया जाये, जब तक की छात्रों का बेसिक मजबूत न हो जाये. शिक्षा विभाग के निर्देश पर तमाम सरकारी स्कूलों को यह आदेश दिया गया है.

प्रधानाचार्य बताएंगे, मैट्रिक का रिजल्ट क्यों खराब हुआ?

पटना| हाईस्कूलोंके प्रधानाचार्य बताएंगे कि मैट्रिक का रिजल्ट खराब क्यों हुआ? शिक्षा विभाग ने खराब रिजल्ट देनेवाले हाईस्कूलों के प्रधानाचार्यों से कारण स्पष्ट करने को कहा है। कम संख्या में फर्स्ट या सेकंड करने और खराब रिजल्ट देने के पीछे कारण क्या रहे, सरकार इसकी पड़ताल में जुट गई है।

नियोजित शिक्षक प्रमाण पत्रों में कर रहे गड़बड़ी

नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र में खेल हो रहा है। यह खेल नियोजन इकाइयों के साथ मिलकर खेला जा रहा है। इसका खुलासा निगरानी विभाग के पत्र से हुआ है। विभाग के महानिरीक्षक ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ. डीएस गंगवार को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी दी है।

बीएसईबी में प्रतिनियुक्ति में भेजे गए दो अधिकारी

पटना | बिहारशिक्षा सेवा के दो अधिकारियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक विजय कुमार हिमांशु और शिक्षा विभाग के परीक्षा बोर्ड के योगेश मिश्र को बीएसईबी में प्रतिनियुक्ति की गई है।

UPTET news