Random-Post

बायसी प्रखंड के 19 शिक्षकों पर गिरी गाज


पूर्णिया। जीविका दीदी के निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब एवं अन्य अनियमितता को लेकर बायसी के छह प्रखंड शिक्षक, पांच पंचायत शिक्षक व आठ नियमित शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. मंसूर आलम ने इस आशय का एक पत्र बीईओ को भेजकर आदेश का अनुपालन निर्धारित समय सीमा के अन्दर करा कर अनुपालन प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निर्देश के अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण जीविका दीदी द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय से बिना सूचना के गायब रहने के आरोप में शिक्षकों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बायसी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 19 शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का निर्देश दिया गया जिसमें छह प्रखंड शिक्षक, पांच पंचायत शिक्षक एवं आठ नियमित शिक्षक हैं। बीईओ भगवान झा ने बताया कि संबंधित विद्यालय प्रधान को सूचना दी जा चुकी है। निलंबित पंचायत शिक्षक को उसी पंचायत के किसी विद्यालय में प्रखंड शिक्षक को बीआरसी में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
शिक्षक - विद्यालय
मंजर आलम मध्य विद्यालय, माला
अफरोज अंसारी मध्य विद्यालय, गुवागांव
साबिर अंसारी मध्य विद्यालय, गुवागांव
अनिल कुमार मध्य विद्यालय, गुवागांव
मो. गुलाम जावेद मध्य विद्यालय, गुवागांव
वाजदाह तबस्सुम मध्य विद्यालय, बकहरिया
राजकुमार प्राथमिक विद्यालय, हाटगाछी
नवल किशोर प्राथमिक विद्यालय, हाटगाछी
प्रियंका कुमारी प्राथमिक विद्यालय, रहिया टोला
शिवशंकर प्रसाद प्राथमिक विद्यालय, रहिया टोल
मो. रफीक प्राथमिक विद्यालय, मीनापुर

Recent Articles