Random-Post

मधेपुरा: पदोन्नत एचएम को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जा रहा स्कूल

पदोन्नति से एचएम की कुर्सी पाने वाले शिक्षकों को लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया जिले में शुरू कर दी गयी है। मंगलवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग की गयी। अनुमंडल के सभी छ: प्रखंडों के 45 संकुल स्तरीय स्कूलों और 10 मध्य विद्यालय में एचएम की पोस्टिंग लॉटरी से की गयी।

परिसदन भवन में मंगलवार को इसके लिए अपनायी गयी प्रक्रिया में 246 स्कूलों के नाम की पर्ची बंद डब्बे में रखी गयी। सूची के अनुसार नामों की घोषणा होने पर बारी-बारी से डब्बे से पर्ची निकालने का सिलसिला शुरू किया गया। इसमें प्रखंड की संख्या को देखते हुए अनुपातिक संख्या का विशेष ध्यान रखा गया। जिले के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष एचएम को लॉटरी सिस्टम के तहत स्कूल आवंटित किया गया।
लॉटरी सिस्टम के कारण पहले गृह प्रखंड में नौकरी करने वाले शिक्षकों को अब दूसरे प्रखंड में जाना पड़ेगा। इससे कई नव पदोन्नत एचएम में मायूसी भी देखी गई। कई भाग्यशाली ऐसे एचएम भी रहे जिन्हें गृह प्रखंड में ही स्कूल की जिम्मेदारी मिल गयी। कई शिक्षकों को गांव के ही स्कूल में एचएम के रूप में पोस्टिंग हो गयी। हलांकि गृह प्रखंड में स्कूल मिलने वाले शिक्षकों की संख्या काफी कम रही ।
लॉटरी से पोस्टिंग की प्रक्रिया को लेकर परिसदन परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी। मौके पर डीईओ शिवशंकर राय, बीडीओ शशिभूषण कुमार, थानाध्यक्ष के बी सिंह, उदाकिशुनगंज के बीईओ बिन्देश्वरी साह, दरोगा रविन्द्र नारायण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव लाल बहादुर यादव, राज्य प्रतिनिधि चंदन यादव, नियोजित शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष शैलेश चौरसिया, अनिल कुमार यादव, कुमार किशोर केशरी, चन्द्र किशोर केशरी, ललन कुमार दीनबंधु, चन्द्रशेखर सिंह, शैलेश कुमार सिंह, चंदेश्वरी मंडल सहित अन्य पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक और शिक्षक मौजूद थे ।
आज लॉटरी से होगा एचएम का पदस्थापन
मधेपुरा। सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मिड्लि स्कूलों में प्रोन्नत एचएम की पोस्टिंग बुधवार को बीएन मंडल स्टेडियम हॉल में लॉटरी के माध्यम से की जायेगी। डीईओ शिवशंकर राय ने बताया कि 161 एचएम में प्रोन्नत शिक्षकों की पोस्टिंग लॉटरी के माध्यम से 10 दिन से शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि डीएम मो. सोहैल के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल के सभी प्रखंड क्षेत्रों में समानुपातिक ढंग से पारदर्शिता के साथ एचएम की पोस्िंटग होगी। मालूम हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को एक प्रोन्नत एचएम के इनकार के बाद 54 एचएम की पोस्टिंग लॉटरी के माध्यम से की गयी।

Recent Articles