संदर्भ : शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा
जवाब के बाद विभागीय पदाधिकारी पर टिकी नजर
देवघर : शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में संदेहास्पद शिक्षण संस्थान का
प्रमाण पत्र जमा करने वाले आठ नवनियुक्त शिक्षकों ने पुन: स्पष्टीकरण का
जवाब विभाग को सुपूर्द कर दिया है. स्पष्टीकरण के जवाब में नवनियुक्त
शिक्षकों ने अपने-अपने शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र को सही करार
दिया है. साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों ने मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक पीड़ा
दूर करने की गुहार स्पष्टीकरण के माध्यम से लगाया है. नवनियुक्त शिक्षकों
ने विभाग को स्पष्टीकरण का जवाब दे दिया है.
अब विभागीय पदाधिकारी पर निर्भर करता है कि कैसे अग्रेतर कार्रवाई की
जाये. इससे पहले देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने
आया था. विभागीय स्तर पर नवचयनित शिक्षकों को जांच के आधार पर कई कोटि में
रखा गया था. वेतन से वंचित नवनियुक्त शिक्षकों को दुर्गापूजा के पहले एक
माह का वेतन का भुगतान किया गया था. जिसमें अंतिम रूप से साठ नवनियुक्त
शिक्षकों को वेतन से वंचित रखा गया था. अब संदेहास्पद शिक्षण संस्थान
द्वारा जारी सात नवनियुक्त शिक्षकों का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र
को क्लीयरेंस मिलने के बाद उनका भुगतान का आदेश दे दिया गया है.