अप्रशिक्षितों के लिए अच्छी खबर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
ओडीएल परीक्षा में अधिकांश शिक्षक फेल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सारण। ओडीएल प्रशिक्षण का प्रथम समेस्टर का परिणाम बुधवार को प्रकाशित किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत अधिकांश गुरुजी फेल हुए। बताया जाता है कि विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ओडीएल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कई नियोजित फर्जी शिक्षकों की जा सकती है सेवा! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी : हाइकोर्ट के आदेश पर हालांकि लगभग 50 शिक्षकों ने ही स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया, लेकिन मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. कोर्ट के फटकार के बाद अपनी छवि स्वच्छ करने के लिए निगरानी विभाग ने शिक्षक शिक्षिकाओं के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच तेज कर दी है. तीन फर्जी शिक्षकों पर निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज भी की है, लेकिन अभी तक प्राथमिक व मिडिल विद्यालयों में पदस्थापित फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं का मामला सामने नहीं आया है. जबकि कई प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजित संदिग्ध शिक्षकों का मामला पूर्व में ही शिक्षा विभाग की नजर में आया था व इस पर विभाग ने कार्रवाई भी शुरू की थी.
साहेब, मैं हूं असली माधुरी : शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर कुछ बड़े दु:साहसिक कारनामें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुरली दीक्षित, जमुई: शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर कुछ बड़े दु:साहसिक कारनामें सामने आ रहे हैं। ताजातरीन मामला माधुरी का है। माधुरी के बदले कोई और शिक्षिका उसी के नाम पर नौकरी कर रही है। माधुरी का कहना है कि चयन उसका हुआ था। लेकिन, उसके प्रमाण पत्रों की स्कैनिंग करवाकर इस बड़े खेल को अंजाम दिया गया है जिसमें नियोजन इकाई की संलिप्तता है। मामला झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के नवसृजित मध्य विद्यालय, कुबरी से जुड़ा है। यहां बहाल हुई शिक्षिका मालती देवी पर माधुरी ने यह आरोप लगाया है।
सड़क से सदन तक होगा शिक्षकों का संघर्ष : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वैशाली। नियोजित शिक्षकों के लिए राज्य सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा शिक्षकों का वास्तविक सम्मान नहीं है। निर्धारित वेतनमान व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को ले सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।
हाजीपुर नगर भवन में बुधवार को परिवर्त्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले आयोजित शिक्षक मिलन सह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रो. नवल किशोर यादव ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों की स्थिति बदहाल है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)