Random-Post

टीईटी शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ उजागर

बिहार के मुजफ्फरपुर में टीईटी शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. हालांकि अभी सभी प्रखंडों की जाँच शुरू नहीं हुई है, यह संख्या काफी बढ़ सकती हैं. फर्जी टीईटी प्रमाण-पत्र पर बहाल हुए कुल 335 ऐसे फर्जी शिक्षकों को शिक्षा विभाग की शुरूआती जांच में पकड़ा गया है.
7 प्रखंडों की जाँच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. फर्जी शिक्षकों का सबसे अधिक मामला जिले के मीनापुर और बंदरा प्रखंड में मिले हैं.
मीनापुर 145 और बंदरा में 61 फर्जी शिक्षक बहाली के मामले पकड़ में आये हैं. फर्जी शिक्षकों को बहाल करने वाली नियोजन इकाई ने अबतक 196 लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर बर्खास्त किया जा चुका है. पकड़ में आये सभी फर्जी शिक्षकों से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद साल 2015 के बाद वेतन मद में सरकार से उठाई गई राशि को वसूलने का काम शिक्षा विभाग शुरू करेगा. डीईओ जियाउल होदा खां ने सभी बीईओ को दो दिनों के भीतर फर्जी टीईटी नहीं होने का शपथ-पत्र कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया है.

Recent Articles