Advertisement

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक : TET और STET की खत्म नहीं होगी वैधता, ...जानें और क्या-क्या लिये गये फैसले?

पटना : मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा किये जाने के साथ-साथ कई फैसले लिये गये. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा कृष्णनंदन वर्मा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे. 

बिहार में TET और STET की खत्म नहीं होगी वैधता,शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि टीईटी और एसटीईटी की वैलिडिटी मामले पर फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश से टीईटी और एसटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता खत्म नहीं होगी. सभी टीईटी और एसटीईटी के सर्टिफिकेट वैध रहेंगे और सर्टिफिकेट के आधार पर ही शिक्षकों की बहाली की जायेगी. मालूम हो कि यह 31 मई तक ही वैध थे.

बिहार: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, बहाल होंगे 32 हजार शिक्षक, TET-STET सर्टिफिकेट रहेंगे वैध

लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर मिशन मोड में आ गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना के संवाद भवन में शिक्षा विभाग की की अहम बैठक हुई। दो घंटे से अधिक चली इस बैठक में उन्होंने विभाग के काम-काज की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। बैठक में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे।

बिहार में समाप्त होगी अतिथि शिक्षकों की सेवा, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगी लिस्ट

बिहार के प्लस टू विद्यालयों से अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त होगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के पास जिलों से सूची भेज दी गई है. बिहार में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति होते ही ये अतिथि शिक्षक हटा दिये जाएंगे.

Bihar TET/STET की वैधता अवधि बढ़ी, 1.38 शिक्षकों की होगी भर्ती

Bihar TET/STET 2019: बिहार सरकार ने प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की वैधता अवधि को बढ़ा दिया है। बता दें कि इन अभ्यर्थियों को 2012 में यह प्रमाण पत्र मिले थे। टीईटी की वैधता पिछले महीने और एसटीईटी की वैधता इसी महीने खत्म हो रही थी। अब ये प्रमाणपत्र 2021 तक वैध होंगे।

उत्तराखंड: माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के ‘4000 रिक्त पद’ इंटरव्यू से भरे जाएंगे

अतिथि शिक्षकों की भर्ती के कानूनी लड़ाई में फंसने के बाद अब सरकार माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के चार हजार रिक्त पद वॉक इन इंटरव्यू के जरिए भरने जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जून के अंत तक इसकी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।

Sarkari Naukri Results 18 जून, 2019 Live Updates:देश में सरकारी नौकरियां हैं बेशुमार, लगातार करते रहें अपडेट

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Sarkari Naukri Results 18 जून, 2019 Live Updates: मोदी सरकार के दूसरी बार सत्‍ता ग्रहण के बाद सरकारी नौकरियों की बहार आने वाली है। देश में कई राज्‍यों में चुनाव होने वाले हैं। वहां भी जल्‍द ही भारी संख्‍या में नियुक्तियां होंगी।

मोदी सरकार के सामने क्या हैं चुनौतियां

पिछले कार्यकाल में मोदी सरकार ने कई क़नूनों को अध्यादेश के रास्ते लागू किए थे, मसलन तीन तलाक़ क़ानून, उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक भर्ती, आधार क़ानून आदि.
इन अध्यादेशों की जगह अब विधिवत क़ानून बनाने के लिए संसद में बिल पेश किए जाएंगे. इसलिए मोदी सरकार के सामने चुनौतियां भी हैं.

UPTET news