Random-Post

शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में बदलाव

पटना :शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब नियोजन की प्रक्रिया जनवरी के प्रथम सप्ताह में नहीं शुरू होगी. गुरुपर्व को लेकर जनवरी में नियोजन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. शिक्षक नियोजन की मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी के मूल प्रमाणपत्रों का मिलान अब छह जनवरी से किया जायेगा. 

छह से 17 जनवरी तक अभ्यर्थी के मूल प्रमाणपत्रों की जांच अब करायी जायेगी. हर प्रमंडल को इसके लिए एक-एक दिन का समय दिया जायेगा. गुरुपर्व को देखते हुए पटना प्रमंडल के शिक्षक नियोजन में शामिल अभ्यर्थी के मूल प्रमाणपत्र की जांच 17 जनवरी को की जायेगी. जल्द ही इसकी सूचना अभ्यर्थी को दी जायेगी. ज्ञात हो कि पहले पटना प्रमंडल के लिए पांच जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी थी. 

शिक्षक नियोजन को लेकर औपबंधिक मेधा सूची की आपत्ति ली जा रही है. इसके लिए 29 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गयी है. मेधा सूची की आपत्तियों का निराकरण दो जनवरी तक कर दिया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नियोजन पत्र 23 जनवरी से निर्गत किया जायेगा. सबसे पहले कोसी प्रमंडल के अभ्यर्थी को नियोजन पत्र दिया जायेगा. हर प्रमंडल के नियोजन पत्र निर्गत करने के लिए एक दिन निर्धारित किया गया है. 
 
प्रमाणपत्रों की जांच  
प्रमंडल दिनांक 
पटना 17 जनवरी
कोसी 6 जनवरी 
तिरहुत 7 जनवरी 
दरभंगा 9 जनवरी 
पूर्णिया 10 जनवरी 
सारण 11 जनवरी 
मगध 12 जनवरी 
मुंगेर 13 जनवरी 

भागलपुर 16 जनवरी 

Recent Articles