; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

समस्तीपुर। बीडीओ अभिजीत चौधरी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगसारा में शनिवार को आयोजित संकुल स्तरीय एक दिवसीय ¨चतन कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यशाला में मात्र 23 शिक्षक ही उपस्थित मिले। जबकि 13 शिक्षक बिना सूचना कार्यशाला से अनुपस्थित मिले।
जांच के दौरान बीडीओ ने अनुपस्थित 13 शिक्षकों की उपस्थिति काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही बीडीओ को उनके एक दिन के वेतन काटने का निर्देश दिया है। सरकारी मापदंड के अनुसार समान काम के बदले समान वेतन के आधार पर सभी अनुपस्थित शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में इस तरह की गलती फिर से की गई तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित शिक्षकों में देवेन्द्र ठाकुर, प्रवीण कुमार झा, मो. मंसूर आलम, आरती कुमारी, सरिता कुमारी, उषा कुमारी, शैलेन्द्र मोहन कंठ, रेखा मिश्रा, संजय कुमार सिन्हा, कंचन गुहा, वीणा कुमारी, विजय कुमार झा, पूजा कुमारी आदि के नाम शामिल हैं।

UPTET news