Advertisement

सड़क से लेकर सदन तक दिनभर गूंजते रहे समान काम समान वेतन के नारे !

सड़क से लेकर सदन तक दिनभर गूंजते रहे समान काम समान वेतन के नारे !
भाजपा और माले के विधायकों ने tet stet शिक्षकों पर पुलिसिया लाठीचार्ज की पुरजोर खिलाफत करते हुए सदन में कुछ यूँ आक्रोशित दिखे !

TSUNSS का मुहीम समान काम समान वेतन का समर्थन करते माननीय पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह

रघुवंश बाबु मुसीबत के इस घड़ी में आपके समर्थन का शिक्षक समाज सदा आभारी रहेगा। आप हमारे मंच पर आए, हमारा हौसला बढ़ गया।

Tsunss ने मूल्यांकन व शिक्षण कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम सौंपा सरकार को !

Tsunss ने मूल्यांकन व शिक्षण कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम सौंपा सरकार को !
इस सुचना / अल्टीमेटम की एक कापी स्थानीय पैड पर ज्ञापन के साथ नत्थी कर स्थानीय जिला पदाधिकारियों को सौंप कर रिशिभिंग ले लें !

बिहार सरकार ने उजागर किया अपने दोगले चरित्र को : आचार्य रवि

आज जिस तरह बिहार सरकार ने अपने दोगले चरित्र को को उजागर किया है ।कलमकारों पर लाठियों से प्रहार किया है ।वह नितीश कुमार के शिक्षक विरोधी छवि को मजबूत बनाने का कार्य किया है ।दर्जनों शिक्षक बंधुओं को घायल करके जो कलंक नितीश पर लगा है वो कभी साफ़ नही होगा ।।

टूटी कुर्सी, कहीं विचारधाराओं में बदलाव का संकेत तो नही?

टूटी कुर्सी, कहीं विचारधाराओं में बदलाव का संकेत तो नही?
मुजपफ्फरपुर। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का दंभ भरने वाले, हम भारतवंशियों को आखिर ऐसा क्या हो गया है? क्यों हम अपने ही आचरणों से अपना ही जगहसाई होने के बावजूद गौरवान्वित महसूस करते हैं? महज, एक जीत की जुगत में दूसरो पड़ कुत्सित व अधारहीन लांछन लगाते हैं।

TSUNSS : मुल्यांकन और कार्य बहिष्कार मुजफ्फरपुर

TSUNSS : मुल्यांकन और कार्य बहिष्कार मुजफ्फरपुर

समान काम-समान वेतन की माँग मनवा लेना किसी भी संघ के अकेले बूते की बात नहीं

अब बस करो!बहुत हो गया संघ-संघ का खेल और टुकड़ों में आंदोलन।अब तक तो यह साफ हो चुका कि,"समान काम-समान वेतन"की माँग मनवा लेना किसी भी संघ के अकेले बूते की बात नहीं।सभी संघों को अपना-अपना अहं त्यागना ही होगा जब माँग एक ही है

उम्मीद है जल्द तालाबंदी की घोषणा होगी ! शिक्षक हित में पप्पू भइया,बंशी बाबा के प्रतिक्रिया का इंतजार !

चौपाल के साथी रवि आचार्य Rana Bakhteyar ओम भइया बारी बारी से दोनो (tsunss और brnpss) मंच पर पहुँचे !

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव बड़े भाई आनंद मिश्रा जी से बात

अभी अभी परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव बड़े भाई आनंद मिश्रा जी से बात हुई।
आज TSUNSS द्वारा प्रस्तावित बैठक में ट्रेन छूट जाने के कारण आनंद जी शामिल नही हो पाए।
साथ ही वो बाइक चलाने की स्थिति में नही थे।

नीतीश की निरंकुशता : गणों से सप्रेम अनुरोध है कि इस कविता को हर शिक्षकों तक पहुँचाने की कृपा करें

 नीतीश की निरंकुशता :
नीतीश तेरी निरंकुशता से,
आहत हुआ शिक्षक परिवार है

सातवां वेतनमान देने के लिए कमेटी का कार्यकाल मई 2017 तक : नीतीश कैबिनेट की बैठक

अभी-अभी नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हुई है जिसमें राज्य कर्मियों को सातवां वेतनमान देने के लिए कमेटी का कार्यकाल मई 2017 तक कर दिया गया है

सामान काम के लिए सामान वेतन की मांग को लेकर वितरहित शिक्षकों का अर्द्ध नग्न प्रदर्शन

जहानाबाद समाचार – (Jehanabad News) एसएन सिन्हा कॉलेज में मूल्यांकन वहिष्कार के पन्द्रहवें दिन वित्त रहित शिक्षकों ने अंग प्रदर्शन कर विरोध जताया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । एसएन कॉलेज में इन्टर कॉपी के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।

सरकार की शिक्षा विरोधी नीति नहीं चलेगी

सुपौल। अनूपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में सोमवार को प्रो. रामचन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मांगों के समर्थन में बिहार राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के द्वारा सोमवार से प्रारंभ इंटर प्रायोगिक परीक्षा का अनिश्चितकालिन बहिष्कार करते हुए धरना आयोजित की गयी। जिसमें एलएन विज्ञान इंटर महाविद्यालय के कर्मी मौजूद थे।

अनुदान नहीं वित्तरहित शिक्षकों को चाहिए वेतनमान

मधेपुरा। वित्तरहित शिक्षाकर्मी संघर्ष मोर्चा ने सरकार के शिक्षा नीति के खिलाफ सोमवार को शहर में भिक्षाटन किया। भिक्षाटन कार्यक्रम कॉलेज चौक से कर्पूरी चौक तक की गई। शिक्षकों ने कहा कि अब भिक्षाटन कर ही जीवन चलना होगा। सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है।

नियोजित शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

मुंगेर। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत असरगंज प्रखंड में नियोजित शिक्षकों द्वारा वार्षिक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया। मूल्यांकन कार्य बहिष्कार के बाद संघ के सक्रिय सदस्य ने एक आकस्मिक बैठक की।

वित्त रहित शिक्षक अब उग्र आंदोलन के मूड में

कटिहार। समान काम के लिए समान वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहा वित्त रहित शिक्षकों के मूल्यांकन कार्य का विरोध सोमवार को भी जारी रहा। वित्त रहित शिक्षकों के आंदोलन के कारण इंटर का मूल्यांकन कार्य पूरी तरह प्रभावित है।

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का पुतला फूंका

खगड़िया। मांगों के समर्थन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला इकाई खगड़िया की ओर से प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को जहां वर्ग एक से आठ तक के वार्षिक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया, वहीं संध्या में प्रखंड कार्यालय परिसर से जुलूस निकाला गया।

दमन से नहीं दबेगा शिक्षकों का आंदोलन

बांका। समान काम के लिए समान वेतन की मांग के लिए पटना गर्दनीबाग में जुटे टेट-एसटेट शिक्षकों पर सोमवार को फिर लाठी चार्ज किए जाने की घटना का विभिन्न शिक्षक संगठनों ने कड़ी ¨नदा की है।

शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

मोतिहारी। मांगों के समर्थन में शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार से कक्षा 1 से 8 तक मूल्यांकन कार्य का भी बहिष्कार कर दिया गया। शिक्षकों का मानना है कि सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार मनमानी पर अमादा है। समान काम के लिए समान वेतन उनका हक है।

कॉपी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी

बक्सर : सेवानिवृत्त एवं बुजुर्ग शिक्षकों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी समाहरणालय गेट पर जारी रहा. सातवें दिन भी सभी बुजुर्ग शिक्षक अपनी मांगों को लेकर काफी हौसले के साथ आंदोलन पर डटे हुए हैं. शिक्षकों ने तीन सूत्री मांगों का दृढ़ता से समर्थन करते हुए वेतनमान का आदेश निर्गत होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया.

समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे नियोजित िशक्षक उतरे विरोध में

जगदीशपुर : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे नियोजित शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सभी नियोजित शिक्षकों ने कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के वार्षिक परीक्षा की कॉपी का संकुल स्तर पर होनेवाले मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया है.

कैग रिपोर्ट ने बिहार में सड़क और शिक्षा व्यवस्था को लेकर गिनाई कई कमियां

पटना: बिहार सरकार भले ही राज्य में 'सुशासन' के तहत सड़कों और शिक्षा व्यवस्था में सुधार का दावा कर रही हो, लेकिन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान सड़क और शिक्षा को लेकर कई कमियां गिनाई गई हैं.

नीतीश राज में ठीक से लागू नहीं की गईं सरकारी योजनाएं, सीएजी की रिपोर्ट में खुली पोल

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में बिहार में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना को 183 गांवों में लागू नहीं किए जाने तथा समेकित बाल विकास योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में खामी को दर्शाया गया है।

4 साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोज में शामिल हुई बीजेपी, राजनीतिक कयास शुरू

पटना– 4 साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोज निमंत्रण में सोमवार को बीजेपी शामिल हुई । इधर राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए। बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को दिये गये रात्रि भोज में राज्यपाल समेत पक्ष-विपक्ष के विधायक और विधान पार्षद बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अनशन स्थल पर पर पहुंचकर भाकपा ने पहुंचकर tsunss के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया !

अनशन स्थल पर पर पहुंचकर भाकपा माले के राज्य कार्यालय सचिव कुमार परवेज, छात्र नेत्री नीतू ने पहुंचकर tsunss के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया !

4.5 लाख शिक्षकों के मान-सम्मान के लिये 1 अप्रैल 2017 से सभी संघ मिलकर आंदोलन का करे शंखनाद

सभी आम शिक्षकों का विचार यह है की 1अप्रैल 2017 से सभी संघ मिलकर आंदोलन का शंखनाद करे ।पर कुछ संगठन अभी भी इस तिथि पर आंदोलन के लिये तैयार नही हो रहे है । अभी इन्टरमिडीयेट की कॉपी का मूल्यांकन का कार्य बाधित है ।

अनशन स्थल पर शाम 6 बजे सभी संघों की बैठक आयोजित

अनशन स्थल पर शाम 6 बजे सभी संघों की बैठक आयोजित है !

विधानसभा_के_समक्ष_Tsunss_का_अनशन_अपडेट ! शिक्षिका सरला कुमारी की हालत नाजुक !

#विधानसभा_के_समक्ष_Tsunss_का_अनशन_अपडेट !
मुख्यमंत्री के गृहप्रखंड की अनशनकारी शिक्षिका सरला कुमारी की हालत नाजुक !

UPTET news