Advertisement

विद्यालयों के निरीक्षण में गायब मिले एचएम व शिक्षक

मुजफ्फरपुर। मीनापुर बीडीओ संजय सिंहा ने प्राथमिक विद्यालय गोसाईटोला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एचएम अशोक चौधरी को विद्यालय से गायब पाया। हालांकि उपस्थिति पंजी पर उनकी उपस्थिति दर्ज थी। छात्रों ंकी संख्या 26 थी, जबकि पिछले दिनों ंकी छात्र उपस्थिति 103 तक दर्ज पाई गई।
इस संदर्भ में उन्हंोंने सहायक शिक्षक राजीव कुमार से पूछताछ की। सहायक शिक्षक ने बताया कि एचएम उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में विद्यालय कार्य से गए है।.बीडीओ ने बैंक में एचएम को खोजा, लेकिन वे वहां भी नहीं मिले। उन्होंने पानापुर पहाड़ी भगत प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया जहां कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। पंसस पति मिंटू दूबे, मुखिया रेखा रानी ने बीडीओ बताया कि पंचायत के किसी भी विद्यालय में छात्रों को छात्रवृति की राशि नहीं दी गई है। इधर, मोतीपुर प्रख्ाड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदा का मुखिया राकेशचंद्र यादव ने निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने मुखिया से एचएम के खिलाफ कई शिकायतें कीं। मुखिया ने छात्रवृत्ति का अविलंब वितरण करने, पठन-पाठन में सुधार लाने की हिदायत दी।

UPTET news

Blogger templates