पांचवे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत जिले के हाईस्कूलों
में रिक्त पड़े कुल 132 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होगा। इसमें सबसे अधिक
जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक के रिक्त पड़े 83 व माध्यमिक के 49 पदों पर
नियोजन होगा।
जिला परिषद नियोजन समिति के सचिव सह डीडीसी इन्दू सिंह ने बताया कि जिप नियोजन ईकाई के रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों के नियोजन के लिए आवश्यक प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि मेधा सूची का अनुमोदन व जिले की वेवसाइट पर इसका प्रकाशन कर दिया गया है। वहीं, अभ्यर्थियों से प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। जबकि 2 जनवरी को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
जिप उच्चतर माध्यमिक के 83 पद रिक्त:शिवहर। जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक के सर्वाधिक 83 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े है। जिसमें सबसे अधिक एनआरबी विषय के 20 पद शामिल हैं। इसी तरह मनोविज्ञान विषय के 11, हिन्दी के 10,समाजशास्त्र के 9,गृह विज्ञान,राजनीति विज्ञान तथा अंग्रेजी के 5-5,भुगोल तथा भौतिक विज्ञान के 4-4 तथा इपीएस,रसायन विज्ञान तथा इतिहास विषय के एक-एक पद रिक्त पड़े हैं।
4 अपग्रेड हाईस्कूलों में होगा 20 शिक्षकों का नियोजनशिवहर। जिले के पिपराही प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल धनकौल एवं नारायणपुर व शिवहर प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल खैरवादर्प व डुमरीकटसरी प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल भटहां सहित चारों अपग्रेड हाईस्कूल में हिन्दी,अंग्रेजी,विज्ञान,गणित व समाजिक विज्ञान विषय में एक-एक शिक्षकों का नियोजन होगा।
जिला परिषद नियोजन समिति के सचिव सह डीडीसी इन्दू सिंह ने बताया कि जिप नियोजन ईकाई के रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों के नियोजन के लिए आवश्यक प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि मेधा सूची का अनुमोदन व जिले की वेवसाइट पर इसका प्रकाशन कर दिया गया है। वहीं, अभ्यर्थियों से प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। जबकि 2 जनवरी को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
जिप उच्चतर माध्यमिक के 83 पद रिक्त:शिवहर। जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक के सर्वाधिक 83 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े है। जिसमें सबसे अधिक एनआरबी विषय के 20 पद शामिल हैं। इसी तरह मनोविज्ञान विषय के 11, हिन्दी के 10,समाजशास्त्र के 9,गृह विज्ञान,राजनीति विज्ञान तथा अंग्रेजी के 5-5,भुगोल तथा भौतिक विज्ञान के 4-4 तथा इपीएस,रसायन विज्ञान तथा इतिहास विषय के एक-एक पद रिक्त पड़े हैं।
4 अपग्रेड हाईस्कूलों में होगा 20 शिक्षकों का नियोजनशिवहर। जिले के पिपराही प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल धनकौल एवं नारायणपुर व शिवहर प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल खैरवादर्प व डुमरीकटसरी प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल भटहां सहित चारों अपग्रेड हाईस्कूल में हिन्दी,अंग्रेजी,विज्ञान,गणित व समाजिक विज्ञान विषय में एक-एक शिक्षकों का नियोजन होगा।