; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

GOPALGANJ: जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी अवकाशतालिका

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों की अवकाश तालिका जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी। शिनवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में यह जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि 2017 की अवकाशतालिका प्रत्येक स्कूल के लिए बीआरसी के माध्यम उपलब्ध करायी जाएगी।
अग्रिम जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्कूल एक, तीन, चार व पांच जनवरी को बंद रहेंगे।
बैठक अंतरवेतन के बकाया भुगतान के लिए दायर याचिका पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। लेकिन शिक्षकों की संख्या कम रही। ऐसे में जिलाध्यक्ष ने आठ जनवरी को बैठक की अगली तिथि निर्धारित करते हुए सभी शिक्षकों की भागीदारी की अपील की। बैठक में लालदीप राय, छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, वीरेश्वर सिंह, बाबूलाल चौधरी, वंशीधर मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद, अवध बिहारी सिंह, रामबाबू गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, सर्वानंद मिश्र, अब्दुल सत्तार, वीरेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए।

UPTET news