Advertisement

नये साल पर शिक्षक व बच्चों को लंबी छुट्टी

बांका। नए साल पर अबकी सरकारी विद्यालय के शिक्षक और बच्चों को खूब जश्न मनाने का मौका मिला है। पहली जनवरी को रविवार का अवकाश है। इसके बाद दो जनवरी को एक दिन के लिए विद्यालय खुलेगा। फिर तीन से पांच जनवरी तक पटना में आयोजित प्रकाश उत्सव का अवकाश सभी विद्यालयों में रहेगा।
सरकारी कार्यालय और माध्यमिक विद्यालय में तीन दिन के अवकाश का पत्र पहले से जारी है।
शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी शाश्वतानंद झा ने प्रारंभिक विद्यालयों में भी तीन व चार जनवरी के अवकाश का पत्र जारी कर दिया है। पांच जनवरी को वहां गुरु गो¨वद ¨सह जयंती का अवकाश पूर्व से घोषित है। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार दो दिन विद्यालय चलने के बाद रविवार का अवकाश फिर आ जाएगा। अब विद्यालय नौ जनवरी से नियमित रूप से खुलेगा। 

UPTET news

Blogger templates