; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

अल्टीमेटम के बावजूद नहीं हुआ शिक्षकों का वेतन भुगतान


जमुई। नियोजित शिक्षकों को बीते दो माह से वेतन नहीं मिलने का मामला गरमाता जा रहा है। संघ द्वारा विभाग को अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद अक्टूबर व नवंबर का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है।
इस बाबत गुरुवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्ष संघ की बैठक हुई जिसमें नियोजित शिक्षकों के 18 माह के बकाए वेतन भुगतान व बीते दो माह से सभी नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। संघ की ओर से बिहार के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ¨सह ने कहा कि 18 माह का बकाया वेतन भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालयों में घूस मांगे जा रहे हैं। इसलिए अब संगठन कड़ी कार्रवाई का निर्णय लेगा। इस मौके पर सभी शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना से मिलकर पैसे मांगे जाने की शिकायत करने की बात कही। साथ ही बकाया वेतन भुगतान शीघ्र करने की मांग की। इस मौके पर जिला सचिव रवि कुमार यादव, मीडिया प्रभारी पंकज प्रकाश बच्चन ने मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बैठक में झाझा प्रखंड उपाध्यक्ष आर्यन बर्णवाल, मो. सद्दाम, मो. सईम, मो. मेराज अंसारी सहित भारी संख्या में उर्दू शिक्षक व नियोजित शिक्षक उपस्थित थे।

UPTET news