Bed from Ignou 2017 Notice
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs - Latest Jobs Opening - Aug 2016
- चेन्नई मेट्रो रेल भर्ती में 41 जूनियर इंजीनियर पद : अंतिम तिथि – 23 सितंबर 2016
- आईटीआई लिमिटेड भर्ती में 25 इंजीनियर और केमिस्ट पद : अंतिम तिथि – 07 सितंबर 2016
- पटना हाईकोर्ट भर्ती में 98 जिला न्यायाधीश के पद : अंतिम तिथि – 16 सितंबर 2016
- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रायपुर भर्ती में 138 अर्ध-कुशल ट्रेडसमैन के पद : अंतिम तिथि – 09 सितंबर 2016
बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, CBI रिपोर्ट पर 184 शिक्षिकाएं बर्खास्त
पटना [वेब डेस्क]। बिहार सरकार ने 184 शिक्षिकाओं को
बर्खास्त करने का आदेश दिया है। सीबीआइ ने उनकी नियुक्ति को अवैध पाया है।
यह जांच पटना हाईकोर्ट के आदेश पर करायी गयी थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद
शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है।
छह माह से नहीं मिली पगार, आर्थिक संकट
भागलपुर। क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के दर्जन भर कर्मचारियों
को बीते छह माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया। जिस कारण ये कर्मी आर्थिक
संकट से जूझ रहे हैं। अब तो उनके बच्चों की पढ़ाई और सेहत दोनों प्रभावित
होने लगा है। घर के बीमार सदस्यों का बेहतर ईलाज भी नहीं करा पा रहे हैं।
शिक्षकों का वेतन सरलीकरण करने का आग्रह
भागलपुर। कोसी सह भागलपुर से विधान परिषद सदस्य डॉ. संजीव सिंह ने नियोजित
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान प्रक्रिया सरल बनाने
का आग्रह निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बिहार सरकार से किया है। 2006 से ही इसके
सरलीकरण की प्रक्रिया नहीं हो पायी है।
अवैध रूप से बहाल 184 फीमेल टीचर्स बर्खास्त, 1980 के बाद हुई थी ज्वाइनिंग
पटना.शिक्षा विभाग ने निम्न अवर शिक्षा संवर्ग की 184
शिक्षिकाओं की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं। सभी आरडीडीई को इस संबंध
में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
बिहार शिक्षक नियोजन : निगरानी ने दिया प्राथमिकी का आदेश
जागरण संवाददाता, सुपौल: सुपौल। नियोजन में हेराफेरी एवं धोखाधड़ी कर नौकरी पाने वाले
शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं नौकरी देने वाले नियोजन इकाई पर गाज गिरनी शुरू हो
गई है। उच्च न्यायालय के आदेश पर चल रही जांच के दौरान सुपौल में
प्रतिनियुक्त निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के पदाधिकारियों ने लगभग दो दर्जन
शिक्षकों के नियोजन को अपने जांच के दायरे में रखा है, जिसके गहन छानबीन के
बाद उम्र में हेराफेरी कर
शुरू हुई वेतन भुगतान की प्रक्रिया : डीपीओ
मोतिहारी। आखिरकार जिस समय की प्रतीक्षा शिक्षक कर रहे थे वह आ ही गया। कई
माह के इंतजार के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया हुई। इस क्रम में जीओबी
निधि वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी
गई।
सरकारी फाइल जमा नहीं करने पर पंचायत सचिव गिरफ्तार
बांका। शिक्षक नियोजन का अभिलेख नहीं जमा करने पर मिर्जापुर पंचायत के
पंचायत सचिव रफायल हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसे एसआई
उमाशंकर ¨सह ने शुक्रवार को मिर्जापुर बाजार से गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक शिक्षकों ने सड़क पर थाली पीट जताया विरोध
मोतिहारी। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा
विभिन्न मांगों को लेकर जारी अनशन शुक्रवार को भी चौथे दिन जारी रहा। इस
दौरान दो अनशनकारी नवनीत प्रकाश भारती व ओमप्रकाश यादव की स्थिति बिगड़ गई
है।
डीपीओ की लापरवाही के कारण शिक्षकों का भुगतान नहीं
मोतिहारी। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार
को गांधी संग्रहालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार
चौधरी व संचालन बसंत कुमार ने किया।
शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद
बांका। प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजित कई शिक्षकों को हटा कर विद्यालय
भेज दिया गया है। मध्य विद्यालय धोवीडीह की शिक्षिका राखी कुमारी
महंगाई के मारे शिक्षक कराहे
बगहा । शास्त्रों के मुताबिक गुरु का स्थान सबसे उपर माना गया है।
शिक्षक देश के भविष्य निर्माता होते हैं। उनकी गोद में खेल रहा 'बचपन' कल
सफलता का नया सवेरा लेकर आएगा। लेकिन वर्तमान व्यवस्था में शिक्षक तंगहाली
के दौर से गुजर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य बना
रहे शिक्षक सरकार की उदासीनता का शिकार हैं।
शिक्षक भी नहीं चाहते अपने बच्चे को शिक्षक बनाना
समस्तीपुर । लोगों को ज्ञान देने वाले गुरुजी की ¨जदगी आज बदहाल है।
अपनी ¨जदगी की परेशानियों को देखते हुए अधिसंख्य शिक्षक अपने बच्चे को
शिक्षक नहीं बनाना चाह रहे हैं। हर शिक्षक अपने बच्चे को डाक्टर, इंजीनियर,
वकील, आईएएस, बैंक अधिकारी आदि बनाना चाहते हैं। कारण है शिक्षकों को ने
तो ढंग का वेतन मिलता न ही गलैमरस ¨जदगी। पूरी ¨जदगी जरूरतों के लिए
संघर्ष करने में बीत जाती है।
शिक्षकों के संघर्ष से मिली सफलता: माध्यमिक शिक्षक संघ
सीतामढ़ी। माध्यमिक शिक्षक संघ के सशक्त आंदोलन से समान कार्य के लिए समान
वेतन व सेवा शर्त नियमावली के प्रकाशन के लिए 16 अगस्त से जारी धरना ने
सार्थक परिणाम दिखाया है। राज्य सरकार ने शिक्षकों की चटटानी एकता को देखते
हुए संघ के साथ सेवा शर्त पर विचार विमर्श के लिए तैयार हुई है।
बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
मधुबनी। हरलाखी के मध्य विद्यालय गंगौर में शुकगवार को उस समय अफरातफरी मच
गई जब बीडीओ अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले बीडीओ सरोज कुमार
बैठा ने विभिन्न वर्गों में घुमकर बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया।
जिले के कुछ शिक्षकों से, पेश है शिक्षकों की बात, उनकी जुबानी
सीतामढ़ी। शिक्षक ही बच्चों को संस्कार से लेकर ज्ञान तक का पाठ पढ़ाते
हैं। लेकिन इस दौर में कोई अपने बच्चे को स्कूल शिक्षक नहीं बनाना चाहता।
कम वेतन और कम सुविधा की वजह से इस पेशे के प्रति रुचि घटी है। कुछ ही
छात्र शिक्षक बनने के लिए योजना बनाते हैं।
डीईओ करेंगे शिक्षकों के साथ बैठक
शिवहर। जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद यादव जिले के प्रधान
शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे तथा विद्यालयों से संबंधित जानकारी प्राप्त
करेंगे । इस संबंध में सभी बीईओ को पत्र भेजकर निर्धारित तिथि पर बीआरसी
केंद्र पर बैठक करने का निर्देश दिया है।
निर्धारित राशि से अधिक फीस लेने पर भड़के पावापुरी बीएड के छात्र
नालंदा। निर्धारित राशि से अधिक फीस लेने पर पावापुरी स्थित वीरायतन बीएड
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। छात्रों का आरोप है कि नालंदा
ओपन ने कमेटी गठित कर राज्यपाल के आदेशानुसार बीएड में अध्ययन कर रहे
छात्रों का दो वर्ष का फीस के एवज में मात्र 95 लाख लेनी है।
परत दर परत खुल रहा शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े का रहस्य
जहानाबाद। पंचायत व प्रखंड शिक्षक नियोजन में परत दर परत फर्जीवाड़े का
रहस्य उजागर हो रहा है। डीएम के निर्देश पर जैसे जैसे जांच को आगे बढ़ाया
जा रहा है वैसे वैसे नये रहस्यों का उद्घाटन हो रहा है। शिक्षा विभाग
सूत्रों के अनुसार कुमारी स्नेहलता के नाम से टीईटी के एक ही प्रमाण पत्र
पर तीन शिक्षिकाएं भिन्न-भिन्न विद्यालय मे शिक्षक पद पर पदस्थापित हैं।
नियोजित शिक्षकों को मिल सकती है ऐच्छिक तबादले की सुविधा
पटना : राज्य
के करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों का तबादला अब मनपसंद जगहों पर हो
सकेगा. शिक्षा विभाग उनकी सेवा शर्त के निर्धारण में जुटा हुअा है. सूत्रों
का कहना है कि सेवा शर्त में इन शिक्षकों को कम-से कम एक बार एेच्छिक
तबादले की सुविधा को शामिल किया जा सकता है. फिलहाल नियोजन इकाई के
स्कूलों में ही उनका तबादला हो सकता है.
कई विषयों के नहीं हैं शिक्षक
वर्ष 1970 में
किसानों के मसीहा स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर एसबी कॉलेज की स्थापना
हुई थी, तब से लेकर आज तक इस कॉलेज के छात्र यहां से पढ़-लिख कर देश-विदेश
में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं. मुख्यालय स्थित अंगीभूत कॉलेज में इसका
भी एक स्थान है.
स्कूल आये बिना वेतन पा रहे दिल्ली वाले शिक्षक
महीनों तक बिना
स्कूल आये ही दिल्ली वाले मास्टर साहब गोविंद कुमार की उपस्थिति रिपोर्ट
भेजने व वेतन भुगतान होते रहने के पीछे कहीं मोटी रकम की महिमा तो नहीं.
आखिर महीनों से चल रहे इस गोरखधंधे की शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के
अधिकारियों ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
टीचर गणित पढ़ाती हैं, हिंदी समझ जाते हैं
‘‘दूसरे बच्चे संज्ञा-सर्वनाम बोल-बोल कर याद करते हैं तो हम गणित बनाने में डिस्टर्ब हो जाते हैं.’’
‘‘हमारी मिस गणित समझाती हैं तो उधर के मिस से हम लोग हिंदी समझ जाते हैं.’’बिहार मे अब 1127 मदरसों में नियुक्त होंगे गणित और विज्ञान शिक्षक
पटना [राज्य ब्यूरो]। परंपरागत पढ़ाई कराने वाले मदरसों में अब गणित और
विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई भी होगी। पहले चरण में राज्य के 1127 मदरसों
में विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी।
इस सिलसिले में राज्य सरकार ने प्रत्येक मदरसे में तीन-तीन शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति दी है। कुल मिलाकर 3381 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
इस सिलसिले में राज्य सरकार ने प्रत्येक मदरसे में तीन-तीन शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति दी है। कुल मिलाकर 3381 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
जांच-पड़ताल: शिक्षक नियुक्ति में फजीवाड़ा. प्रमाण पत्र सत्यापन का मामला, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम करेगी जांच
देवघर : जिले
में इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक एवं
प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए उच्चस्तरीय टीम द्वारा
कार्यपालक दंडाधिकारी की अगुवाई में झारखंड एवं बिहार के लिए एक-एक टीम का
गठन किया गया है. टीम को अविलंब इंटरमीडिएट स्तर तक के प्रमाण पत्र सत्यापन
कराने की जवाबदेही दी गयी है.
पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ी, अभ्यर्थियों को मिली राहत
रोहतास। पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन जमा करने की तिथि
बढ़ाए जाने से अभ्यर्थियों को राहत मिली है। अब अभ्यर्थी नियोजन इकाई के
पास 25 सितंबर तक फार्म जमा कर सकते हैं। शिक्षक नियोजन में 35 फीसद सीट
महिलाओं को आरक्षित किए जाने के बाद नए सिरे से शुरू हुई बहाली प्रक्रिया
को अंजाम तक पहुंचाने में इकाई के पदाधिकारी व कर्मी जुट गए हैं।
गठित होगा शिक्षा आयोग, तैयार किये जायेंगे एकेडमिक रोड मैप
गठित होगा शिक्षा आयोग, तैयार किये जायेंगे एकेडमिक रोड मैप
बिहार सरकार राज्य में शिक्षा आयोग गठित (एजुकेशन कमेटी) करने जा रही
है. यह आयोग प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा को लेकर नीति का
निर्धारण करेगा और रोड मैप तैयार करेगा. इसी रोड मैप के आधार पर शिक्षा
विभाग काम करेगा. इससे शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम किया
जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक
प्रस्ताव दिया है.
अगले माह ही मिले पायेगा नियोजित शिक्षकों को वेतन
परेशानी. शिक्षा मंत्री ने वित्त मंत्री से की बातचीत, लेकिन नहीं खुला डीपीओ के खाते से लॉक
प्रारंभिक स्कूलों के 3.23 लाख शिक्षकों का जहां तीन महीने (अगस्त
छोड़ कर) की राशि बकाया है, वहीं, हाइ व प्लस टू स्कूलों के 35 हजार
शिक्षकों को मार्च से वेतन ही नहीं मिला है.
BPSC : करीब नौ हजार पदों पर होगी नियुक्ति
करीब नौ हजार पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग करीब नौ हजार असिस्टेंट प्रोफेसर
(मार्च, 2016 तक की रिक्तियां) की नियुक्ति कर सकेगा. बीपीएससी 3364 पदों
पर बहाली कर रहा था. इसमें मैथिली के 49 असिस्टेंट प्रोफेसर बहाल हो चुके
हैं, जबकि आठ विषयों में करीब 2000 पदों के लिए इंटरव्यू हो चुका है.
यूपी के तर्ज पर बनेगा बिहार उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग
असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली
पटना : राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश
के तर्ज पर ‘बिहार उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (बिहार हायर एजुकेशन सर्विस
कमीशन)’ का गठन किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. जल्द
ही इसको लेकर अध्यादेश लाया जा सकता है और बिहार विधानमंडल के शीतकालीन
सत्र में उसे पारित कराया जा सकता है.
शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त
नवादा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर डीईओ कार्यालय के समक्ष 16
अगस्त से चल रहा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को स्थगित कर
दिया गया। संघ के शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव
व संघ के प्रदेश पदाधिकारियों से हुई वार्ता के बाद धरना को स्थगित करने
का निर्णय लिया गया है।
डीएम साहब का आदेश नहीं मानते मनमौजी शिक्षक
जमुई। शिक्षा विभाग में रंग-बिरंगे मामलों और आदेशों की धज्जियां उड़ाने
के कई कारनामे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार फिर एक बार जमुई के
डीएम डॉ. कौशल किशोर ने इस मकड़जाल को तोड़ने की कोशिश में वर्षो से
अपनी-अपनी मनचाही जगह पर जमे सभी शिक्षकों को एक साथ प्रतिनियुक्ति रद्द
करने का आदेश जारी किया।
सुगौली के पांच पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज
मोतिहारी। प्रखंड की पांच पंचायतों की ओर से शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डर नहीं जमा कराने के मामल
मोतिहारी। प्रखंड की पांच पंचायतों की ओर से शिक्षक नियोजन से संबंधित
फोल्डर नहीं जमा कराने के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। स्थानीय थाना
में इस कार्य को नहीं करने के आरोप में पांच पंचायत सचिवों पर प्रखंड
शिक्षा पदाधिकारी अजेश्वर कुमार पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। महापरीक्षा में शामिल हुए 42 नवसाक्षर
नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बालक में
महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के नवसाक्षरों की महापरीक्षा का आयोजन
किया गया। इस महापरीक्षा में 42 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया। केआरपी ग
बगहा।
नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बालक में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा
वर्ग के नवसाक्षरों की महापरीक्षा का आयोजन किया गया। स्कूलों की निरीक्षण नीति के खिलाफ फूंका बिगुल
मुजफ्फरपुर। जीविका समूह से स्कूलों के निरीक्षण के खिलाफ जिला प्राथमिक
शिक्षक संघ ने बिगुल फूंक दिया है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ उच्च
न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी। निरक्षर व्यक्तियों से स्कूलों के
निरीक्षण से शिक्षकों के स्वाभिमान पर असर पड़ रहा है।
प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल छात्र पुरस्कृत
मधेपुरा :
गिरिजा कपिल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी एवं जीके क्लासेज के द्वारा गुरुवार
को प्रतिभा खोज परीक्षा 2016 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
साथ ही कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की
गयी. कार्यक्रम का विधवत उद्घाटन विद्यालय की अध्यक्षा संगीता यादव के
द्वारा किया गया. अध्यक्षा ने प्रतिभा खोज परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित
किया.
नियोजित शिक्षकों के दो माह के वेतन की राशि विमुक्त
लखीसराय। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) श्याम बाबू
राम ने बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान मद के नियोजित शिक्षकों के मई एवं जून
2016 के वेतन भुगतान के लिए 8 करोड़ 78 लाख 94 हजार 4 रुपये विमुक्त कर
दिया है।
टॉपर्स घोटाला : एक बिहारी ने लिखा सीएम नीतीश कुमार को ऐसा पत्र, सामने आई शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई..!
मुझे बिहारी होने का गर्व है और वास्तव में मैं बिहार में पैदा होकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। जब भी मैं अपने शहर और राज्य के बारे में गहन चिंतन करता हूं, और मुझे इनके बारे में कुछ भी अनुपयुक्त दिखाई देता है, तो मैं व्यक्तिगत रूप से आहत होता हूं।
नियोजित शिक्षकों ने फूंका मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला
मोतिहारी। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा
विभिन्न मांगों को ले जारी अनशन के समर्थन में बुधवार को शिक्षकों ने बिहार
के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। शिक्षकों ने अनशनकारी
शिक्षकों के समर्थन में स्थानीय गांधी चौक पर पुतला दहन किया।
राजद में हैं सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी
मोतिहारी। शहर का राजकीय मध्य विद्यालय बड़ा बरियारपुर। बुधवार को दैनिक
जागरण की टीम ने यहां की शिक्षण व्यवस्था जायजा लिया। टीम ने देखा कि वर्ग
का संचालन हो रहा था। वर्ग छठे में प्रवेश करने पर मिले शिक्षक विरेश
प्रसाद। वे बच्चों को पढ़ाने में लगे थे। पूछने पर बताया कि वे गेम टीचर
है।
शिक्षक दिवस के दिन होगी सेवा शर्त की घोषणा
बांका। सेवा शर्त प्रकाशन और लंबित वेतन भुगतान को लेकर जारी माध्यमिक
शिक्षकों का धरना बुधवार को नौवें दिन बांका में समाप्त हो गया। पटना में
संघ प्रतिनिधि मंडल का शिक्षा मंत्री के साथ हुए समझौते के बाद आंदोलन वापस
ले लिया गया है।
अनुकंपा बहाली: प्रमुख और बीडीओ ने प्रदान किया नियुक्ति पत्
बेतिया। शिक्षक पद पर अनुकंपा बहाली के लिए पिछले चार माह से दौड़ लगा रहे
युवक को प्रखंड प्रमुख और बीडीओ ने बुधवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
जबकि युवक सन्नी राज अपने पिता के कार्य अवधि में हीं देहांत के बाद से
नौकरी के लिए प्रखंड का चक्कर लगा रहा था।
महापौर के आदेश पर भी विरमित नहीं हुए शिक्षक
मुजफ्फरपुर। महापौर वर्षा सिंह ने चार माह पूर्व शिक्षक नियोजन कार्य के
लिए नगर निगम में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सेवा वापस करने का आदेश दिया
था। लेकिन, उनके आदेश के बाद भी एक शिक्षक जावेद अनवर को अबतक विरमित नहीं
किया। इसपर महापौर ने नाराजगी जताई है।
माध्यमिक शिक्षक संघ के धरना का हुआ समापन
जहानाबाद। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई द्वारा जिला शिक्षा
पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष सातवें दिन धरना संपन्न हो गया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद शर्मा ने की।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनके मांगों को नजर अंदाज करते हुए अपनी हठधर्मिता व संवेदनहीनता का परिचय दे रही है।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनके मांगों को नजर अंदाज करते हुए अपनी हठधर्मिता व संवेदनहीनता का परिचय दे रही है।
सात दिनों में वेतन नहीं बांटा तो निलंबित होंगे डीपीओ
सख्ती. अगले महीने नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त होगी लागू
खगड़िया, औरंगाबाद, छपरा, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर के डीपीओ शिक्षकों को नहीं दे रहे वेतन वृद्धि का लाभ, उनपर होगी कार्रवाई.
पटना : राज्य सरकार करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त
पर अगले महीने फैसला ले लगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के सभागार में टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नगर निगम के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिसमें संगीत के पांच शिक्षकों संदीप कुमार,हेमलता,खुशबु रानी,राकेश कुमार गुप्ता एवं ललन कुमार शामिल हैं.
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के सभागार में टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नगर निगम के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिसमें संगीत के पांच शिक्षकों संदीप कुमार,हेमलता,खुशबु रानी,राकेश कुमार गुप्ता एवं ललन कुमार शामिल हैं.
निगरानी टीम ने सहायक शिक्षक को किया गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज :
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में धावा बोल
कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमिनिया के सहायक शिक्षक विद्यानंद कुमार
यादव को गिरफ्तार किया. दो वाहनों से पहुंची निगरानी की टीम ने शिक्षक को
गिरफ्तार करने के तुरंत बाद निकल गयी.
शिक्षकों का हफ्तेभर से अधिक वेतन रोका तो नपेंगे डीपीओ
पटना.वेतन मद की राशि जारी होने के बाद भी माहभर तक शिक्षकों
को वेतन नहीं दिया जाता है। इसके लिए जिला स्तर पर कोई खास कारण भी नहीं
बताया जाता है। शिक्षकों की इस शिकायत के बाद विभागीय स्तर पर जांच हुई।
इसमें पाया गया कि इसके पीछे पदाधिकारियों की मंशा कुछ और ही रहती है।
नगर आयुक्त ने 32 शिक्षकों को दिया नियोजन पत्र
भागलपुर। नगर निगम कार्यालय में सोमवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह
उच्चतर माध्यमिक संगीत व कम्प्यूटर और माध्यमिक संगीत व ललित कला, नृत्य के
32 अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया। इन विषयों के लिए नगर
निगम में 48 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।
जिलों ने दिये नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर
पटना : राज्य
के 19 जिलों ने प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के
फोल्डर सोमवार को शिक्षा विभाग को सौंप दिये. बचे 19 जिले मंगलवार की बैठक
में सौपेंगे. शिक्षा विभाग में आयोजित बैठक में राज्य की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,
उपयोगिता प्रमाण पत्र, रिक्तियां और माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में चल रही
नियुक्ति प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई.
फोल्डर जमा नहीं करनेवालों पर अब कार्रवाई की तैयारी
नवादा नगर :
निगरानी विभाग के जांच के लिए नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा करने में
शिक्षा विभाग विफल रहा. राज्य द्वारा जारी समय सीमा के अनुसार 22 अगस्त तक
सभी बचे हुए फोल्डरों को जमा लेना था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी जिला
शिक्षा कार्यालय तक एक भी फोल्डर जमा नहीं हुआ है.
BPSC अब नहीं करेगा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति
पटना
: राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति अब
बिहार लोक सेवा आयोग की जगह विश्वविद्यालय सेवा आयोग करेगा. सरकार जल्द ही
आयोग के गठन की घोषणा करेगी.
मां, 'गुरुजी किताब में गंदी बात लिख घर पर भेजते हैं अश्लील चिट्ठी, मैडम पीटती है'
मधुबनी। एक बार फिर गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता तार-तार हुआ है। जब शिक्षक ने छठी क्लास की नाबालिग लड़की से की छेड़खानी। हद तो तब हो गई जब मासूम बच्ची को यह शिक्षक घर पर अश्लील चिट्ठी भेजने लगा।
अधर में फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच, जारी है नौकरी
अररिया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद भरगामा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कथित रुप से आज भी फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजित
शिक्षक पदस्थापित हैं । बताया जाता है प्रखंड मुख्यालय में भी फर्जी
प्रमाणपत्र के आधार पर प्रखंड शिक्षक कार्यरत होकर उच्च न्यायालय के आदेश
की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।
नियोजित शिक्षक से प्रधान की कुर्सी छीनी
खगड़िया। नियोजित शिक्षकों के सहारे चल रहे जिले के 112 मध्य विद्यालयों
की कमान छिन गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. ब्रज किशोर सिंह द्वारा
जारी आदेश के अनुसार नजदीक के विद्यालय प्रधान अथवा नियमित शिक्षकों को यह
कमान दी गई है।
6 महीने से नहीं मिला वेतन, शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
मोतिहारी। शिक्षकों के छह माह से बकाये वेतन की भुगतान समेत अन्य मांगों
को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के चकिया इकाई की एक बैठक
प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई।
शिक्षकों का धरना पांचवें दिन भी जारी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ
समस्तीपुर । बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा का सोमवार को जिला शिक्षा
पदाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी जारी
रहा। इसमें समस्तीपुर व पटोरी अनुमंडल के पदाधिकारियों ने शिरकत किया। इस
दौरान एक सभा आयोजन किया गया।
प्रोन्नति सूची सार्वजनिक करने की मांग
सीतामढ़ी। शिक्षकों के प्रोन्नति पत्र निर्गत करने में की जा रही विलंब को
लेकर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया है। नवीन कुमार, रामबाबू ¨सह, शाहीद
अली, महेन्द्र ¨सह आदि शिक्षकों ने डीईओ से मांग करते हुए कहा है कि अगर एक
सप्ताह के भीतर प्रोन्नति सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया जो बाध्य होकर
शिक्षक धरना कार्यक्रम आयोजित करने विवश होंगे।
डीईओ का आदेश बेअसर, प्रभार नहीं दे रहे कनीय शिक्षक
मुजफ्फरपुर। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डकरामा अनुसूचित जाति टोला के कनीय
शिक्षक उमेश राम के आगे बीईओ,डीईओ व डीपीओ का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा
है। तभी तो अधिकारियों के आदेश के बावजूद प्रभार नहीं सौंप रहे हैं।
अब USC करेगा कॉलेज टीचर्स की भर्ती, BPSC से अधिकार वापस लेगी सरकार
पटना.यूनिवर्सिटी टीचर्स की नियुक्ति के लिए फिर विश्वविद्यालय
सेवा आयोग बनेगा। सोमवार को साइंस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अब कॉलेज शिक्षकों की बहाली बीपीएससी
से नहीं कराई जाएगी। इसके लिए विवि सेवा आयोग का गठन होगा।
सोशल साइंस में 12, विज्ञान विषय में एक भी शिक्षक नहीं
बक्सर : जिले
के हाइ स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. कहीं पर्याप्त
कमरे नहीं हैं, तो कहीं शिक्षकों की संख्या कम है और इन सभी का दुष्प्रभाव
बच्चों पर पड़ रहा है. प्रभात खबर की टीम जब शहर के बीचों-बीच स्थित बीबी
हाइस्कूल में पहुंची, तो कुछ ऐसा ही मामला सामने आया.
वेतन भुगतान तक जारी रहेगा धरना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना पाचवें दिन भी जारी
सीतामढ़ी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में समान कार्य के
लिए समान वेतन, सेवा शर्त का अविलंब प्रकाशन व लंबित वेतन भुगतान को लेकर
पांचवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा. डीइओ कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष
सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरना में सोमवार को मुख्य रूप से
परिहार व परसौनी प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया.
ऑनलाइन भरायेगा मैट्रिक और इंटर का फॉर्म
कवायद. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर रही तैयारी, सितंबर में होगा छात्रों का रजिस्ट्रेशन
पटना : मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को इस बार ऑनलाइन
परीक्षा फाॅर्म भरने का मौका मिलेगा. इसकी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा
समिति ने शुरू कर दी है.
छात्रों को बुला रहे हैं शिक्षक, अटेंडेंस पूरा करने का टेंशन
छात्रों की मॉनीटरिंग करने का दिया गया है आदेश
पटना : छात्रों का अटेंडेंस पूरा नहीं हुआ, तो वेतन कट जायेंगे.
शिक्षकों के लिए यह बड़ा टेंशन हो गया है. इसलिए, अब शिक्षकों ने मोबाइल पर
छात्राें से खुद संपर्क करना शुरू कर दिया है. स्कूल डायरी से छात्रों का
मोबाइल व टेलिफाेन नंबर लेकर छात्रों को बुलाया जा रहा है. छात्रों को
स्कूल आने को प्रेरित किया जा रहा है.
हाथ में आते-आते रह गया नियुक्तिपत्र
महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का पत्र मिलने का बना बहाना
अभ्यर्थी शिक्षक डीडीसी के पास पहुंचे गुहार लगाने
सासाराम (ऑफिस) : फिर एक बार संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों के हाथ में
नियुक्ति का पत्र आते-आते रह गया. सोमवार को जिला पर्षद में अभ्यर्थियों को
नियुक्ति पत्र मिलना था. ऐन वक्त पर सरकार के नये पत्र का हवाला दे कर
नियुक्ति पत्र वितरण स्थगित कर दिया गया. वहीं हाल नगर पर्षद में भी हुआ.
कोचिंग से नहीं, अब सेल्फ स्टडी से आईआईटी परीक्षा पास कर रहे छात्र
नई दिल्ली. आईआईटी में दाखिले के लिए अब छात्र कोचिंग पर ज्यादा निर्भर नहीं हैं। अधिकतर सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दे रहे हैं। खुद से तैयारी करने वाले ऐसे छात्रों की संख्या देश में 52.4 फीसदी है। पहली बार इस तरह का ट्रेंड देखने को मिला है।
माशिसं का धरना जारी, आज से प्रखंडों में विरोध
जासं, सिवान : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को पांचवें
दिन माध्यमिक शिक्षकों का धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर
में जारी रहा। शिक्षकों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सरकार के
तानाशाही रवैए का विरोध किया। धरना में आंदर, बसंतपुर व मैरवा के सैकड़ों
शिक्षकों ने भाग लिया।
अलौली में फरजी शिक्षक की भरमार
अलौली में फरजी शिक्षक की भरमार
अलौली प्रखंड में फर्जीवाड़ा पर कई बार शिकायत हुई लेकिन वह
अधिकारियों की फाइलों में जाकर गुम हो गयी. बीते दिनों पटना हाईकोर्ट के
कड़े रुख के बाद शिक्षक नियोजन में धांधली की निगरानी जांच शुरू हुई तो
खलबली मच गयी.
इकाइयों पर होगा मुकदमा : फर्जी शिक्षक नियोजन मामले में डीएम हुए सख्त
सख्ती. फर्जी शिक्षक नियोजन मामले में डीएम हुए सख्त
जिले में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा के आधार पर नौकरी की मलाई खा
रहे लोगों के लिये बुरी खबर है. हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद डीएम ने सख्ती
दिखाते हुए निगरानी जांच के लिये शिक्षक नियोजन फोल्डर व मेधा सूची उपलब्ध
करवाने में आनाकानी करने वाले नियोजन ईकाई पर जल्द ही प्राथमिकी की गाज
गिरने वाली है.
एरियर के नाम पर हो रही पैसा उगाही से परेशान शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
औरंगाबाद। परिवर्तनकारी
प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को औरंगाबाद में
प्रदर्शन किया गया। गांधी मैदान से निकला प्रदर्शन मुख्य बाजार, समाहरणालय
होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। शिक्षकों ने मांगों के
समर्थन में नारेबाजी की।
शिक्षक नियोजन : अभिलेखों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी
लखीसराय। नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की निगरानी द्वारा जांच क्रम
में नियोजन इकाई द्वारा फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने के कारण जांच प्रक्रिया
बाधित होने की स्थिति में उच्च न्यायालय पटना ने आदेश पारित कर शिक्षक
नियोजन से संबंधित अभिलेखों के समुचित संधारण का निर्देश दिया है।
वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी : प्रखंड शिक्षक संघ
कटिहार। शिक्षकों के छह माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रखंड
शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने बताया कि प्रखंड के
जीओबी मद से वेतन का भुगतान पाने वाले लगभग तीन सौ शिक्षकों का फरवरी माह
के बाद वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
नियोजित शिक्षकों का सम्मेलन दो अक्टूबर को
लखीसराय। रविवार को पंजाबी मोहल्ला में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
की एक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 02
अक्टूबर को संघ का जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया।
एक माह के बाद भी नहीं हुआ वेतन भुगतान : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ
मोतिहारी। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक
स्थानीय बंगला मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को हुई। जिलाध्यक्ष अशोक
कुमार चौधरी ने कहा कि 19 जुलाई को संघ द्वारा आहूत अनशन कार्यक्रम के
दौरान डीईओ ने पंद्रह दिनों के अंदर वेतन भुगतान करने, व्यक्तिगत ऋण समेत
अन्य शिक्षक
डीईओ से वार्ता का निर्णय : टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ
समस्तीपुर । टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक
रविवार को एक निजी शिक्षण संस्थान में हुई। अध्यक्षता अशोक कुमार साहू एवं
संचालन जय प्रकाश भगत ने की।
वार्ता के बाद शिक्षकों का आमरण अनशन समाप्त
बेतिया।अधिकारियों के आश्वासन के बाद शिक्षकों का आमरण अनशन स्थगित कर दिया
गया है। इसकी जानकारी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
संतोष कुमार यादव व जिला महासचिव मंकेश्वर राम ने अपने जारी संयुक्त बयान
में दिया है।
शिक्षकों काे जल्द मिलेगा वेतन : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ
औरंगाबाद : जिले
के शिक्षकों का चार माह का बकाया वेतन जल्द िमलने की उम्मीद है़ जिला
शिक्षा अधिकारी ने इसका आश्वासन शिक्षक संघ को दिया है़
समय पर नहीं मिला वेतन तो 27 को कार्य बहिष्कार
औरंगाबाद : रविवार को टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शंभु कुमार सिंह ने की.
अब रिटायर्ड शिक्षक करेंगे मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन
पटना : अब
सेवानिवृत्त शिक्षक मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कर सकेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में एक प्रस्ताव शिक्षा विभाग को
दिया है. विभाग इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है और उम्मीद है कि अगले
साल से होने वाले मूल्यांकन के काम में इन्हें लगाया जाये.
मैट्रिक से पहले ही पास कर ली इंटर की परीक्षा
पटना : ब तक हम सभी जानते हैं कि पहले मैट्रिक की परीक्षा पास की जाती है, उसके बाद इंटर और फिर स्नातक की डिग्री मिलती है. लेकिन बिहार बोर्ड की कारनामा देखिए, मैट्रिक के पास करने से पहले ही इंटरमीडिएट पास कर दिया. वहीं ऐसे कई अभ्यर्थियों के पास स्नातक की भी डिग्री है और ये बाद में मैट्रिक किये हैं. रिजल्ट का यह गड़बड़झाला कहीं और नहीं, बल्कि संगीत एसटीइटी में हुआ है.
जिले के 41 नियोजन इकाइयों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
जिले में अब तक 100 नियोजन इकाइयों ने फाइल फोल्डर किया जमा
आरा : जिले में कुल 247 नियोजन इकाईयों में से 100 नियोजन इकाईयों ने
सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर निगरानी विभाग को फाइल सौंपी है.
जबकि 100 नियोजन इकाईयों ने नियोजित शिक्षकों में से अब तक एक भी शिक्षकों
का फाइल फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं सौंपी है.
समस्याओं को ले नियोजित शिक्षक करेंगे आंदोलन
बांका। जिला में नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर
आंदोलन का निर्णय लिया है। शनिवार को संघ की ओर से डीईओ को दिए आवेदन में
समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी है।
डेढ़ दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक
दरभंगा। बिरौल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र के एक दर्जन विद्यालय
के डेढ़ दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया है। इन शिक्षकों पर बैठक
में दिये गए आदेश की अवहेलना करने, स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जबाब नहीं देने
तथा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित रहने एवं नियम के विरुद्ध
कार्य करने का आरोप है।
निगरानी को सौंपे गये फोल्डर
गोपालगंज :
फर्जी नियोजन जांच को लेकर जिले की प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों
द्वारा डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा किये गये फोल्डरों को निगरानी की
टीम को सुपूर्द कर दिया गया है.
75 फीसदी से कम उपस्थिति पर पंजीयन नहीं
सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर के मोरसंड स्थित आरएनटीएस कालेज परिसर में
प्राचाय्र प्रो. सुनील कुमार राय की अध्यक्षता में शिक्षक व शिक्षकेतर
कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें वर्ग संचालन व गुणवतापूर्ण शिक्षा पर
विशेष बल दिया गया।
एरियर भुगतान को लेकर डीइओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
शिक्षकों ने कहा- डीइओ कार्यालय में चरम पर है भ्रष्टाचार
औरंगाबाद नगर : शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर
तले शिक्षकों ने लंबित एरियर भुगतान व बकाये वेतन को लेकर डीइओ कार्यालय पर
आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके बाद धरना पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता
जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व संचालन जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने
किया.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)