भागलपुर विवि में स्नातक पार्ट-वन का मूल्यांकन एक महीने के बाद
मंगलवार को शुरू हुआ। मारवाड़ी कॉलेज केन्द्र पर शिक्षक पहुंचे और अपनी
उपस्थिति दर्ज कराने के बाद मूल्यांकन शुरू किया। मूल्यांकन 24 और 25 नंबर
कमरों में शुरू हुआ। शिक्षकों ने पार्ट-टू और पार्ट-थ्री के पूर्व में हुए
मूल्यांकन का भुगतान नहीं होने के विरोध में 14 नवंबर से मूल्यांकन रोक
दिया था।
मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. वेदव्यास मुनि और संबंधन प्राप्त डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. आनंद मिश्र ने बताया कि मूल्यांकन की दर बढा़ने के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसके प्रतीक के रूप में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन किया। शिक्षक नेताओं ने बताया कि अभी भी विवि ने पार्ट-टू के बकाए का पूरा भुगतान नहीं किया है। इसका चेक अभी बन ही रहा है।
पार्ट-वन का मूल्यांकन अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में शुरू हुआ था। लेकिन 14 नवंबर से पहले मूल्यांकन रोके जाने से पहले केवल चार दिन ही कापियां जांची गई थीं। इसके बावजूद शिक्षकों ने दावा किया कि कला संकाय के ज्यादातर विषयों की 75 प्रतिशत कापियां जांची जा चुकी हैं और शेष भी जल्द ही जांच ली जाएंगी। पार्ट-वन में विज्ञान, कला और वाणिज्य मिलाकर 70 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनकी एक लाख 40 हजार कापियों का मामला अटका हुआ था।
मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. वेदव्यास मुनि और संबंधन प्राप्त डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. आनंद मिश्र ने बताया कि मूल्यांकन की दर बढा़ने के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसके प्रतीक के रूप में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन किया। शिक्षक नेताओं ने बताया कि अभी भी विवि ने पार्ट-टू के बकाए का पूरा भुगतान नहीं किया है। इसका चेक अभी बन ही रहा है।
पार्ट-वन का मूल्यांकन अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में शुरू हुआ था। लेकिन 14 नवंबर से पहले मूल्यांकन रोके जाने से पहले केवल चार दिन ही कापियां जांची गई थीं। इसके बावजूद शिक्षकों ने दावा किया कि कला संकाय के ज्यादातर विषयों की 75 प्रतिशत कापियां जांची जा चुकी हैं और शेष भी जल्द ही जांच ली जाएंगी। पार्ट-वन में विज्ञान, कला और वाणिज्य मिलाकर 70 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनकी एक लाख 40 हजार कापियों का मामला अटका हुआ था।