लालकेश्वर ने किया यह खेल, एक लाख लेकर दिया फर्जी अंकपत्र
पटना : फेल को पास कर उसे मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट देने का काम केवल
इंटर व मैट्रिक लेवल पर ही बोर्ड की ओर से नहीं किया गया. बल्कि, शिक्षक
पात्रता परीक्षा (टीइटी) में भी बड़े स्तर पर यह काम किया गया. टीइटी और
एसटीइटी के बाद स्पेशल उर्दू टीइटी में भी फेल को पास करवाने का खुलासा हुआ
है.