; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सातवें वेतन के लिए सड़क पर उतरेंगे शिक्षक

बांका। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव नागेश्वर साह ने कहा कि नये शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश का लाभ दिलाने के लिए संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर रहा है। राज्य भर में अपराजपत्रित कर्मचारी संगठन के साथ मिलकर शिक्षक इस लड़ाई को लड़ेंगे।
प्रदेश नेता शुक्रवार को कटोरिया उच्च विद्यालय में शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के हित की लगातार अनदेखी कर रही है। सेवा शर्त के नाम पर सरकार लगातार टाल मटोल कर रही है। कई वार्ता के बाद भी सरकार इस दिशा में जरूरी कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि अविलंब सेवा शर्त जारी नहीं होने पर शिक्षक सड़कों पर उतर विद्यालयों में तालाबंदी करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल सरकार ने शिक्षकों को वेतनमान दिया। लेकिन, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक के वेतन में अंतर नहीं कर बड़ी चूक की गयी। अब तक दोनों तरह के शिक्षकों के मूल वेतन में फर्क रहा है। सरकार इस विसंगति को भी अविलंब दूर करे। बैठक में पहुंचने पर शिक्षकों ने प्रदेश पदाधिकारी बनने पर श्री साह का फूल माला पहना कर अभिनंदन भी किया। शिक्षकों ने कहा कि बांका के शिक्षकों को अब हक की लड़ाई लड़ने में नई ताकत मिलेगी।

UPTET news